- Privacy Policy
- Terms and Conditions
कंप्यूटर के लाभ और हानि पर निबंध - Essay on Advantages and Disadvantages of Computer in Hindi
हम कंप्यूटर में अपने रोजमर्रा के काम - आज करते रहते हैं इससे हमें सुविधा मिलती है लेकिन अगर इसका उपयोग आवश्यकता से अधिक करे तो इसके हानि भी हैं इस लेख में हमने कंप्यूटर के लाभ और हानि पर निबंध (Computer Ke Labh Aur Hani) लिखा है।
कंप्यूटर का दौर बहुत पहले शुरू हो चूका है और अब यह घरों में इस्तेमाल होने लगा है। यह एक मशीन है जो बिजली से संचालित होता है इसका छोटा स्वरुप भी है जिसे लैपटॉप के नाम से जानते हैं। कंप्यूटर की विशेषता यह है की यह सभी कार्यों को तुरंत करता है डेटा फाइल्स ट्रांसफर की गति मोबाइल डिवाइस के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। कंप्यूटर को भी इसके कार्यशक्ति के हिसाब से अलग - अलग प्रकारों में बांटा गया है। सामान्यतः हम पर्सनल कंप्यूटर या पीसी का यूज़ करते हैं जिन्हें normal work जैसे ऑफिस और घर में use के लिए बनाया गया है जिसमें हमें अपने जरूरत का काम पूरा कर लेते हैं।
कंप्यूटर के लाभ और हानि पर निबंध - Computer Ke Labh Aur Hani
बचपन में मैं सोचता था की काश मेरे पास एक कंप्यूटर होता और जब मैंने 12वीं पास किया उसके बाद मैने नया कंप्यूटर ले लिया। मैंने जितना सोचा था कंप्यूटर उससे ज्यादा उपयोगी निकला, उसमें मैं किसी भी क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हूं। अगर मुझे कहीं घूमने जाना है तो उससे पहले उस ट्रिप की डिटेल्स फोटो सहित Digital Map द्वारा जान सकते हैं। यात्रा के लिए Bus, Train या Airplane Tickets कंप्यूटर से ही घर बैठे booking कर सकते हैं।
कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जिसमें कई सुविधाएं मौजूद है। मनोरंजन के साधन और ज्ञान का सागर इसमें विद्यमान है, इंटरनेट द्वारा दुनिया भर का समाचार इसी से पता चल जाएगा। कंप्यूटर हमें कई सहूलियत प्रदान करता है जिसके चलते काम फटाफट हो जाता है।
कंप्यूटर के लाभ - Benefits Of Computer In Hindi Language
एजुकेशन में कंप्यूटर के लाभ - .
विद्यार्थी को अगर किसी विषय की जानकारी चाहिए तो वह कंप्यूटर पर इंटरनेट द्वारा आसानी से रिसर्च करके पड़ सकता है। अपने स्कूल प्रोजेक्ट को घर से ही पूरा कर सकता है। परीक्षा फॉर्म भरना हो या परीक्षा का रिजल्ट चेक करना वह भी कंप्यूटर से हो जाता है।
काम तुरंत हो जाता है -
आजकल बहुत सारे काम ऑनलाइन तरीके से किए जाते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप नेट बैंकिंग के जरिए तुरंत अपने बैंक से जुड़े कामकाज पूरा कर लेंगे।
काफी समय की बचत होती है -
अभी के समय में खुद को वक्त दे पाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि दिन भर कार्य में व्यस्त रहते है अगर कंप्यूटर हो तब हम उसमें सभी काम को तुरंत कर सकते हैं कंप्यूटर द्वारा हम लिखने का काम करते हैं तो उसमें हैंडराइटिंग की तुलना में बहुत कम समय लगता है, बहुत सारे काम कम समय में हो जाता है इसलिए वक्त की बचत होती है जिसमें हम अतिरिक्त काम कर सकते हैं।
कंप्यूटर मनोरंजन का साधन है -
कंप्यूटर पर मनोरंजन के साधन उपलब्ध है जिसमें हम मूवी देख सकते हैं गाने सुन सकते हैं और तो और डिजिटल गेम्स खेल सकते हैं।
हमेशा कुछ नया सीख सकते हैं -
कंप्यूटर केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि ज्ञान का जरिया बन गया है हम जब चाहे तब प्रतिदिन कुछ नया skills सीख सकते हैं।
ज्ञान प्राप्त करना हुआ आसान -
सभी कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होती है इसलिए अब विद्यार्थी कंप्यूटर द्वारा दुनिया भर का ज्ञान प्राप्त कर सकता है इसमें सामान्य ज्ञान से संबंधित बहुत सारी वेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है अलग-अलग भाषाओं में आर्टिकल पढ़ा जा सकता है और अपने ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है।
कम्युनिकेशन -
कंप्यूटर द्वारा हम किसी से भी कम्युनिकेट कर सकते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए हम अपने मित्रों या फैमिली मेंबर्स के साथ जुड़कर बातें कर सकते हैं इसमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है जिससे हम लाइव बातचीत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईमेल एक बहुत अच्छा माध्यम है कम्युनिकेशन का जिसमें हम अपनी बातों को टेक्स्ट में लिखकर भेज सकते हैं।
ईमेल भेजना और प्राप्त करना -
जो लोग जॉब करते हैं या ऑफिस में काम करते हैं उन्हें अपने बॉस को इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट फाइल्स भेजनी होते हैं जिन्हें ईमेल के माध्यम से सुरक्षित भेजा या प्राप्त किया जा सकता है। प्रोफेशनल से बातचीत करनी हो तो उसके लिए ई-मेल बहुत बढ़िया माध्यम है कम्युनिकेट करने के लिए।
पैसे कमाने में कंप्यूटर का उपयोग -
भला किसी ने सोचा था कि कंप्यूटर के माध्यम से पैसे भी कमाया जा सकता है लेकिन यह अब ठोस वास्तविकता बन चुकी है क्योंकि अब लोग कंप्यूटर पर एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और यूट्यूब वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमाना शुरू कर रहे हैं। कंप्यूटर कई तरीके से पैसे कमाने में मदद करता है कंप्यूटर लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का डीलरशिप लेकर भी कमाई कर सकते हैं और कंप्यूटर शिक्षा देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
कंप्यूटर से क्रिएटर्स को होता है लाभ -
अभी के समय पर सोशल मीडिया क्रिएटर हर रोज वीडियो पोस्ट करते रहते हैं जिनकी एडिटिंग कंप्यूटर द्वारा ही किया जाता है जिसमें अतिरिक्त वीडियो इफैक्ट्स उपलब्ध है जो वीडियो को शानदार बना देते हैं। डिजिटल क्रिएटर के पास अपना खुद का पावरफुल पर्सनल कंप्यूटर होता है जिसमें वह आर्टिकल लिख सकता है अपने वीडियो एडिट करके पब्लिश कर सकता है।
मार्केटिंग में कंप्यूटर -
पहले कि समय पर केवल चौराहे पर पोस्टर या होर्डिंग लगाकर product का advertisement किया जाता था लेकिन अब डिजिटल रूट से प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाने लगा है कंप्यूटर द्वारा एडवरटाइजमेंट बनाए जाते हैं जो ऑडियंस का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं और सामानों की बिक्री बढ़ती है।
व्यापारियों को कंप्यूटर से लाभ होता है -
हिसाब किताब और लेखा-जोखा देखने के लिए पहले कागज कलम का उपयोग होता था अब एक बिजनेसमैन बिल बनाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करता है जिसमें कस्टमर के सामानों का बिल लिखकर प्रिंट कर देता है। व्यापार से जुड़ी बातचीत करनी हो तो अपने व्यापारी मित्र से वीडियो कॉल द्वारा कम्युनिकेट कर सकते हैं।
बिल जमा करना हुआ आसान -
डिजिटल इंडिया किस समय पर अब लोग ऑनलाइन तरीके से बिजली बिल पानी बिल और मोबाइल बिल जमा कर देते हैं। कंप्यूटर पर आप बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से bill payment कर सकते हैं। इन सबके अलावा इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम भी भरा जा सकता है।
बैंकिंग का काम हुआ आसान -
कंप्यूटर के बिना बैंक का काम करना असंभव है क्योंकि हर बैंक में कंप्यूटर यूज होता है उसकी मदद लेकर कस्टमर के पैसे को अकाउंट में जमा किया जाता है। पहले तो कंप्यूटर केवल बैंक में ही देखा जाता था लेकिन अब आम इंसान भी कंप्यूटर पर बैंक से जुड़े कार्य कर सकता है क्योंकि बैंक अब ग्राहक को नेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है इसके वजह से बैंक बैलेंस चेक, एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना, लेन देन संबंधी जानकारी पता करना आसान हो गया है।
कंप्यूटर की हानियां - Disadvantages Of Computer In Hindi
कंप्यूटर के अधिक उपयोग से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है -, कंप्यूटर का उचित उपयोग / सदुपयोग.
इन बातों पर ध्यान देकर हम कंप्यूटर का उचित उपयोग कर सकते हैं -
- यदि आप स्टूडेंट हैं कंप्यूटर चलाने के लिए एक समय निर्धारित करना जरूरी है और उसी समय पर कंप्यूटर चलाएं।
- अगर स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी को सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी हो तो कंप्यूटर पर अच्छी आर्टिकल पड़ सकता है जिससे उसके बुद्धि का विकास हो।
- कंप्यूटर पर कई तरह के डिस्ट्रेक्शन भी हैं जैसे गेम्स बच्चे पढ़ाई के साथ गेम्स खेलने में अपना बहुत सारा समय व्यर्थ गवा देते हैं इसलिए पढ़ाई के समय पर कंप्यूटर को ऑफ रखना चाहिए।
- अगर आप दिनभर ऑफिस में काम करते हैं या छात्र हैं और घंटो तक पढ़ाई करने के बाद माइंड रिलैक्स करना चाहते हैं तो कंप्यूटर पर अपना मनपसंद गेम प्ले कर सकते हैं।
- कंप्यूटर का use ना केवल data consume करने के लिए बल्कि कुछ नया create करने के लिए भी कर सकते हैं। HTML and CSS coding द्वारा website develop कर सकते हैं।
- कंप्यूटर का उचित उपयोग करके इससे पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत से लोग कंप्यूटर से कई तरह के काम करते हैं जिससे लोगों को सुविधाएं मिलती है और उसके लिए वह कुछ पैसे चार्ज करता है इस तरह से कंप्यूटर का सही उपयोग करके कुछ पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष -
- टेलीविजन के लाभ और हानि पर निबंध
- कंप्यूटर पर निबंध 300 शब्द
- आधुनिक युग में कंप्यूटर का महत्त्व पर निबंध
- मोबाइल क्रांति पर निबंध - Mobile Kranti Par Nibandh in Hindi
- विद्यार्थी जीवन में मित्रता का महत्व निबंध
- बढ़ती महंगाई पर निबंध
- मेरी पाठशाला पर निबंध - Meri Pathshala Nibandh in Hindi
- पॉलिथीन के लाभ और हानि पर निबंध
- अंतरिक्ष विज्ञान और भारत पर निबंध
- मोबाइल फोन बिना सब सूना पर निबंध
- परीक्षा का महत्व पर निबंध
- बेरोजगारी पर निबंध
Related Posts
Post a comment, कोई टिप्पणी नहीं.
Please do not enter any spam link in the comment box.
- 10 Lines (12)
- Animals Essay (11)
- Biography (7)
- Birds Essay (7)
- Hindi Essay (108)
- Indian festivals essay (7)
- Mobile Essay (10)
Popular Essays
Search here, important pages, recent posts, popular posts.
कंप्यूटर पर निबंध (Computer Essay in Hindi)
कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।
छोटे बच्चों के लिए कंप्यूटर पर निबंध (100-200 शब्द) – Computer par Nibandh
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हमारे अलग अलग कार्यों को करने के लिए डेटा को सेव करता है। कंप्यूटर में बहुत ज्यादा स्पेस होता है जिसमे हम अपने जीवन भर के डेटा, मेमोरीज और भारी से भारी फाइल्स सेव कर सकते हैं। यह हर क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का काम आसान बनाता है। यह छात्रों के अध्ययन में मदद करता है, बच्चे ऑनलाइन क्लास कर सकते हैं, अपना प्रोजेक्ट बना सकते हैं और सॉफ्टवेयर की मदद से पेंट, टाइपिंग, एक्सेल, पीपीटी, ए आई, प्रोग्रामिंग वगैरह सीख सकते हैं। हम कंप्यूटर से ईमेल भेज सकते हैं, दुनिया के किसी भी कोने से डेटा एक्सेस कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन सेलिंग के माध्यम से कंप्यूटर ने लोगों का रोजगार भी आसान बना दिया है।
हम इंटरनेट बैंकिंग से अपने अकाउंट का डिटेल देख सकते हैं, किसी को भी कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। सोशल मीडिया की मदद से दुनिया में कहीं भी किसी से भी जुड़ सकते हैं, बात कर सकते हैं। कंप्यूटर को कहाँ नहीं इस्तेमाल किया जा रहा है, हर घर में, हर हॉस्पिटल में, हर स्कूल में, रेलवे स्टेशन पर, पुलिस थाना, आदि। कंप्यूटर को हम कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं और अपनी गोद में रखकर चला सकते हैं। लेकिन जहाँ कंप्यूटर के फायदे हैं वहीं नुकसान भी है, देर तक कंप्यूटर पर काम करने से आंख ख़राब हो सकती है और मोटापा भी बढ़ सकता है। कंप्यूटर के आने से डेटा हैकिंग और साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है। इसलिए हमें कंप्यूटर को बहुत ही सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए।
बड़े बच्चों के लिए कंप्यूटर पर निबंध (300-400 शब्द)
आज के युग में, कंप्यूटर मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। यह केवल एक मशीन नहीं, बल्कि एक ऐसी तकनीक है जिसने मानव दुनिया को बदलकर रख दिया है। सभी छात्रों के लिए कंप्यूटर के महत्व को समझना आवश्यक है क्योंकि यह न केवल उनके अध्ययन में मदद करता है, बल्कि भविष्य में उनके करियर के लिए भी महत्वपूर्ण है।
कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुराना है। चार्ल्स बैबेज को “कंप्यूटर का जनक” कहा जाता है। उन्होंने ही सबसे पहले मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था। आधुनिक कंप्यूटर का विकास 20वीं सदी में हुआ और यह समय के साथ और भी एडवांस होता जा रहा है। आज कंप्यूटर न केवल गणनाओं के लिए, बल्कि डेटा स्टोरेज, नेटवर्किंग, और मल्टीमीडिया कार्य के लिए भी उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर के पार्ट्स
कंप्यूटर के कई पार्ट्स होते हैं जैसे मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, और स्टोरेज डिवाइस। लेकिन लैपटॉप में ये सभी डिवाइस आल इन वन है मतलब लैपटॉप के अंदर ही होते हैं। कंप्यूटर के सभी पार्ट्स कंप्यूटर को सही ढंग से कार्य करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का समन्वय कंप्यूटर की कार्यक्षमता को बढ़ाता है।
कंप्यूटर की मुख्य विशेषताएं
कंप्यूटर की मुख्य विशेषताएं उसको चलने में सरलता, सटीकता, और बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने की क्षमता है। यह हमारे दैनिक जीवन के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। ऑनलाइन क्लासेस, ई-बुक्स, और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा ने छात्रों के अध्ययन को और भी आसान बना दिया है और छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन को बढ़ाने में भी मदद करता है।
कंप्यूटर की उपयोगिता
इंटरनेट ने कंप्यूटर की उपयोगिता को और भी बढ़ा दिया है। इसके माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया, ई-मेल, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने संचार को बेहद आसान बना दिया है। इसके अलावा, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, और डिजिटल मार्केटिंग जैसी सुविधाएं भी देता है।
कंप्यूटर के नकारात्मक प्रभाव
कंप्यूटर के अधिक उपयोग के कुछ नकारात्मक प्रभाव भी हैं जैसे लंबे समय तक कंप्यूटर के सामने बैठने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे आंखों में तनाव, पीठ दर्द, और मोटापा। इसके अलावा, साइबर क्राइम और डेटा चोरी जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इसलिए, कंप्यूटर का सही और सुरक्षित उपयोग करना आवश्यक है।
एक तरफ जहाँ कंप्यूटर एक अद्भुत आविष्कार है जिसने हमारे जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाया है। छात्रों के लिए, कंप्यूटर का ज्ञान न केवल उनके वर्तमान अध्ययन में सहायक है, बल्कि उनके भविष्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं कंप्यूटर कई नुकसान भी हैं, इसलिए कंप्यूटर के सही उपयोग और इसके संभावित खतरों के प्रति जागरूक रहकर, हम इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।
कंप्यूटर पर निबंध (300 शब्द) – Computer par Nibandh
कंप्यूटर एक नवीनतम तकनीक है जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। ये कम समय लेकर ज्यादा से ज्यादा कार्य को संभव बनाता है। ये कार्य स्थल पर व्यक्ति के श्रम को कम कर देता है अर्थात कम समय और कम श्रम शक्ति उच्च स्तर का परिणाम प्रदान करता है। आधुनिक समय में बिना कंप्यूटर के जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है।
हम लोग कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है जो बेहद कम समय में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराता है। व्यक्ति के जीवन में इसका बड़ा योगदान है क्योंकि इसका प्रयोग अब हर क्षेत्र में है और ये हर क्षण हमारे सहायक के रुप में मौजूद रहता है। पहले के समय के कंप्यूटर कम प्रभावशाली तथा कार्य सीमित थे जबकि आधुनिक कंप्यूटर बेहद क्षमतावान, संभालने में आसान तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यों को संपादित कर सकने वाले है, जिसके कारण यह लोगों में इतने लोकप्रिय होते जा रहे है।
जिंदगी हुआ आसान
भावी पीढ़ी के कंप्यूटर और प्रभावी होंगे साथ ही कार्यात्मक क्षमता भी बढ़ जाएगी। इसने हम सबके जीवन को आसान बना दिया है। इसके माध्यम से हम कुछ भी आसानी से सीख सकते है तथा अपने हुनर को और भी ज्यादे निखार सकते है। हम लोग चुटकियों में किसी भी सेवा, उत्पाद या दूसरी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंप्यूटर में लगे इंटरनेट के द्वारा हम कुछ भी खरीदारी कर सकते है जिससे घर में बैठे-बैठे मुफ्त डिलिवरी प्राप्त कर सकते है। इससे हमारे स्कूल प्रोजेक्ट में भी खूब मदद मिलती है।
इंसानों के लिये कंप्यूटर के सैकड़ों फायदे है तो साइबर अपराध, अश्लील वेबसाइट, जैसे नुकसान भी शामिल है जिसकी पहुँच हमारे बच्चों और विद्यार्थियों तक आसानी से हो जाती है। हालांकि कुछ उपायों अपनाकर हम इसके कई नकारात्मक प्रभावों से बच भी सकते हैं।
FAQs: Frequently Asked Questions on Computer (कंप्यूटर पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
उत्तर- जापान का सुपर कंप्यूटर “फुगाकू”।
उत्तर- मल्टीपेटाफ्लोप्स सुपर कंप्यूटर प्रत्यूष।
उत्तर- आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन)।
संबंधित पोस्ट
मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)
धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)
समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)
शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)
बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)
कंप्यूटर के लाभ व हानि पर निबंध । Advantages & Disadvantages of Computer
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रिक मशीन है । जो हमें हर उस अज्ञात दुनिया से जोड़ने में भी मदद करता है । कंप्यूटर एक ऐसा सुपर कंप्यूटर है जो हर ज्ञान व जरूरत की चीजे अपने अंदर एकत्रित करके रखता है ।
बहुत सारे कार्यों को हम एक कंप्यूटर की मदद से मल्टीटास्किंग (बहु संख्यक कार्य एक साथ) कर सकते है । यह एक सर्वव्यापक रूप में प्रयोग में होने वाला एक यंत्र (मशीन) है जो हर उस न सुलझने वाले चीज को भी आसानी से सुलझाने में समर्थ होता है ।
कंप्यूटर के वजह से मनुष्य का दिमाग पहले से काफी तेज हो गया है जो अपनी अविश्वसनीय गति व सटीकता के कारण मानव का जीवन काफी तेज हो गया है । इसके बाद से मानव एक जगह से ही कार्य को संपन्न कर पाता है ।
वर्तमान समय में कंप्यूटर के जितने फायदे है उतना ही नुकसान देखने को मिल रहा है । जिसका वर्णन नीचे किया गया है ।
कंप्यूटर के लाभ
हम कंप्यूटर के लाभ कई तरीकों से लेते है जो इस प्रकार है –
मल्टीटास्किंग कार्य –
हम इस कंप्यूटर यानि इलेक्ट्रिक डिवाइस जो मानव द्वारा निर्मित किया गया है, जो हम एक सटीक समय के साथ कई सारे काम कर सकते है । इसके वजह से हमें समय की बचत होती है और कार्य भी बिना भागे – दौड़े आसानी से हो जाता है । कंप्यूटर की सहयता से हम मिनटों का काम सेकंडो में कर लेते है, और गणना भी आसानी से कर लेते है ।
सरलता व समय की बचत –
जब से कंप्यूटर नाम मशीन का निर्माण हुआ है तब हर काम को आसानी से किया जा सकता है । कितना भी जटिल से जटिल गणना क्यों न हो हम उसकी बड़ी ही सरलता के साथ कर लेते है ।
इस कंप्यूटर की मदद से हम किसी भी कार्य को समय के बचत के साथ कर पाते है । जैसे की वर्तमान समय में सभी हॉस्पिटल, स्कूल, नौकरी, इत्यादि सब कंप्यूटर से जुड़ा रहता है । इसके वजह से हम घर पर बैठे ही बिना समय गवाए स्कूल की फीस, बिजली बिल, ऑनलाइन कोर्स आदि से सब कर सकते है ।
कंप्यूटर की गति की बात की जाये तो काफी तेज होती है, घंटों का काम मिनटों में, मिनटों का काम सेकंडो में कर लेता है । अगर किसी चीज की गणना में जोड़ना, घटाना, गुणा या भाग देना हो तो हम उसे इलेक्ट्रिक डिवाइस की मदद से कुछ ही सेकंड में कर लेते है अन्यथा सामान्यतः समय लगता है ।
डाटा स्टोरेज और सुरक्षा –
हम अपने काम की जानकारी को बिना किसी कागज पत्र के सारी जानकारी को कंप्यूटर में आसानी से स्टोर करके रख सकते है । कंप्यूटर हमसे सारे संबंधित जानकारी को डेटाबेस की सहायता से एकत्रित करके भारी मात्रा में एक जगह आसानी से रखने में मदद करता है ।
अगर सुरक्षा की बात करे तो इसमे ज्यादा सुरक्षित डाटा माना नाता जाता है, क्योंकि इसमें जलने या किसी तरह से नष्ट और साइबर हमलों जैसे उपयोगकर्ता से बचाता है । यह तकनीक रूप से कंप्यूटर विध्वंसक बलों से सुरक्षा प्रदान करता है ।
फाइल ट्रांसफर व मनोरंजन के साधन –
हम कंप्यूटर की मदद से कोई भी बड़ी फाइलें आसानी से बैठे – बैठे ट्ट्रान्सफर कर सकते है । ये हमें मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध करवाता है जैसे की हम एक – दुसरे के साथ चैटिंग व बहु सारी गेम खेल सकते है ।
कंप्यूटर की हानियाँ
दोस्तों ऐसा कहा जाता है की जो चीज हमें जितना लाभ देता है वो उसका उतना हानि भी देखने को मिलता है क्योंकि कोई भी चीज बिना नकारात्मक किये सकारात्मक हासिल नहीं होता है । इसलिए हर चीज के दो पहलू होते है ।
रोजगार में कमी –
ये तो हम निश्चित रूप से जानते है की आजकल लोगों को रोजगार मिलना कितना मुश्किल हो गया है । कंप्यूटर से निर्मित कई ऐसे तरह के मशीनरी का निर्माण हुआ है जो मानव रहित कार्य हो सकता है । इसी तरह से लोगों के रोजगार के अवसर कम होते जा रहे है ।
प्रधोगियोको द्वारा पारस्परिक नौकरियों पर कब्ज़ा होते जा रहा है । जिसके वजह से रोजगार के कम अवसर प्रदान हो रहे है । जैसे इस समय भारत में डिजिटलाईजेसन की वजह से ज्यादातर लोगो का नौकरी खतरे में पड़ रही है हालंकि उससे लोगो का लाभ भी है, लेकिन जहाँ 4 मनुष्य की जगह पर 1 ही लोग कार्य को सभाल ले रहा है इस तरह से रोजगार पर असर पड़ रहा है ।
समय की बर्बादी व स्वास्थ्य का नकारत्मक प्रभाव –
आजकल लोग कंप्यूटर के इतने आदि होते जा रहे है जो घंटों बैठे कर बिना जरूरी कार्य के अपने समय को बर्बाद करते है । लोग बैठे – बैठे बेकार के साईट सर्च करते है जिससे उनका मानसिक संतुलन सही रहा है और उसके आदि हो जाते है ।
ज्यादा समय कंप्यूटर पर बैठने से लोगों के आँख की रोशनी कमजोर हो जाती है जिससे उनको चश्मों की जरूरत पड़ती है । रक्त के संचार में दिक्कत आने लगती जो लोग एक ही जगह पर बैठे – बैठे काम करते है ।
गोपनीयता के नुकसान की संभावना
जैसा की हम लोग आजकल डिजिटल प्रयोग की वजह से सारे अपने जरूरी कागजात एक जगह स्टोर करके कंप्यूटर में रखते है । जिसके कारण उसका नष्ट व कर्रप्ट होने का हमेशा डर बना रहता है ।
कभी क्या होता है की कोई भी हमारे फाइल को बिना अनुमति के भी देख सकता है या चुरा सकता है । अगर ऐसा होता है तो लोग आपने व्यक्तिगत जानकारी को लेकर गलत फायदा उठा सकते है ।
उसके द्वारा वो आपके बैंक ऑनलाइन खातों तक पहुँच जाता है, जिसमें बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग जैसे चीजे होती है ।
वायरस व हैकिंग आक्रमण –
वायरस कंप्यूटर की एक ऐसी चीज है जो पल भर में आपके सारे स्टोर किये गये डाटा को मिटा या करप्ट कर देता है । अगर देखा जाये तो वायरस को कई तरह ट्रांसफर किया जा सकता है जैसे ईमेल, यू.एस.बी. पेन ड्राइव, या संक्रमित वेबसाइट के माध्यम स्थानान्तरण किया जा सकता है ।
हैकिंग की प्रक्रिया भी लगभग सामान ही होती है इसमे भी लोग साइबर हमले करके पूरे सिस्टम पर कब्ज़ा करके आपके व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक कर देते है । उसके बाद ब्लैक मेल भी करते है जिसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
उभरती तकनीक के साथ लोगों को काफी साइबर अपराध देखने को मिलता है जो मुख्य रूप से कंप्यूटर व नेटवर्क से संबंधित होता है । इसमें उपयोगकर्ता को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है अपराध जैसे की ऑनलाइन फ्राड, पहचान की चोरी, गोपनीय जानकारी आदि तरह के अपराध शामिल है ।
दोस्तों कंप्यूटर हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, अगर हम उसे सकारात्मक व सही तरीके से प्रयोग में लाये । अगर हम उसे गलती से प्रयोग में लायेंगे तो उसका नकारात्मक प्रभाव ही पड़ेगा ।
इसलिए हमें इन मशीनरी वाली चीजो पर ज्यादा आदत नहीं डालना चाहिए अपने जरूरत के अनुसार ही उसको प्रयोग में लाना चाहिए ।
Related Posts
गाय पर निबंध हिंदी में l cow essay in hindi, रेकरिंग अकाउंट (rd account) l rd अकाउंट क्या होता है , natural disaster essay for students & children, essay on bank in english for students & childrens, new year essay 2022 in english for students, teacher day essay in english for all classes, हमारे देश की सामाजिक समस्याएँ । essay on social problems in hindi, मुफ्त शिक्षा पर निबंध । essay on free education in hindi, राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंध । hindi essay on our national bird peacock, स्वामी विवेकानंद पर निबंध । essay on swami vivekananda in hindi, leave a comment cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
कंप्यूटर के फायदे और नुकसान पर निबंध Computer advantages and disadvantages essay in hindi
Computer advantages and disadvantages essay in hindi.
दोस्तों कैसे आप सभी, दोस्तों आजकल के जमाने में कंप्यूटर का काफी उपयोग किया जाता है हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग किए जाने लगा है वास्तव में हम सभी को कंप्यूटर से कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं। एक और हम देखें तो कंप्यूटर हम सभी के जीवन में काफी फायदेमंद है वहीं दूसरी और हम इसे देखे तो इससे काफी नुकसान भी हैं चलिए पढ़ते हैं कंप्यूटर पर फायदे और नुकसान पर हमारे द्वारा लिखित इस निबंध को।
इस आधुनिक युग में कंप्यूटर काफी फायदेमंद है इससे हमें कई सारे लाभ मिलते हैं आज के इस आधुनिक युग की जरूरत है कंप्यूटर. आज हम देखें तो कंप्यूटर के कई सारे लाभ हैं वहीं दूसरी और देखें तो इससे कुछ हानि भी है।
कंप्यूटर के फायदे Computer advantages essay in hindi
कंप्यूटर हम सभी के जीवन में काफी फायदेमंद हैं इसलिए यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भी है इसी वजह से आज स्कूल, कॉलेजों, बैंक, ऑफिसो आदि में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर के जरिये हम किसी को ईमेल कर सकते हैं ईमेल के जरिए हम किसी को कुछ भी लिख कर भेज सकते हैं या फिर कोई डॉक्यूमेंट फाइल भी भेज सकते हैं जिससे यह हमारे लिए काफी सुविधाजनक है यह लंबे समय तक उन्हें सुरक्षित भी रखता है कंप्यूटर में किसी भी जानकारी को सुरक्षित रखने की मेमोरी होती है जिससे कोई भी चीज उस में लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।
कंप्यूटर के जरिए हम घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं। कंप्यूटर के जरिए हम रेल के टिकट या फिल्मों की टिकट बुक कर सकते हैं जिससे हमें लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। कंप्यूटर के जरिए ही हम बिजली और नल के बिल घर बैठे ही जमा कर सकते हैं जिससे हमारा समय बचता है और हमें लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती।
वास्तव में हम देखें तो कंप्यूटर हमारे लिए काफी फायदेमंद है आजकल कंप्यूटर की उपयोगिता को देखते हुए स्कूल, कॉलेजों में कंप्यूटर विशेष रूप से सिखाया जाता है जो काम मनुष्य कुछ समय में करता है वही कार्य कंप्यूटर पल भर में कर देता है। आज हम देखें तो बैंकों में कंप्यूटरों का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है सभी तरह की जानकारी कंप्यूटर में सेव रहती हैं। आजकल शिक्षा भी बच्चों को कंप्यूटर के द्वारा दी जाती है हर एक क्षेत्र में कहीं ना कहीं कंप्यूटर का उपयोग तो लगभग किया ही जाता है।
कंप्यूटर में हम घर बैठे ही दुनिया भर की न्यूज़ पढ़ सकते हैं, सुन सकते हैं, देख सकते हैं कंप्यूटर के द्वारा घर बैठे ही हम ऑनलाइन सामान की खरीदी और बिक्री कर सकते हैं। गुणा, भाग, जोड़, घटाना आदि भी हम एकदम सही और पल भर में कर सकते हैं वास्तव में कंप्यूटर के एक नहीं अनेक फायदे हैं।
कंप्यूटर से नुकसान Computer disadvantages essay in hindi
कंप्यूटर के एक और हम देखें तो कई फायदे हैं दूसरी और कंप्यूटर के कुछ नुकसान भी हैं जो हम यहां पर पड़ेंगे आजकल हम देखें तो लोग कंप्यूटर का हद से ज्यादा उपयोग करने लगे जिससे उनका समय बर्बाद होता है लोगों को कंप्यूटर की आदत लग चुकी है बहुत से लोग दिन दिन भर या सुबह शाम जब भी उन्हें टाइम मिलता है तो कंप्यूटर पर वह फिजूल का समय बिताते हैं इससे उनकी आंखें कमजोर होती हैं साथ में दिमाग पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।
हमें कंप्यूटर का उपयोग एक सीमा में रहकर करना चाहिए जरूरत पड़ने पर ही कंप्यूटर का उपयोग करना चाहिए। आजकल के जमाने में कई बच्चे ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर पर दिन भर गेम खेलते रहते हैं उनके लिए यह अच्छा नहीं है। पहले जहां बच्चे जो खेल मैदान में खेलते थे उससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहता था और एक तरह से एक्सरसाइज होती थीं लेकिन कंप्यूटर की आने की वजह से लोग कंप्यूटर पर गेम खेलने लगे हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ता है।
पहले जो लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताते थे वही आज कल के कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर पर बिताते हैं अगर पास में रिश्तेदार या दोस्त या कोई परिवार का सदस्य भी हो तो भी वह अपनी आंखें कंप्यूटर पर गड़ाए रहते हैं जिससे रिश्ते भी खराब हो जाते हैं अगर किसी व्यक्ति को कंप्यूटर की लत लग जाती है तो वह बहुत ही बुरी होती है क्योंकि कंप्यूटर चलाने की लत लगने की वजह से बच्चे या नौजवान अपनी पढ़ाई से ज्यादा कंप्यूटर पर विशेष ध्यान देते हैं जिससे उनके भविष्य पर काफी दुष्प्रभाव पड़ता है।
अगर आप लंबे समय तक कंप्यूटर का उपयोग करते हो तो काफी संभावना होती है कि सर दर्द जैसी शिकायत आपको हो सकती है इसलिए हमें कंप्यूटर जरूरत पड़ने पर ही चलाना चाहिए इसको अधिक समय तक नहीं चलाना चाहिए.
अगर हम अपने घर पर या ऑफिस पर कोई ऐसा काम करते हैं जिससे हमें कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताना पड़ता है तो हम एक ही जगह दिन भर बैठे रहते हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य काफी खराब हो सकता है, शरीर में मोटापा आ सकता है, और रक्त का परिसंचरण भी ठीक तरह से नहीं होगा जिससे काफी समस्याएं हमें देखने को मिल सकती हैं इसलिए हम सभी को चाहिए कि कंप्यूटर का जरूरत पड़ने पर ही उपयोग करें इसका ज्यादा उपयोग ना करें वर्ना इससे काफी नुकसान भी हमें हो सकते हैं।
- कंप्यूटर पर विचार quotes on computer in hindi
- कंप्यूटर पर स्लोगन slogan on computer in hindi
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Computer advantages and disadvantages essay in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.
Related Posts
kamlesh kushwah
Nice essay 👍👍
आपने बहुत ही सुंदर व शिक्षाप्रद निबंध प्रस्तुत किया है। 🙂 धन्यवाद
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Email Address: *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
IMAGES
VIDEO