Hindi Yatra

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi

Summer Vacation Essay in Hindi : दोस्तों आज हमने गर्मी की छुट्टी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है. इस निबंध की सहायता से सभी विद्यार्थी परीक्षाओं में निबंध लिख सकते है.

अध्यापकों द्वारा बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में निबंध लिखना दिया जाता है,  इसलिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमने यह निबंध लिखा है.

Summer Vacation Essay in Hindi

Get some Good Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 Students

Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words

गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम बच्चे बहुत खुश होते है क्योंकि इस समय पढ़ाई लिखाई का कोई बोझ नहीं होता सिर्फ खेलना और हंसी मजाक करना होता है इसलिए मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत अच्छी लगती है.

इस बार की गर्मियों की छुट्टियों में मैं अपने नाना नानी के घर गया वहां पर मैंने खूब मस्ती की मेरे नाना मुझे सुबह बगीचे में खेलने के लिए लेकर जाते और मैं जब शाम को आते तो मेरे लिए बहुत सारी चॉकलेट और आइसक्रीम लेकर आते. वहां पर मैंने कुछ नए दोस्त भी बना लिए जिनके साथ में रोज खेलता था.

वहां पर मेरे छोटे पिकनिक पर भी गया जो कि मेरे लिए बहुत रोमांचक था छुट्टियों के आखिरी दिनों में मैं घर आ गया और स्कूल का कार्य किया. इस गर्मियों की छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार पल थे.

Summer Vacation Essay in Hindi 250 Words

गर्मियों की छुट्टियों के बारे में सोच कर ही मन रोमांचित हो उठता है, मुझे गर्मियों की छुट्टियां बहुत पसंद है. हम बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों के लिए पूरी साल भर इंतजार करते है.

अभी बस कुछ दिनों बाद गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है मेरे साथी सहपाठी इन गर्मियों में पहाड़ी और ठंडे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे है.

लेकिन मैं किसी अन्य स्थान पर नहीं जा सकता हूं क्योंकि मेरे पिताजी को कार्यालय में बहुत काम है. इसलिए मैं अपनी छुट्टियों को अच्छे कार्य करने में पूरी करूंगा. आखिरकार अब वह दिन आ गया जब से स्कूल की छुट्टियां हो गई है.

मैं सुबह शाम अपने दोस्तों के साथ खूब जी भर कर खेलता हूं लेकिन गर्मी होने के कारण दोपहर का समय यूं ही बीत जाता है और हम बाहर खेल भी नहीं पाते है.

हमे स्कूल में पढ़ाया गया था कि गर्मी बढ़ने का कारण है कि पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है इसलिए मैं सोच रहा हूं कि इस बार की छुट्टियों का सदुपयोग करके में मेरे दोस्तों के साथ मिलकर जो उन्हें हमारे घर के आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाएं.

इसके लिए मेरे दोस्त भी मेरे साथ हो गए और हमने पूरी कॉलोनी में पौधे लगा दिए है जिससे पूरा वातावरण हरा भरा हो गया है.

यह देखकर पूरी कॉलोनी के लोगों ने एक छोटे पिकनिक का आयोजन किया है जिसमें मैं और मेरे दोस्तों ने खूब मौज मस्ती की, इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों में आनंद के साथ साथ समय का सदुपयोग भी किया और वातावरण को स्वच्छ और सुंदर भी बनाया.

Garmi ki Chutti Essay in Hindi 350 Words

इस बार की गर्मी की छुट्टियां बहुत यादगार रही क्योंकि इस बार हमारा पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने तमिलनाडु के ऊटी शहर गए थे. पिताजी ने इसकी तैयारियां लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी उन्होंने ट्रेन की टिकट बुक करवा दी थी.

ट्रेन से सफर करने का एक अलग ही मजा है क्योंकि ट्रेन खेत जंगल पहाड़ इत्यादि रास्तों से होकर गुजरती है जिससे देखने का बहुत मजा आता है और इसमें सफर आरामदायक भी होता है. ट्रेन के सफर में हमने समय बिताने के लिए अंताक्षरी खेली जिसमें बहुत आनंद आया.

पिताजी हमें बीच बीच में आने वाले शहरों और गांव के नाम बता रहे थे साथ ही वे वहां की परंपरा और संस्कृति के बारे में भी बता रहे थे जो मुझे जानकर बहुत ही रोचक लगा. यह बहुत ही रोमांचक सफर था क्योंकि इसमें घूमने के साथ-साथ शिक्षा भी मिल रही थी.

लगभग 2 दिन के पश्चात हम ऊटी शहर पहुंच गए, यह अन्य शहरों की तुलना में बहुत ही अलग था. यहां की हरी-भरी सुंदर वादियां मन को मोह लेती है. ऊटी शहर तमिलनाडु का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां पर हम लगभग 1 सप्ताह रहे.

यह भी पढ़ें –  डिजिटल इंडिया पर निबंध – Digital India Essay In Hindi

वहां पर पहले दिन हमने नीलगिरी की पहाड़ियों में चलने वाली भाप के इंजन वाली ट्रेन में बैठकर वहां के जंगलों की सुंदरता देखी ट्रेन बहुत ही धीरे चल रही थी और ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी इस नजारे को देखकर सब उत्सुक थे और सभी के मुख पर एक अलग सी खुशी थी.

इसके बाद हम ऊटी बोट हाउस गए वहां पर हमें एक दिन बिताया जिसमें हमें बहुत आनंद आया क्योंकि यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुंदरता पानी में रंग बिरंगी मछलियां तैर रही थी.

इसके बाद हमने वहां का रोज गार्डन, बोटैनिकल गार्डन, थ्रेड गार्डन का भ्रमण किया यहां पर रंग बिरंगी फूलों के बगीचे लगे हुए थे जिनसे पूरा वातावरण महक रहा था. इसके बाद हमने कलहट्टी का झरना देखा जो बहुत ऊंचा और सुंदर था.

अंतिम दिन घूमने पन्ना झील के किनारे पिकनिक के लिए गए. यह झील अत्यधिक सुंदर है यहां का नीला जल आंखों को ठंडक देता है.

इस तरह मैंने गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाया.

Summer Vacation Essay in Hindi 600 words

हमारा परिवार दिल्ली शहर में रहता है हर बार की तरह इस बार भी गर्मी की छुट्टियां आने वाली है. हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अलग अलग स्थान पर जाने की बात कर रहे है. देखते ही देखते हैं कब छुट्टियों के दिन आ गए पता ही नहीं चला हमने इस बार की छुट्टियों का कोई प्लान नहीं बनाया है.

इसलिए मैं और मेरी छोटी बहन अपने दादा-दादी के पास जा रहे है जो कि हमारी पैतृक गांव.में रहते है. गांव का रहन सहन बहुत ही साधारण है यहां का वातावरण शांत ठंडा और भीड़ रही है जिसके कारण हमें यहां पर आना अच्छा लगता है.

मेरे दादाजी रोज सुबह उठ कर हमें खेत की शहर कराने जाते हैं वहां पर सुबह ठंडी-ठंडी हवा चलती है चिड़ियों की चह चाहट मन मोह लेती है. किसान फसल को पानी दे रहे होते है गाय भैंस बकरी इधर-उधर चहल कदमी करते रहते है इतना मनमोहक नजारा हमें दिल्ली शहर में तो देखने को ही नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें –  कंप्यूटर पर निबंध – Essay on Computer in Hindi

खेतों में दादा जी हमें अन्य किसानों से परिचय करवाते है वहां के किसान बहुत अच्छे है उन्होंने हमें पानी पिलाया और खेत में से गन्ना ला कर दिया जो कि खाने में बहुत स्वादिष्ट था.

दोपहर होने से पहले हम घर आ जाते हैं और स्वादिष्ट भोजन करते है साथ ही पीने के लिए दही छाछ और रबड़ी मिलती है जो कि गर्मी को कम कर देती है.

शाम को हम दोस्तों के साथ खेलने चले जाते है वहां पर हमने प्रकार के खेल खेलते है जैसे गिल्ली डंडा, चोर पुलिस, गेंद मार, क्रिकेट इत्यादि खेलते है. खेल खेल में बहुत मजा आता है और शाम तक हम बहुत थक जाते हैं इसलिए वापस घर चले जाते है.

शाम को भोजन करने के पश्चात दादा-दादी हमें नई-नई रोचक कहानियां सुनाते है साथ ही हमें पुराने जमाने की रोचक बातें भी बताते है जैसे हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है और मजा भी आता है.

कभी-कभी दादी हमें मंदिर लेकर जाती है जहां का माहौल एकदम शांत होता है मंदिर की घंटियां मीठी-मीठी धुन सुनाती है. मंदिर के पुजारी जी बहुत अच्छे हैं वह हमें बहुत प्यार करते है और नई नई कहानियां सुनाते है. पुजारी जी ने हमें बताया कि कल मंदिर में बहुत बड़े मेले का आयोजन होने वाला है यह सुनकर तो हम फूले नहीं समा रहे थे.

बस फिर क्या था दूसरे दिन का इंतजार था. दूसरे दिन दादा जी ने मुझे कंधे पर बिठाया और मेले की सैर कराने निकल पड़े. मेला बहुत ही सुंदर सजा था कहीं कोई नाच गा रहा है तो कहीं कोई झूल झूल रहा है.

मैंने भी दादाजी को बोलकर झूला झूला जिसमें मुझे बहुत आनंद आया फिर वहां पर हमने समोसे खाए जोकि अत्यंत स्वादिष्ट थे.

इसके बाद हमने मंदिर में दर्शन किए और वापस आकर दादा जी ने मेरे और मेरी छोटी बहन के लिए कुछ खिलौने खरीदे साथ ही घर के लिए भी कुछ सामान खरीदा इसके बाद हम घर वापस आ गए. यह मेला देखकर मुझे बहुत खुशी हुई और आनंद भी आया.

कुछ ही दिनों में मेरे पिताजी और माताजी भी गांव आ गए और हम सब मिलकर एक छोटे पिकनिक पर गए जहां पर मैंने और मेरी छोटी बहन ने खूब मस्ती की हमने वहां पर तरह-तरह के झूले झूले और समुंदर किनारे बैठ कर भोजन किया.

समंदर की गीली रेत से छोटे-छोटे घर बनाए इस तरह समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और फिर हम सब पुन: दिल्ली लौट आये.

दिल्ली आने के पश्चात मैंने स्कूल मैं दिया गया कार्य पूर्ण किया. इस तरह मैंने गर्मी की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल किया. यह छुट्टियां मेरे को हमेशा के लिए यादगार रहेगी.

यह भी पढ़ें –

शीत ऋतु पर निबंध – Essay on Winter Season in Hindi

आदर्श विद्यार्थी पर निबंध – Adarsh Vidyarthi Essay in Hindi

मेरा बचपन पर निबंध – Mera Bachpan Essay in Hindi

रेल यात्रा पर निबंध – Rail Yatra Essay in Hindi

Mera Priya Mitra Essay in Hindi – मेरा प्रिय मित्र पर निबंध

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Summer Vacation Essay in Hindi  पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

22 thoughts on “गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Summer Vacation Essay in Hindi”

Your Hindi essay is really nice .I thank you for this it helped me so much.😀🙃🙃

Welcome Sanvi

जो अब कारोना वायरस जल रहl है| उसकी गर्मी की छुट्टियां पर निबंध लिखिए| कैसे आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उसके निबंध |

Nandita ji es topic par hum jald hi nibandh likhnge

It is good but app kya is par bhi nibhand likh do ke kya ki hame garmiyo ki chutiyo me kha Jana pasand hai please jaldi ☺️ and app ka nibhand bohot acha hai well done 👍😊😊✅

Thank you Vanshika Mittal

You are cool but I am so intelligent from you okay not be sad bro but I am so intelligent okay bro

Very good you are so intelligent and thank you for visiting hindi yatra

हमारे लिए भी यह निबंध बहुत काम आया

डींकू जी हमें ख़ुशी है की आप को हमारे द्वारा लिखा गया निबन्घ पसंद आया, ऐसे ही निबन्ध पढने के लिए हिंदी यात्रा पर आते रहे और अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप का धन्यवाद.

Very nice it helped me in my exams

Thank you Karttavy Mehdiratta for Appreciation, keep visiting hindiyatra.

HY Friends thank-you for suggestions of nibhand

Welcome Pintu keep visiting hindiyatra

Good but i am literally master than you

Welcome Jashan and thank your for appreciation.

Mera sujhav hai ki meri garmi chhutiya hindi me niband 350 words

Allis, hum jald hi 350 words ka nibandh liknge

Very helpful and impressive

thank you Arnav for appreciation

very nice eassy

Thank you aman for appreciation.

Leave a Comment Cancel reply

summer vacation essay in hindi for class 5

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

summer vacation essay in hindi for class 5

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

summer vacation essay in hindi for class 5

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

summer vacation essay in hindi for class 5

  • Essays in Hindi /

Essay on Summer Vacation in Hindi : विद्यार्थियों के लिए गर्मी की छुट्टी पर निबंध 300, 500, 750 शब्दों में

' src=

  • Updated on  
  • अप्रैल 10, 2024

गर्मी की छुट्टी पर निबंध

गर्मी की छुट्टी! यह शब्द छात्रों और बच्चों के मन में बहुत उत्साह पैदा करता है। यह साल का सबसे गर्म मौसम है, लेकिन बच्चे इसे पसंद करते हैं क्योंकि ग्रीष्म ऋतु अपने साथ स्कूल की एक लंबी छुट्टी लेकर आती है। कक्षाओं से दूर होने का अहसास ही बच्चों को प्रसन्न कर देता है। बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी दिलचस्प और मजेदार है क्योंकि उन्हें सर्फिंग, आइसक्रीम खाने, गायन, कला और अपने अलग-अलग शौकों को आजमाने जैसी बहुत सी चीजों का आनंद लेने का मौका मिलता है। गर्मी की छुट्टियों के होमवर्क में अक्सर गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) लिखने को दिया जाता है, इसलिए आपकी मदद के लिए ताकि आप होमवर्क को पूरा कर पाएं यहां 100, 200, 300, 500, 750 शब्दों में निबंध दिए गए हैं।

This Blog Includes:

10 लाइन में essay on summer vacation in hindi, 20 लाइन में essay on summer vacation in hindi, आनंददायक गर्मी की छुट्टियां, कैसे बनाएं गर्मी की छुट्टियां दिलचस्प, गर्मी छुट्टियों का महत्व, गर्मी छुट्टियां, देती हैं आनंद, मेरी गर्मी छुट्टियां .

10 लाइन में Essay on Summer Vacation in Hindi नीचे दिया गया है :

  • गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है।
  • गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं।
  • अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।
  • यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने का भी एक तरीका है।
  • गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं।
  • वे भारत के कुछ प्रसिद्ध शहरों और ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।
  • गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश और आनंदित महसूस करते हैं।
  • बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन और ठंडे शरबत व आइसक्रीम खाने को मिलती है।

गर्मी की छुट्टियों पर 20 लाइनें नीचे दी गई है:

  • गर्मी की छुट्टियाँ आते ही स्कूल की थकान दूर हो जाती है।
  • तेज धूप और गर्मी जरूर होती है, पर हमें घूमने और मनपसंद चीजें करने का भी मौका मिलता है।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर बहुत मस्ती करते हैं और अपने गांव जाकर आम खाने का लुफ्त भी उठाते हैं।
  • इन छुट्टियों में पार्क में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना, ठंडाई पीना, और कभी-कभी सिनेमा देखने जाने का अलग ही आनंद होता है।
  • गर्मी की छुट्टियां में स्कूल में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क दिया जाता है और इसी के साथ गर्मी के अवकाश के ये दिन नयी चीज़े सिखने का अच्छा अवसर होता है।
  • अपने माता-पिता के साथ घर के पास वाली नदी में स्नान करने और चिलचिलाती गर्मी को मात देने का भी मौका मिलता है।
  • अवकाश के ये दिन ठंडे आम पन्ने के बिना अधूरे हैं जिसका आनंद बच्चे खेलकर आकर शाम को लेते हैं।
  • गर्मी की छुट्टियों में आम पेड़ों की ठंडी छाँव में दोपहर बिताने का मौका मिलता है और वहाँ सभी पके हुए आमों का आनंद लेते हैं।
  • गर्मी की छुट्टियां इतना ही नहीं बल्कि साथ में नई चीज़ें सीखने का समय भी लाती है।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपने शौक पूरे करते हैं और छुट्टियों को बेहतर तरीके से बिताते हैं। वे डांस, सिंगिंग, पेंटिंग कुकिंग आदि भी सीखतें हैं।
  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चे नई-नई जगह घूमने जाते हैं।
  • छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है।
  • कुछ बच्चे गर्मी की छुट्टी का उपयोग कोचिंग जॉइन करके करते हैं ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश बच्चों के लिए एक अवसर है जो उन्हें नई चीजें सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने और अपनी जड़ों को जानने में मदद करता है।
  • गर्मी की छुट्टियों का बच्चों द्वारा बड़े जोश, उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया जाता है।
  • रात में ठंडी हवा और टिमटिमाते तारों के साथ खुले आसमान के नीचे छत पर सोने का भी मौका मिलता है जो शहर के अपार्टमेंट में बहुत कम होता है।
  • गर्मी की छुट्टियाँ तरोताजा और ऊर्जावान बनाती हैं।
  • गर्मी की छुट्टियाँ परिवार के साथ समय बिताने का अवसर है।
  • यह समय हमें याद दिलाता है कि जीवन सिर्फ पढ़ाई और काम तक ही सीमित नहीं है।
  • गर्मी की छुट्टियाँ ख़त्म होते ही बच्चे नई कक्षा में कदम बढ़ाने के लिए उत्सुक होते हैं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (300 शब्द)

यहां 300 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है- 

गर्मी की छुट्टी एक ऐसा समय है जब छात्र आराम कर सकते हैं और अपने खाली समय का आनंद ले सकते हैं। यह आराम करने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और नए शौक या रुचियों का पता लगाने का समय है। कई छात्रों के लिए, गर्मी की छुट्टियां सीखने और उनके अंग्रेजी कौशल में सुधार जारी रखने का भी समय है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान पढ़ने, लिखने और अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करें या उन्हें मौज-मस्ती करने और धूप का आनंद लेने के लिए बाहर ले जाएं।

गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण समय होता है, खासकर बच्चों के जीवन में। गर्मी का मौसम, साल का सबसे गर्म मौसम होता है, बच्चे इसका खूब लुत्फ उठाते हैं। यह उनके लिए बहुत ही रोचक और मनोरंजक मौसम है क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा फल और आइसक्रीम खाने का मौका मिलता है। वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का भी आनंद लेते हैं। गर्मी की छुट्टी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है।

इन छुट्टियों के दौरान बच्चे वह सब कर सकते हैं जिसमें उनकी रुचि हो। वे छुट्टियों में अपने माता-पिता, भाइयों और बहनों के साथ रहने का आनंद लेते हैं। गर्मी की छुट्टियाँ छात्रों के जीवन में सबसे सुखद होती हैं क्‍योंकि स्‍कूल जाने से कुछ देर के लिए उन्‍हें थोड़ा आराम मिलता है। गर्मी की छुट्टियों में गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ और भी कई जरूरी चीजें हैं। परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्र थकावट महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं रखते हैं, इसलिए उन्हें अध्ययन के एक लंबे वर्ष के बाद अपने स्वास्थ्य और व्यवहार्यता में सुधार के लिए आराम की आवश्यकता होती है। गर्मी की छुट्टियों में हर किसी को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है फिर चाहे वो बड़े हो या बच्चे। गर्मी की छुट्टियां सभी के लिए एक बड़ी राहत होती है, इसलिए हर कोई इसे यादगार बनाने की कोशिश करता है।

गर्मी की छुट्टियां हमारे जीवन में एक अलग ही महत्व रखती हैं। अतः इसे यादगार बनाएं और वे सभी चीजें करें जिससे आपको खुशी मिलती है, जिसमें आपकी रुचि है। गर्मी की छुट्टियां उस संता क्लॉस के समान है, जो गर्मी में आते हैं और बच्चों को ढेर सारी खुशियां देकर चले जाते हैं।

essay on summer vacation in hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (500 शब्द) 

यहां 500 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है- 

गर्मी की छुट्टियां आराम करने और सबके साथ मस्ती करने का सही समय है। हर साल, बच्चे और छात्र अपनी गर्मी की छुट्टियां शुरू होने का इंतजार करते हैं ताकि वे अपने स्कूल से निकलकर थोड़े समय के लिए पढ़ाई कर सकें। इस मौसम में अधिक तापमान के कारण स्कूल और कॉलेज एक दूसरे के करीब रहते हैं। छात्र की वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के ठीक बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। भारत में, परीक्षाएं आमतौर पर अप्रैल के महीने में शुरू होती हैं और जून के महीने में समाप्त होती हैं।

गर्मी की छुट्टी मनाने का हर किसी का अपना तरीका होता है, कोई अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जाना पसंद करता है, कोई विदेश जाता है तो कोई घर जाकर इसका लुत्फ उठाता है। गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लड़कियां बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलना पसंद करती हैं जबकि लड़के खुले मैदान में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मौसम के दौरान कई फल ऐसे होते हैं जिनका आनंद केवल गर्मियों में ही लिया जा सकता है। ये फल गर्मी की छुट्टियों को और भी रोचक बनाने में मदद करते हैं, ताजे फलों का जूस पीने और शरीर में ताजे फल पीने से शरीर में ताजगी पैदा होती है।गर्मी की छुट्टियों के लिए हर कोई पहले से ही कुछ न कुछ प्लान करता है। खासकर बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए कुछ महीने पहले से ही नए-नए प्लान बनाना शुरू कर देते हैं। 

गर्मी की छुट्टियों का मकसद छात्रों को गर्मी के मौसम से थोड़ा आराम देना है। अत्यधिक गर्मी बहुत नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए गर्मी की छुट्टी अध्ययन करने और उन्हें गर्मी से छुट्टी देने और कमजोर विषयों में बच्चों को ठीक होने में मदद करने का सबसे अच्छा विकल्प है। गर्मी की छुट्टियां बिताने का आमतौर पर हर किसी का अपना तरीका होता है, लेकिन ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों को नए स्थानों पर जाने, अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने और स्कूल परियोजना कार्य के लिए समय निकालने का अवसर देता है। बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के साथ-साथ उन्हें समझने और उनके साथ मस्ती करने का मौका मिलता है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि सभी के सर्वांगीण विकास के लिए गर्मी की छुट्टियां अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हर बच्चा गर्मी की छुट्टियों को आराम और विश्राम के समय के रूप में देखता है। गर्मी की छुट्टियाँ बच्चों को स्कूल का काम पकड़ने, नई जगहों पर जाने और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का अवसर प्रदान करती हैं। ग्रीष्म अवकाश के दौरान ट्यूशन कक्षाएं लेकर बच्चे भी अपने कौशल में सुधार कर सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान घूमने और आनंद लेने के लिए कई जगह हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यही है कि इस समय का आनंद लें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (750 शब्द)

यहां 750 शब्दों में गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) दिया गया है- 

एक छात्र के जीवन में गर्मी की छुट्टी साल का सबसे खुशी का समय होता है। हम सभी ने आनंद का अनुभव किया है और आज भी उस खुशी को महसूस करते हैं जो इसमें शामिल थी। गर्मी की छुट्टी की शुरुआत का एहसास सिर्फ ईश्वरीय है और इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।

छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी साल का सबसे सुखद समय होता है। यह लगभग डेढ़ महीने का समय होता है। एक साल के व्यस्त कार्यक्रम के बाद स्कूल की सभी गतिविधियां बंद रहती हैं। यह आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह के पहले दिन से शुरू होता है और हर साल जून के अंतिम सप्ताह के अंतिम दिन समाप्त होता है। गर्मी की छुट्टी मेरे लिए साल की सबसे खुशी की अवधि है। गर्मी की छुट्टियां पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का मौका देती हैं।

मैंने इस साल अपनी गर्मी की छुट्टियां खुशी-खुशी पूरी की हैं। स्कूल के दिनों के सारे प्रेशर को भूलकर मैं बहुत खुश हुआ और खूब एन्जॉय किया। मैं स्कूल का सारा व्यस्त कार्यक्रम और स्कूल और घर की दैनिक पहेली भूल गया। मैं इस साल की गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में पूरी तरह से अनिश्चित था। मेरे माता-पिता ने मुझे सरप्राइज देने के लिए इस प्लान को मुझसे छुपा कर रखा था। और जब मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों की योजना के बारे में सुना तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। वास्तव में यह भारत की सभी सांस्कृतिक विरासतों और खूबसूरत पर्यटन स्थलों की एक लंबी यात्रा थी।

मैंने अपने स्मार्ट फोन में सभी यादगार पलों को हमेशा के लिए अपने पास रखने के लिए कैद कर लिया है। मेरे प्यारे परिवार के सदस्य भी क्लिकों में कैद हैं। हमने तैराकी की, ठंडी प्राकृतिक हवा में सुबह की सैर की, हरियाली से भरी सड़कों पर घूमते रहे, मैदान में फुटबॉल खेला और दौरे के बीच में जब भी हमें समय मिला कई आनंददायक गतिविधियाँ कीं। मैंने देखा है और भारत की सभी संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों से कुछ अच्छा सीखने की कोशिश की है। मैं इस साल की गर्मी की छुट्टी में विभिन्न धर्मों के लोगों से मिला हूं। मैं अपने अंत से क्रिकेट अकादमी में शामिल होने के लिए उत्साहित था, लेकिन जब मैंने अपने माता-पिता की योजना सुनी तो मैं जोर से चिल्लाया और कई बार कूद गया और क्रिकेट के बारे में भूल गया।

मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी अंतरात्मा संतुष्ट है। मैंने दौरे के दौरान भारत के विभिन्न स्थानों पर अपने माता-पिता के साथ बहुत सारी खरीदारी भी की है। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी गर्मी की छुट्टियां थीं। अब, हम घर वापस आ गए हैं और अपने प्रोजेक्ट का काम करना शुरू कर दिया है। मुझे अपनी बहन और भाई की भी छुट्टी का होमवर्क पूरा करने में मदद करनी है। हमारे स्कूल को खोलने में दो हफ्ते और बचे हैं। अपने स्कूल की छुट्टी का होमवर्क पूरा करने के बाद, हम अपने दादा-दादी से मिलने के लिए होम टाउन जाएंगे। हम वहां बस से जा सकते हैं क्योंकि यह 200 किमी का काफी छोटा रास्ता है। बाद में, हम प्रदर्शनी और गांव के आसपास के ऐतिहासिक स्थानों के संक्षिप्त दौरे पर जाएंगे। हम वहाँ ढेर सारे आम, बेल, पपीता, लीची, केला, खीरा, काकड़ी, गर्मियों के अन्य फल और घर में बनी आइसक्रीम अपने दादा-दादी के घर पर खाएँगे। यहां एक झील भी है जहां हर साल प्रवासी पक्षी आते हैं। हम उन्हें सुबह और शाम को देखने का आनंद लेंगे। यह गर्मी की छुट्टी वास्तव में मेरे लिए बहुत मज़ेदार है, लेकिन मुझे अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है ताकि मैं बीमार न पड़ जाऊँ और अपने स्कूल में ठीक से प्रवेश न कर सकूँ।

गर्मी की छुट्टी दुनिया की सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक का उपहार है – समय। जो इसे बर्बाद करते हैं, वे हमेशा पछताते हैं, इसलिए समय बर्बाद न करें और सोच-समझकर खर्च करें। यदि आप बुद्धिमानी से आप अपनी छुट्टी बिताते हैं, तो आप अंत में उतने ही खुश होंगे। जो समय बर्बाद होता है उसे समझदारी से निर्णय लेने के लिए वापस नहीं लाया जा सकता है। अतः सोच समझकर अपनी छुट्टियां व्यतीत करें।

संबंधित ब्लॉग्स

मैंने अपनी पिछली गर्मी की छुट्टी अपने घर पर अपने माता-पिता के साथ बिताई है। हम इस साल किसी भी टूर और ट्रिप पर नहीं गए। मैंने अपने दोस्तों के साथ बहुत खेला और अपने माता-पिता की मदद से गर्मियों की छुट्टियों का होमवर्क पूरा किया। यहां तक कि मैंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए अपना होमवर्क भी पूरा किया।

विभिन्न छात्रों के पास अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के अपने अलग तरीके हैं। जबकि कुछ लोग अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, वहीं अन्य लोग समर कैंप में शामिल होते हैं, फिर भी कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं।

अपनी रुचि अनुसार कोई भी क्लास ज्वॉइन करें जैसे कि सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, कुकिंग, स्वीमिंग, स्केटिंग आदि। आपका जो भी शौक हो उसके लिए समय जरूर निकालें और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करें। कंप्यूटर पर गेम खेलने की जगह किसी गेम एकेडमी का हिस्सा बनें।

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay on Summer Vacation in Hindi) के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण मिला होगा। अन्य निबंध  से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

' src=

रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

Its good but jo me dhundne aayi thi vo ho nhi mila 😅🖤💜💙

मेहर जी, आप क्या देखना चाहते हैं, वह बताएं, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी क्वेरी का समाधान निकले।

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

summer vacation essay in hindi for class 5

Resend OTP in

summer vacation essay in hindi for class 5

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

summer vacation essay in hindi for class 5

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

HindiVidya

गर्मी की छुट्टी पर निबंध – Essay on Summer Vacation in Hindi

summer vacation essay in hindi for class 5

ग्रीष्मकालीन अवकाश हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह वह समय होता है जब छात्रों को स्कूल या कॉलेज से ब्रेक मिलता है और वे अपनी दिनचर्या से बाहर आकर नई चीजें अनुभव करते हैं। इस लेख में हम ग्रीष्मकालीन अवकाश की महत्ता, विभिन्न गतिविधियाँ, और उनके लाभ पर विस्तृत चर्चा करेंगे।

Table of Contents

ग्रीष्मकालीन अवकाश की महत्ता

ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है जिससे वे शारीरिक और मानसिक थकान से छुटकारा पा सकते हैं। इस समय उनके पास शांति से विचार करने का, अपने शौक पूरे करने का और अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर होता है। इसके अलावा, यह समय व्यक्ति को अपने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए पुनः नयी ऊर्जा से भरने का एक अवसर प्रदान करता है।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक

शैक्षणिक वर्ष के दौरान छात्रों पर बहुत अधिक मानसिक दबाव होता है। परीक्षाएं, असाइनमेंट, और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश उन्हें इस मानसिक दबाव से छुटकारा पाने का एक मौका देता है। यह अवकाश छात्रों को मानसिक रूप से पुनर्जीवित करने में मदद करता है, जिससे वे अगले शैक्षणिक वर्ष में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शारीरिक विकास

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शारीरिक गतिविधियां जरूरी होती हैं। इस समय के दौरान बच्चे विभिन्न खेलों में भाग ले सकते हैं, जो उनके शारीरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, यह समय बच्चों को नए खेल और स्वास्थ्यकर आदतें अपनाने का अवसर भी देता है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान की जाने वाली गतिविधियाँ

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की कोई कमी नहीं है। ये गतिविधियाँ न केवल मनोरंजक होती हैं, बल्कि शिक्षाप्रद भी होती हैं। यहाँ हम कुछ प्रमुख गतिविधियों की चर्चा करेंगे:

यात्रा और पर्यटन

अवकाश के दौरान यात्रा और पर्यटन का अपना एक खास महत्व है। यह बच्चों और बड़ों दोनों को नई जगहों की सैर करने, नए लोगों से मिलने, और नई संस्कृतियों को जानने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यात्रा के दौरान जिन अनुभवों को साझा किया जाता है, वे जीवनभर की स्मृतियों में परिवर्तित हो जाते हैं।

शिविर (कैंपिंग)

कैंपिंग बच्चों के लिए एक अद्वितीय अनुभव हो सकता है। यहाँ वे न केवल प्रकृति के करीब आते हैं बल्कि जीवन की विभिन्न सिखने योग्य गतिविधियाँ भी करते हैं। यह उनकी टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ाता है।

शौक और हस्तकला

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने शौक पूरे करने का भी सबसे अच्छा समय होता है। बच्चों को चिट्ठी लेखन, चित्रकारी, नृत्य, गायन, और अन्य रुचिकर गतिविधियों में शामिल किया जा सकता है। ये शौक न केवल उन्हें व्यस्त रखते हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता भी बढ़ाते हैं।

स्वयंसेवा और सामुदायिक सेवा

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को स्वयंसेवा और सामुदायिक सेवा के कामों में भी भाग लेना चाहिए। यह उन्हें समाज सेवा का महत्व समझाने का और उनका चरित्र निर्माण करने का एक अच्छा अवसर होता है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के लाभ

ग्रीष्मकालीन अवकाश के कई लाभ होते हैं। ये लाभ शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक सभी स्तरों पर होते हैं। हम इन लाभों का विस्तृत वर्णन करेंगे।

शारीरिक लाभ

  • ऊर्जा का पुनर्नवीकरण: अवकाश के दौरान शारीरिक गतिविधियाँ जैसे यात्रा, खेल, और शिविर बच्चों में पुनः ऊर्जा का संचार करती हैं।
  • स्वास्थ्य में सुधार: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में स्वस्थ आहार और नियमित खेल से बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
  • तनाव में कमी: ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों को शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त करता है।
  • रचनात्मकता में वृद्धि: यह समय छात्रों को नए शौक अपनाने और रचनात्मक कार्यों में शामिल होने का अवसर देता है।

सामाजिक लाभ

  • समुदाय सेवा: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समाज सेवा में भाग लेकर छात्र अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास करते हैं।
  • परिवार के साथ समय: यह समय परिवार के साथ जोड़ने का भी एक अच्छा अवसर होता है, जिससे पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश न केवल छात्रों के लिए एक आनंददायक और मनोरंजक समय होता है, बल्कि यह उनके समग्र विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यह समय उनके मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। अतः, यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश हमारे जीवन का एक अनिवार्य और अपरिहार्य हिस्सा है।

इस लेख में हमने ग्रीष्मकालीन अवकाश की महत्ता, विभिन्न गतिविधियों और उनके लाभों पर विस्तार से चर्चा की है। आशा है कि यह लेख आपको अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश को सही और सार्थक ढंग से बिताने में मदद करेगा।

Share this:

NVSHQ Hindi

NVSHQ Hindi

सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी

Summer Vacation Essay in Hindi: गर्मी की छुट्टियों पर निबंध हिंदी में

बच्चों के लिए, साल का सबसे मनोरंजक और रोमांचक समय होता है गर्मी की छुट्टियाँ। स्कूल की घंटियों से मुक्ति, परीक्षाओं का बोझ कम होना, और मस्ती करने का भरपूर समय - ये सब गर्मी की छुट्टियों को खास बनाते हैं। तो इस विषय पर निबंध कैसे लिखें देखें।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on 19 April 2024

गर्मी की छुट्टियाँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। यह समय हमें आराम करने और नई सांस्कृतिक अनुभवों का आनंद लेने का मौका देता है। इस समय के दौरान हम अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे से समय बिता सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों में हम पर्यटन के स्थलों का दौरा करके नई जगहे देख सकते हैं और नयी यात्राओं का आनंद उठा सकते हैं। इस लेख में आप गर्मी की छुट्टियों पर निबंध के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों पर निबंध के बारे में जानना चाहते है .तो इसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा .क्योंकि इस लेख में ही हमने इससे संबंधित जानकारी प्रदान की हुई है , इसलिए कृपया कर हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Summer Vacation Essay in hindi : गर्मी की छुट्टियों पर निबंध हिंदी में

यह भी पढ़े :- मेरा प्रिय मित्र पर निबंध: My Best Friend Essay in Hindi

Summer Vacation Essay in Hindi – 10 Line

  • गर्मियों की छुट्टियां मई के तीसरे हफ्ते से लेकर जून के अंत तक चलती है .
  • गर्मी की छुट्टियाँ स्कूल के बाद के समय का आनंद उठाने का एक अच्छा मौका होती हैं।
  • छुट्टियों में हम दोस्तों और परिवार के साथ बिताएं हुए अच्छे समय का आनंद लेते हैं।
  • हम गर्मियों में पर्यटन के स्थलों पर यात्रा करते हैं और वहाँ के रोमांचक दृश्यों का आनंद लेते हैं।
  • छुट्टियों के दौरान हम अपने पसंदीदा खेल खेलते हैं और नए खेल भी सीखते हैं।
  • इस समय में हम अपने प्रिय गानों को सुनकर, पढ़कर और लिखकर मनोरंजन करते हैं।
  • छुट्टियों में हम घर में रहकर अपनी प्रिय डिशेज़ बनाने का भी मज़ा लेते हैं।
  • ये छुट्टियाँ हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का भी मौका देती हैं।
  • हम छुट्टियों में अपनी कला, शिल्प और रचनात्मक दक्षता को बढ़ावा देने का भी अवसर पाते हैं।
  • इन छुट्टियों में हम नए दोस्त बनाने का भी मौका पाते हैं और उनके साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध हिंदी में – 100 शब्दो में

छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है और छात्र उत्सुकता के साथ इस मौसम की प्रतीक्षा भी करते हैं। हम हर वर्ष इस समय का इंतजार करते हैं। क्योंकि यह समय छात्रों को आराम करने तथा अपने प्रियजनों के साथ अपनी पसंदीदा चीजें करने में समय बिताने की अनुमति देता है, बहुत से लोग गर्मियों की प्रतीक्षा करते हैं। बहुत से लोग आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए गर्मियों में काम से छुट्टी ले लेते हैं। साल के इस समय के दौरान, बहुत से लोग खेल खेलना, सैर या ट्रेक के लिए जाना, या बस अपने घर में आराम करना पसंद करते हैं। गर्मी आपका पसंदीदा मौसम हो सकता है यदि आप इस मौसम मे विभिन्न तरह की गतिविधियां करना पसंद करते हैं। स्कूल और कॉलेज इस अवधि का अधिकतम लाभ उठाने के लिए छात्रों को ग्रीष्म अवकाश या गर्मी की छुट्टी देते हैं।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध हिंदी में – 300 शब्दो में

प्रस्तावना

ग्रीष्मकालीन समय बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होता है। यह उनके लिए काफी खुशी और मनोरंजन का समय होता है। इन छुट्टियों में बच्चे वो सब कर सकते है जिसमें वे रुचि रखते हैं। वे छुट्टियों के माध्यम से अपने माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त, पड़ोसियों आदि के साथ आनंद ले सकते हैं।

WhatsApp

गर्मी की छुट्टी की आवश्यकता

गर्मी की छुट्टियों आमतौर पर छात्रों के जीवन की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें कुछ समय अपने दैनिक स्कूल कार्यक्रमों से आराम करने का समय मिलता है। गर्मी की छुट्टियों की अवधि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में 45 दिनों की कर दी गयी है। यह हर साल मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होती है और जून महीने के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होती है।

इसका उद्देश्य ग्रीष्मकाल में गर्मी की छूटियों में गर्मी से आराम पाने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, इससे छात्रों को अंतिम परीक्षा के बाद एक लंबा ब्रेक मिल जाता हैं। वार्षिक परीक्षाओं के खत्म होने के बाद छात्र थका हुए महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं लेते इसलिए, उन्हें अध्ययन के लंबे एक वर्ष बाद अपने स्वास्थ्य एवं व्यवहार्यता को फिर से सुधारने के लिए आराम की आवश्यकता होती है।

प्रकृति सुंदरता पर निबंध - Essay On Beauty of Nature in Hindi

प्रकृति सुंदरता पर निबंध: Essay On Beauty of Nature in Hindi

गर्मी की छुट्टियां

गर्मी की छुट्टियां हर साल मेरे लिए काफी खुशी का समय होता है और यह मुझे मनोरंजक छुट्टियां बिताने तथा प्रियजनों से मिलने के लिए पर्याप्त समय देता है। गर्मियों की छुट्टियों का आनंद लेने के पश्चात मैं 1 जून को अपने शहर वापस लौटूंगा। मेरे माता-पिता ने गर्मियों की छुट्टी के दौरान हमारे विदेश दौरे की भी योजना बनाई है। हम एक सप्ताह तक आराम करेंगे और फिर 8 जून को दो सप्ताह के लिए सिंगापुर चले जाएंगे। हम 22 जून को वापस आ जाएंगे और छुट्टियों के होमवर्क को गंभीरता से शुरू करेंगे।

निष्कर्ष

गर्मी की छुट्टियों का एक अन्य उद्देश्य छात्रों को गर्मी के मौसम की असहनीय गर्मी से थोड़ा आराम दिलाना है। अत्यधिक गर्मी हमारे स्वास्थ को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए गर्मी की छुट्टियां उन्हें अध्ययन और गर्मी से ब्रेक देने का सबसे अच्छा विकल्प है। इसका उद्देश्य छात्रों को कमजोर विषयों में रिकवर होने में मदद करना है। गर्मी की छुट्टियों के दौरान, छात्रों को नए स्थानों पर जाने, उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने, स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क के लिए समय प्राप्त करने का भी अवसर मिलता है।

Summer Vacation Essay in Hindi – 500 Words

प्रस्तावना : गर्मी की छुट्टियाँ हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण समय होते हैं। यह वह समय होता है जब हम अपने रोज़मर्रा के कामों से राहत पा सकते हैं और अपने पसंदीदा गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं। यह छुट्टियाँ हमें नई ऊर्जा और उत्साह देती हैं। इस निबंध में हम गर्मी की छुट्टियों के महत्व, उपयोगिता और इन्हें सही ढंग से बिताने के तरीके पर विचार करेंगे।

गर्मी की छुट्टियों का महत्व: गर्मी की छुट्टियों का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक होता है। यह समय हमें विश्राम का मौका देता है और हमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति देता है। इस समय पर हम अपनी दिनचर्या को अनुकूलित कर सकते हैं और अपने रुचियों के अनुसार गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों में विभिन्न गतिविधियाँ: गर्मी की छुट्टियों में हम अनेक गतिविधियों में भाग लेते हैं। कुछ लोग पर्वतारोहण या हिमाचल ट्रेकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेते हैं, जबकि कुछ लोग समुद्र तटों पर यात्रा का आनंद लेते हैं। वे प्लेया और स्नोर्कलिंग का आनंद लेते हैं और समुद्री जीवन का अनुभव करते हैं। अन्य लोग अपने परिवार के साथ पारिवारिक पिकनिक या अजनबी नगरों की यात्रा पर जाते हैं। कुछ लोग इस समय पर घर पर ही रहते हैं और अपने रूचिकर कामों में लगे रहते हैं, जैसे कि पढ़ाई, लेखन, और विभिन्न क्रिएटिव गतिविधियाँ।

गर्मी की छुट्टियों का उपयोग: गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग करना महत्वपूर्ण है। यह समय हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का अवसर प्रदान करता है। हम इस समय पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता कर अपने रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं। इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग करके हम अपने रुचिकर कार्यों में अधिक समय निवेश कर सकते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य, विकास, और संतुलन बना रहता है।

गर्मी की छुट्टियों का सही ढंग से बिताना: गर्मी की छुट्टियों का सही ढंग से बिताना महत्वपूर्ण है। हमें इस समय को अपने और अपने परिवार के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। हमें अपने लक्ष्यों और उत्साह के साथ इस समय का आनंद लेना चाहिए, जिससे हमारा जीवन संतुलित और संतुष्ट रहे। हमें अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, और अपने अन्यायों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

समापन: गर्मी की छुट्टियाँ हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण समय होते हैं। इस समय का सही उपयोग करने से हम अपने जीवन को सुखमय और संतुलित बना सकते हैं। हमें अपने शारीरिक, मानसिक, और आत्मिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। इस प्रकार, गर्मी की छुट्टियाँ हमें नई ऊर्जा और उत्साह देते हैं और हमें अपने जीवन को सजीव और उत्तेजित बनाते हैं।

गर्मी की छुट्टियों पर निबंध से संबंधित प्रश्न उत्तर

गर्मी की छुट्टियों में आपका सबसे पसंदीदा गतिविधि क्या है? क्यों?

मेरी सबसे पसंदीदा गतिविधि है पर्वतारोहण। मुझे पहाड़ों की सुंदरता और शांति से भरी हवा का आनंद लेना अच्छा लगता है। पर्वतारोहण मुझे नए स्थानों की खोज करने का अवसर भी देता है।

गर्मी की छुट्टियों को सही ढंग से बिताने के लिए आप क्या सुझाव देंगे?

मैं सुझाव दूंगा कि लोग गर्मी की छुट्टियों को विश्राम और मनोरंजन के साथ-साथ आत्मविश्वास और कौशल का विकास के लिए भी इस्तेमाल करें। यह समय नए कौशल सीखने, किताबें पढ़ने, योगा या मेडिटेशन का अभ्यास करने, या किसी अन्य क्रिएटिव गतिविधि में लगाने के लिए अच्छा होता है।

गर्मी की छुट्टियों के दौरान किसी नए कौशल का सीखना या विकास का मौका मिला है क्या? अगर हां, तो कौन सा?

हां, गर्मी की छुट्टियों के दौरान मैंने गिटार बजाना सीखा। मैंने इसे अपने रूचिकर कामों में से एक चुना था और यह मुझे बहुत आनंद देता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध। Essay Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हिन्दी निबंध: Essay Narendra Modi

Photo of author

Dhruv Gotra

Leave a Comment Cancel reply

अभी-अभी.

Army Bharti Rally Program - Army Bharti Schedule 2023 आर्मी भर्ती रैली

आर्मी भर्ती

Army bharti rally program – army bharti schedule 2023 आर्मी भर्ती रैली.

टोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने

न्यूज

टोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने | highway toll plaza rate update.

MIS Portal Haryana DSE Login Page Saksham Haryana Education Portal hryedumis.gov.in

हरियाणा

Mis portal haryana dse login page saksham haryana education portal hryedumis.gov.in.

श्रमिक पंजीकरण कैसे करें - UP Shramik Majdur Card Online

राज्य सरकार की योजनाएं , उत्तरप्रदेश

श्रमिक पंजीकरण कैसे करें – up shramik majdur card online.

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना

राजस्थान

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन, पात्र लाभार्थी लिस्ट.

झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट जिलेवार लाभार्थी सूची, ऑनलाइन देखें | Jharkhand Kisan Karj Mafi List 2023

झारखंड , राज्य सरकार की योजनाएं

Kisan karj mafi list- झारखंड किसान कर्ज माफी लिस्ट जिलेवार लाभार्थी सूची, ऑनलाइन देखें.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay In Hindi)

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay In Hindi)

आज के इस लेख में हम गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Essay On Summer Vacation In Hindi) लिखेंगे। गर्मी की छुट्टी पर लिखा यह निबंध बच्चो और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

गर्मी की छुट्टी पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Summer Vacation In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।

Table of Contents

गर्मी की छुट्टियां स्कूल के जीवन को ज्ञापन करने वाले बच्चों के लिए काफी ज्यादा महत्व की होती है। बच्चे गर्मियों के छुट्टियों के इंतजार में साल भर से लगे होते हैं और गर्मी की छुट्टियों में खूब मजे करते हैं।

गर्मी की छुट्टियां बच्चों के वार्षिक परीक्षा और परिणाम के पश्चात करीब एक से डेढ़ महीने की होती है। गर्मी की इन छुट्टियों के दौरान बच्चे कई प्रकार के टूर करते हैं। कई बच्चे अपने रिश्तेदारों के घर जाकर छुट्टियां इंजॉय करते हैं।

गर्मी की छुट्टियां विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और विद्यार्थियों को पढ़ाई से थोड़ा आराम इन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मिलता है। गर्मियों की छुट्टियां विद्यार्थियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती है।

बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियां एक उत्सव के समान होती है। जिसका इंतजार बच्चे हर साल करते हैं। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए अपने स्कूल के कार्य और पढ़ाई की भागा दौड़ से राहत मिलती है।

साथ ही साल भर के बाद पढ़ाई से इन छुट्टियों के दौरान ब्रेक मिलता है। ज्यादातर विद्यार्थी इन छुट्टियों में अपने दिमाग को और अधिक फ्रेश करने के लिए कहीं भ्रमण करने का प्लान करते हैं। कई विद्यार्थी अपने रिश्तेदारों के घर जाकर भी इन छुट्टियों का आनंद उठाते हैं।

यह छुट्टियां बच्चों को पढ़ाई से दूर और कई प्रकार के मनोरंजक यात्रा करने के लिए उत्साहित करती है। गर्मी की वजह से बच्चों को राहत देने के लिए पाठशालाये बंद रहती है। और करीब 1 से डेढ़ महीने कहां ग्रीष्मकालीन अवकाश रखा जाता है। उन छुट्टियों के दौरान बच्चे काफी आरामदायक और मनोरंजक वातावरण महसूस करते हैं।

कैसे बिताये गर्मियों की छुट्टियां

गर्मियों की छुट्टियों को मनाने के लिए कई प्रकार के तौर तरीके हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों में कहीं न कहीं भ्रमण करने के बारे में सोचते हैं।

गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थी अपने परिवार जनों के साथ पर्यटक स्थलों पर घूमने की योजना बनाते हैं और इस योजना अवधि के जरिए भ्रमण करके गर्मियों की छुट्टियों को और भी अधिक मनोरंजक बनाया जा सकता है। भ्रमण करते दौरान बस या ट्रेन के जरिए की गई यात्रा भी काफी यादगार बन जाती है।

गर्मियों की छुट्टियों में ठंडे स्थानों पर जाना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप शिमला जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का मन बनाते हैं। तो यह गर्मियों की छुट्टियों के लिए काफी रोचक स्थान माना जाता है। यहां की हरियाली मनमोहक है। यहां की प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी के मन को लुभाने वाली है।

यहां गर्मियों की छुट्टियों में बताया गया हर पल हमें सदैव स्मरण रहेगा। क्योंकि जब आप शिमला की पहाड़ियों पर पहुंचते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप स्वर्ग में आ गए हैं। चारों तरफ हरियाली, ठंडी-ठंडी हवाएं और प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा हर किसी के लिए एक बेहतरीन यादगार पल बनता है।

कई विद्यार्थी रेल से पहली बार यात्रा करते हैं। तो उनके लिए रेल का सफर भी किसी यात्रा से कम नहीं होता । विद्यार्थियों को सफर में उछल कूद करना काफी पसंद होता है। सफर के दौरान आप अंतरआक्षी या कोई अन्य गेम खेलकर भी अपना समय व्यतीत कर सकते हैं और यात्रा को और अधिक मनोरंजक बना सकते हैं।

गर्मियों की छुट्टियां क्यों है जरूरी

गर्मियों की छुट्टियां सभी स्कूल और कॉलेज में रहती है। कई सरकारी दफ्तर भी गर्मियों की छुट्टियों के कारण बंद रहते हैं। गर्मियों की छुट्टियां सरकार द्वारा रखी जाती है। गर्मियों के छुट्टियों की जरूरत इसीलिए है, क्योंकि विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज में लंबे समय तक लगातार पढ़ाई के तनाव के बीच रहते हैं।

ऐसे में उन्हें परीक्षा के परिणाम के पश्चात कुछ दिनों की छुट्टियां देकर परीक्षा के तनाव से दूर किया जाता है, ताकि अगले साल पुनः विद्यार्थी फ्रेश माइंड के साथ बेहतर तैयारी कर सके। ऐसा ही अन्य सरकारी दफ्तर में भी होता है।

जिन्हें काम से थोड़ा आराम मिलने के लिए गर्मियों की छुट्टियां दी जाती है। गर्मियों की छुट्टियां रखने का मुख्य उद्देश्य यह भी है की अधिक गर्मी के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाते। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियां सरकार द्वारा दी जाती है, ताकि भीषण गर्मी के दौरान छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए कोई परेशानी ना हो।

गर्मि की छुट्टियों के कुछ क्षण

जीवन में भ्रमण करना बहुत ही जरूरी होता है और गर्मियों की छुट्टियो में आप बड़े आसानी से भ्रमण कर सकते हैं। भ्रमण करने के लिए गर्मियों की छुट्टियां सबसे बेहतरीन समय माना जाता है। इस समय आप अपने कई प्रकार के शौक और सपनों को पूरा कर सकते हैं।

ज्यादातर विद्यार्थियों को घूमना पसंद होता है और गर्मियों की छुट्टियां जिसके दौरान विद्यार्थी अपने इस शौक को पूरा कर सकते हैं। इतना ही नहीं शरीर के लिए घूमना बहुत जरूरी है। क्योंकि जीवन में लगातार एक समान शेड्यूल से जीवन नीरस बन जाता है और इस प्रकार से जीवन में आनंद और आकर्षण नहीं रहता है।

निश्चित समय तालिका के आधार पर जीवन गुजारना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है और हर रोज समान प्रकार के कार्य करके लोग अपने जीवन की दिनचर्या से उब जाते हैं। ऐसे में मानसिक रूप से उल्लास और उत्साह बिल्कुल समाप्त हो जाता है।

व्यक्ति मानसिक रूप से काफी तनाव महसूस करना शुरू कर देता है। इसीलिए गर्मियों के अवकाश के दौरान व्यक्ति अपने को बदल कर खुद को आजाद परिंदे की तरह महसूस कर सकता है।

व्यक्ति अपने तनावपूर्ण जिंदगी को पुनः मनोरंजक बना सकता है। जीवन में घूमना और वातावरण का परिवर्तन बहुत ही जरूरी है। क्योंकि दुनिया में परिवर्तन होना जीवन का दूसरा नाम है।

इस दुनिया में हर प्रकार के कार्य को करना और नए नए कार्य करके उनसे कुछ सीखना बहुत जरूरी होता है। इसी प्रकार आप ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों और अन्य दार्शनिक स्थलों पर जाकर कई प्रकार की नई चीजें सीख सकते हैं।

कई स्कूलों और विश्वविद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भ्रमण दूर रखा जाता है। ताकि विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने को मिले और विद्यार्थी कुछ पल मनोरंजन के साथ व्यतीत कर सकें।

आपने इतिहास में कई प्रकार के पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक दुर्ग, झीलें, कई उद्यान इत्यादि के बारे में पढ़ा होगा। लेकिन पढ़ने से अधिक आप इन स्थलों पर एक बार घूमने जाते हैं, तो इनके बारे में आपको बेहतर जानकारी मिल जाती है और वह जानकारी हमेशा याद भी रहती है।

कई विद्यार्थी अपनी इन छुट्टियों को एक नए तरीके से व्यतीत करना पसंद करते हैं। विद्यार्थी जो पढ़ाई में अधिक रूचि रखते हैं। वे विद्यार्थी पुस्तकालय में अपना ज्यादातर समय व्यतीत करते हैं और नया सीखने की कोशिश करते हैं।

कई विद्यार्थी जिनको प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट बनाने अच्छे लगते हैं, वे विद्यार्थी इस प्रकार से अपना मनोरंजन करते हैं। कई विद्यार्थी इन ग्रीष्म काल की छुट्टियों में भी अगले साल की पढ़ाई पर फोकस करते हैं। परन्तु हर विद्यार्थी के जीवन में भ्रमण करना बहुत ही जरूरी है।

गर्मियों की छुट्टियों का बेहतर उपयोग

गर्मियों की छुट्टियों का बेहतर उपयोग करना हर किसी व्यक्ति को आना चाहिए। गर्मियों की छुट्टियां लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इस अवसर के दौरान लोग कुछ नया सीख सकते हैं। गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए विद्यार्थी अपने कई अधूरे सपनों को पूरा कर सकते हैं।

गर्मियों की छुट्टियों में केवल भ्रमण करना ही जरूरी नहीं है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के कार्य में प्रोजेक्ट बनाना और नए कार्य में दिलचस्प होना भी जरूरी है।

गर्मियों की छुट्टियों में कमजोर विषयों को बेहतर बनाने के लिए ट्यूशन कक्षाएं ज्वाइन करना और उस कमजोर सब्जेक्ट को मजबूत बनाने की कोशिश करना भी शामिल है। ताकि अगली क्लास में आपको इन छुट्टियों में की गई मेहनत का फायदा मिल सके।

इसके अलावा गर्मियों की छुट्टियों में अपने आस पास के परिसर जाकर वहां मनोरंजन के साथ-साथ उस पर्यटक स्थल के बारे में भी जानकारी हासिल करें। ताकि भविष्य में भी कभी वह जानकारी आपके काम आ सके।

इतना ही नहीं कोई लोग शहरों में रहते हैं, उन लोगों को अपने परिवार जनों के पास गांवों में भी जाना चाहिए। गांवों का भ्रमण सबसे बेहतरीन और स्मरणीय होता है। गांव में जाने पर बचपन की याद ताजा हो जाती है। दादा – दादी और अन्य परिवार जनों के साथ खेलने से विद्यार्थी अपने सारे तनाव भूल जाता है।

विद्यार्थी इन गर्मियों की छुट्टियों में कई प्रकार के साइंस सिटी या पब्लिक पार्क, Zoo इत्यादि का भ्रमण करके इन छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं। आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी व्यक्ति के पास है। व्यक्ति अपने गर्मियों की छुट्टियों में किए गए कार्य को इस स्मार्टफोन के जरिए कैद करके यादगार बना सकता है।

गर्मियों की छुट्टियां सभी लोगों के लिए एक बेहतरीन समय माना जाता है। सबसे अधिक खुशी गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों को होती है, जो विद्यार्थी स्कूल से छुटकारा पाना चाहते हैं। विद्यार्थियों की यह खुशी कुछ समय की है जिसे लंबे समय से पढ़ाई के तनाव को दूर करने के लिए सरकार द्वारा रखी जाती है।

गर्मियों की छुट्टियों में विद्यार्थी कई प्रकार के कार्य करके उन छुट्टियों का आनंद उठा सकता है। इतना ही नहीं विद्यार्थी अपने नए कार्यों को भी इन छुट्टियों के दौरान आसानी से कर सकते है।

गर्मियों की छुट्टियां बेहतर तरीके से मनाना उचित रहेगा क्योंकि यह छुट्टियां आपको तनाव से दूर करने के लिए रखी जाती है। हालांकि छुट्टियों का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की गर्मी में विद्यार्थियों को स्कूल जाने में होने वाली समस्या को दूर करने के लिए है। लेकिन फिर भी आप अपने तनाव को इन छुट्टियों के दौरान बेहतर तरीके से दूर कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े :-

  • मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay In Hindi)
  • पिकनिक पर निबंध (Picnic Essay In Hindi)
  • ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay In Hindi)
  • मेरा परिवार पर निबंध (My Family Essay In Hindi)

गर्मी की छुट्टियां पर निबंध (Summer Holidays Essay In Hindi)

गर्मी की छुट्टी हमारे स्कूल की सबसे लंबी छुट्टी होती है। इन छुट्टीयो के आने का इंतजार हम हर साल करते हैं। इस छुट्टी के लिए बहुत सारे जगह घूमने जाने की योजना भी हम बनाते हैं।

जब हमे स्कूल से गर्मी की छुट्टी मिलती हैं तो हर बार हम अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं। हमारे स्कूल के सभी दोस्त अलग -अलग जगह पे घूमने की तैयारियाँ करते हैं। हमारे स्कूल के सभी विषय के शिक्षक गर्मी की छुट्टी में होम वर्क ज्यादा – ज्यादा देते हैं, जिससे हम अपने पढ़ाई के साथ भी जुड़े रहे।

गर्मी का छुट्टी हमे गर्मी से बचने के लिए कुछ समय तक दि जाती हैं और इस समय परीक्षा भी खत्म हुई होती है। जिससे हमें पढ़ाई से हट कर मन बहलाने का मौका मिलता हैं। गर्मी की छुट्टी में हम सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। इन छुट्टीयो में ज्यादा तर हम सभी परिवार के साथ बर्फीली जगह पे जाते है, क्योकि वहां हमे गर्मी कम महसूस होती हैं।

एक बार मेरे परिवार के सभी लोगो ने गर्मी की छुट्टी में अपने देश से बाहर घूमने की योजना बनायी और हम सभी बहुत खुश थे। लेकिन किसी कारण बस ये योजना रद्द करनी पड़ी और हम लोग अपने गाँव में चले गए।

गाँव मे जाने से सभी दुखी थे लेकिन वहाँ जाने से सभी को अच्छा लगने लगा। गाँव मे मेरे दादा, दादी, चाचा सभी रहते थे और गाँव में बहुत शांति का वातावरण था मेरे घर के पीछे बहुत सारे बड़े-बड़े  पेड़ लगे हुए थे।

हमारे दादा जी ज्यादा गर्मी लगने पर हमे उस पेड़ के छाँव में ले कर जाते थे। वहाँ बहुत अच्छी ठंडी ठंडी हवा रहती थी। वहाँ गाँव में दादाजी के भी दोस्त आते थे और बैठ कर दोनों घंटो तक बातें करते थे और वो उन्हें मेरे बारे में बताते थे।

उनके चले जाने के बाद जब हम उन से पूछते थे तो मेरे दादा अपने दोस्त के बारे में बताते थे। वहां उस पेड़ पे कुछ फल भी रहते थे, जिन्हे तोड़ कर हम अपने दादा के साथ खाते थे। हमे ताज़ा ताज़ा फल खाने का मौका मिलता था और वो सभी फल स्वादिष्ट भी रहते थे।

समय के समय गावँ के बहुत सारे लड़के उस पेड़ के छाँव में आते थे और हम सभी के साथ कुछ न कुछ खेल खेलते रहते थे। कभी – कभी तो खेलते खेलते रात हो जाती थी और कुछ दिन रहने के बाद हमारे गाँव में कुछ दोस्त बन गए।

फिर हम जब भी गांव जाते तो उनके साथ हमेशा कुछ न कुछ नए खेल खेलते रहते थे। कभी कभी हम उनके घर पे भी खेलने के लिए जाते थे और वो भी हमारे गांव के घर आते थे। फिर हमें गावँ में रहने में अच्छा लगने लगा था और हम सब गांव में बहुत मस्ती करने लगे।

दादा और दादी भी हमे बहुत प्यार करते थे, जब वो बाजार जाते थे तो मेरे लिए कुछ न कुछ जरूर ले कर आते थे। इसी तरह कुछ दिन बाद हमारे गर्मी की छुट्टीया खत्म हो गयी और हमे फिर शहर लौटना पड़ा।

लेकिन हमें वहाँ जाने के बाद भी गाँव की याद आते रही, हमारे विदेश जाने की योजना रद्द हुआ थी तो हम सभी बहुत दुखी हुए थे। लेकिन वो गर्मी की छुट्टी गाँव जाने से सबसे खास बन गयी और उसके बाद हम सभी हर छुट्टियाँ में गाँव जाने लगे।

हमारे लिए गर्मी की छुट्टीया बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि साल में एक बार हमारे दिमाग को फ्रेश करने का मौका मिल जाता हैं। जिससे फिर गर्मी की छुट्टीयो के बाद हम अपने स्कूल में नई ऊर्जा से पढ़ाई कर पाते हैं और हमारी पढाई में रुची बनी रहती हैं।

हम जब अपने कॉलेज में जाते हैं तो हमे कॉलेज में भी गर्मी की छुट्टीया मिलती हैं। इन छुट्टीयो में हम कुछ पढ़ाई से अलग सीखने की कोशिश करते हैं, या फिर अपने परिवार के साथ कुछ पल अच्छे से बिताते है।

हम अपने कॉलेज की गर्मी की छुट्टीयो में कॉलेज के दोस्तो के साथ एक पिकनिक की योजना बना सकते है। एक बार हम सभी गोवा गए थे, वहां हम सभी दोस्तो ने पढ़ाई से दूर रह कर बहुत मस्ती की।

गोवा जाकर हम सभी ने दिल खोल कर मस्ती कि थी और हम लोग जिधर भी घूमने जाते थे, वहा के पलो को अपने कैमरा में कैद कर लेते थे। वहाँ काफी सारे खेल खेले और कई तरह के झूला भी झूले थे।

कुछ दिन बाद छुट्टीया खत्म हुइ तो हम सभी अपने घर वापस आ गए। कॉलेज में वापस आने पर हम घंटो -घंटो तक गोवा में बिताये दिनों के बारे में बाते करते रहते थे। हमे गर्मी की छुट्टि में खुल कर मस्ती करना चाहिए, ये छुट्टियां हमारे लिए एक त्योहार के तरह साल में एक बार ही आती है।

इन छुट्टियों में अगर हम कुछ खास ना करे और छुट्टियां ऐसे ही खत्म कर दे तो इससे बादमे काफी अफसोस होता हैं। सबका छुट्टियां बिताने का अपना अपना तरीका होता है, आप भी इन छुट्टीयो को अपने तरीके से कुछ खास जरूर बना सकते है।

ये सब पल जिंदगी में बार बार नही मिलते हैं। इन छुट्टियों से हमारे मन बहलते है, जिससे फिर हमें एक नई ऊर्जा के साथ अपने पढ़ाई में जुड़ने का मौका मिलता है और इससे हमें बहुत मदद मिलती है।

तो यह था गर्मी की छुट्टी पर निबंध, आशा करता हूं कि गर्मी की छुट्टी पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Summer Vacation) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi Language)

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi Language)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi)

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

In this article, we are providing an Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध | Essay in 100, 150. 200, 300, 500, 800 words For Students. Summer Vacation Essay in Hindi

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध पर निबंध’ ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

( Essay-1 ) Maine apni Garmi ki Chhutti Kaise Bitayi par Nibandh ( 200 words )

मई मास की एक तारीख से विद्यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बंद होने वाले थे। मेरे कुछ सम्पन्न सहपाठी अवकाश के मौके पर दिल्ली से बाहर किसी पर्वतीय स्थान पर बिताने की योजना बना रहे थे तो मेरे जैसे अधिकांश छात्र दिल्ली में ही रहकर अवकाश बिताने की बात कह रहे थे। मैं भी सोचने लगा कि अवकाश के दिनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए। अन्ततः तीस अप्रैल को छुट्टी की घोषणा हो गई।

मैंने विचारा, कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण मैं बाहर तो जा नहीं सकता, तो क्यों न ऐसा कार्यक्रम बनाएं कि अवकाश के दिनों के लिए मिला गृहकार्य भी हो जाए और अवकाश का आनंद भी प्राप्त कर लिया जाये। फलतः मैंने एक समय-तालिका बना ली और उसके अनुसार उसे क्रियान्वित करना आरंभ कर दिया।

मैं नित्य प्रातः उठकर बाग में जाने लगा। बाग में मैं दौड़ लगाता और हल्का व्यायाम भी करता । प्रातः की शीतल, मन्द, सुगंध वायु से और पक्षियों के कलरव से हृदय आनंद से परिपूर्ण हो जाता। इसके साथ ही मैंने एक कार्यक्रम भी बनाया कि मैं ग्रीष्मावकाश के दो भासों में दिल्ली के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को भी देख लूं। उसी के अनुसार मैंनें गांधी स्मारक और शास्त्री जी की समाधियां, लाल किला, चिड़ियाघर, कुतुबमीनार, ओखला, बिड़ला मंदिरे, राष्ट्रपति भवन, बुद्धापार्क के भी भली प्रकार दर्शन कर लिए। इस प्रकार दिल्ली में रहते हुए मैंने ग्रीष्मावकाश का पूरा सदुपयोग किया।

जरूर पढ़े-

Summer Season Essay in Hindi

10 Lines on Summer Season in Hindi

( Essay-2 ) Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi ( 300 words )

मई मास की पन्द्रह तारीख से विद्यालय ग्रीष्मावकाश के लिए बन्द होने वाले थे। मेरे कुछ सम्पन्न सहपाठी अवकाश के ही मास दिल्ली से बाहर किसी पर्वतीय स्थान पर बिताने की योजना बना रहे थे तो मेरे जैसे अधिकांश छात्र दिल्ली में ही रहकर अवकाश बिताने की बात कर रहे थे। मैं भी सोचने लगा कि अवकाश के दिनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए ! अन्ततः चौदह मई को छुट्टी की घोषणा हो गई ।

मैंने विचारा कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण मैं बाहर तो जा नहीं सकता तो क्यों न ऐसा कार्यक्रम बनाएँ कि अवकाश के दिनों के लिए मिला गृहकार्य भी हो जाय और अवकाश के दिनों का आनन्द भी प्राप्त कर लिया जाये। फलतः मैंने एक समय-तालिका बना ली और उसके अनुसार उसे क्रियान्वित करना आरम्भ कर दिया ।

मैं नित्य प्रातः उठकर बाग में जाने लगा। बाग में मैं दौड़ लगाता और हल्का व्यायाम भी करता। प्रातः की शीतल, मन्द, सुगन्ध वायु से और पक्षियों के कलरव से हृदय आनन्द से परिपूर्ण हो जाता और शरीर – स्फूर्ति से भर जाता। बाग से लौटकर स्नान करता; स्नान के बाद पूजा करता। जब कलेवा करके अवकाश का ‘गृहकार्य’ करता । इसके पश्चात् मैं कुछ देर समाचार पत्र पढ़ता और माताजी को बाजार से आवश्यक सामान लाकर भी देता । मध्याह्न के समय भोजन कर कुछ देर विश्राम करता । तदन्नतर भाई-बहिनों के साथ कुछ खेल खेलता । पुनः सायं काल मित्रों के साथ बाग में जाकर खेलता और देश तथा समाज के सम्बन्ध में भी चिन्तन करता ।

इसके साथ ही मैंने एक कार्यक्रम यह भी बनाया कि मैं ग्रीष्मावकाश के दो मासों में दिल्ली के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को भी देख लूँ। उसी के अनुसार मैंने गाँधी-नेहरू और शास्त्रीजी की समाधियाँ, लाल किला, चिड़ियाघर, कुतुब मिनार, ओखला, बिड़ला मन्दिर, राष्ट्रपति भवन, बुद्धपार्क के भी भली प्रकार दर्शन कर लिए।

इस प्रकार दिल्ली में रहते हुए मैंने ग्रीष्मावकाश का पूरा सदुपयोग किया ।

How I Spent My Summer Vacation Hindi Essay

Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

( Essay-3 ) Long Essay on How I Spent My Summer Vacation in Hindi

प्रस्तावना

गर्मी के कारण विद्यालय कुछ न कुछ समय के लिए छुट्टियाँ करते हैं। हमारे विद्यालय में भी इस वर्ष 1 मई से लगभग दो महीने की छुट्टियाँ हो गई। पिछले कई वर्षों से गर्मी से राहत पाने के लिए किसी ठण्डे इलाके में जाने की सोचते रहते थे, परन्तु पिताजी को समय न होने के कारण नहीं जा पाते थे । परन्तु अब की बार पिताजी ने किसी पर्वत की यात्रा करने की ‘हाँ’ कर दी। बस फिर क्या था हमने नैनीताल जाने का विचार बना लिया ।

नैनीताल जाने की तैयारी

नैनीताल जाने की तैयारी में लगभग दस दिन लग गए। अर्थात् हमको 10 मई को जाना था। इस बीच मैंने अपना गृह कार्य पूरा कर लिया । 10 मई के लिए हमारी टिकटें बुक थीं । अतः 9 मई की सायं तक अपना सारा सामान बाँध कर रख दिया । अगले दिन सवेरे 6 बजे की बस से नैनीताल के लिए रवाना होना था । उस रात हम भली प्रकार सो नहीं सके क्योंकि सुबह जल्दी उठना था। अतः हम सब सुबह 4 बजे उठ कर तैयार हुए और जल्दी ही घर से निकल पड़े। जाने वालों में हम पाँच प्राणी थे। मैं, बहिन नेहा, भाई नीतिन, पिताजी तथा माता जी। टैक्सी द्वारा कश्मीरी गेट बस अड्डा पहुँचे और अपनी बस में बैठ गए। थोड़ी देर बाद बस चल पड़ी।

बस की यात्रा का अनुभव

हमारी बस तेज गति से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली होती हुई लगभग चार बजे हल्द्वानी पहुँची। बस अड्डे पर जल-पान करके हमारी बस काठगोदाम होती हुई नैनीताल की सबसे सुन्दर जगह रानी बाग पहुँची । वहाँ कुछ ठण्ड लगी तो हमने गरम कपड़े पहने। रास्ते में हमको छोटे-छोटे खेत बहुत सुन्दर लग रहे थे । कुछ देर बाद हम नैनीताल के पास बस अड्डे पर पहुँच गए थे।

नैनीताल की सैर

हमने लगभग एक मास वहाँ गुजारा। हम नौका द्वारा तल्ली ताल से मल्लीताल पहुँचे, नैनादेवी के मन्दिर दर्शन करने गए। सायं को सुखद वातावरण में घूम फिर कर वहाँ का आनन्द उठाते रहे। हमने वहाँ लक्कड़-बग्घा, टीफमटाप, भीमताल, खुरपाताल आदि रमणीय स्थानों को देखा ।

निष्कर्ष

वहाँ पर एक मास रहकर लगभग 12 जून तक हम दिल्ली वापस आ गए। शेष समय विद्यालय के कार्य में बीत गया। इस प्रकार हमने अपना ग्रीष्मावकाश बिताया ।

———————————–

दोस्तों इस लेख के ऊपर How I Spent My Summer Vacation in Hindi, Maine apni | Garmi ki Chhutti Kaise Bitayi par Nibandh Hindi mein आपके क्या विचार है? हमें नीचे comment करके जरूर बताइए।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दा इंडियन वायर

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध

summer vacation essay in hindi for class 5

By विकास सिंह

how i spent my summer vacation essay in hindi

गर्मियों की छुट्टियां छात्रों के लिए खुद को और अपने आसपास के माहौल का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि उनके पास अध्ययन का दबाव और मानसिक तनाव नहीं होता है। यह उन्हें चिलचिलाती गर्मी से भी बहुत जरूरी राहत देता है।

विभिन्न छात्रों के पास अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के अपने अलग तरीके हैं। जबकि कुछ लोग अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं, वहीं अन्य लोग समर कैंप में शामिल होते हैं, फिर भी कुछ लोग घर पर रहना पसंद करते हैं और अपनी पढ़ाई में जुट जाते हैं।

मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation short essay in hindi (200 शब्द)

प्रस्तावना:.

गर्मी का समय परीक्षा और असाइनमेंट के साथ पूरे वर्ष संघर्ष करने वाले सभी छात्रों के लिए एक उपचार है। यह वह समय होता है जब वे बिना किसी प्रतिबंध और माता-पिता या शिक्षकों के दबाव के अपने दिन बिता सकते हैं। अधिकांश छात्र अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ किसी हिल स्टेशन या अपने गाँव या अन्य सैर के लिए जाना पसंद करते हैं। लेकिन छुट्टियों का मजा तब भी हो सकता है जब वे घर पर रहकर बिताए जाएं।

चीजें जो मैंने घर पर रहकर कीं

इस गर्मी में मैंने यात्रा के लिए कहीं भी जाने के बजाय गर्मियों की छुट्टी के दौरान अपने घर पर रहने का फैसला किया। अपने समय को फलदायी रूप से बिताने के लिए, मैं उन कक्षाओं में शामिल हो गया जहाँ मैंने कैनवास पेंटिंग सीखी और इसके साथ ही, मैंने टेबल टेनिस भी सीखना शुरू कर दिया। दोपहर के दौरान, मैंने रसोई में अपनी माँ की मदद की और कुछ खातों से संबंधित कार्यों के साथ अपने पिताजी की सहायता भी की।

यह भी पढ़ें:  मेरी पर्वतीय यात्रा पर निबंध

यह सबसे अच्छा समय था जहां मैंने अपने परिवार के साथ अधिक करीबी महसूस किया और उसमें शामिल हुआ। फिर, शेष समय के लिए मैं दोस्तों के साथ बाहर गया। मैंने कुछ समय फिल्मों और वेब श्रृंखलाओं को देखने में भी बिताया। मनोरंजन के अलावा, इन शो और फिल्मों ने मुझे कुछ जीवन के सबक भी सिखाए।

निष्कर्ष:

इसलिए, यह गर्मी की छुट्टी मेरे और मेरे परिवार के करीब हो रही थी, जो मैं अपने अकादमिक वर्ष के दौरान नहीं कर पाया था। मुझे एहसास हुआ कि घर पर छुट्टियां बिताना कितना फलदायी और संतोषजनक हो सकता है।

गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (300 शब्द)

एक छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश सबसे प्रतीक्षित समय होता है। यह हमारे आसपास की दुनिया में आराम और तलाशने का समय है। इस बार मैंने अपने गर्मियों के ब्रेक को अपने दादा दादी के साथ बिताने का फैसला किया। यहाँ मेरी गर्मी की छुट्टी के दौरान मेरे दादा दादी के घर पर मेरे रहने का संक्षिप्त विवरण है।

हमारे दादा दादी के स्थान पर हमारा अनुभव (how i spent my summer vacation with my grandparents in hindi)

मेरी बहन और मैंने अपने दादा-दादी के साथ इस साल की गर्मियों की छुट्टी बिताने का फैसला किया। वे कच्छ जिले, गुजरात के पास एक छोटे से गाँव में रहते हैं। हम इस यात्रा के बारे में निश्चित नहीं थे क्योंकि हम पहले कभी किसी गाँव में नहीं गए थे और उनकी जीवन शैली के बारे में कुछ नहीं जानते थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए हम उनके जीने के तरीके में ढल गए और इसका पूरा आनंद उठाया।

हमारा रहना मस्ती भरा था। मेरी दादी ने हमें मेरे पिताजी के बारे में थोड़ा शरारती और कुख्यात बच्चे के रूप में अजीब घटनाओं के बारे में बताया। उसने बताया कि कैसे वह अपने स्कूल के शिक्षकों और अपने पड़ोसियों के साथ शरारतें करता था। उसने यह भी बताया कि जब हम छोटे थे तब मैंने और मेरी बहन ने कैसा व्यवहार किया था। उसने बताया कि हम अपने पिता के समान कुख्यात थे।

एक दिन मेरे दादाजी हमें कच्छ के महान रण में ले गए जो थार रेगिस्तान में स्थित है और दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तानों में से एक है। हमने ऊंट की सवारी की और सूर्यास्त तक वहीं रहे। वहां कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद हम फिर मेन मार्केट गए। मेरी दादी ने हमें कच्छ के अनोखे हस्तशिल्प के बारे में बताया और बताया कि किस तरह कई महिलाएं विभिन्न प्रकार की कढ़ाई वाले कपड़े बेचकर अपना जीवनयापन करती हैं।

हमने पिताजी के लिए एक कढ़ाई वाला कुर्ता और माँ के लिए एक साड़ी खरीदी। इसके बाद हम घर वापस आए और रात के खाने में दादी की मदद की। अगले दिन हम अपने दादाजी के साथ एक खेत में गए और उन्होंने हमें विभिन्न कृषि तकनीकों के बारे में सिखाया जो वास्तव में मजेदार था। हमने प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया।

यह सबसे अच्छी यात्राओं में से एक थी जहाँ हमने मज़े करे और कच्छ की संस्कृति और विरासत के बारे में भी जाना। मैं इन जैसी और यात्राओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।

गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध, essay on how i spent my summer vacation in hindi (400 शब्द)

महानगरीय शहरों में रहने वाले  लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का मतलब है फिल्मों और टेलीविजन श्रृंखलाओं को देखना या दोस्तों के साथ घूमना या सिर्फ इंटरनेट। इससे हमारा सारा समय बर्बाद होता है। लेकिन, भिवानी के गाँव में मेरी मौसी के यहाँ समय बिताना एक रोमांचकारी अनुभव था। यह मुझे एक अलग दुनिया की तरह लग रहा था।

ग्राम संस्कृति को जानना:

गाँव में घर महलों जितने बड़े हैं लेकिन फिर भी लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के जीवन में क्या चल रहा है, इसके बारे में जानते हैं। एक साथ भोजन करना, अन्य लोगों की स्थितियों और विचारों को समझना और एक साथ काम करना कुछ ऐसी छोटी चीजें हैं जो एक सुंदर गांव का जीवन बनाते हैं।

सुबह जल्दी उठना एक प्रथा है जिसका अधिकांश ग्रामीण पालन करते हैं। यह उन्हें स्वस्थ रखता है और उनके दिन को अधिक उपयोगी बनाता है। इसलिए, घर के सभी लोगों को सुबह 6 बजे तक जागना आवश्यक है जो शुरू में हमारे लिए एक अभिशाप की तरह लग रहा था। मेरे चाचा गाँव में एक बर्तन की दुकान के मालिक हैं और वे इसे हर दिन सुबह 7 बजे खोलते हैं। वह प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से पहले काम पर निकल जाते थे। अधिकांश लोग उसी समय के आसपास अपने काम के लिए जाते हुए देखे गए थे।

मैंने घर की सभी महिलाओं के साथ नाश्ता और दोपहर के भोजन की तैयारी करते हुए रसोई में अपना जीवन बिताया। मैंने रसोई के कार्यों के बाद उन्हें घर को साफ करने में भी मदद की। दोपहर में, मैंने और मेरे भाई ने गाँव का एक चक्कर लगाया और अपने चाचा की दुकान पर दोपहर का भोजन किया। दोपहर का आराम भारी भोजन और गपशप के भार के बाद नींद में खर्च किया गया था।

गाँव में शाम का समय वह समय था जिसके लिए मैं बहुत उत्साह के साथ प्रतीक्षा करता था। एक शाम हम गाँव के कुएँ पर गए जहाँ महिलाएँ पीने का पानी लाने के लिए गई थीं। उन्हें पानी से भरे बर्तन और एक पंक्ति में वापस चलते हुए देखना बहुत अच्छा था। लेकिन मुख्य उपचार उनके चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी देखना था। गाँव में एक बड़ा खेल का मैदान भी शामिल है जो शाम के समय बच्चों से भरा रहता था।

हमारे चाची और चाचा भी हमें खेत में ले गए और हमें फल और सब्जियों के बढ़ते और पोषण की सुंदर प्रक्रिया दिखाने के लिए। किसानों को देखते हुए, कटाई के समय उनकी फसल और उनके चेहरों पर इतना प्रयास करना एक शानदार दृश्य था।

मैं एक बरगद के पेड़ के नीचे गाँव में चल रही पंचायत में गया, जहाँ गाँव के अन्य सभी लोगों की सहमति से गाँव के बुजुर्गों द्वारा गाँव के मुद्दों को हल किया जा रहा था। यहीं पर मैंने लोकतंत्र का एक छोटा सा उदाहरण देखा।

गाँव में जीवन की सरलता वह है जहाँ इसकी सुंदरता निहित है। मेरी गाँव की यात्रा हमेशा मुझे करुणा सिखाती है और हमारे परिवार के प्रति प्रेम रखती है।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (500 शब्द)

गर्मी का मौसम मुख्य रूप से अपनी गर्मी की लहरों और छुट्टियों के लिए जाना जाता है जो हम छात्रों को उसी के कारण मिलते हैं। छात्रों को तनाव से राहत देने वाली यात्रा के लिए जाने और प्रकृति के करीब रहने का एक अच्छा समय है, जिसके लिए उन्हें पूरे वर्ष में अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान समय नहीं मिलता है।

हमने एक हिल स्टेशन पर जाने का फैसला किया:

हमारे परिवार ने गर्मियों की यात्रा के लिए जाने का फैसला किया और वह भी इस साल एक हिल स्टेशन पर। भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे मसूरी, ऊटी, विल्सन हिल्स, कुफरी, नैनीताल, मनाली, केरल और ऋषिकेश। किस हिल स्टेशन के लिए जाना है, इस बारे में एक लंबी चर्चा के बाद, हम आखिरकार शिमला के लिए बस गए।

हमारी शिमला की यात्रा:

हम सभी अपनी कार में सड़क के रास्ते वहां गए और सुबह वहां पहुंच गए। फिर, हम सीधे उस होटल में गए जिसे हमने पहले ही बुक कर लिया था। शिमला में पर्यटकों को लुभाए जाने वाले होटलों से लेकर मनोरम स्थानों तक और मॉल रोड से लेकर विभिन्न संस्कृतियों से भरे लोगों से भरी खरीदारी गलियों तक पर्यटकों को लुभाने के लिए सब कुछ मिला है।

हमने 5 दिनों के लिए यात्रा की योजना बनाई थी। इसलिए अपनी यात्रा के पहले दिन की शाम को हम मॉल रोड और झाकु पहाड़ियों पर गए जो शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के रूप में जाने जाते हैं। शाम को, वहाँ कई अलग-अलग गतिविधियाँ चल रही हैं। शिमला के रात्रि जीवन को देखना अद्भुत था। हमने फुटलोज़ डिस्कोथेक का दौरा किया, जो जीवंत लोगों से भरा था और शानदार संगीत से गुलजार था।

हमारे अगले दिन में टॉय ट्रेन से यात्रा करना शामिल था। यह टॉय ट्रेन यहां कालका से शिमला तक चलती है। हमारे देश में ऐसी केवल 3 ट्रेनें हैं और उनमें से एक यहाँ है। इस तथ्य के बावजूद कि वे वास्तव में धीमी हैं, यात्रा करना एक मनोरंजक अनुभव है। शाम का समय कुछ स्नो एडवेंचर्स जैसे स्कीइंग और बंजी जंपिंग करने में बिताया गया था।

अगले दिन शिमला के आसपास के स्थानों जैसे चैल, कुफरी और चितकुल में घूमने में बिताए गए। इन जगहों पर कुछ बर्फ के रोमांच के अलावा अपनी सुंदर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है।

शिमला भी मेरे जैसे लोगों के खाने के लिए एक अच्छी जगह है। शिमला के भोजन के बारे में एक विचित्र बात यह है – या तो वास्तव में छोटे भोजन या कैफे हैं जो केवल फास्ट फूड, चाय और कोल्ड ड्रिंक्स की विविधता या फैंसी भोजनालयों की पेशकश करते हैं जिनकी मेनू में शराब की कीमत अधिक है।

इन सभी दिनों में भरी हुई गतिविधियों के दौरान, हम शाम को वास्तव में थक जाते थे, लेकिन रात का जीवन या बस तारों भरे आकाश में घूरना हमें बहुत खुशी देता था और हमें नई ऊर्जा से भर देता था। वहाँ ऊंचे पेड़ों से एक मुग्ध संगीत है, घुमावदार सड़कें जो सभी कोणों से उन खूबसूरत पहाड़ियों पर एक नज़र डालती हैं और यह जीवंत हवा है जो एक आत्मा और दिल को परमानंद से भर देती है।

पांच दिन शिमला में बिताने के बाद हम वापस दिल्ली आ गए। इस यात्रा की स्मृति मेरे सिर में ताजा है। शिमला वास्तव में हिल स्टेशनों की रानी है। मैं फिर से उस जगह की यात्रा करना पसंद करूंगा।

गर्मियों की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer vacation essay in hindi (600 शब्द)

किसी भी छात्र के शैक्षणिक वर्ष में ग्रीष्मकालीन सबसे प्रतीक्षित समय है। चिलचिलाती धूप और धधकती गर्मी के बावजूद, मेरे लिए ये महीने हमेशा मेरी आत्मा में एक अजीब किस्म की शांति लाते हैं, जो एकरसता और नीरसता से मुक्ति दिलाता है। जैसा कि यह छुट्टी का समय है, यह घूमने, घूमने, योजना और बहुत कुछ करने का समय है। गर्मियों की छुट्टियां हमेशा मजेदार होती हैं लेकिन मेरी गर्मियों की छुट्टियां विशेष रूप से यादगार थीं। इसने इसे विशेष बना दिया कि यह विदेशी भूमि पर मेरा पहला आगमन था या मैं “भूमि” कह सकता हूं।

मेरी पहली विदेशी ट्रिप:

वर्ष 2017 स्कूल में मेरा आखिरी शैक्षणिक सत्र था। इसलिए, कॉलेज जाने से पहले मैंने एक विदेशी यात्रा की योजना बनाई। हमारी यात्रा योजना पूरी डिज़नीवर्ल्ड और ग्लैमरस हांगकांग और फिर मलेशिया के बहु जातीय देश द्वीप के लिए एक आदर्श मिश्रण थी।

अगले दिन जब मेरी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हुईं, मैंने खुद को मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर पाया, अपने फ्लाइट बोर्डिंग पास की तलाश की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में कहानियां पोस्ट कीं। मेरे माता-पिता, भाई-बहन और चचेरे भाइयों ने मुझे घेर लिया।

हर एक के चेहरे पर उत्साह था। मेरे सभी चचेरे भाई, चाची और चाचा के साथ एक पूर्ण विस्तारित परिवार की छुट्टी होने के कारण जब हम कैब से एयरपोर्ट के लिए निकले थे, उस समय से यह बहुत मजेदार था। बादलों के बीच यह पहली बार नहीं था, बल्कि यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी, जिसने पूरे शहर की रात की रोशनी का एक शानदार दृश्य दिया और मुझे देखते हुए पता चला कि यह यात्रा मेरे लिए एक तरह का अनुभव होने वाली थी।

हाँगकाँग में उतरते हुए, मुझे उनके हवाई अड्डे के दर्शन मात्र से ही विस्मय हो गया। मुझे लगता है कि वे वास्तव में इस तथ्य पर जीवित थे कि “पहली धारणा अंतिम प्रभाव है”। मैं निश्चित रूप से कल्पना से परे चकित था, लेकिन कहीं न कहीं मुझे पता था कि यह सिर्फ शुरुआत थी। इस खूबसूरत जगह पर पहला दिन मुख्य रूप से इस लुभावनी शहर की सड़कों की खोज में शामिल था, जो फैशन, भोजन, तकनीक और हर चीज से समृद्ध था, जो आधुनिक और एक ही समय में अपने जीवन के तरीके से पुरातन था।

हम जिस स्थान पर गए थे, वहाँ हम सभी का सपना था कि हम लंबे समय से यहाँ आए। यह डिज्नीलैंड था। सबसे पहली बात जिसने मेरा ध्यान खींचा वह था डिज्नी के पात्रों में सजे आसपास के लोग या अंतरिक्ष का अद्भुत विस्तार और सवारी और दुकानें नहीं बल्कि सबसे दूर का महल – डिज्नी कैसल। यह सिर्फ शानदार था। इसके बहुत आकर्षण और आकर्षण ने मुझे आनंदित कर दिया। एक पूर्ण परेड शो के बाद रात में आतिशबाजी विशेष रूप से आपको आश्चर्यचकित करती है यदि आप वास्तव में एक रेखा को पार कर काल्पनिक दुनिया में प्रवेश कर चुके हैं। यह मेरे द्वारा किए गए विश्वास की तुलना में बहुत अधिक था।

अगला एक यात्रा का दिन था क्योंकि हम अपने अगले गंतव्य मलेशिया चले गए। हम जहां आए थे, उसके विपरीत सिटी गेटवे पूरा था। इस शहर में कई बड़ी इमारते नहीं थी, लेकिन खूबसूरती से फैला हुआ क्षैतिज शहर संस्कृति और विविधता में बहुत समृद्ध था।

मस्जिदों, संग्रहालयों और विरासत स्थलों की विशिष्टता पूरी तरह से आधुनिक जीवन शैली और शहर के आधुनिक लेआउट के साथ मिलती है। देश के पहाड़ी शीर्ष भागों जैसे कि गेंटिंग हाइलैंड्स को निश्चित रूप से पृथ्वी पर स्वर्ग कहा जा सकता है। यहाँ के समुद्र तटों ने आराम करने और कायाकल्प करने के लिए एक आदर्श स्थान प्रदान किया है। मुझे खुशी है कि हम इस यात्रा के दौरान इसे अपनी अंतिम मंजिल के रूप में चुनते हैं।

यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी छुट्टियों में से एक रही है। मैंने बहुत सारी खूबसूरत जगहें देखीं, बहुत अच्छे अनुभव किए और अपने प्यार भरे परिवार के साथ बहुत समय बिताया। मेरी पिछली गर्मियों की छुट्टी वास्तव में अब तक की सबसे अच्छी थी।

गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध, how i spent my summer holidays essay in hindi (800 शब्द)

छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे प्रतीक्षित समय है। लगभग एक वर्ष की कक्षाओं, शेड्यूल, परीक्षणों और परीक्षाओं के साथ, उनके पीछे, वे एक खुशी और आराम के महीने के लिए तत्पर रहते हैं। गर्मियों की छुट्टी कई तरह से खर्च की जा सकती है, जो आपकी पसंद पर निर्भर करती है। कुछ लोग खेलना पसंद करते हैं, कुछ जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जबकि कुछ टीवी और अपनी पसंदीदा फिल्में देखना पसंद करते हैं।

मैं व्यक्तिगत रूप से टीवी देखना पसंद नहीं करता, तब भी जब मेरे माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है। मेरा दिल जंगल और प्रकृति की शांति के लिए तरसता है, रोजमर्रा के अस्तित्व की हलचल से दूर है। मैं हमेशा प्रकृति की गोद में जंगलों और इसी तरह के अन्य परिदृश्यों की यात्रा करना चाहता हूं।

नीचे मैंने कुछ ऐसी जगहों की यात्रा के बारे में बताया है, जो मैंने अपनी पिछली गर्मियों की छुट्टी में ली थीं। हालांकि, मैं लौट आया और उसके बाद स्कूल में शामिल हो गया, यात्रा की यादें और जगहें मेरे दिल में गहराई से उकेरी गई हैं।

यात्रा मेरे शहर से मेरे पैतृक गाँव और फिर एक वन्यजीव अभ्यारण्य तक की यात्रा के साथ शुरू हुई, जो मुझे यकीन है कि आप भी मेरे अनुभवों से गुजरने के बाद इस छुट्टी पर जाने की योजना बनाएंगे।

मेरे दादा-दादी के साथ गाँव में समययापन:

मेरी गर्मी की छुट्टी के अगले दिन यात्रा शुरू हुई। ये व्यवस्था मेरे पिता द्वारा पहले से ही अच्छी तरह से की गई थी, जब मैं अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जब मैं अपनी अंतिम परीक्षा लिखने के बाद घर वापस आया, तो मेरी माँ और बहन पहले से ही यात्रा के लिए तैयार थीं। हालाँकि, मुझे पता था कि हम अपने दादा-दादी के गाँव की यात्रा करने जा रहे थे और कुछ दिनों तक वहाँ रहे; मुझे आगे की योजनाबद्ध यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

गाँव की यात्रा सुगम थी। हमने ट्रेन के आगमन समय से पहले अच्छी शुरुआत की और इसके आगमन के समय से पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। यह मेरे शहर से दादाजी के गाँव तक तीन घंटे की ट्रेन यात्रा है, हरे-भरे कृषि क्षेत्रों और गाँव के जीवन की झलकियों से गुजरती हुई।

जब हम ट्रेन से नीचे उतरे, तो मैंने अपने दादाजी को हम पर लहराते हुए और अपने चचेरे भाइयों के साथ, हमारी ओर चलते देखा। प्रारंभिक अभिवादन का आदान-प्रदान करने के बाद, हमने अपने घर की ओर चलना शुरू किया जो स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। हालांकि, घर तक पहुंचने के लिए एक सड़क है, लेकिन हमने खेतों के बीच से गुजरने के बजाय एकांत पगडंडियां लीं।

एक भारतीय गाँव, शांत हवा, शांति और शांत, मवेशियों की गंध और आवाज़ और खेतों से एक पंपिंग सेट की दूर की आवाज़ के बारे में कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आपको लुभाता है और आपको इसके हर गुजरते पल को संजोना है।

भोजन, दूध और यहां तक ​​कि पानी, सब कुछ स्वाद में शहर की तुलना में गांव में बहुत बेहतर है। हम चार दिनों तक गाँव में रहे, इस दौरान मैंने गाँव के अपने कई रिश्तेदारों, बड़ों और दोस्तों से मुलाकात की। मैंने अपने परिवार के कृषि क्षेत्र में भी जाकर खेती के कुछ टिप्स सीखे। चार दिन जल्दी बीत गए और जल्द ही वह दिन आ गया, जब हमें आगे की यात्रा पर जाना था। हालाँकि, ऐसा प्रतीत हुआ कि मेरे लिए कुछ आश्चर्य की बात थी।

दुधवा नेशनल पार्क की यात्रा:

जब दिन आया, मैं दो आश्चर्य में था। पहला यह कि हम “दुधवा नेशनल पार्क” जा रहे थे और दूसरा यह कि मेरे दादा-दादी भी हमारे साथ जा रहे थे। दुधवा टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश राज्य में 1280 वर्ग किलोमीटर में फैला एक संरक्षित क्षेत्र है। यह नेपाल के साथ पूर्वोत्तर सीमा साझा करते हुए लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों में फैला है।

हम वाराणसी से बरेली के लिए ट्रेन में सवार हुए, जो एक अविस्मरणीय रात भर की यात्रा थी, परिवार के साथ बिताए और मनमोहक वन्यजीवों की तरह, हमारे जैसे ही गंतव्य की यात्रा कर रहे थे। बरेली से हमने दुधवा के लिए एक कनेक्टिंग ट्रेन ली, जो लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।

हम शाम को पार्क पहुँचे और सभी आराम और बुनियादी सुविधाओं के साथ एक सरल और आरामदायक रिसॉर्ट में रुके। कर्मचारी बहुत मददगार था और भोजन केवल स्वादिष्ट था। रिसोर्ट चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ था और सुरक्षित रूप से फैंका गया था और अच्छी तरह से संरक्षित था। हम दूर से आते जंगल के जानवरों और जानवरों की आवाज़ सुनकर सो गए।

अगली सुबह हम सब जल्दी उठ गए और जंगल सफारी के लिए तैयार हो गए। सफारी का आयोजन वन विभाग द्वारा, खुली छत की बस में, एक गार्ड और एक अनुभवी गाइड के साथ किया गया था। जंगल में प्रवेश करते ही हमें पक्षी और जानवर दिखाई देने लगे, जिन्हें हमने केवल किताबों और टेलीविजन में देखा है। बंगाल फ्लोरिकन और महान स्लैटी कठफोड़वा जैसे पक्षी देखने में प्रसन्न थे। छिपकली की विभिन्न प्रजातियों को भी ढंकने के लिए रेंगते हुए देखा गया था।

जैसे ही हम गहराई से आगे बढ़े, हिरणों की कई प्रजातियाँ- दलदली हिरण, बरसिंघा और चीतल देखने में आए। हम हिरन के भौंकने के लिए भी भाग्यशाली थे, जो अपने शर्मीले स्वभाव के कारण हाजिर करना बहुत मुश्किल है। अपने तीसरे और आखिरी दिन हम काफी भाग्यशाली थे कि एक बाघ झाड़ियों में दुबका हुआ था। इस अंतिम दर्शन के साथ हमारी यात्रा समाप्त हो गई और हम उसी शाम घर वापस आ गए।

किसी भी छात्र के जीवन में ग्रीष्मकालीन अवकाश वर्ष का सबसे अच्छा समय होता है। आपके निपटान में एक महीने या उससे अधिक का मजेदार समय किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। गर्मियों की छुट्टी बिताने के कई तरीके हैं, हालांकि हमें इसे इस तरह से खर्च करना चाहिए, ताकि हम नई चीजें सीखें और नए अनुभव प्राप्त करें। इसके अलावा, ध्यान रखें कि अपने आनंद के दौरान किसी को नुकसान या अवहेलना न करें।

[ratemypost]

इस लेख के बारे में अपने सवाल और विचार आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विषय-सूचि

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

गर्मी का प्रकोप: सूखता कंठ, छांव की तलाश, मजदूरों की मजबूरी…. भविष्य में इस संकट के और गहराने के आसार

Election in india: आचार संहिता (mcc) में ‘m’ से महज “model” नहीं, बल्कि “moral” भी बनाने की जरुरत, chabahar port deal: मध्य एशिया में भारत के नए अवसर का सृजन, मातृत्व दिवस विशेष: मातृत्व सुरक्षा के पथ पर प्रगतिशील भारत.

  • CBSE Class 10th
  • CBSE Class 12th
  • UP Board 10th
  • UP Board 12th
  • Bihar Board 10th
  • Bihar Board 12th
  • Top Schools in India
  • Top Schools in Delhi
  • Top Schools in Mumbai
  • Top Schools in Chennai
  • Top Schools in Hyderabad
  • Top Schools in Kolkata
  • Top Schools in Pune
  • Top Schools in Bangalore

Products & Resources

  • JEE Main Knockout April
  • Free Sample Papers
  • Free Ebooks
  • NCERT Notes
  • NCERT Syllabus
  • NCERT Books
  • RD Sharma Solutions
  • Navodaya Vidyalaya Admission 2024-25
  • NCERT Solutions
  • NCERT Solutions for Class 12
  • NCERT Solutions for Class 11
  • NCERT solutions for Class 10
  • NCERT solutions for Class 9
  • NCERT solutions for Class 8
  • NCERT Solutions for Class 7
  • JEE Main 2024
  • MHT CET 2024
  • JEE Advanced 2024
  • BITSAT 2024
  • View All Engineering Exams
  • Colleges Accepting B.Tech Applications
  • Top Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in India
  • Engineering Colleges in Tamil Nadu
  • Engineering Colleges Accepting JEE Main
  • Top IITs in India
  • Top NITs in India
  • Top IIITs in India
  • JEE Main College Predictor
  • JEE Main Rank Predictor
  • MHT CET College Predictor
  • AP EAMCET College Predictor
  • GATE College Predictor
  • KCET College Predictor
  • JEE Advanced College Predictor
  • View All College Predictors
  • JEE Advanced Cutoff
  • JEE Main Cutoff
  • JEE Advanced Answer Key
  • JEE Advanced Result
  • Download E-Books and Sample Papers
  • Compare Colleges
  • B.Tech College Applications
  • KCET Result
  • MAH MBA CET Exam
  • View All Management Exams

Colleges & Courses

  • MBA College Admissions
  • MBA Colleges in India
  • Top IIMs Colleges in India
  • Top Online MBA Colleges in India
  • MBA Colleges Accepting XAT Score
  • BBA Colleges in India
  • XAT College Predictor 2024
  • SNAP College Predictor
  • NMAT College Predictor
  • MAT College Predictor 2024
  • CMAT College Predictor 2024
  • CAT Percentile Predictor 2023
  • CAT 2023 College Predictor
  • CMAT 2024 Answer Key
  • TS ICET 2024 Hall Ticket
  • CMAT Result 2024
  • MAH MBA CET Cutoff 2024
  • Download Helpful Ebooks
  • List of Popular Branches
  • QnA - Get answers to your doubts
  • IIM Fees Structure
  • AIIMS Nursing
  • Top Medical Colleges in India
  • Top Medical Colleges in India accepting NEET Score
  • Medical Colleges accepting NEET
  • List of Medical Colleges in India
  • List of AIIMS Colleges In India
  • Medical Colleges in Maharashtra
  • Medical Colleges in India Accepting NEET PG
  • NEET College Predictor
  • NEET PG College Predictor
  • NEET MDS College Predictor
  • NEET Rank Predictor
  • DNB PDCET College Predictor
  • NEET Result 2024
  • NEET Asnwer Key 2024
  • NEET Cut off
  • NEET Online Preparation
  • Download Helpful E-books
  • Colleges Accepting Admissions
  • Top Law Colleges in India
  • Law College Accepting CLAT Score
  • List of Law Colleges in India
  • Top Law Colleges in Delhi
  • Top NLUs Colleges in India
  • Top Law Colleges in Chandigarh
  • Top Law Collages in Lucknow

Predictors & E-Books

  • CLAT College Predictor
  • MHCET Law ( 5 Year L.L.B) College Predictor
  • AILET College Predictor
  • Sample Papers
  • Compare Law Collages
  • Careers360 Youtube Channel
  • CLAT Syllabus 2025
  • CLAT Previous Year Question Paper
  • NID DAT Exam
  • Pearl Academy Exam

Predictors & Articles

  • NIFT College Predictor
  • UCEED College Predictor
  • NID DAT College Predictor
  • NID DAT Syllabus 2025
  • NID DAT 2025
  • Design Colleges in India
  • Top NIFT Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in India
  • Top Interior Design Colleges in India
  • Top Graphic Designing Colleges in India
  • Fashion Design Colleges in Delhi
  • Fashion Design Colleges in Mumbai
  • Top Interior Design Colleges in Bangalore
  • NIFT Result 2024
  • NIFT Fees Structure
  • NIFT Syllabus 2025
  • Free Design E-books
  • List of Branches
  • Careers360 Youtube channel
  • IPU CET BJMC
  • JMI Mass Communication Entrance Exam
  • IIMC Entrance Exam
  • Media & Journalism colleges in Delhi
  • Media & Journalism colleges in Bangalore
  • Media & Journalism colleges in Mumbai
  • List of Media & Journalism Colleges in India
  • CA Intermediate
  • CA Foundation
  • CS Executive
  • CS Professional
  • Difference between CA and CS
  • Difference between CA and CMA
  • CA Full form
  • CMA Full form
  • CS Full form
  • CA Salary In India

Top Courses & Careers

  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Master of Commerce (M.Com)
  • Company Secretary
  • Cost Accountant
  • Charted Accountant
  • Credit Manager
  • Financial Advisor
  • Top Commerce Colleges in India
  • Top Government Commerce Colleges in India
  • Top Private Commerce Colleges in India
  • Top M.Com Colleges in Mumbai
  • Top B.Com Colleges in India
  • IT Colleges in Tamil Nadu
  • IT Colleges in Uttar Pradesh
  • MCA Colleges in India
  • BCA Colleges in India

Quick Links

  • Information Technology Courses
  • Programming Courses
  • Web Development Courses
  • Data Analytics Courses
  • Big Data Analytics Courses
  • RUHS Pharmacy Admission Test
  • Top Pharmacy Colleges in India
  • Pharmacy Colleges in Pune
  • Pharmacy Colleges in Mumbai
  • Colleges Accepting GPAT Score
  • Pharmacy Colleges in Lucknow
  • List of Pharmacy Colleges in Nagpur
  • GPAT Result
  • GPAT 2024 Admit Card
  • GPAT Question Papers
  • NCHMCT JEE 2024
  • Mah BHMCT CET
  • Top Hotel Management Colleges in Delhi
  • Top Hotel Management Colleges in Hyderabad
  • Top Hotel Management Colleges in Mumbai
  • Top Hotel Management Colleges in Tamil Nadu
  • Top Hotel Management Colleges in Maharashtra
  • B.Sc Hotel Management
  • Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management and Catering Technology

Diploma Colleges

  • Top Diploma Colleges in Maharashtra
  • UPSC IAS 2024
  • SSC CGL 2024
  • IBPS RRB 2024
  • Previous Year Sample Papers
  • Free Competition E-books
  • Sarkari Result
  • QnA- Get your doubts answered
  • UPSC Previous Year Sample Papers
  • CTET Previous Year Sample Papers
  • SBI Clerk Previous Year Sample Papers
  • NDA Previous Year Sample Papers

Upcoming Events

  • NDA Application Form 2024
  • UPSC IAS Application Form 2024
  • CDS Application Form 2024
  • CTET Admit card 2024
  • HP TET Result 2023
  • SSC GD Constable Admit Card 2024
  • UPTET Notification 2024
  • SBI Clerk Result 2024

Other Exams

  • SSC CHSL 2024
  • UP PCS 2024
  • UGC NET 2024
  • RRB NTPC 2024
  • IBPS PO 2024
  • IBPS Clerk 2024
  • IBPS SO 2024
  • Top University in USA
  • Top University in Canada
  • Top University in Ireland
  • Top Universities in UK
  • Top Universities in Australia
  • Best MBA Colleges in Abroad
  • Business Management Studies Colleges

Top Countries

  • Study in USA
  • Study in UK
  • Study in Canada
  • Study in Australia
  • Study in Ireland
  • Study in Germany
  • Study in China
  • Study in Europe

Student Visas

  • Student Visa Canada
  • Student Visa UK
  • Student Visa USA
  • Student Visa Australia
  • Student Visa Germany
  • Student Visa New Zealand
  • Student Visa Ireland
  • CUET PG 2024
  • IGNOU B.Ed Admission 2024
  • DU Admission 2024
  • UP B.Ed JEE 2024
  • LPU NEST 2024
  • IIT JAM 2024
  • IGNOU Online Admission 2024
  • Universities in India
  • Top Universities in India 2024
  • Top Colleges in India
  • Top Universities in Uttar Pradesh 2024
  • Top Universities in Bihar
  • Top Universities in Madhya Pradesh 2024
  • Top Universities in Tamil Nadu 2024
  • Central Universities in India
  • CUET DU Cut off 2024
  • IGNOU Date Sheet
  • CUET DU CSAS Portal 2024
  • CUET Response Sheet 2024
  • CUET Result 2024
  • CUET Participating Universities 2024
  • CUET Previous Year Question Paper
  • CUET Syllabus 2024 for Science Students
  • E-Books and Sample Papers
  • CUET Exam Pattern 2024
  • CUET Exam Date 2024
  • CUET Cut Off 2024
  • CUET Exam Analysis 2024
  • IGNOU Exam Form 2024
  • CUET PG Counselling 2024
  • CUET Answer Key 2024

Engineering Preparation

  • Knockout JEE Main 2024
  • Test Series JEE Main 2024
  • JEE Main 2024 Rank Booster

Medical Preparation

  • Knockout NEET 2024
  • Test Series NEET 2024
  • Rank Booster NEET 2024

Online Courses

  • JEE Main One Month Course
  • NEET One Month Course
  • IBSAT Free Mock Tests
  • IIT JEE Foundation Course
  • Knockout BITSAT 2024
  • Career Guidance Tool

Top Streams

  • IT & Software Certification Courses
  • Engineering and Architecture Certification Courses
  • Programming And Development Certification Courses
  • Business and Management Certification Courses
  • Marketing Certification Courses
  • Health and Fitness Certification Courses
  • Design Certification Courses

Specializations

  • Digital Marketing Certification Courses
  • Cyber Security Certification Courses
  • Artificial Intelligence Certification Courses
  • Business Analytics Certification Courses
  • Data Science Certification Courses
  • Cloud Computing Certification Courses
  • Machine Learning Certification Courses
  • View All Certification Courses
  • UG Degree Courses
  • PG Degree Courses
  • Short Term Courses
  • Free Courses
  • Online Degrees and Diplomas
  • Compare Courses

Top Providers

  • Coursera Courses
  • Udemy Courses
  • Edx Courses
  • Swayam Courses
  • upGrad Courses
  • Simplilearn Courses
  • Great Learning Courses

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)

English Icon

गर्मी की छुट्टियों का हर व्यक्ति के लिए में एक महत्वपूर्ण समय होता है, खासकर बच्चों के लिए। गर्मी की छुट्टियां... इसे सुनते ही स्कूली छात्रों में विशेष रोमांच और चेहरे पर खुशी दिखने लगती है। हालांकि यह साल का सबसे गर्म मौसम होता है, लेकिन बच्चे इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह मौसम स्कूल की एक लंबी छुट्टी लेकर आता है। लगातार चल रही कक्षाओं से दूर कुछ अलग करने का अहसास बच्चों के मन में खुशियां भर देता है। बच्चों के साथ बड़े भी गर्मी की छुट्टियों का इंतजार करते हैं। बच्चों के साथ हिल स्टेशन जाना, रिश्तेदारों से मिलने, पैतृक घर जाने का मौका पाकर बड़े भी रोमांचित हो जाते हैं।

गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)

व्यस्त कार्यक्रम के बीच छुट्टी निकाल कर परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान अधिकतर इसी मौसम में बनाए जाते हैं। एक तरह से गर्मी हमारे लिए तनाव मुक्त यात्रा पर जाने तथा प्रकृति के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। गर्म मौसम शुरू होने के बावजूद, लोग खासकर छात्र लंबी छुट्टी के कारण गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेते हैं। वे इस पूरे मौसम में तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों मे घूमना, आइसक्रीम खाना और अपने पसंदीदा फलों का आनंद लेते हैं, जो उन्हें बेहद दिलचस्प तथा सुखद लगता है। यहाँ 'गर्मी की छुट्टी पर निबंध' (Essay on summer vacation in hindi) पर कुछ नमूना निबंध दिए गए हैं।

गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On Summer Vacation in hindi)

छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है तथा छात्र उत्सुकता के साथ इस मौसम की प्रतीक्षा भी करते हैं। हम हर वर्ष इस समय का इंतजार करते हैं। क्योंकि यह समय छात्रों को आराम करने तथा अपने प्रियजनों के साथ अपनी पसंदीदा चीजें करने में समय बिताने की अनुमति देता है, बहुत से लोग गर्मियों की प्रतीक्षा करते हैं। बहुत से लोग आराम करने और मौज-मस्ती करने के लिए गर्मियों में काम से छुट्टी ले लेते हैं। साल के इस समय के दौरान, बहुत से लोग खेल खेलना, सैर या ट्रेक के लिए जाना, या बस अपने घर में आराम करना पसंद करते हैं। गर्मी आपका पसंदीदा मौसम हो सकता है यदि आप इस मौसम मे विभिन्न तरह की गतिविधियां करना पसंद करते हैं। स्कूल और कॉलेज इस अवधि का अधिकतम लाभ उठाने के लिए छात्रों को ग्रीष्म अवकाश या गर्मी की छुट्टी देते हैं।

अन्य लेख पढ़ें-

  • प्रदूषण पर निबंध
  • दशहरा पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर भाषण
  • इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

गर्मी की छुट्टी पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay On Summer Vacation in Hindi)

गर्मियों की छुट्टियाँ बिताना (Spending Summer Vacation)

गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है। कुछ बच्चे इस समय का सदुपयोग उस विषय में ट्यूशन लेकर करते हैं जिसमें वे कमजोर हैं। जब स्कूल की आखिरी घंटी बजती है, तो बच्चे गर्मी की छुट्टियों को गर्मियों की मस्ती में बदलने के लिए सोचते हैं। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं क्योंकि यह उन्हें व्यस्त स्कूल और होमवर्क शेड्यूल से लंबी राहत देता है।

कुछ व्यक्ति विशिष्ट ऐतिहासिक और मनोरंजक स्थलों को देखने के लिए देश में छुट्टियां लेते हैं और वहां जाते हैं। यह वह समय है जब छात्र अपनी पढ़ाई को एक तरफ रख कर गर्मी से बचने के लिए घर से दूर किसी महानगर, हिल स्टेशन, या किसी अन्य शांतिपूर्ण स्थान पर मजेदार सड़क यात्रा करते हैं। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं। गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर बच्चे छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जाते हैं। कई बच्चे अपने परिवार के साथ देश के कुछ ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा भी करते हैं।बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

  • 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
  • 10वीं क्लास से नीट की तैयारी कैसे करें?
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कैसे संवारें अपना भविष्य
  • 12वीं के बाद नीट के बिना किए जा सकने वाले मेडिकल कोर्स

मेरी गर्मी की छुट्टियां (My Summer Vacation)

छुट्टियां हमारे लिए परिवार को पहाड़ी जगहों पर ले जाने का एक शानदार समय होता है। वर्ष के दौरान हमारे व्यस्त कार्यक्रम के कारण, गर्मी हमारे लिए तनाव मुक्त यात्रा पर जाने तथा प्रकृति के साथ समय बिताने का एक बेहतरीन समय है। मैंने पिछले साल अपने दादा-दादी के घर में 15 दिन बिताए थे जब मैं उनसे गर्मी की छुट्टियों में मिलने गया था।

जैसे ही गर्मी की छुटि्टयां शुरू हुई, हम ट्रेन से पटना से अपने गांव दादा-दादी के पास पहुंच गए। वहां हमारे स्वागत में पकवान बनाए गए थे। वहां हमारे चाचा के लड़के भी थे। हम उनके साथ क्रिकेट खेलते। आम के बगीचे में जाकर आम तोड़कर लाते। उन दिनों आम के बगीचे में बंदर आ जाते थे। आम के फल को बचाने के लिए बंदरों को भगाना पड़ता। उसके लिए हम गुलेल की मदद लेते। गर्मी की वजह से थोड़ी परेशानी होती तो खेत में नलकूप से हो रहे पटवन के बीच हम ठंडे पानी से देर तक नहाते। नलकूप का पानी में नहाते समय कब समय बीत जाता, पता ही नहीं चलता। शाम में हम नदी किनारे घूमने जाते। मैदान में बच्चों के साथ खेलते। एक दिन हमलोगों ने वाटर पार्क जाने का भी प्लान बनाया। हम सुबह ही तैयार हो गए और वाटर पार्क से घूमकर शाम तक वापस लौटे। वाटर पार्क में स्वीम शूट दिया गया। वहां तरह-तरह के स्लाइड थे। बच्चों के लिए कम पानी वाला तालाब था। हमने खूब मस्ती की। इस तरह हमारी छुट्टियां कब बीत गईं, पता ही नहीं चला।

गर्मी की छुट्टियों का सबसे अच्छा हिस्सा नए दोस्त तलाशना और बनाना है। मैंने अपनी यात्रा का आनंद लिया और जब मैं वहां था तब मैंने कुछ नया ज्ञान प्राप्त किया। बाकी छुट्टियां मेरी माँ की देखरेख में पढ़ने में और विभिन्न खेल खेलने में बीतती थीं।

महत्वपूर्ण लेख :

  • 10 वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
  • 12 वीं के बाद लोकप्रिय कोर्स
  • कक्षा 9 वीं से नीट की तैयारी कैसे करें
  • क्या एनसीईआरटी पुस्तकें जेईई मेन की तैयारी के लिए काफी हैं?

गर्मी की छुट्टी पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay On Summer Vacation in Hindi)

गर्मी की छुट्टियों में क्या करें (Things To Do In Summer Vacation)

गर्मी की छुट्टियाँ इतनी लंबी होती है कि उससे कोई भी आसानी से ऊब सकता है। हालांकि, आप छुट्टियों के दौरान खुद को व्यस्त रखने और कुछ दिलचस्प करने के लिए बहुत सी गतिविधियां कर सकते हैं। यहां, हम विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानेंगे जो आप यात्रा के अलावा अपने ग्रीष्म अवकाश के दौरान कर सकते हैं।

आप किसी भी अभ्यास कक्षा या समर कैंप में भाग ले सकते हैं जो आपके लिए खुले हैं। इसके अतिरिक्त, वे आपकी रुचि बनाए रखने के लिए आपको रोजमर्रा की गतिविधियां प्रदान करते है।

कोई नई हॉबी भी बना सकते है, जैसे पढ़ना, लिखना, संग्रह करना या अवलोकन करना। ये अभ्यास न केवल आपको भविष्य में लाभ पहुँचाते हैं बल्कि आपकी समझ को विस्तृत करते हैं।

इसके अलावा, आप अपने पसंदीदा खेल जैसे तायक्वोंडो, मुक्केबाजी, तैराकी और एथलेटिक्स सीखने के लिए स्पोर्ट्स क्लब में नामांकन कर सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियां में स्कूल में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का होमवर्क दिया जाता है और इसी के साथ गर्मी के अवकाश के ये दिन नयी चीज़े सिखने का अच्छा अवसर होता है।

ये भी पढ़ें :

  • हिंदी में निबंध- भाषा कौशल, लिखने का तरीका जानें
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निबंध

गर्मी की छुट्टियों के लाभ (Benefits Of Summer Vacation)

स्कूल छात्रों को एक संक्षिप्त अवकाश देने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश या गर्मी की छुट्टी प्रदान की जाती हैं। ग्रीष्मकाल अवकाश अध्ययन का सही समय है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलती है और बच्चों को अपने कमजोर विषयों में स्वस्थ करने में भी मदद मिलती है और यह भयंकर गर्मी से बचाती है। हर किसी के पास गर्मियों की छुट्टी बिताने का अपना तरीका होता है, लेकिन अधिकांश लोग ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करना पसंद करते हैं। छात्रों के पास गर्मियों के दौरान शैक्षणिक परियोजनाओं पर काम करने, नए स्थानों की यात्रा करने और अपने ज्ञान को व्यापक बनाने का समय होता है। बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर सकते हैं, उन्हें समझ सकते हैं और उनके साथ मस्ती कर सकते हैं।

गर्मी की छुट्टियों के साथ मेरा अनुभव (My Experience With Summer Vacation)

मेरी गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही, मैं जल्दी ऊब गया, क्योंकि मेरे सभी दोस्त कहीं न कहीं यात्रा पर चले गए थे। इस वजह से मेरे माता-पिता ने मुझे समर कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरे माता-पिता ने मुझे एक समर कैंप में दाखिला दिलाने में मदद की, जिसे हमारा स्कूल चला रहा था।

मुझे शुरू में यह लगता था कि यह बेकार और नीरस होगा। परंतु मुझे यह एहसास हुआ कि मैं गलत था। यह मेरे पसंदीदा जीवन अनुभवों में से एक समर कैंप था। मुझे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला, और इसी समय के आसपास मुझे पहली बार एहसास हुआ कि मैं अच्छी पेंटिंग बनाता हूँ।

स्कूल न होने के बावजूद हम सुबह 5 बजे जल्दी उठ जाते थे। हर दिन हमारे ट्रेनर हमें कुछ नया सिखाते थे। मैंने पहले दिन कराटे सीखा, जो मनोरंजक और लाभदायक रहा। इसके अलावा, मैंने वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और बास्केटबॉल में अपना कौशल विकसित किया। इसी समय के दौरान मेरी प्रतिभा अपनी चरम पर पहुंची।

इस दौरान स्कूल की तरफ से दोस्तों के साथ हम तारामंडल, चिड़ियाघर, गुरुद्वारा, इस्कॉन टेंपल, म्यूजियम कई जगहों पर घूमने गए। गुरुद्वारा में हमने लंगर भी छका। यह अविस्मरणीय अनुभव रहा।

हमने पेंटिंग करना सीखा और हमें इस कला में महारत हासिल करने की अनूठी तकनीकें सिखाई गईं। मेरी इसमे रुचि जाग्रत हुई और मैं पेंटिंग करना पसंद करने लगा। पेंटिंग और अन्य गतिविधियों में मेरी रुचि जगाने के लिए मैं इस समर कैंप का हमेशा आभारी रहूंगा।

क्योंकि यह उन्हें आराम करने और अपने प्रियजनों के साथ गतिविधियों का आनंद लेने के लिए समय बिताने की अनुमति देता है, बहुत से लोग गर्मियों की प्रतीक्षा करते हैं। विश्राम और मनोरंजन के लिए, बहुत से लोग गर्मियों में काम से छुट्टी ले लेते हैं। गर्मी के कारण सभी संस्थान और स्कूल बंद कर दिए जाते हैं। जहां कुछ लोग अपना पूरा दिन घर के अंदर बिताना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग बाहर समय बिताना पसंद करते हैं। बच्चों के लिए, गर्मी की छुट्टियां साल का विशेष रूप से यादगार समय होता है।

महत्वपूर्ण लेख:

  • दिवाली पर निबंध
  • होली का निबंध
  • मेरा प्रिय मित्र

गर्मी की छुट्टी 10 लाइनें लिखें? (Essay on Summer Vacation in Hindi)

1. गर्मी की छुट्टियाँ मई में शुरू होकर जून तक चलती है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियां पहले शुरू हो जाती हैं जबकि प्राइवेट स्कूल में छुट्टियां देर से होती हैं।

2. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे तरह-तरह के खेल खेलकर अपना समय बिताते हैं।

3. गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चे बहुत खुश महसूस करते हैं क्योंकि उन्हें हर दिन स्कूल नहीं जाना पड़ता।

4. बच्चे अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, रिसॉर्ट और धार्मिक स्थलों पर घूमने जाते हैं

5. गर्मी की छुट्टियों में बच्चे अपनी नानी के घर जाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।

6. अक्सर लोग गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ हिल स्टेशन, धार्मिक स्थान, पर्यटन स्थल या अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने जाते हैं।

7. यह गर्मी के मौसम की चिलचिलाती धूप से बच्चों को बचाने के लिए छुटि्टयां कहीं शांत जगह बिताना एक अच्छा तरीका है।

8. गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन, तरह-तरह के व्यंजन, ठंडे शरबत, जूस व आइसक्रीम खाने को मिलती है।

9. छुट्टियों के दौरान गृह नगरों में जाने से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता है।

10. सभी के सर्वांगीण विकास के लिए गर्मी की छुट्टियां अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Applications for Admissions are open.

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Aakash iACST Scholarship Test 2024

Get up to 90% scholarship on NEET, JEE & Foundation courses

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

Register FREE for ALLEN Digital Scholarship Admission Test (ADSAT)

JEE Main Important Physics formulas

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

PW JEE Coaching

PW JEE Coaching

Enrol in PW Vidyapeeth center for JEE coaching

JEE Main Important Chemistry formulas

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

ALLEN JEE Exam Prep

ALLEN JEE Exam Prep

Start your JEE preparation with ALLEN

Download Careers360 App's

Regular exam updates, QnA, Predictors, College Applications & E-books now on your Mobile

student

Certifications

student

We Appeared in

Economic Times

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on summer vacation in hindi गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध.

Today we are going to add a beautiful essay on Summer Vacation in Hindi or Grisham Ritu par nibandh . We know every one of you like to be on vacation and write about how you spend vacation in Hindi or chutti in Hindi. Students today we are going to discuss very important topic like essay on summer vacation in Hindi, essay on summer vacation in Hindi or essay on summer holidays in Hindi, summer vacation essay in Hindi. ग्रीष्मावकाश पर निबंध। गर्मी की छुट्टी पर निबंध। गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध।

hindiinhindi Essay on Summer Vacation in Hindi

Essay on Summer Vacation in Hindi 200 Words

ग्रीष्मकालीन अवकाश वह समय है जब गर्मियों के महीनों में उच्च तापमान के कारण स्कूल व अन्य शिक्षा संस्थान बंद रहते है। बच्चों को बहुत सारा आनंद मिलता है क्योंकि उन्हें डेढ़ महीने की छुट्टियाँ जो मिलती है। बच्चे तैराकी, नृत्य आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों में जाकर अपनी छुट्टियाँ बिताते है जो कि समय की कमी के कारण वे अपने स्कूल के समय में नहीं कर सकते हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर स्कूलों में आयोजित किये जाते हैं और बच्चे इन शिविरों में शामिल होकर कई चीजें सीख सकते हैं।

छात्रों को पाठ्यक्रम को कवर करने और उन विषयों को बेहतर बनाने के लिए बहुत समय मिल जाता है जिनमें वे कमजोर होते है। वे अपने परिवार के साथ काफी समय बीता सकते है कुछ घूमने के लिए जाते है और कुछ अपने प्रिय दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिताते है। ग्रीष्मकालीन अवकाश वह है जो हर छात्र चाहता हैं। यह उन्हें उबाऊ दिनचर्या से बाहर निकलने और कुछ दिलचस्प काम करने में मदद करता है। जब छात्र छुट्टी के बाद स्कूल लौटते हैं तो वे ऊर्जावान और आगे पढ़ने के लिए आराम से तैयार होते है।

Essay on Summer Vacation in Hindi 300 Words

मेरा स्कूल 10 मई से लेकर 20 जून तक ग्रीष्मावकाश के लिए बंद कर दिया गया था। जैसे ही स्कूल में गर्मी छुट्टी पड़ी उसकी खबर मैंने तुरंत अपने घर में दी। मैंने पहले से ही ग्रीष्मावकाश घरवालों के साथ शिमला जाने का कार्यक्रम बना रखा था। मुझे पहाड़ी जगहों पर जाना बहुत पसंद है। मै, मेरे – पापा मम्मी, एक छोटा भाई और एक मेरी बड़ी बहन, हम सभी ने शिमला जाने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी। हम सभी शिमला जाने के लिए बहूत उत्सुक थे।

गर्मी की छुट्टी मिलते ही हम सभी ने उसी रात अपना सामान पैक किया और उसके अगले ही दिन सुबह लगभग 6 बजे में हमने दिल्ली से शिमला के लिए ट्रेन पकड़ा। हम लगभग 1 बजे शिमला स्टेशन पहुंचे। शिमला पहुंचकर ऐसा लगा जैसे हम स्वर्ग में आ गये हों। वहाँ चारो तरफ हरियाली ही हरयाली थी। गर्मी के मौसम में भी वहाँ का मौसम बहूत सुहावना था। चारों तरफ ठंडी – ठंडी हवा चल रही थी। स्टेशन से हम ई – रिक्शा लेकर वहाँ के एक होटल में गये। वहाँ पर हमने पहले ही एक कमरा बुक किया हुआ था। हम सब ने वहाँ खाना खाया और और थोड़ी देर आराम किया। लगभग 2 घंटें आराम करने के बाद हम सभी बाहर घूमने के लिए निकले।

शिमला में हमने बर्फ से ढके पहाड़ों को देखा, सुहावनी झीलें देखीं। शिमला सभी पर्यटकों को गर्मी के दिनों में यहाँ आने के लिए आकर्षित करता है क्यूंकि यहाँ गर्मी का अहसास नही होता। यह एक बहुत ही यादगार दृश्य था। हमने कई यादगार चित्रों पर कब्जा कर लिया और बहुत मज़ा लिया। हम कई ऐतिहासिक स्थानों पर जा कर कई दिन बिताए। मेरी गर्मी की छुट्टियाँ खत्म होते ही हम सभी घर वापस आ गये। यह मेरे जीवन की वास्तव में बहुत अच्छी यात्रा थी। जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता।

Essay on Summer Vacation in Hindi 600 Words

कष्टदायक गर्मियां आरंभ हो चुकी थी। इधर कुछ दिनों से तो गर्मी अपने विकराल, तपा देने वाला रूप दिखलाने लगी थी। बढ़ती गर्मी के कारण शारीरिक सुस्तता और मानसिक थकावट भी बढ़ने लगी थी। मन में अगर किसी चीज को लेकर थोड़ा बहुत उल्लास शेष बचा हुआ था, तो वह था आने वाली गर्मी की छुट्टियों का उल्लास। गर्मी की छुट्टियां काफी लम्बी छुट्टियां होती हैं। पूरे दो महीने तक हमें अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में हम पूरी स्वच्छंदता के साथ अपने समय का उपयोग करते हैं। नाना भांति के मनोरंजन पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हम अपने मित्रों के साथ मिलकर करते हैं। संक्षेप में कहा जा सकता है, कि इन गर्मियों की छुट्टियों में हम सालभर की थकान और सुस्तता को पूरी तरह से दूर कर लेते हैं।

आज स्कूल जाने का अन्तिम दिन है। कल से हमारी लम्बी छुट्टियां शुरु होने वाली हैं। क्लास के प्रत्येक विद्यार्थी के चेहरे पर इसकी गहरी खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है। सभी लोगों का कार्यक्रम तय हो चुका है। कोई अपने माता-पिता के साथ कहीं बाहर घूमने जाने वाला है तो कोई अपने मित्रों के साथ किसी अभयारण्य की सैर पर जाने की तैयारी कर रहा है। सभी अपने-अपने कार्यक्रमों की चर्चा अपने मित्रों आदि के साथ करने में व्यस्त हैं। मन की उत्कट जिज्ञासाएं उनके चेहरों पर मूर्तवान हो रही हैं। सभी अपने-अपने कार्यक्रमों को लेकर बेहद प्रसन्न हो रहे हैं। किन्तु, रमेश के चेहरे पर न तो किसी प्रकार की प्रसन्नता है और न उदासी। वह भावहीन मुद्रा में अपनी सीट पर बैठा हुआ है। रमेश के माँ और पिताजी दोनों ही इस संसार में नहीं हैं। वह अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ स्थायी रूप से रहता है। पहले जब भी मैं उससे कहीं घूमने की बात करता था तो वह उसी भावहीन चेहरे के साथ मुझे ना कर देता था। एक बार उसने मुझसे एकान्त के क्षणों में कहा कि मेरा न तो कोई गाँव है और न कोई ऐसा स्थल जहाँ पर मेरा कोई परिजन निवास करता हो। तब मैं किस चीज का उल्लास मनाऊँ, जबकि मैं जानता हूँ कि मुझे अपने यहाँ कोई नहीं बुलाएगा। फिर मेरे पास इतने पैसे ही कहां हैं कि मैं अकेला ही कभी घूमने चला जाऊँ। उसकी इस बात को मैं आज भी नही भूला हूँ। आज फिर एक बार गर्मी की छुट्टियां आ गयीं आज फिर रमेश उसी भांति मौन और भावहीन मुद्रा में बैठा हुआ है।

कभी-कभी सोचता हूँ, इन छुट्टियों के दौरान उसका मन कभी बाहर घूमने जाने के लिए कितना अकुलाता होगा। इस बार मैंने निर्णय कर लिया है कि चाहे जैसे हो मैं रमेश को कहीं बाहर घूमाने के लिए अवश्य ही ले जाऊंगा।

मैंने इस बारे में अपने पिताजी से बात की। उन्होंने पूरी गम्भीरता से मेरी बात को सुना और इस बारे में माँ से भी बात की। बाद में शाम को भोजन करते समय माँ-पिताजी दोनों ने रमेश को अपने साथ नैनिताल ले चलने की सहमति जता दी। साथ ही वो मेरे इस जीवन-आचरण से इतने खुश और प्रसन्न थे कि वो मुझे बार-बार अपनी गोद में बिठाकर प्यार कर रहे थे।

मैंने फिर इस प्रस्ताव को पूरी सावधानी पूर्वक रमेश के सामने रखा, पहले तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि मुझ पर दयाभाव रखने की जरुरत नहीं। पर मेरे द्वारा लगातार उसे मनाए जाने की प्रक्रिया में उसने हाँ कर दी। मैं भी इस बात से बहुत उत्साहित था कि अब मैं अपने मित्र रमेश के साथ इन गर्मियों की छुट्टियों का पूरा मजा ले सकूंगा।

More Hindi Essay

Garmi Ki Chuttiyan Kaise Bataye Patra

Essay on Rainy Day in Hindi

Door Ke dhol Suhavane in Hindi

Essay on tourism in Hindi

Unforgettable Incident in My Life in Hindi

Essay on Vidyarthi Aur Anushasan

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

summer vacation essay in hindi for class 5

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi , मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को छुट्टियाँ मिलती है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त हम सभी ने उठाया होगा और जीवन में उन दिनों की स्मृतियाँ विशेष बन जाया करती हैं.

आज के गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi में हम गर्मी की छुट्टी पर आधारित सरल भाषा में बच्चों के लिए एस्से (निबंध) उपलब्ध करवा रहे हैं. बच्चों के लिए यह निबंध बहुत ही फायदेमंद और जानकारियों से परिपूर्ण होगा.

गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों में निबंध Essay Summer Vacation 100 words

विद्यालय जीवन में एक सत्र में कई प्रकार की छुट्टियाँ होती है जैसे होली, दिवाली, सर्दी व गर्मी की छुट्टियाँ. इनमें गर्मी की छुट्टियाँ सबसे ख़ास होती हैं. अवधि की दृष्टि से भी सबसे लम्बी छुट्टियाँ यह ही होती हैं. परीक्षा परिणाम आ जाते है बच्चें अगली कक्षा में पहुच जाते हैं.

तेज गर्मी के दिनों में स्कूल जाने से निजात, पढ़ाई के दवाब से मुक्ति के चलते बच्चें बड़े उत्साह और ख़ुशी से इन छुट्टियों को व्यतीत करते हैं. वर्ष भर में मध्य मई से लेकर जून महीने तक भयंकर गर्मी के दिन होते हैं. इन दिनों देश के सभी सरकारी व निजी स्कूल कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं.

बच्चों के साथ ही अध्यापक और अन्य कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ व्यतीत करते हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए शीतल पेय, आम, ईमली, पंखे, कूलर आदि का सहारा बहुत जरुरी हो जाता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words

बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आशय ढेर सारी मस्ती, पढ़ाई की टेंशन खत्म, यार दोस्तों के साथ खूब खेल खेलना आदि हो जाता हैं. 15 मई से ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाते हैं. स्कूल की तरफ से थोड़े से असाइनमेंट को लेकर बच्चें ख़ुशी ख़ुशी घर को जाते है. अगले 45 दिनों की अवधि के लिए ढेर सारी योजनाएं, ख़्वाब और आनन्द उमंग लिए बच्चें घर को जाते हैं.

गर्मी के दिनों में परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन की यात्रा, ठंडे पेय पदार्थ और अलग अलग किस्म के व्यंजनों का स्वाद चखना और ऋतु को और ख़ास बना देते हैं. बच्चों को मम्मी पापा और रिश्तेदारों से उपहार में मिलने वाले आम, तरबूज, आइसक्रीम, खरबूजे, नींबू, गन्ने का रस बहुत ही मन को भाने वाला होता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 3 । Essay on Summer Vacation in 200 Words

गर्मी की छुट्टी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित आनन्द की अवधि होती हैं. वर्ष भर की स्कूली दिनचर्या उसकी थकान एवं तनाव से कुछ राहत बच्चों को मिलती हैं. देशभर के शैक्षिक संस्थानों में लगभग मध्य मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो जाते है जो 30 जून तक चलते है.

45 दिनों की गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के पास अपने पसंद के काम करने का लम्बा वक्त होता हैं. वे अपने ननिहाल घुमने जाते है, दोस्तों के साथ खेलने का खूब आनन्द उठाते हैं. परीक्षाओं के बाद थकान से राहत के लिए परिवार के साथ कही घूमने जाने में भी बच्चे रूचि दिखाते हैं.

बच्चों के स्वास्थ्य और तनाव को दूर रखने में गर्मी की छुट्टी बहुत मददगार साबित होती हैं. हालांकि ये दिन भयंकर गर्मी और लू के भी होते है. छोटे बच्चों को लपती लू और आग बरसाती गर्मी से बचाना भी बहुत आवश्यक हो जाता हैं. कई संस्थाएं अब ग्रीष्मकालीन कैंप भी चलाती है जिसमें बच्चें पढ़ाई के साथ जुड़े रहते हैं.

गर्मी की छुट्टी के बाद जब एक जुलाई से नये सत्र की परीक्षाएं आरम्भ हो जाती है तो विद्यार्थी पूरी तरह से तरोताजा होकर उत्साहित होकर विद्यालय लौटते है. मानसून आगमन के साथ ही वातावरण भी सुहाना हो जाता है चारो तरफ हरियाली छा जाती है. अनुकूल परिस्थतियों के बीच विद्यालय एक नये सत्र के साथ आरम्भ हो जाया करते हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे (Summer Season Essay in Hindi)

summer vacation essay in hindi for class 5

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) – एक वर्ष में अलग-अलग मौसम होते हैं, सर्दी, वसंत, गर्मी और शरद ऋतु। लेकिन इन सभी मौसमों के बीच, गर्मी सभी के लिए सबसे प्रतीक्षित और पसंदीदा मौसम है। गर्मी एक ऐसा समय है जब हर कोई आनंद लेना और आराम करना चाहता है। गर्मी के मौसम (Summer Season Essay) में करने के लिए तरह-तरह के काम होते हैं। लोग गर्मी के दिनों में छुट्टियों ( Summer Vacation ) पर जाना पसंद करते हैं। वे अलग-अलग गतिविधियाँ कर सकते हैं जैसे कि पिकनिक स्थलों, रिसॉर्ट्स और कई अन्य चीजें जो उन्हें पसंद हैं। यात्रा के लिए मौसम बहुत अच्छा है। 

गर्मी का मौसम सभी के लिए ढेर सारी खुशियां (happiness) लेकर आता है। गर्मी के आने का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोगों को धूप और उसकी तपिश का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है। लोग धूप का आनंद लेने के लिए बाहर जा सकते हैं। (Summer Season Essay) गर्मी के दिनों में लोग अपना ज्यादातर दिन बाहर बिताते हैं। वे अपने चेहरे और शरीर पर सूरज की गर्म किरणों को महसूस करना चाहते हैं, जिससे वे खुद को तरोताजा महसूस करें।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) – छात्रों के लिए गर्मी का मौसम बहुत अच्छा होता है क्योंकि वे गर्मियों में लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। उन्हें स्कूल जाने की जरूरत नहीं है और वे अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। वे अपनी पसंद की विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। बच्चों को गर्मी का मौसम बहुत पसंद होता है क्योंकि यह बाहर खेलने का समय होता है। वे स्विमिंग पूल, पार्क या किसी अन्य स्थान पर जा सकते हैं जहाँ वे खेलने का आनंद ले सकते हैं। गर्मी के दिनों में बच्चों के लिए बहुत सी चीजें होती हैं। वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। 

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 लाइन (Summer Season Essay 10 lines in Hindi)

  • 1) पृथ्वी पर चार ऋतुएँ होती हैं, ग्रीष्म, शीत, पतझड़ और वसंत।
  • 2) ग्रीष्म ऋतु वर्ष की सबसे गर्म ऋतु होती है।
  • 3) हालांकि यह बच्चों के लिए सबसे गर्म लेकिन दिलचस्प और मनोरंजक मौसम है।
  • 4) गर्मी के मौसम में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।
  • 5) गर्मी का मौसम ज्यादातर पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी भागों में होता है।
  • 6) पृथ्वी के उत्तरी भाग में ग्रीष्म ऋतु अप्रैल से सितम्बर माह तक होती है।
  • 7) पृथ्वी के दक्षिणी भाग में ग्रीष्म ऋतु दिसम्बर से मार्च माह तक होती है।
  • 8) ग्रीष्म ऋतु में विद्यालय में लगभग 2 माह का ग्रीष्मावकाश घोषित किया जाता है।
  • 9) बच्चे छुट्टियों में अपने परिवार के साथ अपने पैतृक या पर्यटन स्थलों पर जाते हैं।
  • 10) हालांकि गर्मी के मौसम में उच्च तापमान होता है लेकिन यह कृषि और वर्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 20 लाइन (Summer Season Essay 20 lines in Hindi)

  • 1) ग्रीष्म ऋतु वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है।
  • 2) ऋतु बसंत के बाद और पतझड़ के पहले आती है।
  • 3) भारतीय उपमहाद्वीप में गर्मी का मौसम जून से सितंबर तक रहता है।
  • 4) गर्मी के दिनों में दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं।
  • 5) ग्रीष्मकाल के दौरान, मौसम बहुत गर्म, आर्द्र और गर्म होता है।
  • 6) उच्च बढ़ते तापमान के कारण कम दबाव वाले क्षेत्र बनते हैं जो तूफानों को जन्म देते हैं।
  • 7) जब उत्तरी गोलार्द्ध में गर्मी होती है तो दक्षिणी गोलार्द्ध में सर्दी होती है।
  • 8) यह वह समय है जब गर्मी की छुट्टियों के लिए स्कूल बंद रहते हैं।
  • 9) परिवार अपनी गर्मी बिताने के लिए ठंडे स्थानों पर भागते हैं।
  • 10) यह कई छात्रों के लिए समर स्कूल का भी समय है।
  • 11) गर्मी सबसे गर्म लेकिन सबसे पसंदीदा मौसम भी है।
  • 12) बच्चों के लिए यह छुट्टियों, पिकनिक और मस्ती का मौसम होता है।
  • 13) गर्मी के मौसम में लोग हल्के और ठंडे कपड़े पहनते हैं।
  • 14) ग्रीष्मकाल के दौरान प्रकृति अपने पूर्ण प्रस्फुटन पर होती है और फल और फूल प्रचुर मात्रा में होते हैं।
  • 15) गर्मी के मौसम में पानी की तीव्र कमी के कारण कुछ शुष्क क्षेत्रों में भी सूखे का सामना करना पड़ता है।
  • 16) प्यासे पक्षियों की मदद के लिए लोग बगीचों में पक्षी स्नान और पानी के घड़े रखते हैं।
  • 17) जानवर भोजन के लिए घूमते हैं; जितना हो सके खाओ, सर्दियों के लिए तैयार होने के लिए वजन बढ़ाओ।
  • 18) गर्मियों के दौरान परिवारों को समुद्र तटों, जंगल और अन्य ठंडे क्षेत्रों में भागते हुए देखा जा सकता है।
  • 19) गर्मियों के दौरान, प्रकृति हमें पानी से भरपूर फल जैसे तरबूज, आम, खरबूजा आदि उपहार में देती है।
  • 20) कई उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में गर्मी का मौसम है जब उच्च वर्षा होती है।

इनके बारे मे भी जाने

  • Noise Pollution Essay
  • Nature Essay
  • India Of My Dreams Essay
  • Gender Equality Essay
  • Bhagat Singh Essay
  • Essay On Shivratri

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 100 शब्द (Summer Season Essay 100 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay) – गर्मी दिन और छोटी रात रखने के लिए सबसे गर्म मौसम है। यह वर्ष के अन्य मौसमों की तुलना में सबसे लंबा मौसम है। गर्मियों में अस्थिरता के दौरान दिन बड़े और रातें छोटी होती हैं। गर्मी आमतौर पर होली (मार्च के महीने) के बाद शुरू होती है और जून के महीने में समाप्त होती है। जैसे-जैसे दिन अधिक होता है, गर्मी का तापमान अपने चरम पर होता है: हालाँकि, जैसे-जैसे दिन कम होता है, गर्मी का तापमान धीरे-धीरे कम होता जाता है। जब उत्तरी ध्रुव पर गर्मी होती है तो दक्षिणी ध्रुव पर ठंड होती है। इस ऋतु में मौसम बहुत ही विचित्र होता है, हालांकि अधिक तापमान के कारण पूरे मौसम में गर्म हवाएं चलती हैं, जो हमारे लिए असहनीय होती है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 150 शब्द (Summer Season Essay 150 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु में मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीने शामिल हैं। यह साल का सबसे गर्म मौसम होता है क्योंकि तापमान अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाता है। इस मौसम में दिन लंबे और गर्म हो जाते हैं जबकि रातें छोटी हो जाती हैं। दिन के समय सूर्य की किरणें बहुत गर्म होती हैं। पूरे दिन गर्म हवा चलती है जो चारों ओर के वातावरण को शुष्क और खुरदरा बना देती है। गर्मी के चरम मौसम के दौरान, छोटी धाराएँ, कुएँ और तालाब सूख जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग बिजली और अन्य आरामदायक संसाधनों की कमी के कारण पानी की कमी, उच्च गर्मी, सूखापन आदि का बहुत सामना करते हैं।

तेज गर्मी के बावजूद लोग गर्मी के मौसम के फल जैसे आम, खीरा, कटहल, लीची, खरबूजा, तरबूज आदि का भरपूर मात्रा में सेवन करते हैं। शहरी क्षेत्रों में लोग इस मौसम में बहुत सारी गतिविधियों का आनंद लेते हैं जैसे तैराकी, पहाड़ी क्षेत्रों की सैर, वाटर पार्क, फन फूड विलेज आदि।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 200 शब्द (Summer Season Essay 200 words in Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है जो पूरे दिन बाहर घूमना लगभग असंभव बना देता है। लोग आमतौर पर देर शाम या रात में बाजार के लिए निकलते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग सुबह की सैर का आनंद इसके कूलिंग इफेक्ट के कारण लेते हैं। दिन भर धूल भरी, शुष्क और गर्म हवाएं चलती हैं। कभी-कभी लोग गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, डायरिया, हैजा और अन्य स्वास्थ्य विकारों से पीड़ित होते हैं। गर्मी के मौसम में हमें निम्नलिखित कुछ बातों का पालन करना चाहिए:

  • यह बहुत धूप का मौसम है।
  • हमें आरामदायक सूती कपड़े पहनने चाहिए।
  • गर्मी की गर्मी से लड़ने के लिए हमें ठंडी चीजें खानी और पीनी चाहिए।
  • पूरे मौसम में स्वस्थ और फिट रहने के लिए हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
  • गर्मी की गर्मी से आसानी से निपटने के लिए हमें गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ी क्षेत्रों में जाना चाहिए।
  • डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए हमें ढेर सारा पानी पीना चाहिए।
  • हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए हमें दिन के समय विशेष रूप से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाहर नहीं जाना चाहिए।
  • हमें चिड़ियों को गर्मी से बचाने के लिए एक कटोरी पानी और कुछ चावल के दाने बाहर गलियारे में रखने चाहिए।
  • हमें लोगों से खासकर सामान बेचने वाले, डाकिया आदि से पानी मांगना चाहिए।
  • गर्मी के मौसम में हमें अपने आराम के लिए शीतलन संसाधनों का उपयोग करना चाहिए; हालाँकि, ग्लोबल वार्मिंग के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए कम बिजली का उपयोग करने का प्रयास करें।
  • हमें पानी और बिजली की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
  • हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में अधिक पेड़ लगाने चाहिए और गर्मी की गर्मी को कम करने के लिए उन्हें रोजाना पानी देना चाहिए।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 250 शब्द (Summer Season Essay 250 words in Hindi)

परिचय (Introduction)

गर्मी के मौसम को लेकर हर कोई उत्साहित रहता है. लोग तरह-तरह से गर्मी का लुत्फ उठाते हैं। गर्मी से प्यार करने के हर किसी के पास अलग-अलग कारण होते हैं। कुछ को मौसम के लिए गर्मी पसंद है, कुछ को गर्मियों के फल और कुछ को गर्मियों में पड़ने वाले त्योहार।

अविश्वसनीय गर्मी का मौसम

गर्मी के दिन में गर्म हवा चलती है, जिससे सब कुछ रूखा और खुरदरा हो जाता है। गर्मी के बावजूद, बहुत से लोग गर्मी के फल जैसे आम, खीरा, कटहल, लीची, खरबूजा, तरबूज आदि खाना पसंद करते हैं। एक ओर, गर्मी बच्चों के लिए मौज-मस्ती करने और आराम करने का समय है। लेकिन गर्म मौसम तेज गर्मी, तूफान, हीट स्ट्रोक, निर्जलीकरण, गर्मी के फोड़े, कमजोरी, बेचैनी आदि जैसी समस्याएं और जोखिम पैदा कर सकता है। गर्मियां भी प्रकृति को प्रभावित करती हैं। जब पेड़ों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है तो उनके पत्ते झड़ जाते हैं। पशु-पक्षी पानी की तलाश में विचरण करते हैं।

गर्मी में सावधानियां

गर्मी के पूरे मौसम में स्वस्थ और फिट रहने के लिए लोगों को बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए। हमें हल्के रंग के मुलायम सूती कपड़े पहनने चाहिए। गर्मी को मात देने के लिए हमें ठंडी चीजें खानी और पीनी चाहिए। निर्जलीकरण और लू लगने से बचने के लिए हमें ढेर सारा पानी पीने की जरूरत है। यूवी किरणों से सुरक्षित रहने के लिए हमें दिन में बाहर नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा हमें खुद को साफ रखने के लिए रोज नहाना चाहिए।

गर्मी के दिनों में सड़क पर लोग पेड़ों की छांव में आराम कर सकते हैं। उन्हें घर में पंखे और एसी के लिए बिजली चाहिए। पानी की कमी इस मौसम का एक और महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए हम कह सकते हैं कि साल का यह समय हमें दिखाता है कि पानी, पेड़ और ऊर्जा हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 300 शब्द (Summer Season Essay 300 words in Hindi)

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi)

भारत में मुख्यतः चार ऋतुएँ होती हैं; गर्मी का मौसम उनमें से एक है। यह बहुत गर्म मौसम है हालांकि ज्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। यह चार महीनों (मार्च, अप्रैल, मई और जून) के लिए होता है, हालांकि मई और जून गर्मी के मौसम के उच्च गर्म महीने होते हैं। ग्रीष्म ऋतु सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की गति के कारण होती है (जिसे पृथ्वी का परिक्रमण कहा जाता है)। इस गति के दौरान जब पृथ्वी का भाग सूर्य के निकट आता है तो गर्म हो जाता है (सूर्य की सीधी और सीधी किरणों के कारण) जिससे ग्रीष्म ऋतु आती है। इस ऋतु में दिन बड़े और रातें छोटी हो जाती हैं।

यह होली के त्योहार के बाद आता है और बरसात के मौसम की शुरुआत से पहले समाप्त हो जाता है। गर्मी के मौसम में सारा पानी वाष्प के रूप में वायुमंडल में जमा हो जाता है (जो बादल बनाता है) और बारिश के मौसम में बारिश के रूप में गिरता है। गर्मी के मौसम के कुछ फायदे भी हैं तो कुछ नुकसान भी। एक ओर जहां बच्चों के लिए मौज-मस्ती और आराम का मौसम होता है; दूसरी ओर, यह लोगों को विभिन्न समस्याओं और जोखिमों में डालता है जैसे तेज गर्मी, तूफान, लू, निर्जलीकरण, गर्मी-फोड़े, कमजोरी, बेचैनी आदि। लोग मर जाते हैं या सन-स्ट्रोक से पीड़ित होते हैं।

भारत में कई स्थानों पर, लोगों को पानी की कमी और सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुएँ, नहरें और नदियाँ सूख जाती हैं। पानी की कमी के कारण पेड़ों को पत्तियाँ गिरने का कष्ट होता है। हर तरफ धूल भरी और गर्म हवा चलती है जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है। गर्मी को मात देने के लिए हमें अधिक फल, ठंडी चीजें खाने और अधिक पानी पीने की जरूरत है।

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 500 शब्द (Summer Season Essay 500 words in Hindi)

गर्मी का मौसम साल का सबसे गर्म मौसम होता है। इस मौसम में तापमान इतना अधिक हो जाता है कि पानी बहुत जल्दी वाष्पित होने लगता है। लेकिन यह उन बच्चों के लिए सबसे मनोरंजक मौसम है जो इसका भरपूर आनंद लेते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में उनके स्कूल की छुट्टी हो जाती है। आमतौर पर ग्रीष्मकाल मध्य या बाद में मार्च से जून तक रहता है लेकिन मानसून की देरी के कारण वे जुलाई के पहले सप्ताह तक खर्च कर सकते हैं।

ग्रीष्म ऋतु के बारे में तथ्य

मौसम तब होता है जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है और सर्दियों के लिए इसके विपरीत घटना होती है। दक्षिणी गोलार्द्ध में दिसंबर से फरवरी तक गर्मी के महीने होते हैं। दिन गर्म और रातें ठंडी हो जाती हैं। इसके अलावा, दिन बड़ा होता है और रातें छोटी होती हैं।

इस सीजन में हमें कई तरह के फल और सब्जियां मिलती हैं। और यही वह मौसम है जिसमें किसान खेती के लिए अपनी जमीन तैयार करते हैं। आकाश साफ हो जाता है क्योंकि छाया देने के लिए बादल नहीं होते। और सूरज तेज चमकता है।

ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव

गर्मी कई कारणों से गर्म होती है, इनमें कुछ प्राकृतिक कारक और कुछ मानव निर्मित कारक शामिल हैं। ये कारक जलवायु परिस्थितियों में भी कई बदलाव लाते हैं। हालांकि मौसम काफी शुष्क होता है लेकिन बच्चे इसे खूब पसंद करते हैं।

इसके अलावा, बहुत अधिक गर्मी कुछ चीजों के लिए बहुत खराब होती है और इसके परिणामस्वरूप कई समस्याएं होती हैं। एक समस्या जो यह मानव में पैदा करती है जो बहुत आम है वह निर्जलीकरण है। यह न केवल कमजोरी और चक्कर का कारण बनता है बल्कि मृत्यु का कारण भी बन सकता है। इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए हमें खूब पानी पीना चाहिए।

इस मौसम में छोटे तालाब, नदियाँ और कुएँ सूख जाते हैं। भूजल स्तर में गिरावट आती है और कुछ क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न होती है।

गर्मी का आनंद कौन लेता है?

हालाँकि कोई भी ग्रीष्मकाल का आनंद ले सकता है जिस तरह से वे बच्चों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। वे इसे पसंद करते हैं क्योंकि उनके आगे एक लंबी गर्मी की छुट्टी है जिसका वे पूरा आनंद लेते हैं।

इसके अलावा, वे जो चाहें कर सकते हैं, जो चाहें बन सकते हैं, और अपना दिन परिवार के साथ खेलने और घूमने में बिता सकते हैं। ज्यादातर बच्चे गर्मियों में अपने दादा-दादी के पास जाते हैं या फिर परिवार के साथ किसी ठंडी जगह पर किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं। उनके लिए, यह सबसे आराम का समय होता है जब उन्हें दैनिक आधार पर कोई होमवर्क नहीं करना पड़ता है।

इसके अलावा, वे हर तरह के मज़ेदार और शरारती काम करते हैं जो वे कर सकते थे। इस समय में वे अपने सपनों की दुनिया के राजा बन जाते हैं।

जीवन पर प्रभाव

मनुष्य हो, पशु हो या पक्षी सभी मौसम से बहुत चिढ़ जाते हैं। गर्मी का मौसम उन्हें घर के अंदर रहने के लिए मजबूर करता है। और बाहर जाने के लिए स्थिति काफी कठोर हो जाती है। दिन के दौरान तापमान एक स्तर तक बढ़ जाता है जिससे कठिनाई होती है।

गर्मी के मौसम के बारे में क्या अच्छा है?

गर्मियों के बारे में कई अच्छी बातें हैं जिनमें फलों का राजा और सबका पसंदीदा ‘आम’ शामिल है। इसके अलावा बाजार में फलों और सब्जियों की भी काफी वैराइटी है।

निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते हैं कि गर्मी का मौसम उतना बुरा नहीं होता जितना दिखता है। यह किसी भी अन्य मौसम की तरह ही है। बच्चों की तरह सही तरीके ढूंढ़कर हम भी दूसरे मौसम की तरह गर्मी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, यह मौसम विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों, विशेष रूप से आम से भरपूर होता है।

ग्रीष्म ऋतु पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 “लू” क्या है.

उत्तर. लू एक गर्मी की हवा है जो गर्म और धूल से भरी होती है। लू के दौरान बाहर जाना मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

Q.2 सबसे गर्म गर्मी किस वर्ष थी?

उत्तर. नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में दुनिया की सबसे तेज गर्मी रही।

Q.3 गर्मियां अधिक गर्म क्यों हो रही हैं?

उत्तर. ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीनहाउस गैसों में वृद्धि के कारण गर्मियां तेज होती जा रही हैं।

प्र.4 पृथ्वी पर ऋतुएँ क्यों होती हैं?

उत्तर. पृथ्वी का झुका हुआ अक्ष ऋतुओं का कारण बनता है। जब पृथ्वी सूर्य की ओर झुकती है, तो गर्मी होती है, और जब यह सूर्य से दूर झुक जाती है, तो सर्दी होती है।

Hindi Jaankaari

Essay on Summer Vacation in Hindi | Pdf Download

वर्ष में ग्रीष्म ऋतु सबसे अधिक गर्म मौसम होता है। इस दौरान साल में बच्चों के Annual Exam समाप्त होने पर सभी Schools की गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो जाती है। यह मानो एक प्रकार से सभी Students और बच्चों के लिए एक त्योहार की तरह से उनकी Life का एक हिस्सा हो और Summer Season बच्चो व् सभी छात्रों को यह समय अत्याधिक पसंद होता है। इसलिए आज हम इस Article में Chutti Ka Din Par Nibandh  को प्रस्तुत कर रहे है। जिसे आप for class 3, for class 4 और for class 6 के साथ-साथ for class 5,8,10 हेतु Use कर सकते है। आप Internet पर 200 Words एस्से या फिर Long and Short Essay को in English एवं in Marathi भाषा के साथ अन्य भाषाओँ में भी पढ़ सकते है।

Grishmkalin Avkash का समय सभी बच्चों के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण Time होता है। क्यूंकि यह वर्ष का ग्रीष्मावकाश यानि गर्मी की छुट्टी  सभी छात्रों के लिए सबसे अधिक खुशी से भरी और विश्रामावकाश अवधि होती है। यह समय लगभग One and a Half Month से Two Months तक होता है। इस हॉलिडे(Holiday) Time के दौरान सभी Schools में चल रहे कार्यक्रम और गतिविधियां पूरे साल के लम्बे समय के पश्चात बंद की जाती है तथा सभी छात्र इस समय में आनन्द लेते है।

गर्मी की छुट्टियों की आवश्यकता

ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां Usually Student की Life के लिए सबसे ज्यादा Enjoyable एवं आनंदमय अवधि होती है। यह टाइम उन सभी बच्चे तथा छात्रों के लिए बहुत ही अहमियत रखता है। क्यूंकि इस समय उन्हें कुछ अवधि के लिए Daily School Programs से Rest करने का Time मिल जाता है। हर वर्ष गर्मी की छुट्टियां ग्रीष्म ऋतु के मौसम के दौरान 45 days के लिए दी जाती है। यह Every Year May के Month में Third Week से Start हो जाती है और June के महीने के दौरान Last week के आखिरी दिन पर समाप्त हो जाती है।

इन छुट्टियों का उद्देश्य केवल गर्मी में आराम दिलाने के साथ-साथ अन्य कई Important Purpose भी है। इन छुट्टी के वजय से ही सभी Students को Final Examination के उपरांत एक Long Break मिल पाता है। Annual Examinations की समाप्ति होने के पश्चात् सभी छात्र थक जाते है। Students थक जाने के कारण वह Study में Interest भी नहीं ले पाते। इसलिए उन सभी छात्रों को अध्ययन के लम्बे एक वर्ष उपरांत उनके स्वास्थ्य (Health) तथा Feasibility को एक बार फिर से Improve करने के लिए आराम और गर्मी की छुट्टियों की आवश्यकता होती है।

ग्रीष्मकालीन छुट्टी का सदुपयोग

ग्रीष्मकालीन छुट्टी के दौरान कुछ लोग इन Holidays में Time न मिलने और अपने बचे हुए कामों की वजय से समर वेकेशन  का मज़ा नहीं ले पाते और न ही Holidays में कही घूम पाते है। वही दूसरी ओर कुछ लोग अपना समय ऐसे ही व्यर्थ के कार्यों में वर्बाद कर देते है। हम सभी को यह समय अपनी Hobby को पूरा करने के लिए इस Time का सदुपयोग उपयोग करना चाहिए।

  • इस समय सभी छात्रों को वह जिस Subject में कमजोर है उन्हें उस विषय पर मेहनत करके मजबूत बनाना चाहिए।
  • सभी बच्चो को इस गर्मी के छुट्टी के दौरान अपनी पसंदीदा Hobby को पूरा करने के लिए इन गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग करना चाहिए।
  • Summer Vacation में सभी छोटी Claas के बच्चो को अपनी Hand Writing सुधारने के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का प्रयोग करना चाहिए।
  • गर्मी की छुट्टियों में आने वाली आगे की कक्षा के लिए अच्छी तरह तैयारी और पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि आगे की आने वाली Class में सभी Subjects के लिए उस Student में आत्मविश्वास रहे।
  • Summer Vacation के दौरान सभी बच्चों और छात्रों को Extra Class Join करनी चाहिए।

छुट्टी का सफर

Summer Holidays में ही अक्सर सभी लोग कही Summer Trip पर घूमे जाते है और School की छुट्टियों में सफर का एक अपना ही मजा है। इस दौरान सभी बच्चे बहुत खुश होते है वह इन छुट्टियों में काफी हद तक मौज मस्ती करते है। कई प्रकार की Activity करते है। अपने Relatives और Friends के साथ अपना Time Spend करते है। अनेकों जगह सफर पर जैसे Adventures, Pick Nick और Hill Station आदि जैसी जगाहों घूमने जाते है और गर्मी की छुट्टियों का यादगार लम्हे के साथ आनन्द उठाते है। कई बार बच्चे अपने Trip के बारे में बोलते है कि I spent my trip with happiness.

ग्रीष्मकालीन की छुट्टियाँ सभी छात्रों, बच्चों और हम सभी लोगों की Life के लिए अनेकों प्रकार की नई-नई चीजों के बारे में सीखने एवं अपने Skill को बढ़ने के लिए मौका प्रस्तुत करती है। इन गर्मी की छुट्टियों की वजह से सभी छात्रों को Summer Season की Unbearable Heat से कुछ हद तक आराम मिल जाता है। अधिक गर्मी हम सभी के साथ सभी Students और बच्चों की सेहत को बहुत क्षति पहुंचा सकता है। इसलिए गर्मी के दौरान उनके लिए अध्ययन एवं Extra Activity Break देने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। जिससे सभी गर्मी से बच सकेंगे।

You may also like

9xflix.com | 9xflix 2023 hd movies download &..., mallumv 2023 | mallu mv malayalam movies hd download..., movierulz telugu movie download – movierulz tv..., kmut login | கலைஞர் மகளிர் உரிமைத் திட்டம் | kalaignar..., rts tv app 2023 | rts tv apk v16.0 download for..., hdhub4u movie download | hdhub4u bollywood hollywood..., about the author.

Nibandh

ग्रीष्म ऋतु पर निबंध

ADVERTISEMENT

ग्रीष्म ऋतु (Summer Season)

रूपरेखा: प्रस्तावना - गर्मी का मौसम - ग्रीष्म ऋतु के लाभ - ग्रीष्म ऋतु के हानि - उपसंहार।

साल में चार मौसम होते हैं और इन चारों मौसम में सबसे गर्म गर्मी का मौसम होता है। भारत में छ: ऋतुएँ होती हैं जो एक के बाद एक आती रहती हैं। उन छ: ऋतुओं में से एक ग्रीष्म ऋतु होती है। जब बसंत ऋतु समाप्त होती है तब ग्रीष्म ऋतु आती है। ग्रीष्म ऋतु ग्रीष्मकालीन संक्रान्ति के दौरान शुरू होती है। ग्रीष्म ऋतु शीत ऋतु के आरंभ होने पर समाप्त हो जाती है। दक्षिणी और उत्तरी गोलार्ध एक दूसरे की विपरीत दिशा में होते हैं जिसकी वजह से अगर एक गोलार्ध में गर्मी होती है तो दूसरे गोलार्ध में सर्दी होती है। जीवन में एक तरह की वस्तु की वजह से नीरसता आ जाती है।

एक तरह के अच्छे से अच्छे भोजन को खाते रहने से भी कुछ दिन बाद नीरसता आने लगती है। भोजन में अलग-अलग तरह के रसों और स्वादों का होना जरूरी होता है। इसी तरह जीवन को स्वस्थ और आनंदित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की ऋतुओं का होना जरूरी होता है।

हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी घूमती रहती है। जब पृथ्वी घूमकर सूरज की तरफ झुकती है उस समय गर्मी का मौसम आता है। जब गोलार्ध सूर्य की तरफ होता है तब गर्मी आती है और जब गोलार्ध सूरज से दूर होता है तो सर्दी आती है। ग्रीष्म ऋतु ज्येष्ठ और आषाढ़ के महीनों में आती है। सूर्य की किरण इतनी तेज होती है कि सुबह में उन्हें सहन करना आसान नहीं होता है। पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध में दिसंबर, जनवरी, फरवरी में गर्मी होती है लेकिन उत्तरी गोलार्ध में जून, जुलाई, अगस्त, के महीनों में गर्मी आती है। बच्चों को गर्मी में बहुत खुशी होती है क्योंकि गर्मी के मौसम में उन्हें स्कूल से बहुत सारी छुट्टियाँ मिल जाती हैं।

इस मौसम में बहुत से लोग अपने घरों को छोडकर किसी पहाड़ी इलाके और ठंडी जगहों पर रहते हैं। गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि बार-बार नहाने का मन करता है कुछ ठंडा पीने का मन करता है। बार-बार पानी पीने पर भी प्यास नहीं बुझती है। लू इतनी प्रचंड होती है कि घर से बाहर निकलने का मन ही नहीं करता है। इस मौसम में चलना-फिरना भी कष्टदायक हो जाता है। ऐसे मौसम में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है बिना कूलर के गुजारा नहीं हो पाता है। ये साल के सबसे लंबे और गर्म दिन होते हैं। इन दिनों में हमें अपने पसंदीदा फल और फसलें मिलती हैं।

गर्मी से मनुष्य जीवन को बहुत लाभ होते हैं। अगर गर्मी अच्छी पडती हैं तो वर्षा भी बहुत अच्छी होती है। गर्मी की वजह से ही खाना पकता है और खाने के योग्य बनता है। ग्रीष्म ऋतु में गर्मी की वजह से विषैले कीटाणु नष्ट हो जाते हैं। इस ऋतु में आम, लीची आदि अनेक रसीले फल भी मिलते हैं। इन फलों का स्वाद ही निराला होता है। गर्मी के दिनों की वजह से जगह-जगह पर शरबत, लस्सी, पेप्सी, ठंडा पानी आसानी से सडकों पर मिल जाता है। गर्मी के दिनों में सभी लोग ठंडी कुल्फी खाना पसंद करते हैं और इन दिनों में लोगों को कुल्फी आसानी से प्राप्त हो जाती है।

गर्मी में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि पसीने से लथपथ होना, लू लगना, शरीर में पानी की कमी हो जाना आदि। गर्मी के मौसम में लोगों का बाहर आना जाना बहुत ही कम हो जाता है क्योंकि जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाता है तामपान भी वैसे-वैसे ही बढ़ता जाता है। इस मौसम में होने वाली भयावह गर्मी के कारण लोग काम करने से भी कतराते हैं। जो लोग ठंड के दिन में एक बार भी नहीं नहाते उनको ये गर्मी दिन भर में चार-पांच बार नहाने पर मजबूर कर देता। अब तो आप समझ ही गए होंगे ये गर्मी हमसे क्या-क्या नहीं करती। कुछ वैज्ञानिक का कहना है की मनुष्य द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के कारण ही गर्मी का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस मौसम में तेज गर्मी और धुप पड़ती है और यही इस मौसम की सबसे बड़ी हानि है। चिलचिलाती धुप और तेज गर्मी की वजह से हमारे शरीर से पसीना बहता है। नदी, तालाब, झरने, कुएं और पानी के अन्य स्त्रोत गरमी की वजह से सूख जाते हैं। हम मनुष्यों के अलावा अन्य जीव-जंतु और पेड़ पौधे भी इस गर्मी से परेशान हो जाते हैं। तेज धुप में लू की हवाएं चलती हैं जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। हमारे शरीर से गर्मी की वजह से पसीना निकलने लगता है। शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे बार-बार प्यास लगता है। पशु-पक्षी भी तेज गर्मी से परेशान हो जाते हैं।

हर ऋतु की अपनी-अपनी विशेषता और अपना-अपना महत्व होता है। ग्रीष्म ऋतु गरीबों के लिए वरदान होती हैं वे जहाँ भी चाहते हैं सो जाते हैं। अमीर लोगों के लिए गर्मी का मौसम कम आकर्षक होता है। मनुष्य भगवान का बनाया हुआ एक सबसे बुद्धिमान प्राणी है। हमें हमेशा बढ़ते तापमान के बारे में विचार करने के साथ-साथ उस पर सकारात्मक रूप से कार्य भी करना चाहिए। हमें गर्मी में भी आराम देने वाले साधनों के माध्यम से इस मौसम का आनंद उठाना चाहिए हमें किसी भी तरह से सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

Nibandh Category

How I Spent My Summer Vacation Essay for Students and Children

500+ words essay on how i spent my summer vacation.

Summertime is the most awaited time of any student’s life . It gives them a break from the scorching sun and blazing heat. The summer months are quite hot, however, students love them because they bring a sense of calmness due to the vacations. It frees them from the monotonous and dull routine of school and studies.

How I Spent My Summer Vacation

Most importantly, summer vacations give us a chance to explore new things. We can adopt new hobbies like painting, dancing, singing and more during this time. Furthermore, it gives us a chance to visit our grandparents or to someplace abroad. Summer vacations bring all types of fun, however, these particular summer vacations were the most memorable for me. My parents made me join a summer camp which was too much fun and then we visited our grandparents’ place.

Summer Camp

As the first day of my summer vacations started, I started getting bored easily. Mostly so because all my friends had gone to someplace or the other. My parents noticed this and decided to send me to a summer camp. Our school itself was organizing one in which my parents got me enrolled.

At first, I thought it would be of no use and would be equally boring. However, to my surprise, I was wrong. The summer camp was one of the best experiences of my life. I got the chance to indulge in so many activities and in fact, it was the first time where I discovered my talent for painting.

We got up early in the morning at 7 o’clock, despite no school. We had trainers who would teach us different things each day. On the first day, I got to learn karate, which was very amusing and helpful. Further, I learned how to play sports like basketball , table tennis, and volleyball.

Finally, came my most awaited part. We were taught painting and unique tips to master this art. I learned it quickly and started enjoying painting. My passion for painting began from this summer camp , and I will forever be indebted to it.

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

My Grandparents’ Place

After my summer camp ended, my whole family decided to visit my grandparent’s village . It is situated away from the city and is full of lush and greenery. I love spending time with my grandparents so I was very excited to visit their village.

We stayed there for over two weeks, and that throughout that time, I was at my best behavior. I used to get up at 7 o’clock in the morning to take a stroll with my grandfather. Then all the family members would get together to have breakfast full of healthy things and fresh fruits from the farm nearby.

In the evening, we would sit by our grandmother’s bed and listen to stories. Then, my siblings and I used to go to the terrace and play games. We would also gaze at their stars all night, as we did not get that in the city.

In short, this is how I spent my summer vacation. It was definitely one of the best times of my lives. I got to learn new things and spend valuable time with my grandparents. I feel blessed to have a loving family with whom I can enjoy my summer vacation.

Q.1 Why are summer vacations important?

A.1 Summer vacations are the most important and awaited time of a student’s life. It gives them a break from their monotonous routine. Furthermore, summer vacations protect students from the scorching heat and give them a chance to visit hilly stations.

Q.2 How can one utilize their summer vacation?

A.2 There a lot of ways to utilize a summer vacation. It can be done through indulging in many activities. One can join summer camps which teach new skills to students. One can also pay a visit to their grandparents or to some chilly place or abroad to enjoy it to the fullest.

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

HindiKiDuniyacom

छुट्टी पर निबंध (Vacation Essay in Hindi)

Vacation

अवकाश साल का वो समय है जिसका उत्सुकता से पूरे वर्ष प्रतीक्षा की जाती है। हम सभी की छुट्टियों को लेकर अपनी अलग-अलग योजनाएं होती हैं जिसमें से ज्यादातर को सफ़ल बनाना होता है। हम में से कुछ हमारी छुट्टियों के दौरान आराम करते हैं, कुछ शौक पूरा करने वाली कक्षाओं में शामिल होते हैं और कुछ परिवार के बाहर जाते हैं। हर कोई अवकाश से प्यार करता है। हम छुट्टियां शुरू होने से बहुत पहले ही हमारी योजना बनानी शुरू कर देते हैं। यह हमारी सांसारिक दिनचर्या से मुक्त होने के लिए बहुत जरूरी ब्रेक है और हम आने वाले समय की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने की योजना बनाने लगते हैं।

छुट्टी पर छोटा व बड़ा निबंध (Long and Short Essay on Vacation in Hindi, Chhutti par Nibandh Hindi mein)

छुट्टी पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

जैसे व्यायाम के बाद हमें आराम की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार हमें छुट्टी की आवश्यकता होती है। वर्ष भर के पठन पाठन के बाद छुट्टी हमें दूसरे सत्र या कार्यों के लिए तारोताजा करता है। ऐसी ही एक स्मृति मेरी आखिरी सर्दियों की छुट्टियां है। मुझे सर्दियों से प्यार है और यह मौसम मेरे मन को बहुत लुभाता है।

शीतकालीन छुट्टी की यादें

मुझे याद है कि मैंने और मेरे छोटे भाई ने क्रिसमस के पेड़ को कैसे सजाया था और मां की मदद से केक तैयार किए थे। शीतकालीन अवकाश उत्सव का समय था। हम नए रिश्तेदारों को नव वर्ष की पूर्व संध्या मनाने के लिए भी आमंत्रित करते हैं। हम हमेशा हिमपात देखने के लिए उत्सुक रहते थे और मेरे पिता ने हमें सर्दियों की छुट्टियों के दौरान शिमला ले जाने की योजना बनाकर हमें आश्चर्य चकित कर दिया। यह तीन दिन की यात्रा थी। आकाश से गिरने वाली बर्फ की गेंदों को देखना एक शानदार दृश्य था। चारों ओर बर्फ थी और हम बस इसका आनंद लेते रहे।

छुट्टी का महत्व

छुट्टी हमें मानसिक और शारीरिक रूप से बल प्रदान करते है। छुट्टी से हमारी गुणवत्ता में वृद्धि होती है। छुट्टी के कारण हृदय रोग का खतरा कम होता है। छुट्टी हमारे जीवन में नए पहलुओं को जोड़ते है।

मैं अपने शिमला छुट्टी में बिताए हुए दिनों को बहुत याद करता हूं और आशा करता हूं कि आनेवाला वक्त भी इसी तरह रोमांचक होगा। हम सभी को छुट्टी के महत्त्व को समझना चाहिए और अपनी व्यस्तता को विराम देते हुए छुट्टी का भी आनंद उठाना चाहिए।

निबंध 2 (400 शब्द)

अवकाश एक ऐसा शब्द है जो तुरन्त मेरे चेहरे पर मुस्कान लाता है और लाएगा भी क्यों नहीं? यह सुस्त और उबाऊ दिनचर्या, जिसका हम प्रत्येक दिन पालन करते हैं, से बड़ी राहत प्रदान करता है। यह हमारे परिवार के साथ नई चीजों और उनसे जुड़ने के प्रयास करने का समय है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश हमेशा मजेदार होते हैं

मेरे लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का मतलब है कज़िन्स से भरा घर, बहुत सारी हॉरर फिल्में, लज़ीज़ भोजन और एयर कंडीशनर की प्यारी आवाज़।

मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूं और मेरे बचपन के बाद से ही मेरे सभी चचेरे और ममेरे भाई गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हमारे घर आते हैं। मेरी तीन चाचियाँ हैं और सभी के पास दो बच्चे हैं। उनमें से दो मेरी उम्र के हैं और मैं विशेष रूप से उनका अपने घर आने के लिए इंतज़ार करता हूँ। हम विभिन्न समान हितों को साझा करते हैं इसलिए हम साथ में बहुत मज़े करते हैं लेकिन हम साथ में बहुत लड़ते भी हैं। अब यह कहना गलत नहीं है कि मैं अपने दूसरे चचेरे भाईयों के साथ भी मजे करता हूं। मैं उनका साथ पाकर खुश हूं।

हम सभी हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं। हम लगभग हर रात एक हॉरर फिल्म देखते हैं। हम सभी रोशनी बंद कर देते हैं, सभी दरवाजे बंद कर देते हैं और फिर इस डरावने साहसिक कार्य को पूरा करने के लिए एक साथ बैठते हैं। हम चिल्लातें हैं और एक-दूसरे को डराते हैं जिससे यह रोमांच बड़े स्तर तक पहुँच जाता है। मुझे उन पागल रातों से प्यार है जो मैंने अपने पागल चचेरे भाईयों के साथ बिताई हैं।

इसके अलावा हम विभिन्न भीतरी और बाहरी गतिविधियां भी करते हैं। हम सुबह की सैर और शाम को टहलने के लिए जाते हैं, खेलते हैं, स्ट्रीट फ़ूड खाते हैं और हमारे बुजुर्गों के साथ आसपास के मॉल भी जाते हैं।

हम पढ़ने के लिए भी हर दिन लगभग दो-तीन घंटे बैठते हैं। यह अकेले अध्ययन करने से बेहतर है। यद्यपि हम इन अध्ययन सत्रों को छोड़ने के लिए बहाने बनाते हैं पर वे सत्र वास्तव में इतने बुरे नहीं हैं। हम इस समय के दौरान स्वादिष्ट रिफ्रेशमेंट प्राप्त करते हैं और बीच-बीच में हंसी और कानाफूसी भी करते हैं जो इन सत्रों को और ज्यादा मज़ेदार बनाता है।

जिस तरह से मेरी चाची मुझे लाड़ प्यार करती है वह मुझे बेहद पसंद है। घर में मेरी चाचियों की उपस्थिति का मतलब है कि हमें हर दिन कई स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ खाने को मिलेंगे। उन्हें सभी अच्छे पकवान बनाने आते हैं और हम उनके द्वारा पकाये गए पकवानों को पसंद करते हैं।

छुट्टियां मजेदार होती हैं और गर्मी की छुट्टियां तो मज़े से भरी होती हैं। ये सबसे लंबी छुट्टियां हैं और मैं हर साल इनका इंतज़ार करता हूं। हमारे विस्तारित परिवार के सदस्यों के साथ बहुत सारी नींद और अच्छा समय बिताने का यह सबसे सही वक़्त है।

निबंध 3 (500 शब्द)

छुट्टी शब्द आमतौर पर अवकाश पर बाहर जाने के विचार को ध्यान में लाता है। हालांकि यह उससे बहुत अधिक है। विभिन्न लोगों के लिए छुट्टियों का अर्थ अलग-अलग है। कुछ लोगों के लिए यह घूमने के लिए जाने का मतलब है, दूसरों के लिए यह जरूरी आराम करने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का समय है।

छात्रों के लिए छुट्टियां

छुट्टियों की बात आती है तो विद्यार्थी सबसे ज्यादा भाग्यशाली होते हैं। इसका कारण यह है कि उन्हें एक वर्ष के दौरान अधिकतम छुट्टियां मिलती हैं। उनके पास लंबी सर्दियों की छुट्टियां है, इससे ज्यादा लंबी गर्मियों की छुट्टियां है, शरद ऋतु की छुट्टियां है और कई अन्य छुट्टियां जिन्हें एक साथ समूहीकृत किया गया है।

अवकाश के दौरान कई विद्यालय और महाविद्यालय यात्राएं आयोजित करते हैं। वे सभी छात्र जो इन यात्राओं में जाने की रुचि रखते हैं अपने माता-पिता से सहमति ले सकते हैं और इनका एक हिस्सा बनने के लिए आवश्यक राशि का भुगतान कर सकते हैं। स्कूल और कॉलेज की यात्राएं बेहद मजेदार होती हैं। इनकी योजना ज्यादातर गर्मियों और शरद ऋतु के ब्रेक के दौरान बनाई जाती है। मैंने ऐसी काफ़ी यात्राएं की है और मैं इन्हें छुट्टियों का सबसे अच्छा हिस्सा मानता हूं।

कई छात्र गर्मियों की छुट्टियों के दौरान शौक पूरा करने वाली कक्षाओं में शामिल होते हैं। गर्मी के समय के दौरान समर कैंप भी चलाए जाते हैं। इन कैम्पों में कई प्रकार की गतिविधियां चलाई जाती हैं जो न केवल मजेदार हैं बल्कि सीखने का काफी अनुभव भी प्रदान करते हैं।

अवकाश परिवार के साथ मिलने-जुलने और आउटिंग पर जाने का एक अवसर है। छुट्टियों पर अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ बाहर जाना और हमेशा के लिए उन यादों को अपने दिल में संजोए रखना वाकई मजेदार है। चचेरे भाईयों के साथ बैठना और उनके स्थान पर रहना अवकाश का एक और रोमांचक हिस्सा है।

अध्ययन एक छात्र के जीवन का अभिन्न अंग हैं। स्कूल के छात्रों को अक्सर अपनी छुट्टियों के दौरान बहुत सारा होमवर्क मिलता है। कई बार अवकाश के तुरंत बाद परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इसलिए छुट्टियों के दौरान अध्ययन के लिए पर्याप्त समय समर्पित करना महत्वपूर्ण है।

पेशेवरों के लिए अवकाश

छात्रों की ही तरह काम करने वाले पेशेवर भी अवकाश की प्रतीक्षा करते हैं। हालांकि उन्हें छात्रों की तरह कई छुट्टियां नहीं मिलती हैं। दफ़्तर में काम करने वाले कर्मचारी लंबे सप्ताहांत पर नजर रखते हैं। जैसे ही नए साल का कैलेंडर निकलता है सभी कर्मचारी उस वर्ष के दौरान आने वाले लंबे सप्ताहांत को देखना शुरू कर देते हैं। काम करने वाले पेशेवर अक्सर इस समय के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के साथ बाहर सैर करते हैं। कई लोग अपने साथियों के साथ आउटिंग में शामिल होते हैं।

कई ऐसे काम करने वाले पेशेवर हैं जो अच्छे अवसर तलाशने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित होते हैं। ऐसे लोगों के लिए छुट्टियों का अर्थ है अपने परिवार से मिलने के लिए घर जाना। वे छुट्टियों के बारे में बेहद उत्साहित रहते हैं और उत्सुकता से उनका इंतजार करते हैं। छुट्टी के समय का अंत और अपने परिवार से विदाई लेना उनके लिए काफी मुश्किल होता है।

कुछ पेशेवरों के लिए छुट्टियां ताजा दिमाग के साथ काम करने के लिए आराम करने का समय है। कुछ पेशेवर अल्पावधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के द्वारा अपने पेशेवर कौशल को सुधारने के लिए इस मौके का फ़ायदा उठाते हैं। इन दिनों कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं जिनमें तुरंत प्रवेश लिया जा सकता है। कई पेशेवर ऐसे पाठ्यक्रमों को चुनते हैं।

माताओं के लिए छुट्टियों का महत्व

माताओं के लिए कोई छुट्टी नहीं होती, वो २४ घंटे सातों दिन काम करती हैं काम करने वाली माताओं के लिए, छुट्टियों का मतलब है वो अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिता सके। और उनकी इच्छाओं को पूर्ण कर सके।

छुट्टियां आपके परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए एक बढ़िया समय है। यह आपके शौक और जुनून को पूरा करने का भी एक मौका है। अलग-अलग अवकाशों पर अलग-अलग योजना बना कर और उनमें से ज्यादातर योजनाओं को उसी अनुरूप सफ़ल बनाना एक अच्छा विचार है।

Essay on Vacation in Hindi

निबंध 4 (600 शब्द)

हम सब हमारी उबाऊ दिनचर्या से एक ब्रेक लेने हेतु छुट्टियों के लिए तत्पर रहते हैं। यह आराम करने और हमारी पसंदीदा गतिविधियों में शामिल होने का समय है। हालांकि छुट्टियों का भी अपना नुकसान है। आइये देखें कि छुट्टियां क्यों महत्वपूर्ण हैं, उनका कैसे इस्तेमाल करें और उनसे जुड़ी हानि के बारे में भी जाने:-

छुट्टियों का महत्व

सभी के लिए छुट्टियां महत्वपूर्ण हैं – चाहे वह छात्र हो, एक कामकाजी पेशेवर हो या फिर व्यापारी हो। इन दिनों कई प्रतियोगिताओं के चलने से लोगों पर भारी दबाव आ गया है। कर्मचारियों के लिए इन दिनों लंबे समय तक काम करना पड़ता है और छात्रों को स्कूल, कोचिंग क्लास में जाना पड़ता है जिससे वे अच्छी तरह से नंबर हासिल करने के लिए स्व-अध्ययन में शामिल हो सके। व्यापारियों को अपने व्यवसाय की स्थापना के लिए रात और दिन काम करने की ज़रूरत होती है ताकि वे इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा सके। विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए पागल भीड़ के बीच थोड़ी देर का ब्रेक लेना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि छुट्टियां हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे हमें अपनी दिनचर्या से आवश्यक ब्रेक देते हैं, हमें फिर से जीवंत करते हैं और हमें एक नए दिमाग के साथ अपने काम पर वापस लाने के लिए तैयार करते हैं। ब्रेक के बिना कार्य करना हमें नीरस बनाता है और हमारी उत्पादकता को कम करता है। छुट्टियां फोकस बढ़ाने और उत्पादकता बढ़ाने में सहायता करती हैं।

छुट्टियों का उपयोग कैसे करें ?

अवकाश का समय सीमित है और हमें इसका सबसे अधिक उपयोग करना चाहिए। बहुत से लोग लंबी छुट्टी की योजना बनाते हैं और फिर उन छुट्टियों के खत्म होने के अंत तक थक जाते हैं। काम पर जाने से पहले उन्हें एक और अवकाश की आवश्यकता होती है। दूसरे अपना समय सोने या बेकार गतिविधियों में शामिल होने में ख़राब कर देते हैं और बाद में अपनी छुट्टियों को बर्बाद करने के पश्चात अफसोस करते हैं। दूसरें खुद को केवल काम और अध्ययन तक ही व्यस्त रखते हैं और इस प्रकार वास्तव में अपने नियमित कार्यों से ब्रेक नहीं ले पाते। ये सभी अपनी छुट्टियां बिताने का एक अच्छा तरीका नहीं हैं।

इन गतिविधियों के बीच आपको एक संतुलन बनाए रखना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपकी सप्ताहभर छुट्टी है तो पहले तीन दिनों के लिए एक यात्रा की योजना तैयार करना एक अच्छा विचार है, फिर एक दिन के लिए आराम करिए और फिर तीन आखिरी दिन घरों के उन कार्यों की एक सूची बनाएं जिन्हें आपको पूरा करना है। ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आपको अपने काम से एक घंटा या दो घंटे निकालकर या यात्रा के बाद शेष दिनों के लिए अध्ययन करें। यह महत्वपूर्ण है ताकि आप अपने काम की दिनचर्या से ना भटकें और छुट्टी के बाद वापिस सही रास्ते पर आ जाएँ।

जब आप विभिन्न चीजों के बीच संतुलन बनाते हैं तो आप अपने अवकाश समाप्त होने के साथ संतुष्ट महसूस करते हैं और वापिस अपने अध्ययन/काम पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

अवकाश के नुकसान

छुट्टियों से जुड़े नुकसान यहां दिए गए हैं:

  • रूटीन को बाधित करते हैं

जब हम रोज़ दिनचर्या का पालन करते हैं तो जीवन बहुत अधिक सुलझ जाता है। हम प्रत्येक दिन एक निर्धारित समय पर हमारे स्कूल/कॉलेज/कार्यालय में जाते हैं और इसी तरह अन्य कार्यों के लिए एक निर्धारित कार्यक्रम का भी पालन करते हैं। चीजों को इस तरह से प्रबंधित करना आसान है। छुट्टियां दिनचर्या को बाधित करती हैं और उनके बाद नियमित रूप से वापसी करना मुश्किल होता है। इस तरह से छुट्टियां बाधा उत्पन्न करती हैं।

हम छुट्टियों के दौरान अक्सर यात्राएं और आस-पास घूमने की योजना बनाते हैं और यह हमारे बजट को बिगाड़ सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ने इस तरह की यात्राओं को जन्म दिया है। लोग अपने मित्रों और सहकर्मियों द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित होते हैं। बहुत से लोग सिर्फ दिखावे के लिए यात्राएं करते हैं भले ही उनके पास बजट ना हो।

  • बोरियत का कारण हो भी सकता है

जिन लोगों के पास दोस्तों का साथ या छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है तो वे अक्सर अवकाश के दिनों में ऊब जाते हैं। वे अपनी छुट्टियों के दौरान अकेला और उदास महसूस कर सकते हैं।

जहाँ छुट्टियां आराम करने और फिर से जीवंत करने का एक अच्छा समय है तो खासकर उन लोगों के लिए परेशानी हो सकती है जिनके पास अच्छी कंपनी नहीं है या छुट्टियों की योजना बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है।

सम्बंधित जानकारी:

छुट्टी का दिन पर निबंध

गर्मी की छुट्टी पर निबंध

ग्रीष्म शिविर पर निबंध

मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध

गर्मी की छुट्टी के लिए मेरी योजनाएँ पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Kids Learning
  • English Essays for Kids
  • How I Spent My Summer Vacation Essay

How I Spent My Summer Vacation Essay for Kids

Summer vacation is the most awaited time of the year in the lives of students. It gives them an opportunity to take a break from their daily routine, relax and enjoy their time with family and friends. Every year, students eagerly await their summer vacations with the hope of doing something worthwhile that liberates them from the monotonous and regular routine of school and studies. For kids, writing an essay on how I spent my summer vacation gives them a wonderful opportunity to reminisce and express what they enjoyed about their vacation.

In this article, we bring you – How I spent my summer vacation essay that mentions the essence of summer vacation in a student’s life and the experiences that they share after enjoying a wonderful vacation away from their hectic schedule.

Download FREE PDF of How I Spent My Summer Vacation Essay For Kids

How i spent my summer vacation essay for kids.

  • I have a lot of fun during my summer vacation. I do new things.
  • I love doing art work and playing with my friends.
  • During my summer vacation, I visited my grandparents.
  • My cousins and I played outside all day.
  • Our grandfather loves gardening. We help him water the plants.
  • Our grandmother makes tasty food.
  • Our grandmother tells us stories at bedtime.
  • We play hide and seek on the terrace.
  • Our grandfather tells us stories about the moon, stars and the sun.
  • I love visiting my grandparents.
  • I love spending time with my family during our vacations.

How I Spent My Summer Vacation Essay 100 Words

Holidays are an incredible time for us to visit hilly destinations with the family. The summer season is an excellent time for us to take stress-free excursions and get close to nature, which we are unable to do in our busy schedules for the entire year. Last year I visited my grandparents and stayed there for 15 days. The cool thing about the summer holidays is discovering and creating new things in the village. While enjoying my stay, I also learned some new things that expanded my knowledge. I spent the rest of the holidays playing games and cooking under my mother’s supervision.

Liked the above How I spent my summer vacation paragraph? Children can also attempt to write a few lines or a paragraph on how I spent my summer vacation and mention what they loved about their vacation. Want to explore more such mind-boggling stuff? Are you wondering where you can find more such interesting English essay topics for kids ? We’ve got you covered! You can visit our Kids Learning section, where you can find a huge array of resources such as worksheets, stories, poems for kids, GK questions, etc. and make your child fall in love with learning.

summer vacation essay in hindi for class 5

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

Talk to our experts

1800-120-456-456

  • How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

ffImage

Introduction

seo images

One of the ways to reminisce about the vacations and improve skills for kids is to write a summer vacation essay on topics like “how I spent my summer vacation essay.” Writing short stories like “my summer vacation short story” is also a very fun and creative way to document the vacation.

seo images

The article below provides a sample essay on how I spent my summer vacation. We hope that this will help kids to be imaginative and draft their rendition of an essay on summer vacation.

A Long Essay  on “How I Spend My Summer Vacation”   

Summer vacation is one of my favorite times of the year as almost every year me and my family make plans for long vacations. Summer is an ideal time for us to go on stress-free trips and get closer to nature, something we are unable to do throughout the rest of the year due to our hectic schedules. 

We generally go to meet our grandparents or go on a trip with family and friends. This year, I went on a trip to the hill stations of Ooty along with my parents, grandparents and cousins. The most important thing about these vacations is the time spent with family during these vacations we make life-long memories.

We started the vacation by going to the native village of our grandparents, which is around 100 km away from the city in which we reside. My cousins and our extended family also joined us in our ancestral home. We then took a train to Ooty. 

The train ride was filled with laughter and songs, and I greatly enjoyed the ride. We got to see the beautiful landscapes of India on our way to the destination. We reached our Ooty in the evening. It is a small hill station with beautiful natural scenery and vegetation. 

I started the next day with an early morning walk with my grandparents and cousins. I then ate my breakfast after which the whole family traveled around the town. I learnt about the birds and trees of the hill stations. During nights I and my cousins would hear stories from my grandparents. I thoroughly enjoyed these stories. At the end of my trip, we went shopping to take some mementoes to my hometown. 

Despite the fact that my summer vacation was longer, the trip was by far the most memorable experience I had at that time. I am very grateful for the time I spent with my family. During the vacation, I not only learnt new things about the natural and cultural heritage of the place but also had a great time with my family. I like summer vacations and have the satisfaction of knowing that I have utilized my time productively.

seo images

How I Spend My Summer Vacation Paragraph for Kids

Summer vacations are the most fun time of the year as I get to enjoy my time with my family and friends. I start planning my summer vacations as soon as the final exams end. Our family usually goes together for a vacation during the holidays. We also visit our grandparents during the summer vacations. 

This summer vacation we traveled to the hill station of Ooty, along with our grandparents and cousins. I had a great time watching the scenery around the hill station and being in nature. We learnt about the different types of vegetation and the cultural heritage of the place. My grandparents helped me in learning the names of different trees. 

We went bird watching with the whole family. I learnt about the different birds that are found only in the Ooty. We would start the day with an early morning walk with my cousins and then we would play and travel through the city for the day. Towards the end of the trip, we also went shopping to take souvenirs of the place. I am very grateful for the love of my family, and I had the best time during this summer vacation. It was one of the most memorable vacations.

seo images

FAQs on How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

1. Why are summer vacations important for kids?

Summer vacations are times during which kids get to relax from the hectic daily schedule. Summer vacation provides a chance for kids to explore their interests and creativity. It is during this time kids tend to develop their hobbies. Also, summer vacations are the time when kids can get to spend relaxed time with their family which helps in their overall emotional development.

2. How does writing a summer vacation paragraph or short stories on summer vacation help in the development of kids?

Writing a short story or essay on summer vacation helps kids to document their experiences during the time. It also helps kids to boost their creativity. Apart from this, writing short stories and essays are creative ways to reminisce about memories. This also helps in their academic development. 

IMAGES

  1. essay on summer vacation/10 lines on summer vacation in hindi/summer vacation par nibandh/essay

    summer vacation essay in hindi for class 5

  2. ESSAY ON SUMMER VACATION IN HINDI FOR SCHOOL KIDS BY HINDI TUBE ROHIT

    summer vacation essay in hindi for class 5

  3. How I spent my summer vacation in Hindi

    summer vacation essay in hindi for class 5

  4. गर्मियों की छुट्टी पर निबंध

    summer vacation essay in hindi for class 5

  5. गर्मियों की छुट्टी पर निबंध

    summer vacation essay in hindi for class 5

  6. 😝 Poem on summer vacation in hindi. Free Essays on How i Spent My

    summer vacation essay in hindi for class 5

VIDEO

  1. essay on summer vacation/10 lines on summer vacation in hindi/summer vacation par nibandh/essay

  2. Essay for summer vacation| easy essay for summer vacation

  3. Summer vacation essay in English/summer season essay/essay in English

  4. 20 Lines On Summer Vacation Essay In English

  5. ग्रीष्म ऋतु का वर्णन निबंध हिंदी भाषा में

  6. Garmi ki chutti par nibandh

COMMENTS

  1. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    Summer Vacation Essay in Hindi 150 Words. गर्मियों की छुट्टियां सबसे आनंदमय दिन होते है इन दिनों में गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाती है जिसे हम ...

  2. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) ग्रीष्म ऋतु साल का सबसे गर्म मौसम है, हालांकि लंबी छुट्टी के कारण बच्चे इसका बहुत आनंद लेते हैं ...

  3. गर्मी की छुट्टी पर निबंध 10 lines, 20 lines (Summer Vacation Essay in

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in Hindi) - ग्रीष्म ऋतु के मध्य में अवकाश की अवधि को ग्रीष्म अवकाश कहा जाता है। साथ ही, गर्मी के महीनों ...

  4. Essay on Summer Vacation in Hindi

    20 लाइन में Essay on Summer Vacation in Hindi गर्मी की छुट्टियों पर 20 लाइनें नीचे दी गई है: गर्मी की छुट्टियाँ आते ही स्कूल की थकान दूर हो जाती है।

  5. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध

    मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध (How I Spent My Summer Vacation Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / June 7, 2018. गर्मी की छुट्टी छात्रों के लिए सबसे सुखद और ...

  6. Essay on summer vacation in hindi, article, paragraph: गर्मी की

    गर्मी की छुट्टियों पर निबंध, short essay on summer vacation in hindi (100 शब्द) गर्मी की छुट्टी गर्मी के मौसम में छुट्टी की अवधि है। गर्मियों के महीनों (विशेष ...

  7. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    Essay (निबंध) Biography (जीवनी) Story (कहानी) About Us - हमारे बारे में; गर्मी की छुट्टी पर निबंध - Essay on Summer Vacation in Hindi. By The Editor / May 22, 2024 .

  8. Summer Vacation Essay in Hindi: गर्मी की छुट्टियों पर निबंध हिंदी में

    Summer Vacation Essay in Hindi - 10 Line. गर्मियों की छुट्टियां मई के तीसरे हफ्ते से लेकर जून के अंत तक चलती है . गर्मी की छुट्टियाँ स्कूल के बाद के समय का आनंद ...

  9. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay In Hindi)

    गर्मी की छुट्टियां पर निबंध (Summer Holidays Essay In Hindi) गर्मी की छुट्टी हमारे स्कूल की सबसे लंबी छुट्टी होती है। इन छुट्टीयो के आने का इंतजार हम हर ...

  10. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध- Essay on How I Spent

    Summer Vacation Essay in Hindi. मैनें अपनी गर्मी की छुट्टी कैसे बितायी पर निबंध पर निबंध' ये हिंदी निबंध class 4,5,7,6,8,9,10,11 and 12 के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए ...

  11. मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियां कैसे बिताई पर निबंध

    गर्मी की छुट्टी कैसे बिताई पर निबंध, essay on how i spent my summer vacation in hindi (400 शब्द) प्रस्तावना:

  12. गर्मी की छुट्टी पर निबंध (Summer Vacation Essay in hindi)

    गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On Summer Vacation in hindi) छात्रों को ग्रीष्म ऋतु यानी गर्मी का मौसम सबसे अधिक उत्साहित करती है तथा छात्र उत्सुकता के साथ इस ...

  13. गर्मी का मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi)

    गर्मी का मौसम पर निबंध (Summer Season Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. गर्मी वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है हालांकि, बच्चों के लिए बहुत ही रुचि ...

  14. Essay on Summer Vacation in Hindi (Kids) गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई

    Essay on Summer Vacation in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Paragraph on Summer Vacation in Hindi 300 words ...

  15. गर्मी की छुट्टी पर निबंध

    गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words. बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आशय ढेर सारी मस्ती, पढ़ाई की टेंशन खत्म, यार ...

  16. ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 10 lines 100, 150, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

    ग्रीष्म ऋतु पर निबंध 20 लाइन (Summer Season Essay 20 lines in Hindi) 1) ग्रीष्म ऋतु वर्ष का सबसे गर्म मौसम होता है।. 2) ऋतु बसंत के बाद और पतझड़ के पहले आती है।. 3 ...

  17. Essay on Summer Vacation in Hindi

    Essay on Summer Vacation in Hindi | Pdf Download. 4 years ago. ... for class 4 और for class 6 के साथ-साथ for class 5,8,10 हेतु Use कर सकते है। आप Internet पर 200 Words ...

  18. ग्रीष्म ऋतु पर निबंध

    Essay on Summer Season in Hindi in 100, 150, 200, 300, 400, 500, 600, 700 to 800 Words. ग्रीष्म ऋतु (Summer Season) रूपरेखा: प्रस्तावना - गर्मी का मौसम - ग्रीष्म ऋतु के लाभ - ग्रीष्म ऋतु के हानि ...

  19. How I Spent My Summer Vacation Essay for Students and Children

    500+ Words Essay on How I Spent My Summer Vacation. Summertime is the most awaited time of any student's life. It gives them a break from the scorching sun and blazing heat. The summer months are quite hot, however, students love them because they bring a sense of calmness due to the vacations. It frees them from the monotonous and dull ...

  20. Summer Vacation Essay for Students in English

    Summer vacation is a time when students can relax and enjoy their free time. It is a time to catch up on rest, spend time with family and friends, and explore new hobbies or interests. For many students, summer vacation is also a time to continue learning and improving their English skills. This article will provide information about Essay on ...

  21. छुट्टी पर निबंध (Vacation Essay in Hindi)

    छुट्टी पर निबंध (Vacation Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 16, 2018. अवकाश साल का वो समय है जिसका उत्सुकता से पूरे वर्ष प्रतीक्षा की जाती है। हम सभी की ...

  22. How I Spent My Summer Vacation Essay For Kids

    How I Spent My Summer Vacation Essay 100 Words. Holidays are an incredible time for us to visit hilly destinations with the family. The summer season is an excellent time for us to take stress-free excursions and get close to nature, which we are unable to do in our busy schedules for the entire year. Last year I visited my grandparents and ...

  23. How I Spend My Summer Vacation Essay for Kids

    A Long Essay on "How I Spend My Summer Vacation". Summer vacation is one of my favorite times of the year as almost every year me and my family make plans for long vacations. Summer is an ideal time for us to go on stress-free trips and get closer to nature, something we are unable to do throughout the rest of the year due to our hectic ...