motivationalstoryinhindi

Hindi Kahaniyan | Hindi Stories | Hindi Kahani

25 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियाँ | 25 Best Motivational Stories In Hindi

Best Motivational Story In Hindi Short, Prernadayak Kahaniya, Prernadayak Kahaniyan, Inspiring Inspirational Story In Hindi 

Friends, इस पोस्ट में हम प्रेरणादायक कहानियां ( Motivational Story In Hindi) शेयर कर रहे हैं। जीवन में प्रेरक कहानियों का एक अलग ही महत्त्व है. जीवन में अक्सर ऐसे क्षण आते हैं, जब हम स्वयं को निराशा के भंवर में फंसा पाते हैं. ऐसे में किसी के बोले गए प्रेरक शब्द या कहीं लिखे प्रेरक वाक्य या फिर प्रेरणादायक कहानियाँ ( Inspirational Story In Hindi ) हमें निराशा के उस भंवर से बाहर निकालकर नए जोश का संचार करती हैं. 

इस पोस्ट में लिखी मन में जोश भर देने वाली 25 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियों ( Short Motivational Story In Hindi With Moral ) को पढ़कर आप आत्मसाथ कर सकते हैं. पढ़ें  :

Best motivational story in hindi

25 Best Motivational Stories In Hindi

Table of Contents

Motivational Story In Hindi For Success | आखिरी   प्रयास 

एक समय की बात है. एक राज्य में एक प्रतापी राजा राज करता था. एक दिन उसके दरबार में एक विदेशी आगंतुक आया और उसने राजा को एक सुंदर पत्थर उपहार स्वरूप प्रदान किया.

राजा वह पत्थर देख बहुत प्रसन्न हुआ. उसने उस पत्थर से भगवान विष्णु की प्रतिमा का निर्माण कर उसे राज्य के मंदिर में स्थापित करने का निर्णय लिया और प्रतिमा निर्माण का कार्य राज्य के महामंत्री को सौंप दिया.

महामंत्री गाँव के सर्वश्रेष्ठ मूर्तिकार के पास गया और उसे वह पत्थर देते हुए बोला, “महाराज मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं. सात दिवस के भीतर इस पत्थर से भगवान विष्णु की प्रतिमा तैयार कर राजमहल पहुँचा देना. इसके लिए तुम्हें ५० स्वर्ण मुद्रायें दी जायेंगी.”

५० स्वर्ण मुद्राओं की बात सुनकर मूर्तिकार ख़ुश हो गया और महामंत्री के जाने के उपरांत प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के उद्देश्य से अपने औज़ार निकाल लिए. अपने औज़ारों में से उसने एक हथौड़ा लिया और पत्थर तोड़ने के लिए उस पर हथौड़े से वार करने लगा. किंतु पत्थर जस का तस रहा. मूर्तिकार ने हथौड़े के कई वार पत्थर पर किये. किंतु पत्थर नहीं टूटा.

पचास बार प्रयास करने के उपरांत मूर्तिकार ने अंतिम बार प्रयास करने के उद्देश्य से हथौड़ा उठाया, किंतु यह सोचकर हथौड़े पर प्रहार करने के पूर्व ही उसने हाथ खींच लिया कि जब पचास बार वार करने से पत्थर नहीं टूटा, तो अब क्या टूटेगा.

वह पत्थर लेकर वापस महामंत्री के पास गया और उसे यह कह वापस कर आया कि इस पत्थर को तोड़ना नामुमकिन है. इसलिए इससे भगवान विष्णु की प्रतिमा नहीं बन सकती.

महामंत्री को राजा का आदेश हर स्थिति में पूर्ण करना था. इसलिए उसने भगवान विष्णु की प्रतिमा निर्मित करने का कार्य गाँव के एक साधारण से मूर्तिकार को सौंप दिया. पत्थर लेकर मूर्तिकार ने महामंत्री के सामने ही उस पर हथौड़े से प्रहार किया और वह पत्थर एक बार में ही टूट गया.

पत्थर टूटने के बाद मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुट गया. इधर महामंत्री सोचने लगा कि काश, पहले मूर्तिकार ने एक अंतिम प्रयास और किया होता, तो सफ़ल हो गया होता और ५० स्वर्ण मुद्राओं का हक़दार बनता.

मित्रों, हम भी अपने जीवन में ऐसी परिस्थितियों से दो-चार होते रहते हैं. कई बार किसी कार्य को करने के पूर्व या किसी समस्या के सामने आने पर उसका निराकरण करने के पूर्व ही हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है और हम प्रयास किये बिना ही हार मान लेते हैं. कई बार हम एक-दो प्रयास में असफलता मिलने पर आगे प्रयास करना छोड़ देते हैं. जबकि हो सकता है कि कुछ प्रयास और करने पर कार्य पूर्ण हो जाता या समस्या का समाधान हो जाता. यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो बार-बार असफ़ल होने पर भी तब तक प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिये, जब तक सफ़लता नहीं मिल जाती. क्या पता, जिस प्रयास को करने के पूर्व हम हाथ खींच ले, वही हमारा अंतिम प्रयास हो और उसमें हमें कामयाबी प्राप्त हो जाये.

Motivational Story For Depression In Hindi |शिकंजी का स्वाद  

एक प्रोफ़ेसर क्लास ले रहे थे. क्लास के सभी छात्र बड़ी ही रूचि से उनके लेक्चर को सुन रहे थे. उनके पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे थे. लेकिन उन छात्रों के बीच कक्षा में एक छात्र ऐसा भी था, जो चुपचाप और गुमसुम बैठा हुआ था.

प्रोफ़ेसर ने पहले ही दिन उस छात्र को नोटिस कर लिया, लेकिन कुछ नहीं बोले. लेकिन जब ४-५ दिन तक ऐसा ही चला, तो उन्होंने उस छात्र को क्लास के बाद अपने केबिन में बुलवाया और पूछा, “तुम हर समय उदास रहते हो. क्लास में अकेले और चुपचाप बैठे रहते हो. लेक्चर पर भी ध्यान नहीं देते. क्या बात है? कुछ परेशानी है क्या?”

“सर, वो…..” छात्र कुछ हिचकिचाते हुए बोला, “….मेरे अतीत में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी वजह से मैं परेशान रहता हूँ. समझ नहीं आता क्या करूं?”

प्रोफ़ेसर भले व्यक्ति थे. उन्होंने उस छात्र को शाम को अपने घर पर बुलवाया.

शाम को जब छात्र प्रोफ़ेसर के घर पहुँचा, तो प्रोफ़ेसर ने उसे अंदर बुलाकर बैठाया. फिर स्वयं किचन में चले गये और शिकंजी बनाने लगे. उन्होंने जानबूझकर शिकंजी में ज्यादा नमक डाल दिया.

फिर किचन से बाहर आकर शिकंजी का गिलास छात्र को देकर कहा, “ये लो, शिकंजी पियो.”

छात्र ने गिलास हाथ में लेकर जैसे ही एक घूंट लिया, अधिक नमक के स्वाद के कारण उसका मुँह अजीब सा बन गया. यह देख प्रोफ़ेसर ने पूछा, “क्या हुआ? शिकंजी पसंद नहीं आई?”

“नहीं सर, ऐसी बात नहीं है. बस शिकंजी में नमक थोड़ा ज्यादा है.” छात्र बोला.

“अरे, अब तो ये बेकार हो गया. लाओ गिलास मुझे दो. मैं इसे फेंक देता हूँ.” प्रोफ़ेसर ने छात्र से गिलास लेने के लिए अपना हाथ बढ़ाया. लेकिन छात्र ने मना करते हुए कहा, “नहीं सर, बस नमक ही तो ज्यादा है. थोड़ी चीनी और मिलायेंगे, तो स्वाद ठीक हो जायेगा.”

यह बात सुन प्रोफ़ेसर गंभीर हो गए और बोले, “सही कहा तुमने. अब इसे समझ भी जाओ. ये शिकंजी तुम्हारी जिंदगी है. इसमें घुला अधिक नमक तुम्हारे अतीत के बुरे अनुभव है. जैसे नमक को शिकंजी से बाहर नहीं निकाल सकते, वैसे ही उन बुरे अनुभवों को भी जीवन से अलग नहीं कर सकते. वे बुरे अनुभव भी जीवन का हिस्सा ही हैं. लेकिन जिस तरह हम चीनी घोलकर शिकंजी का स्वाद बदल सकते हैं. वैसे ही बुरे अनुभवों को भूलने के लिए जीवन में मिठास तो घोलनी पड़ेगी ना. इसलिए मैं चाहता हूँ कि तुम अब अपने जीवन में मिठास घोलो.”

प्रोफ़ेसर की बात छात्र समझ गया और उसने निश्चय किया कि अब वह बीती बातों से परेशान नहीं होगा.

जीवन में अक्सर हम अतीत की बुरी यादों और अनुभवों को याद कर दु:खी होते रहते हैं. इस तरह हम अपने वर्तमान पर ध्यान नहीं दे पाते और कहीं न कहीं अपना भविष्य बिगाड़ लेते हैं. जो हो चुका, उसे सुधारा नहीं जा सकता. लेकिन कम से कम उसे भुलाया तो जा सकता है और उन्हें भुलाने के लिए नई मीठी यादें हमें आज बनानी होगी. जीवन में मीठे और ख़ुशनुमा लम्हों को लाइये, तभी तो जीवन में मिठास आयेगी.  

Motivational Story About Positive Thinking | हाथी और रस्सी की कहानी 

एक दिन एक व्यक्ति सर्कस देखने गया. वहाँ जब वह हाथियों के बाड़े के पास से गुजरा, तो एक ऐसा दृश्य देखा कि वह हैरान रह गया. उसने देखा कि कुछ विशालकाय हाथियों को मात्र उनके सामने के पैर में रस्सी बांधकर रखा गया है. उसने सोच रखा था कि हाथियों को अवश्य बड़े पिंजरों में बंद कर रखा जाता होगा या फिर जंजीरों से बांधकर. लेकिन वहाँ का दृश्य तो बिल्कुल उलट था.

उसने महावत से पूछा, “भाई! आप लोगों ने इन हाथियों को बस रस्सी के सहारे बांधकर रखा है, वो भी उनके सामने के पैर को. ये तो इस रस्सी को तो बड़े ही आराम से तोड़ सकते हैं. मैं हैरान हूँ कि ये इसे तोड़ क्यों नहीं रहे?”

महावत ने उसे बताया, “ये हाथी जब छोटे थे, तब से ही हम उसे इतनी ही मोटी रस्सी से बांधते आ रहे हैं. उस समय इन्होंने रस्सी तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन ये छोटे थे. इसलिए रस्सी को तोड़ पाना इनके सामर्थ्य के बाहर था. वे रस्सी तोड़ नहीं पाए और ये मान लिया कि रस्सी इतनी मजबूत है कि वे उसे नहीं तोड़ सकते. आज भी इनकी वही सोच बरक़रार है. इन्हें आज भी लगता है कि ये रस्सी नहीं तोड़ पाएंगे. इसलिए ये प्रयास भी नहीं करते.”

यह सुनकर वह व्यक्ति अवाक् रह गया.

“दोस्तों, उन हाथियों की तरह हम भी अपने जीवन में नकारात्मक सोच रुपी रस्सी से बंध जाते हैं. जीवन में किसी काम में प्राप्त हुई असफ़लता को हम मष्तिष्क में बिठा लेते हैं और यकीन करने लगते हैं कि एक बार किसी काम में असफ़ल होने के बाद उसमें कभी सफ़लता प्राप्त नहीं होगी. इस नकारात्मक सोच के कारण हम कभी प्रयास ही नहीं करते.

आवश्यकता है इस नकारात्मक सोच से बाहर निकलने की; उन कमियों को पहचानकर दूर करने की, जो हमारी असफ़लता का कारण बनी. नकारात्मक सोच हमारी सफ़लता में सबसे बड़ी बाधक है. इसलिए नकारात्मक सोच रुपी जंजीर को तोड़ कर सकारात्मक सोच को अपनायें और जीवन में प्रयास करना कभी न छोड़ें, क्योंकि प्रयास करना सफ़लता की दिशा में कदम बढ़ाना है.”

  Inspiring Story For Success | शार्क  और चारा मछलियाँ

अपने शोध के दौरान एक समुद्री जीवविज्ञानी ने पानी से भरे एक बड़े टैंक में शार्क को डाला. कुछ देर बाद उसने उसमें कुछ चारा मछलियाँ डाल दी.

चारा मछलियों को देखते ही शार्क तुरंत तैरकर उनकी ओर गई और उन पर हमला कर उन्हें खा लिया. समुद्री जीवविज्ञानी ने कुछ और चारा मछलियाँ टैंक में डाली और वे भी तुरंत शार्क का आहार बन गई.

अब समुद्री जीवविज्ञानी ने एक कांच का मजबूत पारदर्शी टुकड़ा उस टैंक के बीचों-बीच डाल दिया. अब टैंक दो भागों में बंट चुका था. एक भाग में शार्क थी. दूसरे भाग में उसने कुछ चारा मछली डाल दी.

विभाजक पारदर्शी कांच से शार्क चारा मछलियाँ को देख सकती थी. चारा मछलियों के देख शार्क फिर से उन पर हमला करने के लिए उस ओर तैरी. लेकिन कांच के विभाजक टुकड़े से टकरा कर रह गई. उसने फिर से कोशिश की. लेकिन कांच के टुकड़े के कारण वह चारा मछलियों तक नहीं पहुँच सकी.

शार्क ने दर्जनों बार पूरी आक्रामकता के साथ चारा मछलियों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन बीच में कांच का टुकड़ा आ जाने के कारण वह असफल रही. कई दिनों तक शार्क उन कांच के विभाजक के पार जाने का प्रयास करती रही. लेकिन सफल न हो सकी. अंततः थक-हारकर उसने एक दिन हमला करना छोड़ दिया और टैंक के अपने भाग में रहने लगी.

कुछ दिनों बाद समुद्री जीवविज्ञानी ने टैंक से वह कांच का विभाजक हटा दिया. लेकिन शार्क ने कभी उन चारा मछलियों पर हमला नहीं किया क्योंकि एक काल्पनिक विभाजक उसने दिमाग में बस चुका था और उसने सोच लिया था कि वह उसे पार नहीं कर सकती.

जीवन में असफ़लता का सामना करते-करते कई बार हम अंदर से टूट जाते हैं और हार मान लेते हैं. हम सोच लेते हैं कि अब चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, सफ़लता हासिल करना नामुमकिन है और उसके बाद हम कभी कोशिश ही नहीं करते. जबकि सफ़लता प्राप्ति के लिए अनवरत प्रयास आवश्यक है. परिस्थितियां बदलती रहती हैं. इसलिये अतीत की असफ़लता को दिमाग पर हावी न होने दें और पूरी लगन से फिर मेहनत करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

Short Motivational Story Of Hope In Hindi| चार मोमबत्तियां

रात का समय था. चारों ओर घुप्प अंधेरा छाया हुआ था. केवल एक ही कमरा प्रकाशित था. वहाँ चार मोमबत्तियाँ जल रही थी.

चारों मोमबत्तियाँ एकांत देख आपस में बातें करने लगी. पहली मोमबत्ती बोली, “मैं शांति हूँ. जब मैं इस दुनिया को देखती हूँ, तो बहुत दु:खी होती हूँ. चारों ओर आपा-धापी, लूट-खसोट और हिंसा का बोलबाला है. ऐसे में यहाँ रहना बहुत मुश्किल है. मैं अब यहाँ और नहीं रह सकती.” इतना कहकर मोमबत्ती बुझ गई.

दूसरी मोमबत्ती भी अपने मन की बात कहने लगी, “मैं विश्वास हूँ. मुझे लगता है कि झूठ, धोखा, फरेब, बेईमानी मेरा वजूद ख़त्म करते जा रहे हैं. ये जगह अब मेरे लायक नहीं रही. मैं भी जा रही हूँ.” इतना कहकर दूसरी मोमबत्ती भी बुझ गई.

तीसरी मोमबत्ती भी दु:खी थी. वह बोली, “मैं प्रेम हूँ. मैं हर किसी के लिए हर पल जल सकती हूँ. लेकिन अब किसी के पास मेरे लिए वक़्त नहीं बचा. स्वार्थ और नफरत का भाव मेरा स्थान लेता जा रहा है. लोगों के मन में अपनों के प्रति भी प्रेम-भावना नहीं बची. अब ये सहना मेरे बस की बात नहीं. मेरे लिए जाना ही ठीक होगा.” कहकर तीसरी मोमबत्ती भी बुझ गई.

तीसरी बत्ती बुझी ही थी कि कमरे में एक बालक ने प्रवेश किया. मोमबत्तियों को बुझा हुआ देख उसे बहुत दुःख हुआ. उसकी आँखों से आँसू बहने लगे. दु:खी मन से वो बोला, “इस तरह बीच में ही मेरे जीवन में अंधेरा कर कैसे जा सकती हो तुम. तुम्हें तो अंत तक पूरा जलना था. लेकिन तुमने मेरा साथ छोड़ दिया. अब मैं क्या करूंगा?”

बालक की बात सुन चौथी मोमबत्ती बोली, “घबराओ नहीं बालक. मैं आशा हूँ और मैं तुम्हारे साथ हूँ. जब तक मैं जल रही हूँ, तुम मेरी लौ से दूसरी मोमबत्तियों को जला सकते हो.”

चौथी मोमबत्ती की बात सुनकर बालक का ढाढस बंध गया. उसने आशा के साथ शांति, विश्वास और प्रेम को पुनः प्रकाशित कर लिया.

जीवन में समय एक सा नहीं रहता. कभी उजाला रहता है, तो कभी अँधेरा. जब जीवन में अंधकार आये, मन अशांत हो जाये, विश्वास डगमगाने लगे और दुनिया पराई लगने लगे. तब आशा का दीपक जला लेना. जब तक आशा का दीपक जलता रहेगा, जीवन में कभी अँधेरा नहीं हो सकता. आशा के बल पर जीवन में सबकुछ पाया जा सकता है. इसलिए आशा का साथ कभी ना छोड़े.

Motivational Story About Problem Solving | समस्या का दूसरा पहलू

पिता ऑफिस का काम करने में व्यस्त था. उसका १० साल का बच्चा बार-बार कोई सा कोई सवाल लेकर उसके पास आता और पूछ-पूछकर तंग करता. बच्चे  की इस हरकत से पिता परेशान हो रहा था.

इसका हल निकालते हुए उसने सोचा क्यों ना बच्चे को कोई ऐसा काम दे दूं, जिसमें वह कुछ घंटे उलझा रहे. उतने समय में मैं अपना काम निपटा लूंगा.

अबकी बार जब बच्चा आया, तो पिता ने एक पुरानी किताब उठा ली. उसके एक पेज पर वर्ल्ड मैप (World Map) बना हुआ था. उसने किताब का वह पेज फाड़ किया और फिर उस पेज को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया. वे टुकड़े बच्चे को देते हुए बोला, “यह पेज पर वर्ल्ड मैप बना हुआ था. मैंने इसे कुछ टुकड़ों में बांट दिया है. तुम्हें इन टुकड़ों को जोड़कर फिर से वर्ल्ड मैप तैयार करना है. जाओ इसे जाकर जोड़ो. जब वर्ल्ड मैप बन जाये, तब आकर मुझे दिखाना.”

बच्चा वो टुकड़े लेकर चला गया. इधर पिता ने चैन की सांस ली कि अब कई घंटों तक बच्चा उसके पास नहीं आयेगा और वह शांति से अपना काम कर पायेगा.

लेकिन ५ मिनट के भीतर ही बच्चा आ गया और बोला, “पापा, देखिये मैंने वर्ल्ड मैप बना लिया.”

पिता ने चेक किया, तो पाया कि मैप बिल्कुल सही जुड़ा था. उसने हैरत में पूछा, “ये तुमने इतनी जल्दी कैसे कर लिया?”

“ये तो बहुत ही आसान था पापा. आपने जिस पेज के टुकड़े मुझे दिए थे, उसके एक साइड पर वर्ल्ड मैप बना था, एक साइड पर कार्टून. मैंने कार्टून को जोड़ दिया, वर्ल्ड मैप अपने आप तैयार हो गया.”

पिता बस बच्चे को देखता रह गया.

सीख – अक्सर हम कोई बड़ी समस्या सामने आने पर उसे देख ये सोच लेते हैं कि समस्या बहुत बड़ी है और वो हल हो ही नहीं सकती. हम उसका एक पहलू देखते हैं और अपना दृष्टिकोण बना लेते हैं. जबकि उसका दूसरा पहलू भी हो सकता है, जहाँ से उसका हल बहुत आसानी से निकल आये. इसलिए जीवन में जब भी समस्या आये, तो हर पहलू देखकर उसका आंकलन करना चाहिए. कोई न कोई आसान हल ज़रूर मिल जायेगा.  

  Short Motivational Story For Students In Hindi | हमेशा सीखते रहो

एक बार गाँव के दो व्यक्तियों ने शहर जाकर पैसे कमाने का निर्णय लिया. शहर जाकर कुछ महीने इधर-उधर छोटा-मोटा काम कर दोनों ने कुछ पैसे जमा किये. फिर उन पैसों से अपना-अपना व्यवसाय प्रारंभ किया. दोनों का व्यवसाय चल पड़ा. दो साल में ही दोनों ने अच्छी ख़ासी तरक्की कर ली.

व्यवसाय को फलता-फूलता देख पहले व्यक्ति ने सोचा कि अब तो मेरे काम चल पड़ा है. अब तो मैं तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाऊंगा. लेकिन उसकी सोच के विपरीत व्यापारिक उतार-चढ़ाव के कारण उसे उस साल अत्यधिक घाटा हुआ.

अब तक आसमान में उड़ रहा वह व्यक्ति यथार्थ के धरातल पर आ गिरा. वह उन कारणों को तलाशने लगा, जिनकी वजह से उसका व्यापार बाज़ार की मार नहीं सह पाया. सबने पहले उसने उस दूसरे व्यक्ति के व्यवसाय की स्थिति का पता लगाया, जिसने उसके साथ ही व्यापार आरंभ किया था. वह यह जानकर हैरान रह गया कि इस उतार-चढ़ाव और मंदी के दौर में भी उसका व्यवसाय मुनाफ़े में है. उसने तुरंत उसके पास जाकर इसका कारण जानने का निर्णय लिया.

अगले ही दिन वह दूसरे व्यक्ति के पास पहुँचा. दूसरे व्यक्ति ने उसका खूब आदर-सत्कार किया और उसके आने का कारण पूछा. तब पहला व्यक्ति बोला, “दोस्त! इस वर्ष मेरा व्यवसाय बाज़ार की मार नहीं झेल पाया. बहुत घाटा झेलना पड़ा. तुम भी तो इसी व्यवसाय में हो. त्तुमने ऐसा क्या किया कि इस उतार-चढ़ाव के दौर में भी तुमने मुनाफ़ा कमाया?”

यह बात सुन दूसरा व्यक्ति बोला, “भाई! मैं तो बस सीखता जा रहा हूँ, अपनी गलती से   भी और साथ ही दूसरों की गलतियों से भी. जो समस्या सामने आती है, उसमें से भी सीख लेता हूँ. इसलिए जब दोबारा वैसी समस्या सामने आती है, तो उसका सामना अच्छे से कर पाता हूँ और उसके कारण मुझे नुकसान नहीं उठाना पड़ता. बस ये सीखने की प्रवृत्ति ही है, जो मुझे जीवन में आगे बढ़ाती जा रही है.”

दूसरे व्यक्ति की बात सुनकर पहले व्यक्ति को अपनी भूल का अहसास हुआ. सफ़लता के मद में वो अति-आत्मविश्वास से भर उठा था और सीखना छोड़ दिया था. वह यह प्रण कर वापस लौटा कि कभी सीखना नहीं छोड़ेगा. उसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ता चला गया.

दोस्तों, जीवन में कामयाब होना है, तो इसे पाठशाला मान हर पल सीखते रहिये. यहाँ नित नए परिवर्तन और नए विकास होते रहते हैं. यदि हम स्वयं को सर्वज्ञाता समझने की भूल करेंगे, तो जीवन की दौड़ में पिछड़ जायेंगे. क्योंकि इस दौड़ में जीतता वही है, जो लगातार दौड़ता रहता है. जिसें दौड़ना छोड़ दिया, उसकी हार निश्चित है. इसलिए सीखने की ललक खुद में बनाये रखें, फिर कोई बदलाव, कोई उतार-चढ़ाव आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता.

8. उबलता पानी और मेंढक 

एक बार वैज्ञानिकों ने शारीरिक बदलाव की क्षमता की जांच के लिए एक शोध किया. शोध में एक मेंढक लिया गया और उसे एक कांच के जार में डाल दिया गया. फ़िर जार में पानी भरकर उसे गर्म किया जाने लगा. जार में ढक्कन नहीं लगाया गया था, ताकि जब पानी का गर्म ताप मेंढक की सहनशक्ति से बाहर हो जाए, तो वह कूदकर बाहर आ सके.

प्रारंभ में मेंढक शांति से पानी में बैठा रहा. जैसे पानी का तापमान बढ़ना प्रारंभ हुआ, मेंढक में कुछ हलचल सी हुई. उसे समझ में तो आ गया कि वो जिस पानी में बैठा है, वो हल्का गर्म सा लग रहा है. लेकिन कूदकर बाहर निकलने के स्थान पर वो अपनी शरीर की ऊर्जा बढ़े हुए तापमान से तालमेल बैठाने में लगाने लगा.

पानी थोड़ा और गर्म हुआ, मेंढक को पहले से अधिक बेचैनी महसूस हुई. लेकिन, वह बेचैनी उसकी सहनशक्ति की सीमा के भीतर ही थी. इसलिए वह पानी से बाहर नहीं कूदा, बल्कि अपने शरीर की ऊर्जा उस गर्म पानी में तालमेल बैठाने में लगाने लगा.

धीरे-धीरे पानी और ज्यादा गर्म होता गया और मेंढक अपने शरीर की अधिक ऊर्जा पानी के बढ़े हुए तापमान से तालमेल बैठाने में लगता रहा.

जब पानी उबलने लगा, तो मेंढक की जान पर बन आई. अब उसकी सहनशक्ति जवाब दे चुकी थे. उसने जार से बाहर कूदने के लिए अपने शरीर की शक्ति बटोरी, लेकिन वह पहले ही शरीर की समस्त ऊर्जा धीरे-धीरे उबलते पानी से तालमेल बैठाने में लगा चुका था. अब उसके शरीर में जार से बाहर कूदने की ऊर्जा शेष नहीं थी. वह जार से बाहर कूदने में नाकाम रहा और उसी जार में मर गया.

यदि समय रहते उसने अपनी शरीर की ऊर्जा का प्रयोग जार से बाहर कूदने में किया होता, तो वह जीवित होता.

दोस्तों, हमारे जीवन में भी ऐसा होता है. अक्सर परिस्थितियाँ विपरीत होने पर हम उसे सुधारने या उससे बाहर निकलने का प्रयास ना कर उससे तालमेल बैठाने में लग जाते है. हमारी आँख तब खुलती है, जब परिस्थितियाँ बेकाबू हो जाती है और हम पछताते रह जाते हैं कि समय रहते हमने कोई प्रयास क्यों नहीं किया. इसलिए प्रारंभिक अनुभव होते ही परिस्थितियाँ सुधारने की कार्यवाही प्रारंभ कर दे और जब समझ आ जाये कि अब इन्हें संभालना मुश्किल है, तो उससे बाहर निकल जायें. परिस्थितियों से लड़ना आवश्यक है, लेकिन समय रहते उससे बाहर निकल जाना बुद्धिमानी है.

Motivational Story In Hindi On Opportunity | हीरे की खान

अफ्रीका महाद्वीप में हीरों की कई खानों की खोज हो चुकी थी, जहाँ से बहुतायत में हीरे प्राप्त हुए थे. वहाँ के एक गाँव में रहने वाला किसान अक्सर उन लोगों की कहानियाँ सुना करता था, जिन्होंने हीरों की खान खोजकर अच्छे पैसे कमाये और अमीर बन गए. वह भी हीरे की खान खोजकर अमीर बनना चाहता था.

एक दिन अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए उसने अपना खेत बेच दिया और हीरों की खान की खोज में निकल पड़ा. अफ्रीका के लगभग सभी स्थान छान मारने के बाद भी उसे हीरों का कुछ पता नहीं चला. समय गुजरने के साथ उसका मनोबल गिरने लगा. उसे अपना अमीर बनने का सपना टूटता दिखाई देने लगा. वह इतना हताश हो गया कि उसके जीने की तमन्ना ही समाप्त हो गई और एक दिन उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.

इस दौरान दूसरा किसान, जिसने पहले किसान से उसका खेत खरीदा था, एक दिन उसी खेत के मध्य बहती छोटी नदी पर गया. सहसा उसे नदी के पानी में से इंद्रधनुषी प्रकाश फूटता दिखाई पड़ा. उसने ध्यान से देखा, तो पाया कि नदी के किनारे एक पत्थर पर सूर्य की किरणें पड़ने से वह चमक रहा था. किसान ने झुककर वह पत्थर उठा लिया और घर ले आया.

वह एक ख़ूबसूरत पत्थर था. उसने सोचा कि यह सजावट के काम आएगा और उसने उसे घर पर ही सजा लिया. कई दिनों तक वह पत्थर उसके घर पर सजा रहा. एक दिन उसके घर उसका एक मित्र आया. उसने जब वह पत्थर देखा, तो हैरान रह गया.

उसने किसान से पूछा, “मित्र! तुम इस पत्थर ही कीमत की जानते हो?”

किसान ने जवाब दिया, “नहीं.”

“मेरे ख्याल से ये हीरा है. शायद अब तक खोजे गए हीरों में सबसे बड़ा हीरा.” मित्र बोला.

किसान के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल था. उसने अपने मित्र को बताया कि उसे यह पत्थर अपने खेत की नदी के किनारे मिला है. वहाँ ऐसे और भी पत्थर हो सकते हैं.”

दोनों खेत पहुँचे और वहाँ से कुछ पत्थर नमूने के तौर पर चुन लिए. फिर उन्हें जाँच के लिए भेज दिया. जब जाँच रिपोर्ट आयी, तो किसान के मित्र की बात सच निकली. वे पत्थर हीरे ही थे. उस खेत में हीरों का भंडार था. वह उस समय तक खोजी गई सबसे कीमती हीरे की खदान थी. उसका खदान का नाम ‘किम्बर्ले डायमंड माइन्स’ है. दूसरा किसान उस खदान की वजह से मालामाल हो गया.

पहला किसान अफ्रीका में दर-दर भटका और अंत में जान दे दी. जबकि हीरे की खान उसके अपने खेत में उसके क़दमों तले थी.

मित्रों, इस कहानी में हीरे पहले किसान के कदमों तले ही थे, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पाया और उनकी खोज में भटकता रहा. ठीक वैसे ही हम भी सफलता प्राप्ति के लिए अच्छे अवसरों की तलाश में भटकते रहते हैं. हम उन अवसरों को पहचान नहीं पाते या पहचानकर भी महत्व नहीं देते, जो हमारे आस-पास ही छुपे रहते हैं. जीवन में सफ़ल होना है, तो आवश्यकता है बुद्धिमानी और परख से उन अवसरों को पहचानने की और धैर्य से अनवरत कार्य करने की. सफ़लता निश्चित है.   

Motivational Story For Sucess In Life | जो चाहोगे सो पाओगे

एक साधु घाट किनारे अपना डेरा डाले हुए था. वहाँ वह धुनी रमा कर दिन भर बैठा रहता और बीच-बीच में ऊँची आवाज़ में चिल्लाता, “जो चाहोगे सो पाओगे!”

उस रास्ते से गुजरने वाले लोग उसे पागल समझते थे. वे उसकी बात सुनकर अनुसना कर देते और जो सुनते, वे उस पर हँसते थे.

एक दिन एक बेरोजगार युवक उस रास्ते से गुजर रहा था. साधु की चिल्लाने की आवाज़ उसके कानों में भी पड़ी – “जो चाहोगे सो पाओगे!” “जो चाहोगे सो पाओगे!”.

ये वाक्य सुनकर वह युवक साधु के पास आ गया और उससे पूछने लगा, “बाबा! आप बहुत देर से जो चाहोगे सो पाओगे    चिल्ला रहे हो. क्या आप सच में मुझे वो दे सकते हो, जो मैं पाना चाहता हूँ?”

साधु बोला, “हाँ बेटा, लेकिन पहले तुम मुझे ये बताओ कि तुम पाना क्या चाहते हो?”

“बाबा! मैं चाहता हूँ कि एक दिन मैं हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनूँ. क्या आप मेरी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं?” युवक बोला.

“बिल्कुल बेटा! मैं तुम्हें एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने चाहे हीरे-मोती बना लेना.” साधु बोला. साधु की बात सुनकर युवक की आँखों में आशा की ज्योति चमक उठी.

फिर साधु ने उसे अपनी दोनों हथेलियाँ आगे बढ़ाने को कहा. युवक ने अपनी हथेलियाँ साधु के सामने कर दी. साधु ने पहले उसकी एक हथेली पर अपना हाथ रखा और बोला, “बेटा, ये इस दुनिया का सबसे अनमोल हीरा है. इसे ‘ समय ’ कहते हैं. इसे जोर से अपनी मुठ्ठी में जकड़ लो. इसके द्वारा तुम जितने चाहे उतने हीरे बना सकते हो. इसे कभी अपने हाथ से निकलने मत देना.”

फिर साधु ने अपना दूसरा हाथ युवक की दूसरी हथेली पर रखकर कहा, “बेटा, ये दुनिया का सबसे कीमती मोती है. इसे ‘ धैर्य ’ कहते हैं. जब किसी कार्य में समय लगाने के बाद भी वांछित परिणाम प्राप्त ना हो, तो इस धैर्य नामक मोती को धारण कर लेना. यदि यह मोती तुम्हारे पास है, तो तुम दुनिया में जो चाहो, वो हासिल कर सकते हो.”

युवक ने ध्यान से साधु की बात सुनी और उन्हें धन्यवाद कर वहाँ से चल पड़ा. उसे सफ़लता प्राप्ति के दो गुरुमंत्र मिल गए थे. उसने निश्चय किया कि वह कभी अपना समय व्यर्थ नहीं गंवायेगा और सदा धैर्य से काम लेगा.

कुछ समय बाद उसने हीरे के एक बड़े व्यापारी के यहाँ काम करना प्रारंभ किया. कुछ वर्षों तक वह दिल लगाकर व्यवसाय का हर गुर सीखता रहा और एक दिन अपनी मेहनत और लगन से अपना सपना साकार करते हुए हीरे का बहुत बड़ा व्यापारी बना.

लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदा ‘समय’ और ‘धैर्य’ नाम के हीरे-मोती अपने साथ रखें. अपना समय कभी व्यर्थ ना जाने दें और कठिन समय में धैर्य का दामन ना छोड़ें. सफ़लता अवश्य प्राप्त होगी.  

Short Story On Dreams In Hindi | मछुआरों की समस्या

मछलियाँ सालों से जापानियों की प्रिय खाद्य पदार्थ रही हैं. वे इसे अपने भोजन का एक अभिन्न अंग मानते हैं. ताज़ी मछलियों का स्वाद उन्हें बहुत पसंद हैं. लेकिन तटों पर मछलियों के अभाव के कारण मछुआरों को समुद्र के बीच जाकर मछलियाँ पकड़नी पड़ती हैं.

शुरुवाती दिनों में जब मछुआरे मछलियाँ पकड़ने बीच समुद्र में जाते, तो वापस आते-आते बहुत देर हो जाती और मछलियाँ बासी हो जाती. यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई क्योंकि लोग बासी मछलियाँ ख़रीदने से कतराते थे.

इस समस्या का निराकरण मछुआरों ने अपनी बोट में फ्रीज़र लगवाकर किया. वे मछलियाँ पकड़ने के बाद उन्हें फ्रीज़र में डाल देते थे. इससे मछलियाँ लंबे समय तक ताज़ी बनी रहती थी. लेकिन लोगों ने फ्रीज़र में रखी मछलियों का स्वाद पहचान लिया. वे ताज़ी मछलियों की तरह स्वादिष्ट नहीं लगती थी. लोग उन्हें ख़ास पसंद नहीं करते थे और ख़रीदना नहीं चाहते थे.

मछुआरों के मध्य इस समस्या का हल निकालने के किये फिर से सोच-विचार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. आख़िरकार इसका हल भी मिल गया. सभी मछुआरों ने अपनी बोट में फिश टैंक बनवा लिया. मछलियाँ पकड़ने के बाद वे उन्हें पानी से भरे फिश टैंक में डाल देते. इस तरह वे ताज़ी मछलियाँ बाज़ार तक लाने लगे. लेकिन इसमें भी एक समस्या आ खड़ी हुई.

फिश टैंक में मछलियाँ कुछ देर तक इधर-उधर विचरण करती. लेकिन ज्यादा जगह न होने के कारण कुछ देर बाद स्थिर हो जाती. मछुआरे जब किनारे तक पहुँचते, तो वे सांस तो ले रही होती थी. लेकिन समुद्री जल में स्वतंत्र विचरण करने वाली मछलियों वाला स्वाद उनमें नहीं होता था. लोग चखकर ये अंतर कर लेते थे.

ये मछुआरों के लिए फिर से परेशानी का सबब बन गई. इतनी कोशिश करने के बाद भी समस्या का कोई स्थाई हल नहीं निकल पा रहा था.

फिर से उनकी बैठक हुई और सोच-विचार प्रारंभ हुआ. सोच-विचार कर जो हल निकाला गया, उसके अनुसार मछुआरों ने मछलियाँ पकड़कर फिश टैंक में डालना जारी रखा. लेकिन साथ में उन्होंने एक छोटी शार्क मछली भी टैंक में डालनी शुरू कर दी.

शार्क मछलियाँ कुछ मछलियों को मारकर खा जाती थी. इस तरह कुछ हानि मछुआरों को ज़रूर होती थी. लेकिन जो मछलियाँ किनारे तक पहुँचती थी, उनमें स्फूर्ती और ताजगी बनी रहती थी. ऐसा शार्क मछली के कारण होता था. क्योंकि शार्क मछली के डर से मछलियाँ पूरे समय अपनी जान बचाने सावधान और चौकन्नी रहती थी. इस तरह टैंक में रहने के बाबजूद वे ताज़ी रहती थीं.

इस तरकीब से जापानी मछुआरों ने अपनी समस्या का समाधान कर लिया.

मित्रों, जब तक हमारी जिंदगी में शार्क रूपी चुनौतियाँ नहीं आती, हमारा जीवन टैंक में पड़ी मछलियों की तरह ही होता है – बेजान और नीरस. हम सांस तो ले रही होते हैं, लेकिन हममें जिंदादिली नहीं होती. हम बस एक ही रूटीन से बंध कर रह जाते हैं. धीरे-धीरे हम इसके इतने आदी हो जाते हैं कि चुनौतियाँ आने पर बड़ी जल्दी उसके सामने दम तोड़ देते हैं या हार मान जाते हैं. धीरे-धीरे चुनौतियों और मेहनत के डर से हम बड़े सपने देखना छोड़ देते हैं और हालातों से समझौता कर साधारण जीवन व्यतीत करने लगते हैं. यदि जीवन में बड़ी और असाधारण सफ़लता हासिल करनी है, तो बड़े सपने देखने होंगें. सपनों को वास्तविकता में परिवर्तित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना होगा. तब ही बड़ी और असाधारण सफ़लता की प्राप्ति होगी.

Motivational Story On Hard Work In Hindi : स्वप्न कक्ष

एक शहर में एक परिश्रमी, ईमानदार और सदाचारी लड़का रहता था. माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, रिश्तेदार सब उसे बहुत प्यार करते थे. सबकी सहायता को तत्पर रहने के कारण पड़ोसी से लेकर सहकर्मी तक उसका सम्मान करते थे. सब कुछ अच्छा था, किंतु जीवन में वह जिस सफ़लता प्राप्ति का सपना देखा करता था, वह उसे उससे कोसों दूर था.

वह दिन-रात जी-जान लगाकर मेहनत करता, किंतु असफ़लता ही उसके हाथ लगती. उसका पूरा जीवन ऐसे ही निकल गया और अंत में जीवनचक्र से निकलकर वह कालचक्र में समा गया.

चूंकि उसने जीवन में सुकर्म किये थे, इसलिए उसे स्वर्ग की प्राप्ति हुई. देवदूत उसे लेकर स्वर्ग पहुँचे. स्वर्गलोक का अलौकिक सौंदर्य देख वह मंत्रमुग्ध हो गया और देवदूत से बोला, “ये कौन सा स्थान है?”

“ये स्वर्गलोक है. तुम्हारे अच्छे कर्म के कारण तुम्हें स्वर्ग में स्थान प्राप्त हुआ है. अब से तुम यहीं रहोगे.” देवदूत ने उत्तर दिया.

यह सुनकर लड़का खुश हो गया. देवदूत ने उसे वह घर दिखाया, जहाँ उसके रहने की व्यवस्था की गई थी. वह एक आलीशान घर था. इतना आलीशान घर उसने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था.

देवदूत उसे घर के भीतर लेकर गया और एक-एक कर सारे कक्ष दिखाने लगा. सभी कक्ष बहुत सुंदर थे. अंत में वह उसे एक ऐसे कक्ष के पास लेकर गया, जिसके सामने “स्वप्न कक्ष” लिखा हुआ था.

जब वे उस कक्ष के अंदर पहुँचे, तो लड़का यह देखकर दंग रह गया कि वहाँ बहुत सारी वस्तुओं के छोटे-छोटे प्रतिरूप रखे हुए थे. ये वही वस्तुयें थीं, जिन्हें पाने के लिए उसने आजीवन मेहनत की थी, किंतु हासिल नहीं कर पाया था. आलीशान घर, कार, उच्चाधिकारी का पद और ऐसी ही बहुत सी चीज़ें, जो उसके सपनों में ही रह गए थे.

वह सोचने लगा कि इन चीज़ों को पाने के सपने मैंने धरती लोक में देखे थे, किंतु वहाँ तो ये मुझे मिले नहीं. अब यहाँ इनके छोटे प्रतिरूप इस तरह क्यों रखे हुए हैं? वह अपनी जिज्ञासा पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पूछ बैठा, “ये सब…यहाँ…इस तरह…इसके पीछे क्या कारण है?”

देवदूत ने उसे बताया, “मनुष्य अपने जीवन बहुत से सपने देखता है और उनके पूरा हो जाने की कामना करता है. किंतु कुछ ही सपनों के प्रति वह गंभीर होता है और उन्हें पूरा करने का प्रयास करता है. ईश्वर और ब्रह्माण्ड मनुष्य के हर सपने पूरा करने की तैयारी करते है. लेकिन कई बार असफ़लता प्राप्ति से हताश होकर और कई बार दृढ़ निश्चय की कमी के कारण मनुष्य उस क्षण प्रयास करना छोड़ देता है, जब उसके सपने पूरे होने वाले ही होते हैं. उसके वही अधूरे सपने यहाँ प्रतिरूप के रूप में रखे हुए है. तुम्हारे सपने भी यहाँ प्रतिरूप के रूप में रखे है. तुमने अंत समय तक हार न मानी होती, तो उसे अपने जीवन में प्राप्त कर चुके होते.”

लड़के को अपने जीवन काल में की गई गलती समझ आ गई. किंतु मृत्यु पश्चात् अब वह कुछ नहीं कर सकता था.

मित्रों, किसी भी सपने को पूर्ण करने की दिशा में काम करने के पूर्व यह दृढ़ निश्चय कर लें  कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आये? चाहे कितनी बार भी असफ़लता का सामना क्यों न करना पड़े? अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में तब तक प्रयास करते रहेंगे, जब तब वे पूरे नहीं हो जाते. अन्यथा समय निकल जाने के बाद यह मलाल रह जाएगा कि काश मैंने थोड़ा प्रयास और किया होता. अपने सपनों को अधूरा मत रहने दीजिये, दृढ़ निश्चय और अथक प्रयास से उन्हें हकीक़त में तब्दील करके ही दम लीजिये.  

13. चिड़िया और किसान

एक गाँव में एक किसान रहता था. उसका गाँव के बाहर एक छोटा सा खेत था. एक बार फसल बोने के कुछ दिनों बाद उसके खेत में चिड़िया ने घोंसला बना लिया.

कुछ समय बीता, तो चिड़िया ने वहाँ दो अंडे भी दे दिए. उन अंडों में से दो छोटे-छोटे बच्चे निकल आये. वे बड़े मज़े से उस खेत में अपना जीवन गुजारने लगे.

कुछ महीनों बाद फसल कटाई का समय आ गया. गाँव के सभी किसान अपने खेतों की फ़सल की कटाई में लग गए. अब चिड़िया और उसके बच्चों का वह खेत छोड़कर नए स्थान पर जाने का समय आ गया था.

एक दिन खेत में चिड़िया के बच्चों ने किसान को यह कहते सुना कि कल मैं फ़सल कटाई के लिए अपने पड़ोसी से पूछूंगा और उसे खेत में भेजूंगा. यह सुनकर चिड़िया के बच्चे परेशान हो गए. उस समय चिड़िया कहीं गई हुई थी. जब वह वापस लौटी, तो बच्चों ने उसे किसान की बात बताते हुए कहा, “माँ, आज हमारा यहाँ अंतिम दिन है. रात में हमें दूसरे स्थान के लिए यहाँ से निकला होगा.”

चिड़िया ने उत्तर दिया, “इतनी जल्दी नहीं बच्चों. मुझे नहीं लगता कि कल खेत में फसल की कटाई होगी.”

चिड़िया की कही बात सही साबित हुई. दूसरे दिन किसान का पड़ोसी खेत में नहीं आया और फ़सल की कटाई न हो सकी.

शाम को किसान खेत में आया और खेत को जैसे का तैसा देख बुदबुदाने लगा कि ये पड़ोसी तो नहीं आया. ऐसा करता हूँ कल अपने किसी रिश्तेदार को भेज देता हूँ.”

चिड़िया के बच्चों ने फिर से किसान की बात सुन ली और परेशान हो गए. जब चिड़िया को उन्होंने ये बात बताई, तो वह बोली, “तुम लोग चिंता मत करो. आज रात हमें जाने की ज़रुरत नहीं है. मुझे नहीं लगता कि किसान का रिश्तेदार आएगा.”

ठीक ऐसा ही हुआ और किसान का रिश्तेदार अगले दिन खेत नहीं पहुँचा. चिड़िया के बच्चे हैरान थे कि उनकी माँ की हर बात सही हो रही है.

अगली शाम किसान जब खेत आया, तो खेत की वही स्थिति देख बुदबुदाने लगा कि ये लोग तो कहने के बाद भी कटाई के लिए आते नहीं है. कल मैं ख़ुद आकर फ़सल की कटाई शुरू करूंगा.

चिड़िया के बच्चों ने किसान की ये बात भी सुन ली. अपनी माँ को जब उन्होंने ये बताया तो वह बोली, “बच्चों, अब समय आ गया है ये खेत छोड़ने का. हम आज रात ही ये खेत छोड़कर दूसरी जगह चले जायेंगे.”

दोनों बच्चे हैरान थे कि इस बार ऐसा क्या है, जो माँ खेत छोड़ने को तैयार है. उन्होंने पूछा, तो चिड़िया बोली, “बच्चों, पिछली दो बार किसान कटाई के लिए दूसरों पर निर्भर था. दूसरों को कहकर उसने अपने काम से पल्ला झाड़ लिया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार उसने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. इसलिए वह अवश्य आएगा.”

उसी रात चिड़िया और उसके बच्चे उस खेत से उड़ गए और कहीं और चले गए.

दूसरों की सहायता लेने में कोई बुराई नहीं है. किंतु यदि आप समय पर काम शुरू करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह समय पर पूरा हो जाये, तो उस काम की ज़िम्मेदारी स्वयं लेनी होगी. दूसरे भी मदद उसी की करते हैं, जो अपनी मदद करता ह

Motivational Story On Ability In Hindi | अपनी क्षमता पहचानो 

एक गाँव में एक आलसी आदमी रहता था. वह कुछ काम-धाम नहीं करता था. बस दिन भर निठल्ला बैठकर सोचता रहता था कि किसी तरह कुछ खाने को मिल जाये.

एक दिन वह यूं ही घूमते-घूमते आम के एक बाग़ में पहुँच गया. वहाँ रसीले आमों से लदे कई पेड़ थे. रसीले आम देख उसके मुँह में पानी आ गया और आम तोड़ने वह एक पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन जैसे ही वह पेड़ पर चढ़ा, बाग़ का मालिक वहाँ आ पहुँचा.

बाग़ के मालिक को देख आलसी आदमी डर गया और जैसे-तैसे पेड़ से उतरकर वहाँ से भाग खड़ा हुआ. भागते-भागते वह गाँव में बाहर स्थित जंगल में जा पहुँचा. वह बुरी तरह से थक गया था. इसलिए एक पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ताने लगा.

तभी उसकी नज़र एक लोमड़ी पर पड़ी. उस लोमड़ी की एक टांग टूटी हुई थी और वह लंगड़ाकर चल रही थी. लोमड़ी को देख आलसी आदमी सोचने लगा कि ऐसी हालत में भी इस जंगली जानवरों से भरे जंगल में ये लोमड़ी बच कैसे गई? इसका अब तक शिकार कैसे नहीं हुआ?

जिज्ञासा में वह  एक पेड़ पर चढ़ गया और वहाँ बैठकर देखने लगा कि अब इस लोमड़ी के साथ आगे क्या होगा?

कुछ ही पल बीते थे कि पूरा जंगल शेर की भयंकर दहाड़ से गूंज उठा. जिसे सुनकर सारे जानवर डरकर भागने लगे. लेकिन लोमड़ी अपनी टूटी टांग के साथ भाग नहीं सकती थी. वह वहीं खड़ी रही.

शेर लोमड़ी के पास आने लगा. आलसी आदमी ने सोचा कि अब शेर लोमड़ी को मारकर खा जायेगा. लेकिन आगे जो हुआ, वह कुछ अजीब था. शेर लोमड़ी के पास पहुँचकर खड़ा हो गया. उसके मुँह में मांस का एक टुकड़ा था, जिसे उसने लोमड़ी के सामने गिरा दिया. लोमड़ी इत्मिनान से मांस के उस टुकड़े को खाने लगी. थोड़ी देर बाद शेर वहाँ से चला गया.

यह घटना देख आलसी आदमी सोचने लगा कि भगवान सच में सर्वेसर्वा है. उसने धरती के समस्त प्राणियों के लिए, चाहे वह जानवर हो या इंसान, खाने-पीने का  प्रबंध कर रखा है. वह अपने घर लौट आया.

घर आकर वह २-३ दिन तक बिस्तर पर लेटकर प्रतीक्षा करने लगा कि जैसे भगवान ने शेर के द्वारा लोमड़ी के लिए भोजन भिजवाया था. वैसे ही उसके लिए भी कोई न कोई खाने-पीने का सामान ले आएगा.

लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. भूख से उसकी हालात ख़राब होने लगी. आख़िरकार उसे घर से बाहर निकलना ही पड़ा. घर के बाहर उसे एक पेड़ के नीचे बैठे हुए बाबा दिखाए पड़े. वह उनके पास गया और जंगल का सारा वृतांत सुनाते हुए वह बोला, “बाबा जी! भगवान मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके पास जानवरों के लिए भोजन का प्रबंध है. लेकिन इंसानों के लिए नहीं.”

बाबा जी ने उत्तर दिया, “बेटा! ऐसी बात नहीं है. भगवान के पास सारे प्रबंध है. दूसरों की तरह तुम्हारे लिए भी. लेकिन बात यह है कि वे तुम्हें लोमड़ी नहीं शेर बनाना चाहते हैं.”

हम सबके भीतर क्षमताओं का असीम भंडार है. बस अपनी अज्ञानतावश हम उन्हें पहचान नहीं पाते और स्वयं को कमतर समझकर दूसरों की सहायता की प्रतीक्षा करते रहते हैं. स्वयं की क्षमता पहचानिए. दूसरों की सहायता की प्रतीक्षा मत करिए. इतने सक्षम बनिए कि आप दूसरों की सहायता कर सकें.

Short Moty Story In Hindi With Moral | फांसी की सजा

एक बार की बात है. यूनान ( Greece ) के सम्राट किसी बात पर अपने वज़ीर से नाराज़ हो गये. नाराज़गी में उन्होंने वजीर के लिए फांसी की सजा का एलान कर दिया. फांसी का समय शाम के ६ बजे मुकर्रर किया गया.

फांसी की सजा दिए जाते समय वज़ीर दरबार में उपस्थित नहीं था. सम्राट ने सैनिकों को आदेश दिया, “जाओ, जाकर वज़ीर को बता दो कि शाम को ठीक ६ बजे उसे फांसी पर लटका दिया जायेगा.”

सम्राट का आदेश मान सैनिक की एक टुकड़ी वज़ीर के घर पहुँची. उसके घर को चारों ओर से घेर लिया गया. कुछ सैनिक घर के अंदर गए. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि वहाँ तो जश्न का माहौल है. उस दिन वज़ीर का जन्मदिन था. उसके घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों की चहल-पहल थी. संगीत बज रहा है. नाच-गाना चल रहा था. पूरे घर में पकवान की ख़ुशबू फ़ैल रही थी. कुल मिलाकर वहाँ का माहौल बड़ा ख़ुशनुमा था.

सैनिकों ने भरी महफ़िल में एलान कर वज़ीर को फांसी की सजा के बारे में बताया. यह भी बताया कि फांसी शाम ६ बजे दी जाएगी. यह एलान सुनकर वहाँ मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. फ़ौरन संगीत और नाच-गाना बंद कर दिया गया. रिश्तेदार, दोस्त और परिवारजन उदास हो गए.

तभी कमरे में छाई ख़ामोशी में वज़ीर की आवाज़ गूंजी, “ऊपर वाले का लाख-लाख  शुक्रिया कि उसने फांसी के लिए शाम ६ बजे तक का वक़्त दे दिया. तब तक हम सब जश्न मना सकते हैं.”

वज़ीर की बात सुनकर दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारज़नों ने कहा, “कैसी बात कर रहे हो? फांसी की सजा सुनाई गई है तुम्हें और तुम जश्न मनाना चाहते हो.”  

वजीर ने किसी तरह सबको समझाया और जश्न फिर से शुरू करवाया. दोस्त उदास थे. लेकिन वज़ीर की ख़ुशी के लिए जश्न में शामिल हो गए.

यह ख़बर सैनिकों द्वारा सम्राट तक पहुँचाई गई. सम्राट पूरा माज़रा जानने वज़ीर के घर पहुँच गया. वहाँ पहुँचकर जब उसने सबको जश्न मानते हुए देखा, तो वह भी दंग रह गया. उसने वज़ीर से कहा, “तुम पागल हो गये हो क्या? शाम ६ बजे तुम्हें फांसी पर लटका दिया जायेगा और तुम जश्न मना रहे हो.“

वज़ीर बड़े ही अदब से बोला, “हुज़ूर! आपका बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने फांसी का वक़्त शाम ६ बजे मुकर्रर किया. इस तरह मुझे शाम ६ बजे तक का वक़्त मिल सका. यदि आप मुझे ये वक़्त न देते, तो मैं अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न कैसे मना पाता? फांसी पर लटकने के पहले मेरे पास शाम तक का वक़्त है. ये मैं क्यों ज़ाया करूं? मेरे पास जितना भी वक़्त है, उसे मैं ख़ुशी-ख़ुशी गुज़ारना चाहता हूँ.”

ये बात सुनकर राजा ने वज़ीर को गले लगा लिया और कहा, “जिस इंसान को वक़्त की कदर है. जो ज़िंदगी का हर लम्हा ख़ुशी-ख़ुशी गुजारना चाहता है. उसे मौत कैसे दी जा सकती हैं? उसे जीने का पूरा हक है. तुम्हारी बातों ने हमारा दिल ख़ुश कर दिया. तुम्हारी फांसी की सजा माफ़ की जाती है.”

ज़िंदगी ख़ूबसूरत है. इसका हर लम्हा ख़ुशी के साथ गुजारें. ये ज़रूर है कि ज़िंदगी में कई बार मुश्किलों भरा वक़्त सामने आ खड़ा होता है और हम परेशान हो जाते हैं. ऐसे में हम ज़िंदगी जीना ही छोड़ देते हैं. मुश्किलों से हारे नहीं, उसका सामना करें और ख़ुशी के साथ करें. जो भी समय आपके पास है, उसका पूरा सदुपयोग करें. ये ज़िंदगी बार-बार नहीं मिलने वाली. इसे खुलकर जियें.

Motivational Story On Comfort Zone In Hindi | बू ढ़े गिद्ध की सलाह 

एक बार गिद्धों का झुण्ड उड़ता-उड़ता एक टापू पर जा पहुँच. वह टापू समुद्र के बीचों-बीच स्थित था. वहाँ ढेर सारी मछलियाँ, मेंढक और समुद्री जीव थे. इस प्रकार गिद्धों को वहाँ खाने-पीने को कोई कमी नहीं थी. सबसे अच्छी बात ये थी कि वहाँ गिद्धों का शिकार करने वाला कोई जंगली जानवर नहीं था. गिद्ध वहाँ बहुत ख़ुश थे. इतना आराम का जीवन उन्होंने पहले देखा नहीं था.

उस झुण्ड में अधिकांश गिद्ध युवा थे. वे सोचने लगे कि अब जीवन भर इसी टापू पर रहना है. यहाँ से कहीं नहीं जाना, क्योंकि इतना आरामदायक जीवन कहीं नहीं मिलेगा.

लेकिन उन सबके बीच में एक बूढ़ा गिद्ध भी था. वह जब युवा गिद्धों को देखता, तो चिंता में पड़ जाता. वह सोचता कि यहाँ के आरामदायक जीवन का इन युवा गिद्धों पर क्या असर पड़ेगा? क्या ये वास्तविक जीवन का अर्थ समझ पाएंगे? यहाँ इनके सामने किसी प्रकार की चुनौती नहीं है. ऐसे में जब कभी मुसीबत इनके सामने आ गई, तो ये कैसे उसका मुकाबला करेंगे?

बहुत सोचने के बाद एक दिन बूढ़े गिद्ध ने सभी गिद्धों की सभा बुलाई. अपनी चिंता जताते हुए वह सबसे बोला, “इस टापू में रहते हुए हमें बहुत दिन हो गए हैं. मेरे विचार से अब हमें वापस उसी जंगल में चलना चाहिए, जहाँ से हम आये हैं. यहाँ हम बिना चुनौती का जीवन जी रहे हैं. ऐसे में हम कभी भी मुसीबत के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे.”

युवा गिद्धों ने उसकी बात सुनकर भी अनसुनी कर दी. उन्हें लगा कि बढ़ती उम्र के असर से बूढ़ा गिद्ध सठिया गया है. इसलिए ऐसी बेकार की बातें कर रहा है. उन्होंने टापू की आराम की ज़िन्दगी छोड़कर जाने से मना कर दिया.    

बूढ़े गिद्ध ने उन्हें समझाने की कोशिश की, “तुम सब ध्यान नहीं दे रहे कि आराम के आदी हो जाने के कारण तुम लोग उड़ना तक भूल चुके हो. ऐसे में मुसीबात आई, तो क्या करोगे? मेरे बात मानो, मेरे साथ चलो.”

लेकिन किसी ने बूढ़े गिद्ध की बात नहीं मानी. बूढ़ा गिद्ध अकेला ही वहाँ से चला गया. कुछ महीने बीते. एक दिन बूढ़े गिद्ध ने टापू पर गये गिद्धों की ख़ोज-खबर लेने की सोची और उड़ता-उड़ता उस टापू पर पहुँचा.

टापू पर जाकर उसने देखा कि वहाँ का नज़ारा बदला हुआ था. जहाँ देखो, वहाँ  गिद्धों की लाशें पड़ी थी. कई गिद्ध लहू-लुहान और घायल पड़े हुए थे. हैरान बूढ़े गिद्ध ने एक घायल गिद्ध से पूछा, “ये क्या हो गया? तुम लोगों की ये हालात कैसे हुई?”

घायल गिद्ध ने बताया, “आपके जाने के बाद हम इस टापू पर बड़े मज़े की ज़िन्दगी जी रहे थे. लेकिन एक दिन एक जहाज़ यहाँ आया. उस जहाज से यहाँ चीते छोड़ दिए गए. शुरू में तो उन चीतों ने हमें कुछ नहीं किया. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उन्हें आभास हुआ कि हम उड़ना भूल चुके हैं. हमारे पंजे और नाखून इतने कमज़ोर पड़ गए हैं कि हम तो किसी पर हमला भी नहीं कर सकते और न ही अपना बचाव कर सकते हैं, तो उन्होंने हमें एक-एक कर मारकर खाना शुरू कर दिया. उनके ही कारण हमारा ये हाल है. शायद आपकी बात न मानने का ये फल हमें मिला है.”

अक्सर कम्फर्ट जोन (Comfort Zone) में जाने के बाद उससे बाहर आ पाना मुश्किल होता है. ऐसे में चुनौतियाँ आने पर उसका सामना कर पाना आसान नहीं होता. इसलिए कभी भी कम्फर्ट ज़ोन (Comfort Zone) में जाकर ख़ुश न हो जाएँ. ख़ुद को हमेशा चुनौती (Challenge) देते रहे और मुसीबत के लिए तैयार रहें. जब तब आप चुनौती का सामना करते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे.

17. ऊँट के प्रश्न

Short Motivational Story In Hindi On Talent : एक दिन की बात है. एक ऊँट और उसका बच्चा बातें कर रहे थे. बातों-बातों में ऊँट के बच्चे ने उससे पूछा, “पिताजी! बहुत दिनों से कुछ बातें सोच रहा हूँ. क्या मैं आपसे उनके बारे में पूछ सकता हूँ?”

ऊँट बोला, “हाँ हाँ बेटा, ज़रूर पूछो बेटा. मुझसे बन पड़ेगा. तो मैं जवाब ज़रूर दूंगा.”

“हम ऊँटों के पीठ पर कूबड़ क्यों होता है पिताजी?” ऊँट के बच्चे ने पूछा.

ऊँट बोला, “बेटा, हम रेगिस्तान में रहने वाले जीव हैं. हमारे पीठ में कूबड़ इसलिए है, ताकि हम इसमें पानी जमा करके रख सकें. इससे हम कई-कई दिनों तक बिना पानी के रह सकते हैं.”

“अच्छा और हमारे पैर इतने लंबे और पंजे गोलाकार क्यों हैं?” ऊँट के बच्चे ने दूसरा प्रश्न पूछा.

“जैसा मैं तुम्हें बता चुका हूँ कि हम रेगिस्तानी जीव हैं. यहाँ की भूमि रेतीली होती है और हमें इस रेतीली भूमि में चलना पड़ता है. लंबे पैर और गोलाकार पंजे के कारण हमें रेत में चलने में सहूलियत होती है.”

“अच्छा, मैं हमारे पीठ में कूबड़, लंबे पैर और गोलाकार पंजों का कारण तो समझ गया. लेकिन हमारी घनी पलकों का कारण मैं समझ नहीं पाता. इन घनी पलकों के कारण कई बार मुझे देखने में भी परेशानी होती है. ये इतनी घनी क्यों है?” ऊँट का बच्चा बोला.

“बेटे! ये पलकें हमारी आँखों की रक्षाकवच हैं. ये रेगिस्तान की धूल से हमारी आँखों की रक्षा करते हैं.”

“अब मैं समझ गया कि हमारी ऊँट में कूबड़ पानी जमा कर रखने, लंबे पैर और गोलाकार पंजे रेतीली भूमि पर आसानी से चलने और घनी पलकें धूल से आँखों की रक्षा करने के लिए है. ऐसे में हमें तो रेगिस्तान में होना चाहिए ना पिताजी, फिर हम लोग इस चिड़ियाघर ( Zoo ) में क्या कर रहे हैं?”

प्राप्त ज्ञान, हुनर और प्रतिभा तभी उपयोगी हैं, जब आप सही जगह पर हैं. अन्यथा सब व्यर्थ है. कई लोग प्रतिभावान होते हुए भी जीवन में सफ़ल नहीं हो पाते क्योंकि वे सही जगह/क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं करते. अपनी प्रतिभा व्यर्थ जाने मत दें.

Short Story For Success In Hindi | म कड़ी, चींटी और जाला 

एक मकड़ी अपना जाला बनाने उपयुक्त स्थान की तलाश में थी. वह चाहती थी कि उसका जाला ऐसे स्थान पर हो, जहाँ ढेर सारे कीड़े-मकोड़े और मक्खियाँ आकर फंसे. इस तरह वह मज़े से खाते-पीते और आराम करते अपना जीवन बिताना चाहती थी.

उसे एक घर के कमरे का कोना पसंद आ गया और वह वहाँ जाला बनाने की तैयारी करने लगी. उसने जाला बुनना शुरू ही किया था कि वहाँ से गुजर रही एक बिल्ली उसे देख जोर-जोर से हँसने लगी. मकड़ी ने जब बिल्ली से उसके हंसने का कारण पूछा, तो बिल्ली बोली, ”मैं तुम्हारी बेवकूफ़ी पर हँस रही हूँ. तुम्हें दिखाई नहीं पड़ता कि ये स्थान कितना साफ़-सुथरा है. यहाँ न कीड़े-मकोड़े हैं, न ही मक्खियाँ. तुम्हारे जाले में कौन फंसेगा?”

बिल्ली की बात सुनकर मकड़ी ने कमरे के उस कोने में जाला बनाने का विचार त्याग दिया और दूसरे स्थान की तलाश करने लगी. उसने घर के बरामदे से लगी एक खिड़की देखी और वह वहाँ जाला बुनने लगी. उसने आधा जाला बुनकर तैयार कर लिया था, तभी एक चिड़िया वहाँ आई और उसका मज़ाक उड़ाने लगी, “अरे, तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया है क्या, जो इस खिड़की पर जाला बुन रही हो. तेज हवा चलेगी और तुम्हारा जाला उड़ जायेगा.”

मकड़ी को चिड़िया की बात सही लगी. उसने तुरंत खिड़की पर जाला बुनना बंद किया और दूसरा स्थान ढूंढने लगी. ढूंढते-ढूंढते उसकी नज़र एक पुरानी अलमारी पर पड़ी. उस अलमारी का दरवाज़ा थोड़ा खुला हुआ था. वह वहाँ जाकर जाला बुनने लगी. तभी एक कॉकरोच वहाँ आया और उसे समझाइश देते हुए बोला, “इस स्थान पर जाला बनाना व्यर्थ है. यह अलमारी बहुत पुरानी हो चुकी है. कुछ ही दिनों में इसे बेच दिया जायेगा. तुम्हारी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी.”

मकड़ी ने कॉकरोच की समझाइश मान ली और अलमारी में जाला बनाना बंद कर दूसरे स्थान की ख़ोज करने लगी. लेकिन इन सबके बीच पूरा दिन निकल चुका था. वह थक गई थी और भूख-प्यास से उसका हाल बेहाल हो चुका था. अब उसमें इतनी हिम्मत नहीं रह गई थी कि वह जाला बना सके.

थक-हार कर वह एक स्थान पर बैठ गई. वहीं एक चींटी भी बैठी हुई थी. थकी-हारी मकड़ी को देख चींटी बोली, “मैं तुम्हें सुबह से देख रही हूँ. तुम जाला बुनना शुरू करती हो और दूसरों की बातों में आकर उसे अधूरा छोड़ देती हो. जो दूसरों की बातों में आता है, उसका तुम्हारे जैसा ही हाल होता है.”

चींटी बात सुनकर मकड़ी को अपनी गलती का अहसास हुआ और वह पछताने लगी.

अक्सर ऐसा होता है कि हम नया काम शुरू करते हैं और नकारात्मक मानसिकता के लोग आकर हमें हतोत्साहित करने लगते हैं. वे भविष्य की परेशानियाँ और समस्यायें गिनाकर हमारा हौसला तोड़ने की कोशिश करते हैं. कई बार हम उनकी बातों में आकर अपना काम उस स्थिति में छोड़ देते हैं, जब वह पूरा होने की कगार पर होता है और बाद में समय निकल जाने पर हम पछताते रह जाते हैं. आवश्यकता है कि जब भी हम कोई नया काम शुरू करें, तो पूर्ण सोच-विचार कर करें और उसके बाद आत्मविश्वास और दृढ़-निश्चय के साथ उस काम में जुट जायें. काम अवश्य पूरा होगा. जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो लक्ष्य के प्रति ऐसा ही दृष्टिकोण रखना होगा.

राजस्थान के एक गाँव में रहने वाला एक व्यक्ति हमेशा किसी ना किसी समस्या से परेशान रहता था और इस कारण अपने जीवन से बहुत दु:खी था.

एक दिन उसे कहीं से जानकारी प्राप्त हुई कि एक पीर बाबा अपने काफ़िले के साथ उसके गाँव में पधारे है. उसने तय किया कि वह पीर बाबा से मिलेगा और अपने जीवन की समस्याओं के समाधान का उपाय पूछेगा.

शाम को वह उस स्थान पर पहुँचा, जहाँ पीर बाबा रुके हुए थे. कुछ समय प्रतीक्षा करने के उपरांत उसे पीर बाबा से मिलने का अवसर प्राप्त हो गया. वह उन्हें प्रणाम कर बोला, “बाबा! मैं अपने जीवन में एक के बाद एक आ रही समस्याओं से बहुत परेशान हूँ. एक से छुटकारा मिलता नहीं कि दूसरी सामने खड़ी हो जाती है. घर की समस्या, काम की समस्या, स्वास्थ्य की समस्या और जाने कितनी ही समस्यायें. ऐसा लगता है कि मेरा पूरा जीवन समस्याओं से घिरा हुआ है. कृपा करके कुछ ऐसा उपाय बतायें कि मेरे जीवन की सारी समस्यायें खत्म हो जाये और मैं शांतिपूर्ण और ख़ुशहाल जीवन जी सकूं.”

उसकी पूरी बात सुनने के बाद पीर बाबा मुस्कुराये और बोले, “बेटा! मैं तुम्हारी समस्या समझ गया हूँ. उन्हें हल करने के उपाय मैं तुम्हें कल बताऊंगा. इस बीच तुम मेरा एक छोटा सा काम कर दो.”

व्यक्ति तैयार हो गया.

पीर बाबा बोले, “बेटा, मेरे काफ़िले में १०० ऊँट है. मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम उनकी रखवाली करो. जब सभी १०० ऊँट बैठ जायें, तब तुम सो जाना.”

यह कहकर पीर बाबा अपने तंबू में सोने चले गए. व्यक्ति ऊँटों की देखभाल करने चला गया.

अगली सुबह पीर बाबा ने उसे बुलाकर पूछा, “बेटा! तुम्हें रात को नींद तो अच्छी आई ना?”

“कहाँ बाबा? पूरी रात मैं एक पल के लिए भी सो न सका. मैंने बहुत प्रयास किया कि सभी ऊँट एक साथ बैठ जायें, ताकि मैं चैन से सो सकूं. किंतु मेरा प्रयास सफल न हो सका. कुछ ऊँट तो स्वतः बैठ गए. कुछ मेरे बहुत प्रयास करने पर भी नहीं बैठे. कुछ बैठ भी गए, तो दूसरे उठ खड़े हुए. इस तरह पूरी रात बीत गई.” व्यक्ति ने उत्तर दिया.

पीर बाबा मुस्कुराये और बोले, “यदि मैं गलत नहीं हूँ, तो तुम्हारे साथ कल रात यह हुआ?

  • कई ऊँट ख़ुद-ब-ख़ुद बैठ गए.
  • कईयों को तुमने अपने प्रयासों से बैठाया.
  • कई तुम्हारे बहुत प्रयासों के बाद भी नहीं बैठे. बाद में तुमने देखा कि वे उनमें से कुछ अपने आप ही बैठ गए.”

“बिल्कुल ऐसा ही हुआ बाबा.” व्यक्ति तत्परता से बोला.

तब पीर बाबा ने उसे समझाते हुए कहा, “ क्या तुम समझ पाए कि जीवन की समस्यायें इसी तरह है :

  • कुछ समस्यायें अपने आप ही हल हो जाती हैं.
  • कुछ प्रयास करने के बाद हल होती है.
  • कुछ प्रयास करने के बाद भी हल नहीं होती. उन समस्याओं को समय पर छोड़ दो. सही समय आने पर वे अपने आप ही हल हो जायेंगी.

कल रात तुमें अनुभव किया होगा कि चाहे तुम कितना भी प्रयास क्यों न कर लो? तुम एक साथ सारे ऊँटों को नहीं बैठा सकते. तुम एक को बैठाते हो, तो दूसरा खड़ा हो जाता है. दूसरे को बैठाते हो, तो तीसरा खड़ा हो जाता है. जीवन की समस्यायें इन ऊँटों की तरह ही हैं. एक समस्या हल होती नहीं कि दूसरी खड़ी हो जाती है. समस्यायें जीवन का हिस्सा है और हमेशा रहेंगी. कभी ये कम हैं, तो कभी ज्यादा. बदलाव तुम्हें स्वयं में लाना है और हर समय इनमें उलझे रहने के स्थान पर इन्हें एक तरफ़ रखकर जीवन में आगे बढ़ना है. ”

व्यक्ति को पीर बाबा की बात समझ में आ गई और उसने निश्चय किया कि आगे से वह कभी अपनी समस्याओं को खुद पर हावी होने नहीं देगा. चाहे सुख हो या दुःख जीवन में आगे बढ़ता चला जायेगा. 

20. मकड़ी की प्रेरणादायक कहानी

शहर के एक बड़े संग्रहालय के बेसमेंट में कई पेंटिंग्स रखी हुई थी. ये वे पेंटिंग्स थीं, जिन्हें प्रदर्शनी कक्ष में स्थान नहीं मिला था. लंबे समय से बेसमेंट में पड़ी पेंटिंग्स पर मकड़ियों ने जाला बना रखा था.

बेसमेंट के कोने में पड़ी एक पेंटिंग पर एक मकड़ी ने बड़ी ही मेहनत से बड़ा सा जाला बुना हुआ था. वह उसका घर था और वह उसके लिए दुनिया की सबसे प्यारी चीज़ थी. वह उसका विशेष रूप से ख्याल रखा करती थी.

एक दिन संग्रहालय (Museum) की साफ़-सफाई और रख-रखाव कार्य प्रारंभ हुआ. इस प्रक्रिया में बेसमेंट में रखी कुछ चुनिंदा पेंटिंग्स (Paintings) को म्यूजियम के प्रदर्शनी कक्ष में रखा जाने लगा. यह देख संग्रहालय के बेसमेंट में रहने वाली कई मकड़ियाँ अपना जाला छोड़ अन्यत्र चली गई.

लेकिन कोने की पेंटिंग की मकड़ी ने अपना जाला नहीं छोड़ा. उसने सोचा कि सभी पेंटिंग्स को तो प्रदर्शनी कक्ष में नहीं ले जाया जायेगा. हो सकता है इस पेंटिंग को भी न ले जाया जाये.  

कुछ समय बीतने के बाद बेसमेंट से और अधिक पेंटिंग्स उठाई जाने लगी. लेकिन तब भी मकड़ी ने सोचा कि ये मेरे रहने की सबसे अच्छी जगह है. इससे बेहतर जगह मुझे कहाँ मिल पाएंगी? वह अपना घर छोड़ने को तैयार नहीं थी. इसलिए उसने अपना जाला नहीं छोड़ा.

लेकिन एक सुबह संग्रहालय के कर्मचारी उस कोने में रखी पेंटिंग को उठाकर ले जाने लगे. अब मकड़ी के पास अपना जाला छोड़कर जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था. जाला न छोड़ने की स्थिति में वह मारी जाती. बुझे मन से उसने इतनी मेहनत से बनाया अपना जाला छोड़ दिया.

संग्रहालय से बाहर निकलने के बाद वह कई दिनों तक इधर-उधर भटकती रही. कई परेशानियों से उसे दो-चार होना पड़ा. वह बड़ी दु:खी रहा करती थी कि उसका ख़ूबसूरत घर भगवान ने उससे छीन लिया और उसे इस मुसीबत में ढकेल दिया.

वह संग्रहालय के अपने पुराने घर के बारे में सोचकर और दु:खी हो जाती कि उससे अच्छा स्थान अब उसे कभी हासिल नहीं होगा. लेकिन उसे अपने रहने के लिए स्थान तो खोजना ही था. इसलिए वह लगातार प्रयास करती रही. आखिर में एक दिन वह एक सुंदर बगीचे में पहुँची.

बगीचे में एक शांत कोना था, जो मकड़ी को बहुत पसंद आया. उसने फिर से मेहनत प्रारंभ की और कुछ ही दिनों में पहले से भी सुंदर जाला तैयार कर लिया. यह उसका अब तक का सबसे ख़ूबसूरत घर था. अब वह ख़ुश थी कि जो हुआ अच्छा ही हुआ, अन्यथा वह इतने सुंदर स्थान पर इतने सुंदर घर में कभी नहीं रह पाती. वह ख़ुशी-ख़ुशी वहाँ रहने लगी.

सीख – कभी-कभी जीवन में ऐसा कठिन समय आता है, जब हमारा बना-बनाया सब कुछ बिखर जाता है. ये हमारा व्यवसाय, नौकरी, घर, परिवार या रिश्ता कुछ भी हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में हम अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं या भगवान से शिकायतें करने लग जाते हैं. लेकिन वास्तव में कठिन परिस्थितियों हमारे हौसले की परीक्षा है. यदि हम अपना हौसला मजबूत रखते हैं और कठिनाइयों से जूझते हुए जीवन में आगे बढ़ते जाते हैं, तो परिस्थितियाँ बदलने में समय नहीं लगता. हमारा हौसला, हमारा जुझारूपन, हमारी मेहनत हमें बेहतरी की ओर ले जाती हैं. यकीन मानिये, हौसला है तो बार-बार बिखरने के बाद भी आसमान की बुलंदियों को छुआ जा सकता है.   

21. साधु और खजूर

एक दिन की बात है. एक साधु गाँव के बाहर वन में स्थित अपनी कुटिया की ओर जा रहा था. रास्ते में बाज़ार पड़ा. बाज़ार से गुजरते हुए साधु की दृष्टि एक दुकान में रखी ढेर सारी टोकरियों पर पड़ी. उसमें ख़जूर रखे हुए थे.

ख़जूर देखकर साधु का मन ललचा गया. उसके मन में ख़जूर खाने की इच्छा जाग उठी. किंतु उस समय उसके पास पैसे नहीं थे. उसने अपनी इच्छा पर नियंत्रण रखा और कुटिया चला आया.

कुटिया पहुँचने के बाद भी ख़जूर का विचार साधु के मन से नहीं निकल पाया. वह उसी के बारे में ही सोचता रहा. रात में वह ठीक से सो भी नहीं पाया. अगली सुबह जब वह जागा, तो ख़जूर खाने की अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए पैसे की व्यवस्था करने के बारे में सोचने लगा.

सूखी लकड़ियाँ बेचकर ख़जूर खरीदने लायक पैसों की व्यवस्था अवश्य हो जायेगी, यह सोचकर वह जंगल में गया और सूखी लकड़ियाँ बीनने लगा. काफ़ी लकड़ियाँ एकत्रित कर लेने के बाद उसने उसका गठ्ठर बनाया और उसे अपने कंधे पर लादकर बाज़ार की ओर चल पड़ा.

लड़कियों का गठ्ठर भारी था. जिसे उठाकर बाज़ार तक की दूरी तय करना आसान नहीं था. किंतु साधु चलता गया. थोड़ी देर में उसके कंधे में दर्द होने लगा. इसलिए विश्राम करने वह एक स्थान पर रुक गया. थोड़ी देर विश्राम कर वह पुनः लकड़ियाँ उठाकर चलने लगा. इसी तरह रुक-रुक कर किसी तरह वह लकड़ियों के गठ्ठर के साथ बाज़ार पहुँचा.

बाज़ार में उसने सारी लकड़ियाँ बेच दी. अब उसके पास इतने पैसे इकठ्ठे हो गए, जिससे वह ख़जूर खरीद सके. वह बहुत प्रसन्न हुआ और खजूर की दुकान में पहुँचा. सारे पैसों से उसने खजूर खरीद लिए और वापस अपनी कुटिया की ओर चल पड़ा.

कुटिया की ओर जाते-जाते उसके मन में विचार आया कि आज मुझे ख़जूर खाने की इच्छा हुई. हो सकता है कल किसी और वस्तु की इच्छा हो जाये. कभी नए वस्त्रों की इच्छा जाग जायेगी, तो कभी अच्छे घर की. कभी स्त्री और बच्चों की, तो कभी धन की. मैं तो साधु व्यक्ति हूँ. इस तरह से तो मैं इच्छाओं का दास बन जाऊंगा.

यह विचार आते ही साधु ने ख़जूर खाने का विचार त्याग दिया. उस समय उसके पास से एक गरीब व्यक्ति गुजर रहा था. साधु ने उसे बुलाया और सारे खजूर उसे दे दिए. इस तरह उसने स्वयं को इच्छाओं का दास बनने से बचा लिया.

यदि हम अपनी हर इच्छाओं के आगे हार जायेंगे, तो सदा के लिए अपनी इच्छाओं के दास बन जायेंगे. मन चंचल होता है. उसमें रह-रहकर इच्छायें उत्पन्न होती रहती हैं. जो उचित भी हो सकती हैं और अनुचित भी. ऐसे में इच्छाओं पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. सोच-विचार कर इच्छाओं के आंकलन के उपरांत ही उनकी पूर्ति के लिए कदम बढ़ाना चाहिए. तभी जीवन में सफ़लता प्राप्त होगी. हमें इच्छाओं का दास नहीं बनाना है, बल्कि इच्छाओं को अपना दास बनाना है.

22. बाज़ और चूज़ों की कहानी 

एक गाँव में एक किसान रहता था. एक बार उसे कहीं से बाज़ का एक अंडा मिला. उसने वह अंडा मुर्गी के अंडे के साथ रख दिया. मुर्गी उस अंडे को अन्य अंडों के साथ सेने लगी.

कुछ दिनों में मुर्गी के अंडे में से चूज़े निकल आये और बाज़ के अंडे में से बाज़ का बच्चा. बाज़ का बच्चा चूज़ों के साथ पलने लगा. वह चूज़ों के साथ खाता-पीता, खेलता, इधर-उधर फुदकता बड़ा होने लगा.

चूज़ों के साथ रहते हुए उसे कभी अहसास ही नहीं हुआ कि वह चूज़ा नहीं बल्कि बाज़ है. वह खुद को चूजा ही समझता था और हर काम उन्हीं की तरह करता था.

जब उड़ने की बारी आई, तो अन्य चूज़ों की देखा-देखी वह भी थोड़ी ही ऊँचाई तक उड़ा और फिर वापस जमीन पर आ गया. उसका भी ऊँचा उड़ने का मन करता, लेकिन जब वह सबको थोड़ी ही ऊँचाई तक उड़ता देखता, तो वह भी उतनी ही ऊँचाई तक उड़ता. ज्यादा ऊँचा उड़ने की वह  कोशिश ही नहीं करता था.

एक दिन उसने ऊँचे आकाश में एक बाज़ को उड़ते हुए देखा. इतनी ऊँचाई पर उसने किसी पक्षी को पहली बार उड़ते हुए देखा था. उसे बड़ा अचरज हुआ. उसने चूजों से पूछा, “वो कौन है भाई, जो इतनी ऊँचाई पर उड़ रहा है?”

चूज़े बोले, “वो पक्षियों का राजा बाज़ है. वह आकाश में सबसे ज्यादा ऊँचाई पर उड़ता है. कोई दूसरा पक्षी उसकी बराबरी नहीं कर सकता.”

“यदि मैं भी उसके जैसा उड़ना चाहूं तो?” बाज़ के पूछा.

“कैसी बात करते हो? मत भूलों तुम एक चूज़े हो. चाहे कितनी ही कोशिश कर लो, बाज़ जितना नहीं उड़ पाओगे. इसलिए व्यर्थ में ऊँचा उड़ने के बारे में मत सोचो. जितना उड़ सकते हो, उतने में ही ख़ुश रहो.” चूज़े बोले.

बाज़ ने यह बात मान ली और कभी ऊँचा उड़ने की कोशिश ही नहीं की. बाज़ होने बावजूद वह पूरी ज़िन्दगी मुर्गी के समान जीता रहा.

सोच और दृष्टिकोण का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता हैं. हम सभी क्षमता और संभावनाओं से परिपूर्ण हैं. चाहे हम कैसी भी परिस्थिति में क्यों न हों, हमें आवश्यकता है अपनी क्षमता पहचानने की और अपनी सोच तथा दृष्टिकोण को व्यापक बनाने की. हम स्वयं को चूज़े समझेंगे तो चूज़े ही बनेंगे और बाज़ समझेंगे, तो बाज़ बनेंगे. ख़ुद को कम न समझें, अपनी क्षमता को सीमित न करें, बाज़ बनें और जीवन में ऊँची उड़ान भरें .

Motivational Story In Hindi About Power Of Silence | किसान की घड़ी

एक दिन की बात है. एक किसान अपने खेत के पास स्थित अनाज की कोठी में काम कर रहा था. काम के दौरान उसकी घड़ी कहीं खो गई. वह घड़ी उसके पिता द्वारा उसे उपहार में दी गई थी. इस कारण उससे उसका भावनात्मक लगाव था.  

उसने वह घड़ी ढूंढने की बहुत कोशिश की. कोठी का हर कोना छान मारा. लेकिन घड़ी नहीं मिली. हताश होकर वह कोठी से बाहर आ गया. वहाँ उसने देखा कि कुछ बच्चे खेल रहे हैं. 

उसने बच्चों को पास बुलाकर उन्हें अपने पिता की घड़ी खोजने का काम सौंपा. घड़ी ढूंढ निकालने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की. ईनाम के लालच में बच्चे तुरंत मान गए.

कोठी के अंदर जाकर बच्चे घड़ी की खोज में लग गए. इधर-उधर, यहाँ-वहाँ, हर जगह खोजने पर भी घड़ी नहीं मिल पाई. बच्चे थक गए और उन्होंने हार मान ली. 

किसान ने अब घड़ी मिलने की आस खो दी. बच्चों के जाने के बाद वह कोठी में उदास बैठा था. तभी एक बच्चा वापस आया और किसान से बोला कि वह एक बार फिर से घड़ी ढूंढने की कोशिश करना चाहता था. किसान ने हामी भर दी.

बच्चा कोठी के भीतर गया और कुछ ही देर में बाहर आ गया. उसके हाथ में किसान की घड़ी थी. जब किसान ने वह घड़ी देखी, तो बहुत ख़ुश हुआ. उसे आश्चर्य हुआ कि जिस घड़ी को ढूंढने में सब नाकामयाब रहे, उसे उस बच्चे ने कैसे ढूंढ निकाला?

पूछने पर बच्चे ने बताया कि कोठी के भीतर जाकर वह चुपचाप एक जगह खड़ा हो गया और सुनने लगा. शांति में उसे घड़ी की टिक-टिक की आवाज़ सुनाई पड़ी और उस आवाज़ की दिशा में खोजने पर उसे वह घड़ी मिल गई.

किसान ने बच्चे को शाबासी दी और ईनाम देकर विदा किया.

सीख – शांति हमारे मन और मस्तिष्क को एकाग्र करती है और यह एकाग्र मन:स्थिति जीवन की दिशा निर्धारित करने में सहायक है. इसलिए दिनभर में कुछ समय हमें अवश्य निकलना चाहिए, जब हम शांति से बैठकर मनन कर सकें. अन्यथा शोर-गुल भरी इस दुनिया में हम उलझ कर रह जायेंगे. हम कभी न खुद को जान पायेंगे न अपने मन को. बस दुनिया की भेड़ चाल में चलते चले जायेंगे. जब आँख खुलगी, तो बस पछतावा होगा कि जीवन की ये दिशा हमने कैसे निर्धारित कर ली? हम चाहते तो कुछ और थे. जबकि वास्तव में हमने तो वही किया, जो दुनिया ने कहा. अपने मन की बात सुनने का तो हमने समय ही नहीं निकाला.

24. राज्य का उत्तराधिकारी

एक राज्य में एक पराक्रमी राजा का शासन था. उसकी कोई संतान नहीं थी. ढलती उम्र के कारण राज्य के भावी उत्तराधिकारी को लेकर वह अत्यंत चिंतित था. अनेक वैद्यों को दिखाने के बाद भी वह संतान सुख से वंचित ही रहा. अंततः उसने राज्य के ही किसी योग्य नवयुवक को राज्य की बाग़-डोर सौंप देने का निश्चय किया.

भावी उत्तराधिकारी के चयन हेतु उसने योग्यता परीक्षण का आयोजन किया. इस हेतु एक शानदार महल का निर्माण करवाया गया. महल के दरवाज़े पर गणित का एक समीकरण अंकित कर पूरे राज्य में घोषणा कर दी गई कि राज्य के सभी नवयुवक महल का दरवाज़ा खोलने आमंत्रित हैं. दरवाज़े पर अंकित समीकरण हल कर दरवाज़ा खोलें. जो दरवाज़ा खोलने में सफ़ल होगा, उसे महल उपहार स्वरुप प्रदान किया ही जायेगा और साथ ही राज्य का उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया जायेगा.

घोषणा के दिन से ही उस नव-निर्मित महल में नवयुवकों का तांता लग गया. सुबह से लेकर शाम तक नवयुवक वहाँ आते और दरवाज़े पर अंकित गणित के समीकरण को हल करने का प्रयास करते. किंतु आश्चर्य की बात थी कि कोई भी उसे हल नहीं कर पा रहा था. कई उसे लिखकर या याद करके जाते और घर पर उसका हल निकालने का हर संभव का प्रयास करते. किंतु फिर भी असफ़ल रहते.

कई दिन बीत गए. राज्य के बड़े से बड़े गणितज्ञ भी उस समीकरण का हल निकाल पाने में असमर्थ रहे. तब राजा ने दूसरे राज्यों के गणितज्ञों को आमंत्रित किया. दूसरे राज्य के गणितज्ञ आये और गणित का वह समीकरण हल करने लगे. जैसे–जैसे दिन ढलता गया, एक-एक करके गणितज्ञ वहाँ से जाते गए. अंत में मात्र तीन लोग शेष बचे. उनमें से दो दूसरे राज्य के गणितज्ञ थे, किंतु तीसरा गाँव का एक साधारण सा युवक था.

दोनों गणितज्ञ जहाँ गणित का समीकरण हल करने में लगे हुए थे, वहाँ युवक एक कोने में खड़ा होकर उन्हें देख रहा था. राजा ने जब उसे यूं ही खड़ा देखा, तो पास बुलाकर पूछा, “तुम दरवाज़े पर अंकित समीकरण हल क्यों नहीं कर रहे?”

युवक बोला, “महाराज, मैं तो बस यूं ही इन नामी-गिरामी गणितज्ञों को देखने आया हूँ. ये अपने राज्यों के इतने बड़े गणितज्ञ हैं. इन्हें समीकरण हल करने दीजिये. यदि इन्होंने हल निकाल लिया, तो राज्य के उत्तराधिकारी बन जायेंगे. इससे बड़ी ख़ुशी की बात और क्या होगी? यदि ये समीकरण हल नहीं कर कर पाए, तब मैं कोशिश करके देखूंगा.”

इतना कहकर युवक एक कोने में बैठकर गणितज्ञों को देखने लगा. पूरा दिन निकल गया और शाम घिर आई. किंतु दोनों गणितज्ञ समीकरण हल नहीं कर पाए. उनके मस्तिष्क में पूरे दिन मात्र एक ही प्रश्न घूम रहा था कि आखिर इस समीकरण में ऐसा भी क्या है? कैसे ये हल होगा? कैसे महल का ये दरवाज़ा खुलेगा?

पूरा प्रयास करने के बाद भी वे समीकरण हल नहीं कर पाए. जब उन्होंने हार मान ली, तो कोने में बैठा युवक उठकर दरवाज़े के पास गया और जाकर उसे धीरे से धक्का दे दिया. जैसे ही उसने दरवाज़े को धक्का दिया, दरवाज़ा खुल गया.

दरवाज़ा खुलते ही लोग उससे पूछने लगे कि तुमने ऐसा क्या किया कि महल का दरवाज़ा खुल गया. युवक बोला, “जब मैं बैठकर सबको गणित का समीकरण हल करते देख रहा था, तो मेरे दिमाग में विचार आया कि हो सकता है कि दरवाज़ा खोलने का कोई समीकरण ही न हो. इसलिये मैं गया और सबसे पहले जाकर दरवाज़े को धक्का दे दिया. दरवाज़ा खुल गया. दरवाज़े खोलने का कोई समीकरण था ही नहीं.”

उसका उत्तर वहाँ उपस्थित राजा ने भी सुना और बहुत प्रसन्न हुआ. उसने युवक को वह महल भी दिया गया और राज्य का भावी उत्तराधिकारी भी घोषित किया.

ज़िंदगी में हम कई बार ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं, जब हमें लगता है कि हमारे सामने पहाड़ जैसी समस्या है. जबकि वास्तव में कोई समस्या होती ही नहीं या होती भी है, तो बहुत ही छोटी सी. लेकिन हम उसे बहुत बड़ा बनाकर उसमें उलझे रहते हैं. बाद में उस समस्या का समाधान अपने आप ही निकल जाता है या फिर थोड़े से प्रयास के बाद. तब हमें अहसास होता है कि इतनी  सी समस्या के लिए हमने कितना समय बर्बाद कर दिया. समस्या सामने आने पर विचलित न हो. शांति से सोचे और फिर समाधान करने का प्रयास करें.

25. जीवन का दर्पण

एक दिन जब ऑफिस के सभी कर्मचारी ऑफिस पहुँचे, तो उन्हें दरवाजे पर एक पर्ची चिपकी हुई मिली. उस पर लिखा था – “कल उस इंसान की मौत हो गई, जो कंपनी में आपकी प्रगति में बाधक था. उसे श्रद्धांजली देने के लिए सेमिनार हाल में एक सभा आयोजित की गई है. ठीक ११ बजे श्रद्धांजली सभा में सबका उपस्थित होना अपेक्षित है.”

अपने एक सहकर्मी की मौत की खबर पढ़कर पहले तो सभी दु:खी हुए. लेकिन कुछ देर बाद उन सबमें ये जिज्ञासा उत्पन्न होने लगी कि आखिर वह कौन था, जो उनकी और कंपनी की प्रगति में बाधक था?

११ बजे सेमिनार हाल में कर्मचारियों का आना प्रारंभ हो गया. धीरे-धीरे वहाँ इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे नियंत्रित करने के लिए सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था करनी पड़ी. लोगों का आना लगातार जारी था. जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी,  सेमिनार हॉल में हलचल भी बढ़ती जा रही थी. सबके दिमाग में बस यही चल रहा था : “आखिर वो कौन था, जो कंपनी में मेरी प्रगति पर लगाम लगाने पर तुला हुआ था? चलो, एक तरह से ये अच्छा ही हुआ कि वो मर गया.”

जैसे ही श्रद्धांजली सभा प्रारंभ हुई, एक-एक करके सभी उत्सुक और जिज्ञासु कर्मचारी कफ़न के पास जाने लगे. करीब पहुँचकर जैसे ही वे कफ़न के अंदर झांकते, उनका चेहरा फक्क पड़ जाता. मानो उन्हें सदमा सा लग गया हो.

उस कफ़न के अंदर एक दर्पण रखा हुआ था. जो भी उसमें झांककर देखता, उसे उसमें अपना ही अक्स नज़र आता. उस दर्पण पर एक पर्ची भी चिपकी हुई थी, जिस पर कुछ ऐसा लिखा था जो सबकी आत्मा को झकझोर रहा था:

”केवल एक ही इंसान आपकी प्रगति में बाधक है और वो आप खुद है. आप ही वो इंसान है, जो अपने जीवन में क्रांति उत्पन्न कर सकते है. आप ही वो इंसान है, जो अपनी ख़ुशी, अपनी समझ और अपनी सफलता को प्रभावित कर सकते है. आप ही वो इंसान हैं, जो अपनी खुद की मदद कर सकते है. आपका जीवन नहीं बदलता, जब आपका बॉस बदल जाता है; आपका जीवन नहीं बदलता, जब आपके दोस्त बदल जाते है; आपका जीवन नहीं बदलता, जब आपके पार्टनर या साथी बदल जाते है; आपका जीवन तब बदलता है, जब “आप खुद” बदल जाते है. जब आप अपने खुद के विश्वास की सीमा को लांघकर उसके पार जाते है, जब आप ये समझ जाते है कि आप और सिर्फ आप अपने जीवन के लिए जिम्मेदार है, तब आपका जीवन बदल जाता है. सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता जो आपका किसी के साथ है, वो आपका खुद से है.”

Friends , आपको ये ‘ Short Motivational Story In Hindi With Moral ‘ कैसी लगी? आप अपने  comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये ‘ Motivational Short Story In Hindi’ पसंद आने पर  Like  और  Share  करें. ऐसी ही और  Motivational Story/Inspirational Story In Hindi पढ़ने के लिए हमें S ubscribe  कर लें.  Thanks .

Read More Hindi Stories : 

21 Best Moral Stories In Hindi

21 Best Panchatantra Stories In Hindi

21 Best Akbar Birbal Stories In Hindi

10 Best Aesop’s Fables In Hindi

Leave a Comment Cancel Reply

You must be logged in to post a comment.

Happy Hindi

  • Stock Market
  • Inspiration
  • Personal Finance
  • Govt Scheme
  • Web Stories
  • Private Policy

सकारात्मक सोच की शक्ति – The Power of Positive Thinking (Hindi Story)

positive attitude story hindi

सकारात्मक सोच की शक्ति 

The power of positive thinking and attitude.

सकारात्मक सोच (Positive Thinking) के बिना जिंदगी अधूरी है| सकारात्मक सोच की शक्ति से घोर अन्धकार को भी आशा की किरणों (Lights of Hope) से रौशनी में बदला जा सकता है| हमारे विचारों पर हमारा स्वंय का नियंत्रण होता है इसलिए यह हमें ही तय करना होता है कि हमें सकारात्मक सोचना है या नकारात्मक|

हर विचार एक बीज है – Every Thought is a Seed |

हमारे पास दो तरह के बीज होते है सकारात्मक विचार (Positive) एंव नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) है, जो आगे चलकर हमारे दृष्टिकोण एंव व्यवहार रुपी पेड़ का निर्धारण करता है| हम जैसा सोचते है वैसा बन जाते है (What we think we become) इसलिए कहा जाता है कि जैसे हमारे विचार होते है वैसा ही हमारा आचरण होता है|

यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने दिमाग रुपी जमीन में कौनसा बीज बौते है| थोड़ी सी चेतना एंव सावधानी से हम कांटेदार पेड़ को महकते फूलों के पेड़ में बदल सकते है|

डेविड एंव गोलियथ की कहानी

David and goliath bible story in hindi.

बाइबिल की एक कहानी काफी प्रसिद्ध है| एक गाँव में गोलियथ नाम का एक ऱाक्षस था। उससे हर व्यक्ति डरता था एंव परेशान था। एक दिन डेविड नाम का भेंङ चराने वाला लङका उसी गाँव में आया जहाँ लोग राक्षस के आतंक से भयभीत थे। डेविड ने लोगों से कहा कि आप लोग इस राक्षस से लङते क्यों नही हो ?

तब लोगों ने कहा – “वो इतना बङा है कि उसे मारा नही जा सकता”

डेविड ने कहा – “आप सही कह रहे है कि वह राक्षस बहुत बड़ा है| लेकिन बात ये नही है कि बङा होने की वजह से उसे मारा नही जा सकता , बल्कि हकीकत तो ये है कि वह इतना बङा है कि उस पर लगाया निशाना चूक ही नही सकता।“

फिर डेविड ने उस राक्षस को गुलेल से मार दिया। राक्षस वही था , लेकिन डेविड की सोच अलग थी।

पढ़िए :  नजरिया – Attitude Story in Hindi

कौनसे रंग का चश्मा पहना है? Positive or Negative

जिस तरह काले रंग का चश्मा पहनने पर हमें सब कुछ काला और लाल रंग का चश्मा पहनने पर हमें सब कुछ लाल ही दिखाई देता है उसी प्रकार नेगेटिव सोच से हमें अपने चारों ओर निराशा, दुःख और असंतोष ही दिखाई देगा और पॉजिटिव सोच से हमें आशा, खुशियाँ एंव संतोष ही नजर आएगा|

यह हम पर निर्भर करता है कि सकारात्मक चश्मे से इस दुनिया को देखते है या नकारात्मक चश्मे से| अगर हमने पॉजिटिव चश्मा पहना है तो हमें हर व्यक्ति अच्छा लगेगा और हम प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई खूबी ढूँढ ही लेंगे लेकिन अगर हमने नकारात्मक चश्मा पहना है तो हम बुराइयाँ खोजने वाले कीड़े बन जाएंगे|

नकारात्मक से सकारात्मक की ओर:-

सकारात्मकता (Positivity) की शुरुआत आशा और विश्वास से होती है| किसी जगह पर चारों ओर अँधेरा है और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा और वहां पर अगर हम एक छोटा सा दीपक जला देंगे तो उस दीपक में इतनी शक्ति है कि वह छोटा सा दीपक चारों ओर फैले अँधेरे को एक पल में दूर कर देगा| इसी तरह आशा की एक किरण सारे नकारात्मक विचारों को एक पल में मिटा सकती है|

नकारात्मकता को नकारात्मकता समाप्त नहीं कर सकती, नकारात्मकता को तो केवल सकारात्मकता ही समाप्त कर सकती है| इसीलिए जब भी कोई छोटा सा नकारात्मक विचार मन में आये उसे उसी पल सकारात्मक विचार में बदल देना चाहिए|

उदाहरण के लिए अगर किसी विद्यार्थी को परीक्षा से 20 दिन पहले अचानक ही यह विचार आता है कि वह इस बार परीक्षा (Exam) में उत्तीर्ण नहीं हो पाएगा तो उसके पास दो विकल्प है – या तो वह इस विचार को बार-बार दोहराए और धीरे-धीरे नकारात्मक पौधे को एक पेड़ बना दे या फिर उसी पल इस नेगेटिव विचार को पॉजिटिव विचार में बदल दे और सोचे कि कोई बात नहीं अभी भी परीक्षा में 20 दिन यानि 480 घंटे बाकि है और उसमें से वह 240 घंटे पूरे दृढ़ विश्वास के साथ मेहनत करेगा तो उसे उत्तीर्ण होने से कोई रोक नहीं सकता| अगर वह नेगेटिव विचार को सकारात्मक विचार में उसी पल बदल दे और अपने पॉजिटिव संकल्प को याद रखे तो निश्चित ही वह उत्तीर्ण होगा|

“सकारात्मक सोचना या न सोचना हमारे मन के नियंत्रण में है और हमारा मन हमारे नियन्त्रण में है| अगर हम अपने मन से नियंत्रण हटा लेंगे तो मन अपनी मर्जी करेगा और हमें पता भी नहीं चलेगा की कब हमारे मन में नकारात्मक पेड़ उग गए है|”

Best Positive Attitude Tips and Status That Will Inspire You

Nick Vujicic जिसने बिना हाथ पैरों के जीती है, ज़िंदगी की जंग – Unbelievable Life Story in Hindi

Posted by Abhishek

 alt=

forgot password

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!

motivational speech on positive thinking in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

motivational speech on positive thinking in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

motivational speech on positive thinking in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

motivational speech on positive thinking in hindi

  • Leverage Beyond /

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी: जानिए टॉपिक्स की लिस्ट

' src=

  • Updated on  

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी

हर किसी की सफलता के पीछे उसके जीवन की मोटिवेशन होती है। हर इंसान कुछ अलग करना चाहता है, औरों से कुछ अलग दिखना चाहता है। इसके लिए मोटिवेशन की जरूरत महसूस करता है तो उसे कहीं और से नहीं अपने जीवन से ही मिलती है। सफलता के बाद उसी मोटिवेशन से आगे बढ़कर वह अन्य लोगों को भी उसी तरह उजाले की राह दिखाता है जिस तरह उसने अपनी सफलता का दीपक जलाकर अपना नाम रोशन किया है। इस ब्लाॅग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में हम मोटिवेशन स्पीच के बारे में विस्तृत जानेंगे।

This Blog Includes:

मोटिवेशन स्पीच का मतलब क्या है, मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है, मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें, बेस्ट टॉपिक फॉर स्पीच इन हिंदी, 20 मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी कौन-कौन से हैं, जानिए मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी की लिस्ट, इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच क्या हैं, भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर कौन हैं, जानिए दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के नाम क्या हैं, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स सफलता पर, मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी, अन्य मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी, मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स के नाम.

मोटिवेशन स्पीच से लोगों को अपने सपने साकार करने की प्रेरणा मिलती है। मोटिवेशन स्पीच किसी के व्यक्तित्व की कहानी बयां करती है, अगर उसने अपने जीवन में नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया हो। मोटिवेशन स्पीच से हम समझते हैं कि कैसे सफल लोगों ने कठिनाइयों को पार कर औरों के लिए प्रेरणादायक बनने का गौरव पाया।

यदि आप किसी से प्रेरणा लेकर और उससे मोटिवेट होकर अपना काम शुरू कर रहे हैं और उसमें सफलता भी पाई है तो इसको मोटिवेशन कहते हैं। मोटिवेशन आपको कहां से मिली, जैसे- आपने मोटिवेशनल स्पीकर को सुना या उनकी प्रेरणादायक बातें सुनीं या पढ़ींं। मोटिवेशन स्पीच हिंदी या इंग्लिश व अन्य कई लैंग्वेज में हो सकती हैं।

कुछ प्रेरणादायी बातें जो आपको जीवन को अच्छे से जीने और कुछ हासिल करने के लिए मोटिवेट करे, मोटिवेशन स्पीच क्यों जरूरी है के बारे में हम नीचे प्वाइंट्स में जानेंगे-

  • पढ़ाई में अच्छा करने के लिए
  • जीवन में सफलता के लिए
  • जीवन का असली उद्देश्य पता करने के लिए
  • चुनौतियों से निपटने के लिए
  • अन्य लोगों को नई राह दिखाने के लिए
  • किसी भी काम या इच्छा को पूरा करने के लिए

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच कैसे लिखें के बारे में नीचे बताया गया है-

  • आपका ओपिनियन- उद्घाटन, आइस-ब्रेकर और ध्यान आकर्षित करना।
  • परिचय- बताएं कि भाषण क्या है और आपके मुख्य बिंदु क्या होंगे।
  • विश्वसनीयता- सब्जेक्ट की विशेषज्ञता, साक्ष्य और नाॅलेज का प्रदर्शन कर अपनी विश्वसनीयता बनाएं। दर्शकों को विश्वास कराने के लिए किसी भी व्यक्तिगत अनुभव के साथ-साथ तथ्यों और आंकड़ों को प्रस्तुत करें।
  • दृढ़ विश्वास- दर्शकों को विश्वास दिलाएं कि जिसके लिए वह आए हैं या फिर उनकी जो समस्या है उसे हल करने की आवश्यकता है।
  • दिशा- समस्या को हल करने के लिए विचार और दिशा प्रदान करें।
  • विकल्प- यदि समस्या का हल नहीं निकल रहा है तो अन्य विकल्पों पर चर्चा करें।
  • पुष्टि- सब्जेक्ट के लिए मुख्य तर्कों की पुष्टि करें और दोहराएं।
  • कनक्लूजन- एक यादगार पंच लाइन या सकारात्मक कथन के साथ अपनी स्पीच को खत्म करने का प्रयास करें।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 50 बेस्ट टाॅपिक्स नीचे तालिका में दिए गए हैं, जिनसे प्रेरणा दी जा सकती है-

कारगिल युद्धजल प्रदूषणरतन टाटाभगत सिंहमहिला अधिकार
ओलंपिक खेलएपीजे अब्दुल कलामआधुनिक शिक्षादहेज प्रथाशिक्षा का महत्व
बाल दिवसपर्यावरण बचाओकंप्यूटरन्यायसंगीत के लाभ
एकता दिवसजल का महत्वमंहगाईतनाव प्रबंधनभारतीय संस्कृति
स्वतंत्रा दिवसभारतीय लोकतंत्रवन महोत्सवबाल विवाहभारतीय कला
गणतंत्र दिवसकश्मीरकाला धनअंधविश्वासभारतीय इतिहास
संविधान दिवसकिसानसभी त्योहारउदारीकरणआजादी
गांधी जयंतीसूखे की समस्याविवेकानंदभारतीय राज्यविकास
नारी सशक्तीकरणग्लोबल वार्मिंगअंतरिक्षसभी धर्मप्रवासी भारतीय
देश प्रेमवन एवं पर्यावरणरानी लक्ष्मीबाईबाल श्रमसमाज

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में 20 मोटिवेशन स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं, जो आपको आगे बढ़ने और मोटिवेट करने में मदद करेंगी-

  • उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको- स्वामी विवेकानंद द्वारा कही गई यह पंक्ति उठो, जागों और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको, उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपने जीवन के कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं।
  • महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जाए– जॉन लुबॉक ने कहा है कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। 
  • जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं उसमें हस्तक्षेप न करने दें- जॉन वुडन ने इस स्पीच के माध्यम से संदेश दिया कि आप अपने जीवन में बहुत से ऐसे लोगों से मिलेंगे जो आपको बताएंगे कि आप काफी अच्छे नहीं हैं। जबकि आप कुछ चीजों के विशेषज्ञ नहीं हो सकते हैं, आपके पास अपनी ताकत और क्षमताएं होंगी और साथ ही ऐसे क्षेत्र भी होंगे जहां आप चमक सकते हैं। दूसरों को अपने दिमाग में न आने दें और लक्ष्य पर नजर रखें और आप वहां पहुंच जाएंगे। 
  • न भूतकाल के बारे मे सोचो और न ही भविष्य की चिंता करो, अपने दिमाग को सिर्फ वर्तमान में लगाओ- गौतम बुद्ध की यह स्पीच उन लोगों को जीवन सही से समझाने का प्रयास करती है जो पीछे और आगे मतलब जो बीत गया और आने वाला है उसकी चिंता करते हैं, वर्तमान को छोड़कर। उनकी यह स्पीच वर्तमान में जीन के लिए प्रेरित करती है।
  • जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है- नेलशन मंडेला की यह स्पीच उन लोगों के लिए है जिन्हें कोई काम असंभव लगता है या फिर वह सोचते हैं कि उनसे नहीं हो पाएगा।
  • हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना- थामस एडिशन की यह स्पीच हमें हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, किसी भी काम में हार नहीं मानने और एक बार और प्रयास करने के लिए उत्साहित करती है।
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं- स्टीव जॉब्स की यह स्पीच आपको अपनी पसंद का कार्य करने के लिए प्रेरित करती है, इससे यह प्रेरणा मिलती है कि आप जिस काम को पसंद कर रहे हैं, उसी को करें।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है- हेलेन केलर की यह स्पीच प्रेरणा देती है कि सहनशील बनकर ही आप शिक्षा की फील्ड में अच्छा कर सकते हैं।
  • छोटा लक्ष्य अपराध हैं, महान लक्ष्य होना चाहिए- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की यह स्पीच आपको जीवन में कुछ बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती है।
  • इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं- डा. एपीजे अब्दुल कलाम की इस स्पीच का मतलब है कि हमें किसी भी चीज का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे समय से पूरा करना चाहिए।
  • जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए कुछ भी करता है वह मेरे लिए एक नायक है- फ्रेड रोजर्स की यह स्पीच उनके लिए जिनसे आप अपने जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। 
  • जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते- अल्फ्रेड मर्सिएर की इस स्पीच से हम यह समझते हैं कि हम चाहे कुछ भी सीखे और उसे याद रखें तो हमें वह कार्य खुशी से करना चाहिए।
  • जीवन सिर्फ पैसा नहीं है- रतन टाटा की यह स्पीच हमें जीवन की तुलना पैसोंं न करने की सलाह देती है। 
  • सुनो सबकी, करो मन की- लोगों को राय देने वालों की कमी नहीं होती है। हर जगह ऐसे लोग मिल ही जाते हैं, ऐसे में आपको सबकी सुननी चाहिए, लेकिन करना अपने मन का चाहिए।
  • गलती करना इंसान की फितरत होती है, आप गलती करके खुद को मत कोसना- कोई भी इंसान जब कुछ करता है तो उससे गलती हो जाती है और उसको लेकर परेशान होता है, लेकिन उसे अपनी गलती से परेशान होने के बजाय सीखकर आगे बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए।
  • तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है- कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है तो उसे लगातार मेहनत करनी चाहिए और सही निर्णय लेना चाहिए।
  • इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है, मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है- किसी भी इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है, बस उसे यह समझ आ जाए कि हर काम आसान है।
  • आपको हर दिन 24 घंटे मिलते हैं, उतना ही समय सभी को मिलता है- कोई भी व्यक्ति समय को लेकर परेशान होता है तो उसे समझना चाहिए कि सभी को 24 घंटे ही मिलते हैं।
  • अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे, आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिर जाओगे- इस स्पीच से यह सीख मिलती है कि इंसान को ईमानदार होना चाहिए, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो।
  • कैसे जलाए रखें अपने अंदर की चिंगारी को- चेतन भगत की यह स्पीच लोगों को लगातार सफल बनने के लिए कैसे प्रेरित रहें के बारे में उत्साहित करती है।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में स्टूडेंट्स के लिए 20 से अधिक बेस्ट स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।
  • एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।
  • शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।
  • एक हजार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।
  • हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।
  • इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।
  • शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।
  • शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।
  • हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो।
  • आपने शुरू करने की हिम्मत है तो आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत हैl
  • कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
  • तपस्या जीवन का पहला और आखिरी कदम है।
  • जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वह जुर्म का दरवाजा बंद कर लेता है।
  • महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे पर के बिना एक पक्षी l
  • शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं है।
  • शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।
  • शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है, इससे दुनिया को बदला जा सकता है।
  • शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं होती, चाहे वह किसी तरह अर्जित की गई हो।
  • जिस दिन सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए, उस मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।
  • रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा एक इंसान को अच्छी शिक्षा की जरूरत होती है।

भारत में कई मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो समय-समय पर लोगों को मोटिवेट करते हैं और आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं। लोगों के जीवन में उन्हें नई राह दिखाते हैं। मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में संदीप माहेश्वरी की टाॅप मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव खराब अनुभव से मिलता है।
  • बुरे दिन से जिंदगी में सामना हो तो याद रखना दिन बुरा था, जिंदगी नहीं।
  • सबसे बड़ा रोग, क्या कहेंगे लोग।
  • आप जिस नजर से दुनिया को देखोगो, दुनिया भी आपको उसी नजर से देखेगी।
  • बैठे-बैठे रोते मत रहो।
  • अगर लोग आपको पागल कहे रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप सही ट्रैक पर हैं।
  • अच्छा सुनो, अच्छा देखो और अच्छा बोलो।
  • सफलता अकेले में मिलती है और असफलता सबके सामने तमाचा मारती है।
  • जिंदगी में पैसों की जरूरत उतनी है, जितनी गाड़ी में पेट्रोल की, न कम और न ज्यादा।
  • खुलकर करो जो मन करता है, ये दिन दोबारा नहीं आने वाला।
  • जो भी करो 100 प्रतिशत करो, नहीं तो शुरू मत करो।
  • ऐसा कोई काम नहीं, जिसमें विजय होना असंभव हो।
  • डर से जितना दूर भागते हैं, डर उतना ही खतरनाक होता जाता है।
  • मौत से मत डरो, इस अधूरी जिंदगी से डरो।
  • अगर आपको अपनी गलती का अहसास हो जाए तो आप एक समझदार इंसान हैं।
  • अगर में आपमें लड़ने की ताकत है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे।
  • आपकी गलतियां ये बताती हैं कि आप कोशिश कर रहे हैं।
  • जो होता है अच्छे के लिए होता है।
  • सीखो सबसे, लेकिन फाॅलो किसी को मत करो।
  • आप खुद पर शक मत करो, सिर्फ मेहनत करो।
  • जिसके सपने जितने बड़े हैं, उसकी कामयाबी उतनी बड़ी होती है।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी इमोशनल मोटिवेशनल स्पीच नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • जिंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है।
  • तुम्हारा जन्म कहां हुआ तुम्हारे हाथ में नहीं था, लेकिन जिंदगी को बदलना तुम्हारे हाथ में है।
  • बिना मन के सफलता मिल भी गई तो जिंदगी में खुशी नहीं मिलेगी।
  • दूसरों की इच्छाओं को अपने ऊपर नहीं थोपना है।
  • आपको वहां जाना है, जिसके लिए आप दुनिया में आए हैं।
  • जिंदगी की जंग में उम्र नहीं, हौसला देखा जाता है।
  • हिम्मत दुख से हमेशा बड़ी होती है।
  • दुख इंसान को अंदर से मजबूत बनाता है।
  • कभी रुकना मत, फेल हुए हो, जिंदगी खत्म नहीं हुई है।
  • मनुष्य की जिंदगी में सुख-दुख हमेशा साथ चलते हैं।
  • जो व्यक्ति धैर्य बनाए रखता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता है।
  • अगर आप कोई काम बड़े उत्साह से शुरू करते हैं तो वही उत्साह आगे भी रहना चाहिए।
  • कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • संदीप माहेश्वरी
  • नवजोत सिंह सिद्धू
  • विवेक बिंद्रा
  • योगेश छाबड़िया
  • शिवानी वर्मा
  • सिमरजीत सिंह
  • भाविक गांधी
  • उज्जवल पटनायक

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में दुनिया के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
  • ज़िग ज़िग्लर
  • रॉबिन शर्मा
  • ब्रायन ट्रेसी
  • निक वुजिसिक
  • टोनी रॉबिंस

साधारण लिखने वाले लोग यह दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं- अब्राहम लिंकन

  • “जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा I”
  • “जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”
  • “अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I”
  • “कोई काम शुरू करने से पहले स्वयं से तीन प्रश्न कीजिए मैं यह क्यों कर रहा हूं इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होगा और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जाए तभी आगे बढ़े” –  चाणक्य
  • “इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”
  • “पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर फर्क, अब किसी बात पर नहीं पड़ती I”
  • “यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।”
  • “अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।”
  • ” बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।” –  धीरूभाई अंबानी
  • महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं –  स्टीव जॉब्स
  • “मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”
  • “रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..”
  • ” मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं।” –  हेलन केलर
  • “महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं..”
  • “अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो..”
  • “नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है…”
  • ” समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” –  धीरूभाई अंबानी
  • ” कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..”
  • “सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है..”  – अब्दुल कलाम हार मत मानो! Motivational quotes in Hindi बहुत मजेदार हैं!
  • ” जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…”
  • “अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” –  बिल गेट्स
  • ” जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये…”
  • “सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..”
  • “हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती ।” –  भगवान गौतम बुद्ध
  • “जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं..”
  • ” जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है…”
  • “भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाही है पर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए। –  माक द्वेन
  • ” ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है ।..”
  • “पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे फिर वह आप पर हसेंगे फिर वह आप से लड़ेंगे और तब आप दिख जाएंगे । –  महात्मा गांधी

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से जुड़ी कोट्स नीचे दी गई है:

“अगर आप सच होने का ढोंग करेंगे; तो आज नहीं तो कल बहुत नीचे गिरेंगे। ”

“जीवन के हर मोड़ पर कठिनाइयों से आपका सामना होगा; अगर आप उन कठिनाइयों से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होनाचाहते हैं तो अपने दिमाग़ को प्रेरित करने वाले विचारों से सिंचिए;

“जबतक हम अपने दर्द,गम और डर को हथियार नहीं बनाएंगे; तबतक हम सिकंदर नहीं कहलाएंगे;”

“यदि आप हारने की हिम्मत रखते हैं; तो आप जीतने कला बखूबी जानते हैं। ”

“तरक्की सिर्फ चाहने से नहीं, सही निर्णय और लगातार मेहनत करने से मिलती है। ”

“यदि आप ऊंचाई पर पहुंचना चाहते हैं; तो आपको हर उन विचारों और बातों से हल्का होना होगा जो आपको भारी कर देते हैं। ”

“इस धरती पर कुछ भी मुश्किल नहीं है; मुश्किल है तो बस यह मानना कि कुछ भी मुश्किल नहीं है। “

“चेहरे की रंगत से सिर्फ आदमी निखरता है; लेकिन मन की रंगत से आदमी और उसका भविष्य दोनों निखरता है। ”

इसी को सफेद झूठबोलना कहते हैं; इसी सफेदझूठ के चक्कर में लोग वह नहींकर पाए जो वो कर सकते थे। ”

“हमेशा इस बात को याद रखिएगा किजीवन की सबसे बड़ी खुशी उसकाम को करने में है जिसे आपकादिल करने के लिए इजाज़त दे; वरना उस काम को हांथ मत लगाईएगा जिसे आपका दिल करना ही ना चाहे। ”

“अगर आप से कोई कहे कि यह काम तुमसे नहीं हो सकता; तो उसका सीधा-सीधा यही मतलब होता है कि इस काम को तुम्हारे सिवाय कोई और नहीं कर सकता;

“अगर आप किसी के एहसानतले नहीं रहना चाहते हैं तो आप दिल और दिमाग़ से इतने मजबूत बनिए कि आपको कोई भी किसी तरहमुसीबत हिला ना सके; आप डटकर खडे़ रहें तबतक – जबतकमुसीबत टल ना जाये। ”

खुद पर भरोसा और आत्मविश्वासबनाए रखिए; सारी कठिनाइयाँ अवसर में बदल जाएंगी। ”

“क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया हैकि अवसर हमेशा कठिन परिस्थितियों मेंजन्म लेती हैं;

अगर आप और आपके आस-पास के लोग बहुत सुखी हैं तो क्या कोई वहाँ कोई अवसर पैदा होगा, नहीं ना,”

“तो आज से आप यह मान लिजिए कि हमारे और कठिनाइयों के बीच मेंजो जंग होता है; इसी बीच कठिनाई के गर्भ से अवसर पैदा होता है। ”

“यदि आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं; तो लोगों इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं। ”

“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपके चेहरे की रंगत क्या है; फर्क तो इससे पड़ता है कि आपकी सोच की रंगत क्या है। ”

“आप समय न होने का बहाना नहीं कर सकतें क्योंकि आपको भी हर दिन 24 घंटे मिलते हैं; उतना ही जितना सफल और महान लोगों को मिलता है। ”

“समय का पहिया यह नहीं कहता कि धीरे चलो या तेज चलो; समय का पहिया कहता है कि मेरे साथ चलो; और सफल बनों”

मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी में मोटिवेशन स्पीच के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं-

Motivational Speeches: For Self ImprovementKevin Johnson
COLLECTION OF BEST MOTIVATIONAL SPEECHES: Motivation for SuccessFakhar Ayub
The World’s 100 Greatest SpeechesTerry O’Brien 
365 Motivational Inspiring Quotes In Hindi: Life related QuotesRaghav Arora 
जीवन बदल देने वाली प्रेरणा: Best motivational quotes in Hindi (Hindi Edition)H D Kumhar

जो मोटिवेशनल बातें, विचार आपको जीवन में सफल बनाने और उसे समझने के लिए प्रेरित करें, उसे मोटिवेशनल स्पीच कहते हैं।

मोटिवेशन का हिंदी अर्थ प्रेरणा होता है।

Sandeep Maheshwari, Dr. Vivek Bindra,Sonu Sharma, Ujjwal Patni आदि भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

मोटिवेशन की स्पेलिंग Motivation है।

उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी से आपको मोटिवेशन स्पीच के बारे में जानकारी मिली होगी। ऐसे ही ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म Leverage Edu में सीखने की प्रक्रिया जारी है। शुभम को 4 वर्षों का अनुभव है, वह पूर्व में Dainik Jagran और News Nib News Website में कंटेंट डेवलपर रहे चुके हैं। न्यूज, एग्जाम अपडेट्स और UPSC में करंट अफेयर्स लगातार लिख रहे हैं। पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद शुभम ने एजुकेशन के अलावा स्पोर्ट्स और बिजनेस बीट पर भी काम किया है। उन्हें लिखने और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज पर फोकस करने के अलावा क्रिकेट खेलना और देखना पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

motivational speech on positive thinking in hindi

Resend OTP in

motivational speech on positive thinking in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

motivational speech on positive thinking in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (Motivational Speech in Hindi For Student): हर इंसान के जीवन में कभी नहीं कभी एक ऐसा समय आता है जब वो इंसान बिल्कुल अकेला और अपनी जिंदगी से निराश हो जाता है। इस समय इंसान को कुछ भी समझ में नहीं आता है कि वह क्या करें।

अगर इस समय उस व्यक्ति के पास कोई उम्मीद की किरण नहीं होती है, तो वह गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है, परंतु यदि कोई व्यक्ति उसे नई उत्साह और उमंग से भर दे तो जीवन में उसे किरण दिखाई देने लगती है और उसके जीवन में एक नया लक्ष्य एक नई उम्मीद जाग जाती है और इसके लिए हमें किसी न किसी के द्वारा मोटिवेशन की आवश्यकता होती है।

आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको विभिन्न तरह के मोटिवेशन स्पीच बताएंगे हो सकता है स्पीच कि आपको अपने जीवन में आवश्यकता हो या फिर यह भी हो सकता है कि आपको यह स्पीच अपने स्कूल, अपने मित्र कहीं या कही और देनी हो। आज की हमारी इस स्पीच में हम आपको ऐसी ऐसी प्रेरणादायक बातें बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप अपने जीवन में एक नई प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको विभिन्न तरह के स्पीच के बारे में बताएंगे जिनका विवरण कुछ इस प्रकार से motivational speech in hindi for success, Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi यदि आपको इनमें से किसी भी प्रकार की स्पीच की आवश्यकता हो तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, अब हम आपको हमारे पहले स्पीच से रूबरू करवाते हैं।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल उद्धरण

Table of Contents

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (1)

बिना संघर्ष के कोई महानता संभव नहीं है। सचमुच, हमारी जीवन यात्रा एक सामरिक रोड़ पर चलने वाली है, जहां हर कोई आगे बढ़ने के लिए लड़ना चाहता है। इस रोड़ में आपका विद्यालय एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जहां आपको शिक्षा और संघर्ष के साथ साथ विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, आज मैं आपके सामरिक मनोबल को बढ़ाने के लिए कुछ मोटिवेशनल बातें कहना चाहूंगा।

प्रिय छात्रों, जीवन आपके सामरिक परीक्षणों से गुजरने वाली है। यदि आप सचमुच महान बनना चाहते हैं, तो आपको अपने लक्ष्यों की ओर प्रगति करना होगा। जीवन के रास्ते पर आपको कठिनाइयों और विपरीतानुभवों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन याद रखें, वे आपको मजबूत और अधिक पक्षपाती बना सकते हैं। आपको उन्हें पार करके आगे बढ़ना होगा।

एक महान वैज्ञानिक ने कहा था, “सफलता एक अविचल आदर्श है, जिसका पाठ आपको विफलता से सीखना होगा।” यदि आप गिरते हैं तो उठें, यदि आप हारते हैं तो जीतें। अपनी गलतियों को एक मौका समझें और उनसे सीखें। आपकी असफलताओं में भी आपके बड़े सपने छिपे होते हैं। अपने विफलताओं को मतलब से भरें और आगे बढ़ने के लिए एक नया उद्देश्य तय करें।

जीवन आपको चुनौतियों से नहीं बल्क आपके प्रतिस्पर्धी से मुक़ाबले करने का मौका देता है। एक सफल विद्यार्थी की पहचान यह नहीं है कि वह कितनी अच्छी अंक प्राप्त करता है, बल्क यह कि वह किसी से कम नहीं होता। आपका सबसे बड़ा प्रतियोगी आप ही होंगे। अपने आप से मुकाबला करें और स्वयं के आगे निरंतर सुधार का मार्ग चुनें।

आपकी सफलता का एक और महत्वपूर्ण अंग आत्मविश्वास है। आपको खुद में विश्वास होना चाहिए कि आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। स्वयं को कमजोर मत समझें, बल्क अपनी शक्ति को पहचानें और उसे बढ़ावा दें। जब आप अपने अंदर के संचारी वोल्ट पकड़ेंगे, तो कोई भी लक्ष्य आपके लिए असंभव नहीं होगा।

साथ ही, आपको अपने सपनों को बनाए रखने के लिए सचेत रहना होगा। आपके लक्ष्य बड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्हें प्राप्त करने के लिए मेहनत, समर्पण, और अध्ययन की आवश्यकता होती है। आपको अपने लक्ष्यों के लिए संघर्ष करने के लिए तत्परता और सही दिशा में प्रयास करना होगा। याद रखें, अगर आपकी मेहनत और समर्पण सही हैं, तो आपके सपने सच होने से रोक नहीं सकते।

छात्रों, आप सचमुच महान हो सकते हैं। आपको सिर्फ अपनी क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है और समर्पण के साथ काम करने की इच्छा है। जीवन के सभी मोड़ों पर अपना सामरिक मनोबल बनाए रखें और अपार सफलता की ओर बढ़ें।

मैं आप सभी को आशीर्वाद देता हूं और आपके भविष्य में सफलता की कामना करता हूं। आप सभी में यह सामरिक ज्वाला जगाए रखें और हमेशा अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। धन्यवाद।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (2)

बच्चों, आप सभी के भीतर एक अद्वितीय संभावनाओं का समुद्र है। आपकी खुदरा प्रतिभा, अद्भुत कला और निरंतरता से भरी योग्यता का परिचय कराती है। आप विचार कर सकते हैं, सपने देख सकते हैं और इनको हकीकत में बदलने का साहस रखते हैं।

जब आप खुद को परिभाषित करते हैं, तो सारी दुनिया आपके पास से गुजरती है। आपकी सोच, आपके विचार और आपकी भावनाएं आपकी शक्ति बनती हैं। आपकी सोच आपके कर्मों को प्रेरित करती है, और कर्म से ही सफलता आती है। इसलिए, हमेशा सकारात्मक सोच और उच्च मानसिकता बनाए रखें।

जीवन में कठिनाइयाँ आएंगी, समस्याएं आएंगी, लेकिन आपकी मनोबलशक्ति आपको अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ाने में मदद करेगी। यदि आप ताकतवर और अटल बने रहेंगे, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं होगी। विफलता केवल एक मंच पर धकेलने का अर्थ नहीं है, बल्कि आप विजयी बनाने के लिए आगे बढ़ने का एक और अवसर है। इसलिए, अपनी ताकत को पहचानें, अपने दोषों को स्वीकार करें, और फिर से खड़े हों।

छात्रों, आपके अंदर वह संगीत है जो सभी को प्रभावित कर सकता है। आपकी उम्मीदें और सपने हरी झंडी दिखा सकते हैं। अपने सपनों के पीछे भागो, अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करो और कोई रुकावट तुम्हें नहीं रोक सकती। आप सब को आशीर्वाद देता हूं कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीवन की हर चुनौती का सामना करेंगे। जय हिंद।

विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच (3)

अच्छा, मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाऊंगा।

कुछ समय पहले की बात है, एक गांव में एक छोटा सा लड़का रहता था। वह बड़ा अविश्वासी था और सभी उसे निकटवर्ती बच्चों की तुलना में कमजोर मानते थे।

एक दिन, उस गांव में एक मेला आया और उसमें एक गुड़िया विस्तार स्टॉल था। गुड़िया विस्तार को देखकर लड़का को बड़ी चाह हुई कि वह भी एक गुड़िया खरीदे। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे।

लड़का बड़ी मेहनत करके अपनी माता पिता से थोड़ी सी धनराशि मांगने गया, लेकिन उन्होंने उसे नकार दिया। उसके मित्र भी नहीं थे जिनसे वह पैसे उधार ले सकता था।

लड़का निराश होकर गुड़िया विस्तार स्टॉल के सामने खड़ा हो गया। उसने गुड़िया को देखा और सोचा कि कभी उसे खरीदने की इच्छा तो असंभव हो जाती है।

उसी समय, वह देखा कि उसी गुड़िया की एक टुकड़ी नीचे गिर गई है और कोई दूसरा बच्चा उसे देखकर आगे बढ़ गया। लड़का ने जल्दी से टुकड़ी उठाई और उसे बच्चे को दिया। बच्चा बड़ी खुशी से उस गुड़िया को ले गया।

यह घटना देखकर लड़के के मन में एक अद्भुत बदलाव हुआ। वह समझ गया कि जीवन में सबसे बड़ी खुशियाँ हमें दूसरों की सहायता करके मिलती हैं। उसका आत्मविश्वास बढ़ा और वह सोचने लगा कि उसके पास शक्ति है दूसरों की मदद करने की।

यह छोटी सी कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में असंभव कुछ नहीं होता है। अगर हम दूसरों की सहायता करते हैं, तो हमारे अंदर एक अद्वितीय ताकत जागृत होती है और हम सभी को प्रभावित करने की क्षमता प्राप्त होती है।

छात्रों, अपनी शक्तियों का परिचय करें और दूसरों के साथ सहयोग करें। जब हम एकजुट होते हैं, तो हमारी सामरिकता बढ़ती है और हम सभी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं। यही आपकी सफलता की कुंजी है।

प्रिय छात्रों,

आज मैं आपके सामरिक और जीवन में आवश्यक एक महत्वपूर्ण सीख पर चर्चा करना चाहूँगा, जिसे हमने ऊपरी कहानी के माध्यम से समझा। यह सीख है कि हमारी सफलता में दूसरों के साथ सहयोग करने का बहुत महत्व होता है।

जैसे कि आपने सुना, उस छोटे से लड़के ने अपने अविश्वास को पार किया और दूसरों की सहायता करने का फैसला किया। उसने एक बच्चे को उस गुड़िया की टुकड़ी देकर अपने सपने की पूर्ति की। इससे उसे न केवल आत्मविश्वास मिला, बल्कि उसने यह भी समझा कि हम अपनी सफलता में अग्रसर बनने के लिए दूसरों के जीवन में मदद कर सकते हैं।

यह सीख हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सभी अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए मेहनत करते हैं, पर जब हम दूसरों की सहायता करते हैं, तो हमारी अद्भुत शक्तियाँ जागृत होती हैं। हम अपनी छोटी-मोटी सहायताओं से दूसरों के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

मेरे प्यारे छात्रों, यदि आप अपने आप में एक असीमित पोषण करना चाहते हैं, तो अपनी शक्तियों का परिचय कीजिए और दूसरों के लिए उपयोग कीजिए। एक साथ आगे बढ़ने का अनुभव करें, सहयोग करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करें।

ध्यान दें, जब हमारा समर्थन दूसरों के लिए होता है, तो उनकी सफलता के साथ हमारी भी सफलता जुड़ी होती है। हमारे लिए उनकी प्रगति और समृद्धि बहुत मायने रखती है।

आज हमारा संदेश है – “प्रगति में साथ चलें, सफलता में साथ चलें!” आपकी सफलता और समृद्धि के लिए अपनी साथियों का साथ लें, उन्हें प्रोत्साहित करें और समर्थन करें। आपके साथ जुड़े लोग आपको मार्गदर्शन देंगे, आपको समर्थन देंगे और आपकी मदद करेंगे।

चलिए, हम सभी एक साथ अपनी सफलता की ओर बढ़ते हैं। हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। जय हिंद!

मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स – motivational speech in hindi for success

दोस्तों क्या आपको असल में पता है कि मोटिवेशन का मतलब क्या होता है? आप मे से बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि मोटिवेशन का मतलब क्या होता है।

मोटिवेशन का मतलब सिर्फ वही लोग बता सकते हैं जो कि आप अपने जीवन में सक्सेस हो चुके हैं या सक्सेस होने की तैयारी कर रहे हैं और वह आगे चलकर सक्सेस भी हो जाएंगे।

Motivation का मतलब होता है कि किसी के भी अंदर किसी भी चीज के प्रति उसके अंदर कुछ चीज की जागरूकता को बढ़ाना। आप चाहे तो किसी की भी अंदर मोटिवेशन जगा सकते हैं।

और यह कार्य आसान नहीं होता है। जिंदगी में सब कुछ हासिल करने की इच्छा किसको नहीं होती है, आगे रहने की इच्छा किसको नहीं होती है, पैसा कमाने की इच्छा किसको नहीं होती, लेकिन आज हम चाहते हैं कि आपकी सबसे लास्ट में हो, उस लिस्ट में जिसका नाम है हार मानने वाले लोग।

मोटिवेशन से आप किसी भी चीज में रुचि लाने का कार्य कर सकते है। मोटिवेशन एक ऐसा चीज होता है कि अगर वह आपके भी अंदर आ जाए तो आप किसी भी चीज को कहीं पर भी करने में सफल हो जाते हैं।

मोटिवेशन को पाने के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन परिश्रम करने की जरूरत पड़ती है। मोटिवेशन किसी भी छात्र के अंदर एक बहुत ही बड़ा भूमिका निभाता है। क्योंकि यह दर्शाता है कि वह स्टूडेंट आगे चलकर किस कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है।

Motivation तब कार्य करता है जब आप अपने लक्ष्य से भ्रमित हो जाए, तब यह मोटिवेशन आप को सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। और हां हम आपको बता दें कि मोटिवेशन को बनाया नहीं जा सकता बल्कि उसे उसी इंसान के अंदर से ही जागृत किया जाता है।

अगर आज मैं 100 लोगों से कहो कि कल आप लोगों को 4:00 बजे उठना है, अगर वह 100 बंदे राजी भी हो जाए परंतु होगा यह कि उनमें से सिर्फ 80 बंदे ही उठेंगे, दूसरे दिन क्या होगा उससे भी कम बंदे, उठेंगे तीसरे दिन उससे भी कम, चौथे दिन उससे भी कम, पर जो आदमी आखिरी दिन उठेगा वही व्यक्ति अपने जीवन में चुने हुए लक्ष्य को पाकर रहेगा।

उस व्यक्ति ने चाहे जो भी लक्ष्य चुना हो वह व्यक्ति उस लक्ष्य को पाकर रहेगा और यही रीजन है कि दुनिया जिस व्यक्ति को सबसे लास्ट में रखती है, वही व्यक्ति जिंदगी की रेस में सबसे आगे होता है और इसी वजह से उस व्यक्ति को उसके लाइफ में सब कुछ मिल जाता है जो बाकी लोगों को नहीं मिलता ।

वही 1% लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं, जो अपने 99% सुखों का त्याग करते हैं, 100% तो कोई नहीं होता है परंतु पर बनने का इरादा 100% होता है।

जिंदगी में कुछ भी छोड़ने की हिम्मत कर लेना मगर हिम्मत छोड़ने की हिम्मत कभी मत करना, जिंदगी में कभी भी किसी भी हार को गले लगा लेना लेकिन हिम्मत हारने की हार को कभी गले मत लगाना।

यदि आपको दुनिया के 1% लोगों में आना है तो आपको उस माइंडसेट से निकलना होगा, जिसमें आप के अगल-बगल के 99% लोग फंसे हुए है।

जिस व्यक्ति ने ठान लिया कि इस काम को करना है तो करना है, चाहे हासिल कर पाऊं या ना कर पाऊं वह बात की बात है अभी की बात सिर्फ इतनी है, जिस काम में मैं इतने दिन से लगा हूं जो टारगेट लेकर मैं बैठा हूं, उस टारगेट के इरादे को घुटने टेकने नहीं दूंगा और जिनके इरादे घुटने नहीं टेकते हैं वही लोग अपनी जिंदगी में सक्सेस हो पाते हैं।

तो उठये और अपना एक मजबूत इरादा बनाइए और अपनी जिंदगी को अपनी सक्सेस की ओर बढ़ाइए।

मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स – Motivational Speech in Hindi For Student

आज कल के स्टूडेंट पढ़ाई से दूर होते चले जा रहे हैं और इस समय हमारी जो हालात हैं, उनकी वजह से भी हमारी शिक्षा व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है और इसके कारण आज Students पढ़ाई से कोसों दूर हो चुके हैं और Students को एक मोटिवेशन की आवश्यकता है।

Motivational Speech For Students

मोटिवेशन उन्हें कोई भी दे सकता है, यदि उन स्टूडेंट्स में से किसी भी Students को मोटिवेट करने के लिए मोटिवेशन स्पीच को खोज रहे हैं, तो स्पीच सिर्फ आपके लिए ही है।

इस स्पीच में हम आपको यह बताएंगे कि आप Students को किस तरह से मोटिवेट कर सकते हैं।

चलिए अब हम आपको कुछ हेल्पिंग कीवर्ड्स के जरिए मोटिवेशन स्पीच फॉर स्टूडेंट्स के बारे में बताते हैं जो हेल्पिंग कीवर्ड्स कुछ इस प्रकार से हैं Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi.

स्टूडेंट की लाइफ में जाने कितने सारे प्रॉब्लम्स होते हैं और उनको उन सभी प्रॉब्लम को छोड़कर स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होता है, जिसे आजकल के स्टूडेंट्स नहीं कर पाते हैं।

वह अपनी सभी परेशानियों को हल करने में तो लगे रहते हैं परंतु अपनी पढ़ाई को न करने की परेशानी को हल नहीं कर पाते हैं और आगे चलकर पछताते हैं। होता यह है की स्टूडेंट लाइफ में हमारे पास दो चॉइस होती हैं, एक पढ़ने की, और एक ना पढ़ने की अगर हम पढ़ेंगे तो आगे चलकर हमारा भविष्य अच्छा होगा अगर हम नहीं पड़ेंगे तो हमारा क्या भविष्य होगा यह कोई नहीं तय कर सकता है।

अगर एक Student को अपनी लाइफ में आगे बढ़ना है, कभी किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि मंजिल सिर्फ उन्ही को मिलती है जो अपने पैरों पर खड़े होते हैं ना कि दूसरों के सहारे।

एक स्टूडेंट को कभी भी उन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो लोग उनकी पीठ पीछे करते हैं किसी ने क्या खूब कहा है कि तैयारी इतनी खामोशी से करो की सफलता तहलका मचा दे। कहने का मतलब यह है कि लोग आपके पीठ पीछे चाहे जो कुछ भी कहे आप अपनी तैयारी करते रहिए और तैयारी इस तरह से करिए कि जब आप का रिजल्ट निकले तो लोग देख कर हैरान हो जाए।

अगर एक स्टूडेंट के अंदर लड़ने की क्षमता है तो वह जीत सकता है। यदि वह स्टूडेंट सोया हुआ है, डरा हुआ है, तो वह कुछ भी नहीं कर सकता है।

एक स्टूडेंट को सोचना है कि उसकी जिंदगी का लक्ष्य क्या है परंतु यदि स्टूडेंट बिना कोई लक्ष्य चुने पढ़ाई करेगा तो स्टूडेंट आगे चलकर कुछ भी नहीं कर पायेगा इसलिए कुछ भी करने से पहले अपना एक लक्ष्य बनाइए कि आप यह कार्य किस लिए कर रहे हैं, इस कार्य को करने के बाद आपको क्या फल मिलेगा, यह सब सोचने के बाद ही एक स्टूडेंट को कोई भी कार्य करना चाहिए।

हजार ऐसी वजह है जिनसे आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं पर उन हजारों में एक ऐसा वजह ऐसी भी होगी जिससे आप पढ़ सकते हैं, इसलिए आप उस एक वजह को ढूंढिए जो आपको पढ़ने का एक नया उत्साह दे।

आप उन सभी चीजों की तरफ देखते हैं जो आपके पास नहीं है और आप ही मन में यह सोचते हैं कि आपकी किस्मत कितनी ख़राब है पर आप उनको देखिए जो आप से नीचे और वह आपको देखकर सोचते हैं कि उनकी किस्मत कितनी बुरी है। इसलिए आपके पास जो है उसी में ही कुछ करके दिखाइए, कुछ बनकर दिखाइए।

यदि आप खुद की कमिटमेंट को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

दोस्तों आप जहां हैं उस जगह कभी ना कभी कोई और भी रहा होगा। जैसे-आप देख रहे हैं कि एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स भी कभी आपकी तरह एक बालक ही थे, पर वह एक बालक से आज कहां से कहां पहुंच गए हैं।

क्योंकि वह अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहे हैं और यही परिश्रम उन्हें आज कहां से कहां तक लेकर पहुंच गई है।

किसी भी इंसान के अंदर एक न एक अच्छी खूबी होती है, जिससे अगर वह पहचान जाए तो वह उसे निखार सकता है, बस उसे वह अपनी खूबी को निकालना है।

जैसे में हम फेसबुक के ओनर मार्क ज़ुकेरबर्ग के बारे में बात कर ले रहे हैं। दोस्तों आप जिस फेसबुक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, इस व्यक्ति ने ही उसे बनाया है।

जिस उम्र में आप खेल कूद रहे होते हैं वह अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए परिश्रम कर रहे थे। पर आप मेसे कुछ ही लोग होते हैं कि जो परिश्रम करते है। पर यह अपने जीवन में इतने ही लक्ष्य को लेकर निर्धारित थे कि जब इनकी खेलने कूदने की उम्र थी तब यह किताबों से बड़ा लगाव रखते थे, और उन्हें यही लगाव उन्हें बहुत आगे ले कर चली गई पर दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आप भी अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहे तो आप भी अपने जीवन में एक न एक दिन जरुर सफल हो कर दिखाएंगे।

जिंदगी में सिर्फ सफल ही ना होना अच्छी बात नहीं होती है असली सफलता तब काम आती है, जब कोई आपके बड़े बुजुर्ग आप पर नाज करते हो, तब उसे ही असली सफलता कहते हैं।

एपीजे अब्दुल कलाम का नाम कौन नहीं जानता है भारत में ऐसा कोई नहीं है जिसे इस महापुरुष का नाम याद न हो।

यह जब पैदा हुए थे तब इनके जीवन में बहुत कठिनाइयां हुई थी। यहां तक की जीवन में पढ़ाई के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ा।

पर आजकल के नौजवान कहां यह सब करने के लिए तैयार हो पाते हैं। आजकल के नौजवान अपने जीवन में संघर्ष करना चाहते ही नहीं क्योंकि यह चाहते नहीं की हमारे जीवन में भी कुछ परेशानियां हो जिनके द्वारा यह कुछ प्राप्त कर सकें।

दोस्तों एपीजे अब्दुल एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश प्रेम में समर्पण कर दिया।

बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ता है। तो दोस्तों अगर आपके भी जीवन में आगे चलकर कभी भी कोई संघर्ष आए तो उससे पीछे मत हटियेग और उसका डटकर सामना करिएगा।

आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होंगे जब सूरज आपको जगाएगा , आप जिंदगी में फतह हासिल करोगे , जब आप खुद सूरज को जगाओगे।

कहते नहीं बनता , कुछ करना पड़ता है। भुलाकर सारी मुश्किलों को अपनी जिद पर अड़ना पड़ता है , इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना , इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना ,

कभी दुनिया से तो कभी खुद से लड़ना पड़ता है।

तो इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे कोई इंसान अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ सकता है। और उसी के साथ साथ हमने आपको बेस्ट मोटिवेशन स्पीच फॉर स्टूडेंट्स के बारे में भी बताया है। इसके साथ ही हमने आपको मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स , motivational speech in hindi for success, Motivational Speech For Students, student motivational speech in hindi, motivational speech in hindi for students, motivational speech for students in hindi के बारे में भी बताया।

तो दोस्तों हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी।

Related Posts

Kabir Das Quotes In English

Kabir Das Quotes In English

रहीम के दोहे हिंदी में अर्थ सहित।

Rahim Ke Dohe In Hindi – रहीम के दोहे हिंदी में।

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

motivational speech on positive thinking in hindi

  • Private Jobs
  • Internship Jobs
  • Scholarships
  • Previous Papers
  • Leave Letter Format

Top 7 Best Motivational Speech in Hindi for Students

motivational speech on positive thinking in hindi

Nothing is more powerful than the power of the spoken word. Especially if the words come from someone we respect and admire. Every day, we meet, observe, and listen to many leaders. Some we agree with, while others we do not. However, there are those who have a significant impact on the lives of millions of people around them, change the fate of the country, and bring about a change that was once only a dream. This is the power of words – when they are spoken, everyone listens. For thousands of years, India has had a rich tradition of inspirational people, speakers, thinkers, leaders, and gurus. Here are some of the best motivational speeches in Hindi for students.

Table of Contents

Best Motivational Speech in Hindi for Students

Hindi is the most widely spoken language in India, with nearly half a billion Hindi speakers. Motivational Speakers have become a must-have for everyone in today’s hectic lifestyle and corporations demanding more results from their employees. So, whether it’s a corporate training program, a leadership summit, or a dealer-inspiring event, a motivational speaker has become the main attraction. A motivational speaker who speaks in Hindi is able to connect with the audience on a deeper level, making the message more effective. Because India is such a large country, there are numerous motivational speakers available; however, we have selected and chosen the best motivational speakers in India in Hindi for students with our list.

Many of them also speak English, so they combine the two to form Hinglish. Our list includes not only corporate motivational speakers and public speakers who speak in Hindi at events and seminars, but also entrepreneurs, movie stars, and athletes. This is why this is the most complete and best list of Hindi Motivational Speakers. Read and watch some of the best motivational speeches in Hindi for students.

Best Motivational Speech in Hindi for Students

1. Motivational Speech in Hindi for Success in Life | Him-eesh Madaan

This extreme motivation is based on scientific and logical explanations that are related to positive affirmations and thinking that can result in a change in your life. This video will explain how positive thinking affects your subconscious mind. This motivational video in Hindi will assist students, professionals, and business owners in creating their own success stories. This success video discusses using a positive mindset to transform negative thoughts into powerful thoughts. Him-eesh Madaan, a leading motivational speaker in India, presents these tips and techniques. You can subscribe to their channel to see more motivational speeches and the most recent inspiration.

2. The Power of Positive Thinking Summary in Hindi | Norman Vincent – Hindi Translation

Positive thinking does not imply burying your head in the sand and ignoring life’s less pleasant circumstances. Positive thinking simply means approaching unpleasantness in a more positive and productive manner. You expect the best, not the worst to happen. Self-talk is a common starting point for positive thinking. Self-talk refers to the never-ending stream of unspoken thoughts that run through your mind. These uncontrollable thoughts can be either positive or negative. Logic and reason play a role in some of your self-talk. Other self-talk may result from misconceptions you develop as a result of a lack of information. This speech consists of 13 parts that cover various aspects like self-confidence, emotion control, energy, failure, etc.

3. You are the Product of Your Habits | Sonu Sharma

Sonu Sharma describes personal development in this video. “Income is not far exceeding personal development at times, but it will require a lucky jump.” You become a good reader if you want to advance in your life. Your habits will determine whether you succeed or fail. That is why it is critical to surround yourself with winners and read the right books. Because you become like the people with whom you associate. You pick up on their routines. And it is the habits that determine the outcomes.

Watch his video here .

Best Motivational Speech in Tamil – தன்னம்பிக்கையை வளர்க்கும் வீடியோயோக்கள்

4. How to Stop Negative Thoughts and Feelings | Sandeep Maheshwari

Sandeep Maheshwari is one of the millions of people who have struggled, failed, and pushed forward in search of success, happiness, and contentment. He, like any other middle-class guy, had a lot of hazy dreams and a hazy vision of his life goals. All he had to cling to was a never-ending learning attitude. Time, as he rowed through ups and downs, taught him the true meaning of his life. In this speech, he helps you understand who you really are. He says you are made of your memories, good and bad combined. He also helps you clear your thoughts.

5. How to Control Your Mind | Dr. Vivek Bindra

Dr. Vivek Bindra explains how to control your mind using autosuggestion in this video. There is nothing that can stop you from being successful if you control your mind. Dr. Vivek Bindra is a motivational speaker, leadership consultant, and business coach from India. He has received an Honorary Ph.D., Doctor of Philosophy. He serves as a trusted advisor to over 1500 corporations. Dr. Vivek Bindra has also served as an Inspirational Pathfinder to a number of high-profile entrepreneurs and other top-tier business entities, providing Leadership excellence to help them take their organizations to the next level. He has been instrumental in providing CEO coaching to over 100 of the country’s top executives.

6. Change Your Thoughts Towards Your Life | Nawazuddin Siddiqui

Now a famous Bollywood actor, Nawazuddin Siddiqui has struggled in life to reach where he is today. In this speech, he takes us through his journey of how he became successful and fulfilled his dream. He makes the audience understand that how you think affects what you are in your life. He does not ask you to stay focused, and positive at all times. But it makes you understand how to make your dreams come true. Once you start changing the way you look at your life, you will start to see changes in your life. Try this and see your life take a better turn.

Do You Know Which Is The Hardest Language in India?  

7. Stand Alone to Stand Apart | Bhuvan Bam

As the talk began, the audience was jolted awake by a sense of anticipation. It was an ideal opportunity for the audience to unwind by providing a perfect blend of entertainment. “Agar aap apna passion follow karte ho aur apka sikha chal jata hai..to uske pros and cons pakka hote hai,” Bhuvan added. He brightened the mood by recounting amusing events from his life. He concluded his speech by saying, “Agar apke dimaag mein koi abhi idea hai toh please kisi pe dependent na raho,” before singing “Teri Meri Khani,” a song he wrote two years ago. Bhuvan Bam is a Delhi-based singer/ songwriter. He graduated from Delhi University with a Bachelor’s degree.

Hope this article on the Best Motivational Speech in Hindi for Students has interested and inspired you. If you have learned something or this has struck your interest, let us know in the comment section. If you like this article, visit our page for more motivation . Also, share this article with friends and family so they can also watch and listen to some of the Best Motivational Speeches in Hindi for Students.

Recommended For You

showcase- visalini

The Pride of India – Visalini | உலகிலேயே அதிக அறிவுத்திறன் கொண்ட திருநெல்வேலியை சேர்ந்த சிறுமி விசாலினி

Stress Management Techniques

How to Manage Stress | Stress Management Techniques

Types of Leadership

8 Types of Leadership Style and Their Effectiveness

How to Make a timetable

Learn How to Make a Timetable that is Effective

Indian students are very lucky to get these types of speakers. All the speakers are really mind-blowing.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • सामान्य ज्ञान

Site Logo of Jivansutra

  • Positive Thinking in Hindi: सकारात्मक सोच की ताकत
  • Success Formulas

The Power of Positive Thinking in Hindi

Power of Positive Thinking in Hindi

अक्सर कई लोगों को यह कहते सुना जाता है कि सोचने-विचारने से कुछ हासिल नहीं होता। चिंतन करते-करते मर जाओ, पर करो कुछ नहीं, कोई फायदा है इस सब का! मिलेगा तो वही, जो नसीब में लिखा होगा। जो लोग इस तरह की बातें कहते हैं, वे शायद विचारों की और चिंतन-मनन की सामर्थ्य को नज़रंदाज़ करने की भूल करते हैं। यह बात ठीक है कि केवल सोचने से करना ज्यादा महत्वपूर्ण है, पर यकीन मानिये सभी बड़े कार्यों और उच्च उद्देश्यों के पीछे बड़ी और सकारात्मक सोच यानि Positive Thinking का ही जादू है।महान व्यक्तियों के विचारों से जानिये आखिर क्या है कामयाबी का असली रहस्य – Success Quotes in Hindi

Positive Thinking is Secret of Great Success बड़ी सफलता का रहस्य

हमारे विचार ही हमें अपने कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। जब भी हमारे मन में किसी चीज़ को पाने की अभिलाषा जागती है, तो सबसे पहले हमारे विचार जगत में ही उसकी हलचल होती है। फिर मस्तिष्क उसके लिए योजना बनाने लगता है, बुद्धि उस आकांक्षा को पूरा करने के हरसंभव उपाय खोजती है और विचार-चिंतन के रूप में आगे किये जाने वाले काम का Blueprint तैयार हो जाता है।

इस रूप में देखा जाय, तो अभिलाषा और विचार एक ही विषय के दो पहलू और एक ही दिशा का अगला चरण है। लेकिन विचार चेतना, एक स्वतंत्र चेतना भी है और उसके अनुसार यह आवश्यक नहीं कि हर विचार किसी अभिलाषा को पूरा करने के लिए ही उठे। हमारी अभिलाषा हमारी Personality का ही एक हिस्सा है और विचार या सोच उसे पूरा करने का माध्यम।

जब मन में कोई आकांक्षा हिलोरे मारती हैं, तो उसे पूरा करने की शक्ति विचारों से मिलती है और इस ताकत को ही लोग उत्साह के नाम से जानते हैं। शायद इसीलिए कहा गया है कि मनुष्य की शक्ति उसके विचारों में, उसकी सोच में रहती है। जिसके जैसे विचार होंगे, जैसी Thinking होगी, वैसी ही जिंदगी वह जी रहा होगा। यही वजह है कि जो लोग सकारात्मक ढंग से सोचते हैं, वे जिंदगी में दूसरों से बहुत आगे निकल जाते हैं।

सोचिये जो लोग अपनी Thinking को कम से कम काम करने और केवल एक आरामदायक नौकरी पाने तक सीमित रखते हैं, तो उनके लिए यह कैसे मुमकिन है कि वे कुछ असाधारण कार्य कर सकें, जीवन में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकें, क्योंकि वे तो अपनी वास्तविक सामर्थ्य को पहचानना ही नहीं चाहते हैं, उनके जीवन में गहराई तक समायी सुख की लालसा उन्हें इस ओर प्रवृत्त ही नहीं होने देती है।

जानिये क्या हैं शानदार सफलता पाने के अचूक सिद्धांत – Success Tips in Hindi for Students

Why to Think Positive in Hindi क्यों सही सोचें

मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि किसी कार्य की सफलता की नीँव, सकारात्मक सोच ( Positive Thinking Quotes in Hindi ) के पत्थर पर ही टिकी होती है। वे लोग जिन्होंने जीवन में कोई ऊँचा उद्देश्य हासिल किया है, कोई बड़ी सफलता पायी है, वह सब उन्होंने एक बड़ी और सकारात्मक सोच के सहारे ही पाया है। शायद इसीलिए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है “जब तक आप कुछ भी सोचने जा रहे हैं, तो कुछ बड़ा सोचिये।”

सच्ची इच्छा और ऊँची Positive Thinking में प्रेरणा की शक्ति भरी रहती है। जब मनुष्य एक अच्छी स्थिति पाने, अपने स्थान से आगे बढ़ने और अपने काम को ऊपर उठाने के लिए तड़प उठता है, बेचैन हो जाता है, तब उसमे एक लगन जाग उठती है। उसमे वह असीमित उत्साह पैदा हो जाता है जो सफल होने की सबसे अहम शर्तों में से एक है।

सकारात्मक सोच और कुछ करने की लगन रखने वाला इंसान दिन-रात, उठते बैठते, खाते-पीते भी अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहता है। वह कहीं भी क्यों न हो, कुछ भी क्यों न करता हो उसके लक्ष्य की तस्वीर हमेशा उसके सामने रहती है। अगर आपके विचार ऊँचे और अच्छे होंगे, तो आपकी प्रगति और सफलता सुनिश्चित है।

अपनी Personality को बदलिये और फिर देखिये आपकी दुनिया कैसे बदलती है – Personality Development in Hindi

Positive Thinking can Transform Life सकारात्मक सोच आपकी जिंदगी बदल सकती है

सकारात्मक सोच के सहारे, कितने ही महान व्यक्तियों ने बड़े लक्ष्य हासिल किये हैं और अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी ऊँचा उठाया है। लेकिन छोटी सोच, मनुष्य को योग्यता, प्रतिभा और अनेकों साधनों के रहते हुए भी महान कार्यों के लिए असफल बना देती है। ऊँची सोच (High Thinking), ऊँचे विचार ही, हमारे सपनो को, हमारी कल्पना को ऊँची उड़ान देते हैं।

वही कल्पना, कल हमारे उत्साह और कड़े परिश्रम के सहारे, सफलता बनकर लोगों को आश्चर्यचकित कर देती है। एक Noble और Positive Thinking की जरूरत इसलिए नहीं है कि अपने खुद के Personal Achievements से हमारा जीवन दमक उठे या हमारा नाम इतिहास के अमर नायकों में शुमार हो जाय, बल्कि इसलिए है कि वो हमारे उस सोये पड़े आत्मबल को जगा दे, जो सभी महान सफलताओं का मूल स्रोत है।

जिसके बल पर मनुष्य ब्रह्मांड को भी हिला देने की सामर्थ्य हासिल कर लेता है और जो हमें हमारे सपनो की ऊँची उड़ान को पूरा करने के लिए आवश्यक शक्ति प्रदान करता है। इससे किसी दूसरे व्यक्ति की सेवा तो बाद में होगी, पर उससे पहले यह हमें ही विशेष योग्यता और सदगुणों के शिखर पर पहुँचा देगा, जो अन्ततः हमारे लिए ही सबसे बड़े फायदे का सौदा साबित होगा।

आगे पढिये किस तरह Positive Thinking एक महान नेतृत्व क्षमता को जन्म देती है – Leadership in Hindi for Future Leaders

Think Big, But do Big as well बड़ा सोचिये, मगर बड़ा करिये भी

ऐसे न जाने कितने व्यवसायी, नौकरीपेशा, मजदूर आदि काम करने वाले लोग देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपने काम, अपने पद या अपनी स्थिति में जरा भी उन्नति नहीं की है। वे आज भी उसी स्थान, उसी दशा में पड़े हुए हैं, जहाँ 10 या 20 साल पहले थे, जबकि कई लोग न जाने कहाँ से कहाँ पहुँच गये। इस उन्नति और अवनति के पीछे, केवल एक ही कारण काम कर रहा होता है और वह है जीवन में उन्नति करने की सकारात्मक सोच (Positive Thinking) और बड़ा करने की इच्छाशक्ति का अभाव।

जो लोग काम को मजबूरी समझकर, रो-धोकर करते हैं, उनमे उन्नति करने, नई सफलता पाने की सोच का अभाव तो रहता ही है, इसके अलावा वे कड़ी मेहनत भी नहीं करना चाहते हैं। अनेकों लोग कुछ बड़ा और महत्वपूर्ण कार्य करने के बारे में सोचते तो हैं, मगर फिर उसे हकीकत में बदलने का प्रयास नहीं करते। केवल सोचने से कुछ ज्यादा लाभ न हो सकेगा; उसे कड़ी मेहनत के जरिये, वास्तविकता का रूप भी देना पड़ेगा।

हमारे विचार ही हमारे जीवन को बदलते हैं, पर कैसे जानिये – Thought Quotes in Hindi

Realize Your True Potential अपनी ताकत पहचानिये

1. ‘प्रदान’ ngo के संस्थापक दीप जोशी की सकारात्मक सोच.

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी विश्वविद्यालय (Tech.) Massachusetts Institute of Technology (MIT, U.S.A.) से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, दीप जोशी के पास नामचीन कंपनियों में नौकरी के ढेरों अवसर थे, लेकिन उन्हें यह स्वीकार नहीं था कि उनकी योग्यता केवल उन तक ही सीमित रह जाय। वे चाहते, तो एक अच्छी नौकरी करके आराम की जिंदगी गुजार सकते थे, परंतु वे अपनी योग्यता का लाभ दूसरों को भी देना चाहते थे, क्योंकि उनकी सोच वास्तव में बड़ी थी।

वे ग्रामीण प्रष्ठभूमि से निकले थे और चाहते थे कि ग्रामीण भारत की बदहाली दूर हो। इसीलिए वे भारत वापस लौट आये और बेहद पिछडे क्षेत्रों को अपना कार्यक्षेत्र बनाया। कड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए उन्होंने ‘प्रदान’ NGO का गठन किया और इसके जरिये 6 से भी ज्यादा राज्यों के हजारों लोगों की जीवन-निर्वाह की गंभीर समस्या सुलझायी। अगर उनके पास एक सकारात्मक सोच (Positive Thinking) का अभाव रहा होता, तो ऐसा शायद वह कभी नहीं कर पाते।

बड़े कार्य सदा से ही उन्नत सोच और व्यापक समझ की मांग करते आये हैं। बड़ा सपना, बड़ी इच्छा, बड़ी सोच, फिर चाहे इसे किसी भी नाम से पुकार लीजिये, उद्देश्य सदा वही रहेगा। इतिहास पर नजर डालें, तो हम पायेंगे कि दुनिया में जितने भी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में बुलंदी पर पहुंचे हैं, सबके पास एक चीज़ हमेशा रही है, एक वस्तु ने हमेशा उनका मार्ग प्रशस्त किया है और वह है एक बड़ी और सकारात्मक सोच।

पढिये जीवन को सफल बनाने वाले A TO Z कामयाबी के सूत्र – 26 Motivational Lines in Hindi for Success

2. Wipro के Chairman अजीम प्रेमजी की सकारात्मक सोच

अजीम प्रेमजी आज भारत के सबसे रईस व्यक्तियों में शुमार हैं। लेकिन दूसरे Corporate House की तरह, उन्हें इतनी संपत्ति विरासत में नहीं मिली थी। उन्होंने बेहद मुश्किल हालातों में अपने पैतृक व्यवसाय को संभाला था। जब उनके पिता की मृत्यु हुई, तो वह मुश्किल से 20 वर्ष के थे। इस वजह से Stanford University में अपनी Engineering की पढाई बीच में ही छोड़कर उन्हें घर लौटना पड़ा।

पिता की असामयिक मृत्यु और अधूरी शिक्षा की दोहरी मार से तो वे पहले ही दुखी थे, उस पर एक डूबते Business को सँभालने की जिम्मेदारी भी उनके नाजुक कंधो पर आ पड़ी। भविष्य के प्रति शंकालु उनके managers ने यह कहते हुए उन्हें अपना सारा Business दूसरी Company को बेच देने का सुझाव दिया कि Firm घाटे में है और इसके लाभ दे पाने की आशा बहुत कम है, लेकिन इन विपरीत परिस्थितयों में भी उन्होंने धैर्य नहीं छोड़ा।

वे चाहते तो Company बेचकर लाखों-करोड़ों की रकम से सारी जिंदगी चैन से गुजार सकते थे, पर उनकी सोच दूसरी थी। Positive Thinking के सहारे न केवल एक छोटी उम्र में उन्होंने पिता का व्यवसाय संभाला, बल्कि उसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया। आज Wipro देश के सबसे बड़े Corporate Houses में शामिल है। उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए Stanford University ने लगभग 20 साल बाद उन्हें Engineering की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

Business Giants को लें तो चाहे हेनरी फोर्ड हो या सुजुकी, धीरुभाई अम्बानी हो या जमशेतजी टाटा सबके पास एक बड़ी और सकारात्मक सोच थी। कुछ कर गुजरने की, कुछ कर दिखाने की। समाज सुधारकों में लें, तो महात्मा गाँधी, श्रीअरविंद, स्वामी विवेकानंद, सबके पास एक Positive Thinking थी कि हमें अपनी योग्यता का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है, हमें कुछ विशिष्ट करना है।

आगे पढिये स्वामी विवेकानंद के वह 20 अद्भुत नियम जो आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देंगे – Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

Benefits of Positive Thinking in Hindi सकारात्मक सोच के फायदे

William Hazlitt कहते हैं, “सकारात्मक बड़ी सोच ही क्रियान्वित किये जाने पर बड़े कार्य बन जाती हैं।” विचारों की शक्ति का, सकारात्मक सोच का, Positive Thinking का महत्व अगर देखना हो, तो संसार की उन्नति, सुख-सुविधा के अनगिनत साधन, सभ्यता, संस्कृति, साहित्य और वैज्ञानिक खोजों के असीमित विकास के रूप में देखा जा सकता है। जिन महापुरुषों की उपलब्धियों का आज संसार लाभ उठा रहा है, वे बड़ी और सकारात्मक सोच लेकर ही आगे बढे थे।

उन्हें इस बात पर अखंड विश्वास था कि मनुष्य सोचने-विचारने की इस अदभुत क्षमता के कारण ही संसार का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है और इस ताकत के दम पर वह कुछ भी कर सकने में समर्थ है। मनुष्य की सफलता-असफलता उसके विश्वासों और विचारों पर ही निर्भर करती है।

एक ही विचार का बार-बार अभ्यास करने पर हमारी सोच उसी रूप में ढल जाती है और वह विचार आगे चलकर विश्वास में बदल जाता है। इसीलिए महात्मा बुद्ध ने कहा है कि हम जैसे हैं, वह हमारी सोच का ही परिणाम है जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं, और वही असर हमारे कार्यों में भी दिखाई देता है।

आगे पढिये जीवन को कैसे सफल बनायें – Motivation Tips in Hindi for Students

What to Think Big क्या बड़ा सोचें?

यह एक जटिल प्रश्न है। इस संसार में, कोई भी दो व्यक्ति, बिलकुल एक जैसे नहीं हैं, इसलिए हम सबकी रुचियाँ अलग-अलग हैं और आकांक्षाएँ भी। कोई उन्नति के लिए, सांसारिक क्षेत्र चुनता है, तो कोई आध्यात्मिक क्षेत्र। आपकी बड़ी सोच का लक्ष्य ऊँचा पद, शानदार नौकरी या ज्यादा पैसा भी हो सकता है और आपका लक्ष्य यह भी हो सकता है कि आप दूसरों को उनके सपने पूरा करने में मदद करें।

अपनी Positive Thinking को हम खुद की उन्नति तक भी सीमित रख सकते हैं, या फिर समाज को भी इसमें शामिल कर सकते हैं। चुनाव करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र है। लेकिन मनुष्य जैसे संसार के सर्वश्रेष्ठ प्राणी के लिए यह ज्यादा गौरवशाली बात होगी कि वह अपनी उच्च Positive Thinking का लक्ष्य, उन प्राणियों की उन्नति के लिए आधारभूत सुविधाएँ जुटाना रखें, जो जीवन की मूल आवश्यकताओं से भी वंचित है।

इस दुनिया को ऐसे लोगों की बड़ी जरूरत है, जिनके ह्रदय में समस्त मानवजाति के लिए प्रेम हो। जिनका जीवन निस्वार्थ प्रेम और सेवा का ज्वलंत उदाहरण हो। वास्तव में तो महापुरुषों ने उसी व्यक्ति को बड़ा कहा है, जो स्वार्थ की परिधि से बाहर जाकर, कुछ दूसरों के विषय में भी सोचता हो और इतिहास भी इस बात का साक्षी है कि जिन लोगों ने स्वयं के साथ-साथ, दूसरों को भी ऊँचा उठने में मदद की, उन्हें संसार आज भी याद करता है, उन्हें बड़ा मानता है।

खुद को Motivate कीजिये और सुनिश्चित कामयाबी की ओर अपने कदम बढाइये – Motivational Thoughts in Hindi for Students

Comments: आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

Related Posts

How to Change Your Attitude in Hindi

200+ Best Positive Thoughts in Hindi | बेस्ट सकारात्मक सुविचार

Hello दोस्तों, सुविचार हमें आज ही नहीं बल्कि हमारे आने वाले कल को भी बदलने की ताकत रखता है, अगर आपने दिल से मान लिया है तो आप अपने आज और आने वाले कल को बदल सकेंगे और नहीं माना तो कोई भी किसी को बदल नहीं सकता। आज जैसा है वैसा ही कल भी होगा। तो आप इस मोटिवेशनल सुविचार या थॉट्स को सिर्फ पढ़ें ही नहीं इसे अपने दिल में और दिमाग में बिठा लें।

आज मैं वैसे ही हर दिन पढ़ने की उपयोगी कुछ पॉजिटिव थॉट्स आपके साथ शेयर कर रहा हूँ इसे जरूर ध्यान देकर पढियेगा। ये पॉजिटिव थॉट्स हमारे दिमाग में डोपामाइन रिलीज़ करते हैं और हमारी फीलिंग को अच्छा होने के लिए मजबूर कर देता है और उसके बाद हमारे काम करने की ताकत को कई गुना बढ़ा देता है। उम्मीद करता हूँ आपको ये पॉजिटिव थॉट्स पढ़ने के बाद पॉजिटिव फीलिंग हो सके और आप अपने काम को करने के लिए मोटीवेट हो सके। तो चलिए शुरू करते हैं –

Positive Thoughts in Hindi – बेस्ट सकारात्मक सुविचार

“अंधेरो से घिरे हो तो घबराए नहीं, क्यूंकि सितारों को चमकने के लिए, घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती है, दिन की रौशनी नहीं!”
“धार के विपरीत जाकर देखिये, जिंदगी को आजमा कर देखिये, अँधिया खुद मोड़ लेगी रास्ता, एक दीपक तो जलाकर देखिये!”
“सफल जीवन के चार सूत्र है – मेहनत करे तो धन बने, सब्र करे तो काम, मीठा बोले तो पहचान बने और इज्जत करे तो नाम।”
“भरी बरसात में उड़ के दिखा ए माहिर परिंदे, खुले आसमान में तो तिनके भी सफर कर लेते है!”
“जिंदगी काँटों का सफर है, हौंसला इसकी पहचान है, रास्ते पर तो सभी चलते है, जो रास्ते बनाए वही इंसान है!”
“चुनौतियों का स्वीकार करो, क्यूंकि इससे या तो सफलता मिलेगी या शिक्षा।”
“डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है निडर होकर उसका सामना करना!”
“खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो। – महात्मा गाँधी”
“खुद वो बदलाव बनिए, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।”
“जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मेरे साथ क्या हो रहा है सोचने के बजाए, मैं क्या कर रहा हूँ सोचना शुरू कर दीजिये।”
“समय रहते पढ़ लीजिये अच्छे से, यदि पढ़ने का अनमोल समय आपने मौज-मस्ती में बर्बाद किया तो आगे समय आपको कही समय नहीं देगा।”
“होंसले जिनके चट्टान हुआ करते हैं, रास्ते उनके ही आसान हुआ करते है, ए नादान… न घबरा इन परेशानियों से, ये तो पल भर के मेहमान हुआ करते हैं।”
“ये जरुरी नहीं कि जिसमें सांसे नहीं, वही मुर्दा हैं, जिसमें इंसानियत नहीं वो कौन सा जिंदा हैं….?”
“अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक़्त का इंतजार कर रहे हैं, तो अच्छा वक़्त भी टाँग पर टाँग रखकर आपकी मेहनत का इंतजार कर रहा है।”
“जो आपके साथ बुरे है, उनके साथ ना अच्छा रहो, ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो…!”
“जो लोग गिरने से डरते हैं वो कभी चलना नहीं सीखते।”
“कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है, जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी माँ को ढूंढ लेता है।”
“बातें कम, काम बड़ा, क्यूंकि दुनिया को सुनाई कम देता है, और दीखता ज्यादा है।”
“अपने आपको बीते कल से बेहतर बनाते रहिए; और एक दिन आप बेहतरीन इंसान बन जाएंगे।”
“अगर अपना परिचय खुद देना पड़े तो समझ लेना कि सफलता अभी बहुत दूर खड़ा है…”
“कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।”
“स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो, गति धीमी करने से झटका नहीं लगता, उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो, शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते!”
“धैर्य और सहनशीलता कमजोरियाँ नहीं होती, ये तो वो आतंरिक शक्ति है जो केवल मजबूत इंसानो में होती है।”
”तारीफों के मोहताज नहीं होते कभी अच्छे लोग, क्यूंकि फूलों पर कभी इत्र नहीं लगाया जाता।”
“असफलता सफलता की पहली सीढ़ी होती है!”
“साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अंतर है कि साधारण उसको चुनते है जो आसान है, लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है।”
“कितना भी इत्र छिड़क लो कपड़ों पर, व्यक्तित्व तो अच्छे कर्मों से ही महकेगा।”
“बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता, प्रकृति चिड़िया को खाना जरूर देती है, लेकिन उसके घोंसले में नहीं!”
“मंजिलें ख्वाब बनकर रह जाएं, बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो!”
“सोच का अँधेरा, रात के अंधकार से ज्यादा खतरनाक होता है!”
“यदि आप अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो और किसी का इंतजार कर रहे हो की कोई आके आपकी जिंदगी बदल देगा, तो आप आईने में देख लें, कौन दीखता है और आपको पता चल जायेगा की वो इंसान कौन है जो आपकी जिंदगी बदलने वाला है।”
“अच्छा कहो, अच्छा सुनो, अच्छे बनो और अच्छे दिखो, क्यूंकि इससे आपकी पाजिटिविटी हज़ार गुना या लाख गुना बढ़ जाएगी।”
“जो लोग अपना सोच नहीं बदल सकते, वे इस दुनिया में कुछ उखाड़ नहीं पाएंगे।”
“जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल दिया है, उसका आने वाला कल बदल जायेगा। लेकिन वही अगर व्यक्ति अपनी आदत को बदलना नहीं चाहता और दुःखी होता रहता है, उसके साथ कल भी वही दुःख होगा जो हमेशा से उसके साथ होता आया है।”
“जिस काम में अपना पूरा 100% देंगे उसी में आप सफलता हासिल कर लेंगे।”
“जिंदगी की दौड़ में हमें न भागना है न रुकना है, बस लगातार चलते रहना है। क्यूंकि जिंदगी भागने के लिए नहीं बना है। और हम भागने की कोशिश करते रहते हैं तो वो नहीं होगा। चलते रहना होगा, बिना रुके।”
“हमारी जिंदगी में सोच का सबसे बड़ा योगदान है, क्यूंकि हम जैसा दिनभर सोचते रहते हैं वैसा ही हम बन जाते हैं।”
“अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा कि आप सपने में भी सोच नहीं सकते हैं, लेकिन चाहे आप जो भी काम करें, पहले आपको उस फिल्ड का एक खिलाड़ी बनना पड़ेगा।”
“चाहे तालियाँ मिले या गालियाँ, लोगों का काम ही है, इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, फिर चाहे सक्सेस मिले या फेलियर, उससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बस आप अपना काम करते जाइये और देखिये जिन लोगों ने एक दिन गालियाँ दी थी वही लोग आपके लिए खड़ा होकर तालियाँ बजायेंगे।”
“अगर आपके अंदर लड़ने की क्षमता है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे।”
“यदि कोई भी चीज आपके पास जरुरत से ज्यादा है तो आप इसे उन लोगों से साझा करिये जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है।”
“जैसा आप सोचते हो वही आप बनते हो, इसलिए क्यूँ ना ऐसा (बड़ी) सोचिये की आप वैसा (बड़ा) बन पाए।”
“कोई भी सफलता ऐसे ही नहीं मिलते, वे हमारे पास्ट की बुरे अनुभव से ही आता है।”
“सबसे पहले अपने आपको खुद की नजरो में ऊपर उठाइये, क्यूंकि जो इंसान खुद की नजरों में ऊपर उठ गया, वो फिर दुनिया की नजरों में अपने आप ऊपर उठ जाता है।”
“हमारे जीवन में पैसे का उतना ही महत्व है जितना की हमारी कार में पेट्रोल की होती है, ना इससे कम, ना ही उससे ज्यादा।”
“आप अपनी प्रॉब्लम्स से कई गुना ज्यादा ताकतवर हैं, इसलिए प्रॉब्लम से डरना नहीं है, उससे डटकर सामना करना सीखें।”
“जो भी मन में आये, उसे खुलकर पुरे मन से करो क्यूंकि एक बार वक़्त गुजर गया तो वो वक़्त फिर दोबारा नहीं आने वाला है।”
“एक बात हमेशा याद रखना जो भी होता है वो हमेशा अच्छे के लिए ही होता है।”
“जिस व्यक्ति का डिजायर यानी इच्छा जितना अधिक बड़ा होगा उसकी सक्सेस भी उतनी ही अधिक बड़ी होगी।”
“कभी खुद को कम मत समझो, आप जितना सोचते है उससे कहीं ज्यादा आप कर सकते हैं।”
“पहले आपको खुद से किये कमिटमेंट को पूरा करना है, जब तक आप खुद से किये हुए कमिटमेंट को पूरा नहीं कर पाएंगे, तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट को क्या पूरा करेंगे!”
“गलतियाँ ही इस बात का सबुत है की आप प्रयास कर रहे हो।”
“आपको पावरफुल बनना है इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सको बल्कि इसलिए कि आपको कोई दबा ना सके।”
“आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी असफलताओं की वजह से ही हूँ।”
“आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं की है, जब यह डिजायर आपके अंदर पनप जाये तो फिर आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा, आपका डिजायर ही आपको उस काम में लगा देगा।”
“डिजायर चुनना है तो बड़े से बड़े चुनो, बड़े से भी बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा…….”
“बिना सोचे-समझे काम करना और बिना काम किये केवल सोचना हमे 100% असफलता ही देता है।”
“ज्ञान को बढ़ाते रहें लेकिन कभी भी अहंकार को न आने दें, यदि आप ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आपके सीखने की उम्र यही ख़त्म हो जाती है।”
“कभी भी आपके पीठ के पीछे हो रही बातों को लेकर घबरायें नहीं, क्यूंकि बात सिर्फ उन्हीं की होती है जिनमें कुछ खास होती है।”
“यदि कोई भी ऐसी काम जो आप अपने पुरे दिल से करना चाहते हैं, उसे कर सकते हैं तो वही आपका सक्सेस है और अगर उसे नहीं कर पाए तो मरते दम तक वह आपका फेलियर है।”
“सोच हमेशा ऐसा होना चाहिए – जो होना था वो हो गया लेकिन अब जो होगा वो मेरी लाइफ में अब तक का सबसे बेस्ट होगा !”
“अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज हार मत मानो।”
“ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाया करते है, फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का हो।”
“सोशल मीडिया पर फालतू समय बर्बाद करने से अच्छा है आप अपने समय को अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगाओ या कुछ अच्छा सीखने में लगाओ।”
“श्रेष्ठता का आधार कोई ऊँचे आसन पर बैठना नहीं होता, श्रेष्ठता का आधार हमारी ऊँची सोच पर निर्भर करता है।”
“आज कैद, तो कल उड़ा है, उड़ते परिंदों ने हर दफा यही कहा है कि, वक़्त पलटने और जिंदगी बदलने देर नहीं लगती।”
“हमारी ख़ुशी और दुःख का कारण कुछ नहीं बस हमारी सोच होती है, इसलिए अपना सोच बदलकर आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।”
“जीवन में लक्ष्य तक नहीं पहुँचना बहुत ही दुःखद नहीं है, बल्कि दुःखद बात तो ये है, जब कोई लक्ष्य ही न हो।”
“क्या दुखी होने से बुरा वक़्त जल्दी चला जायेगा? नहीं न, तो क्यों न हँसते-मुस्कुराते इन हालातों जा सामना किया जाए, ताकि ये वक़्त बोझिल न लगे। “
“सोचने से नहीं कुछ करने से हालात बदले जा सकते हैं।”
“जितना डर लोगों को कोरोना से लग रहा है अगर उतना ही डर अपने बुरे कर्मो से भी लगने लगे तो धरती स्वर्ग बन जाये।”
“आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं वह उस ताकत को विकसित कर रहा है जिसकी आपको कल जरुरत है।”
“जरुरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार, इंसान को अपाहिज बना देता है।”
“इस खोज में मत उलझना कि ईश्वर है या नहीं, खोज बस इतनी करना क्या मैं इंसान हूँ या नहीं !”
“व्यस्त रहोगे तो मस्त और स्वस्थ रहोगे, अस्त-व्यस्त रहोगे तो दुखी जबरदस्त रहोगे।”
“पहले लोग आप पर हॅसेंगे और सफलता आने पर वही लोग आपकी नक़ल करेंगे।”
“पृथ्वी पर सबसे कठिन मिशन अपने सपनों पर ध्यान केंद्रित करता है, सबसे आसान काम शिकायत करना है।”
“बाधाएं आपको रोक नहीं सकती हैं, समस्याएं आपको रोक नहीं सकती हैं, और सबसे अधिक, अन्य लोग आपको रोक नहीं सकते हैं, अगर कोई आपको रोक सकता है तो वो आप खुद है।”
“दर्द आपको मजबूत बनाता है, आँसू आपको बहादुर बनाते हैं, और दिल की धड़कन आपको समझदार बनती है, इसलिए बेहतर भविष्य के लिए अतीत को धन्यवाद दें।”
“एक सामान्य व्यक्ति भगवान् से ये प्रार्थना करता है – मुझे समस्याएं मत दो, लेकिन एक महान व्यक्ति भगवान् से प्रार्थना करता है – मुझे अपनी समस्याओं का सामना करने की शक्ति दें।”
“जब मन कमजोर होता है, स्थिति एक समस्या बन जाती है। जब मन संतुलित हो, स्थिति एक चुनौती बन जाती है। जब मन मजबूत हो, स्थिति एक अवसर बन जाती है। यह सब दिमाग का ही खेल है।”
“अहंकार कभी ना करे एक छोटा सा कंकर भी मुंह में गया हुआ निवाला बाहर निकाल सकता है।”
“तुलना के खेल में मत उलझो, क्यूंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नहीं, जहाँ तुलना की शुरुवात होती है वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है। “
“समय बहरा हैं, किसी की नहीं सुनता, लेकिन वह अंधा नहीं हैं, देखता सबको है।”
“पांच चीज अभी से छोड़ दो – सबको खुश करना, दूसरों से ज्यादा उम्मीद करना, पास्ट में जिंदगी जीना, अपने आप को किसी से कम आंकना, बहुत ज्यादा सोचना; तभी आप सबसे बेहतर जिंदगी जी पाएंगे।”
“अपने पसंदीदा रिश्तों को संभाल लेना, अगर खो गए तो गूगल भी ना ढूंढ पाएगा।”
“कामयाब होने के लिए इतना जरूर करें – हद से ज्यादा मेहनत, अपने काम पर विश्वास, बुरी आदतों के त्याग, संघर्ष करने की हिम्मत, धैर्य रखने की काबिलियत।”
“आज की मेहनत कल पहचान देगी, हर वो लम्बी रात कल इनाम देगी।”
“सफलता के पीछे का सच – कड़ी मेहनत, बार बार असफल होना, देर रात तक जागकर काम करना, रिस्क, दबाव और सेल्फ डाउट।”
“रात जितनी काली हो तारे उतने ही चमकते है, उसी तरह जितनी ज्यादा मुश्किलें होगी सफलता उतनी ही ज्यादा चमकेगी।”
“जीत निश्चित हो तो कोई भी अर्जुन बन सकता है, परन्तु मृत्यु निश्चित हो तब अभिमन्यु बनने के लिए बहुत साहस चाहिए।”
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, काँच के टुकड़े तो धुप में भी चमकने लगते है।
अगर आप सही हो तो आपको कुछ सही साबित करने की कोशिश नहीं करना चाहिए, क्यूंकि वक़्त खुद आपकी सही होने का गवाही देगा।
इस पुरे संसार में सिर्फ और सिर्फ इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है, इस गुण को कभी खोना मत।
जिंदगी में जीना है तो ऐसे जियो कि जैसे तुम्हें कल ही मरना है, लेकिन जिंदगी में कुछ भी सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम हमेशा के लिए जिन्दा रहोगे।
हमें जो कुछ भी मिला है ज्यादा ही मिला है और यदि आपके पाँव में ब्रांडेड जूते नहीं है तो अफ़सोस मत कीजिये क्यूंकि दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं।
जिसने कभी अपनी जिंदगी में गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी, आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी।
हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा, जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी !
भगवान ने जिंदगी दी, माँ-बाप ने प्यार दिया और गुरु ने हमें ज्ञान दिया, इसे कभी मत भूलिए।
अपने सपनों को हमेशा जिन्दा रखिये, क्यूंकि अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है, तो आप जीने के बाद भी मरने के समान है।
एक कुत्ता अपने मालिक के लिए एक जगह पर एक रास्ते के किनारे बैठा रहा 80 दिनों तक और एक कार एक्सीडेंट में वो मारा गया। इस दुनिया कुत्तो के अलावा एक भी ऐसा प्राणी नहीं जो इतने लॉयल है। इंसान भी नहीं !
अगर जिंदगी में कभी बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता नहीं चलता।
ये तीन मंत्र हमेशा याद रखना – आनंद में वचन मत दीजिये, क्रोध में उत्तर मत दीजिये, दुःख में निर्णय मत लीजिये।
हाथों की लकीरों पर ज्यादा विश्वास मत करो, क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते।
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है, काटों से घबराना मत मेरे दोस्त क्यूंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है !
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए, संकल्प एक ही काफी है, अपने मंजिल तक पहुँच ने के लिए।
जिंदगी में बड़ी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे।
किसी डिग्री का ना होना दरअसल फायदेमंद है, क्यूंकि अगर आप डॉक्टर या इंजीनियर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं, लेकिन बिना डिग्री के आप कुछ भी कर सकते हैं।
कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ़ कर देते हैं, बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
सफलता एक घटिया शिक्षक है, यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
भटकते भटकते मंजिल मिल ही जाता है, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !
मुश्किलें हमेशा बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है।
कभी कभी दूसरों को यह जताने की जरुरत नहीं कि आप उनसे बढ़िया है ये खुद की बेज्जती है।
4 आदतें – घमण्ड कभी मत करो, प्रोफेशनल लाइफ की प्रॉब्लम कभी पर्सनल लाइफ आने मत दो, पैसो के पीछे मत भागो, काम के पीछे भागो, बुरी आदतें छोड़ दो।
दोस्तों पैसे के पीछे कभी सफलता नहीं आती लेकिन सफलता के पीछे पैसा जरूर आता है, इसलिए कभी भी पैसे के पीछे मत भागो, बल्कि सफलता पाने के लिए भागो, क्यूंकि सफल होने के बाद आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं होगी।
मजबूत होने में मजा ही तब है जब सारी दुनिया आपको कमजोर कर देने पर तुली हो !
बने रहिए सही रास्ते पर चाहे आप अकेले ही क्यों न हो !
पुरुष चुप रहे और पत्नी से बात न करे तो पत्नी में नकारात्मकता बढ़ जाती है और परस्पर दूरियां बढ़ती जाती है। दूरियां दूर करने के लिए परस्पर खुलकर बातचीत करनी चाहिए।
जो सुधार आप साथी या मित्र में चाहते हैं वो सुधार पहले स्वयं में लाएं। ऐसा कर लेंगे तो वह सुधार साथी या मित्र में स्वतः आ जाएगा।
विशाल समुंदर के तल में सीप की गोद में लेटा मोती तब तक धैर्य नहीं खोता जब तक उसे कोई गोताखोर बाहर निकाल नहीं देता।
चुपचाप बैठने से सिर्फ सुकून हासिल हो सकता है। बुलंदी पर पहुंचना है तो मेहनत कश को नींद गवानी होती है।
ख्वाब तो देखे बहुत, पर भुला ना सके उस ख्वाब को, जब मिली थी तुमसे पहली नजर, और आपके खुशनुमा अंदाज को।
हौसला बुलंद है तो वक़्त बदलते देर नहीं लगती।
लौट आएंगे बिछड़े कभी तुम्हारे एक बोल पर।
अद्भुत गाथा का श्रवण करने से मन प्रफुल्लित हो उठता है और जीवन प्रेरणा पा लेता है।
सब कुछ समेटने के चक्कर में कहीं अपने आप को ना खोना।
बिन प्रयास सफलता अधूरी है।
इरादा नेक तो रास्ते अनेक।
सच्चाई का बोध हर किसी को नहीं होता और जिसे होता है वह कभी कुछ नहीं खोता।
आज का प्रयास कल की सफलता।
इच्छा हमें कभी कभी उस और ले चलती है, जहाँ से वापस लौटना मुमकिन नहीं। अपनी इच्छाओं के वशीकरण से बचें और उसे संचालित करें।
नोटों के बिछोने पर नींद नहीं ठहरती ढूंढों अगर उसे तो पाओगे किसी किसी चटाई पर लेते गरीब के सिरहाने पर।
जब नफरत की आँधी उदा देती नींद सबकी, प्यार की मधुर धुन में लोरिया सुनाकर जिंदगी देती है थपकियाँ।
चालाकी ना करो उनसे जो प्रेम और आत्मीयता से सराबोर हैं।
फूलों की खुशबू कांटों की चुभन यही है जीवन के दो रंग।
फूट फूटकर रोने वाले, क्या खोया है जो तू लाया था। हाथ पसारे आया जग में तू, खाली हाथ ही जायेगा।
इंतजार करने में कोई बुराई नहीं अगर इसमें इंतजार करवानेवाले की कोई चतुराई नहीं।
अभ्यास से ना डरो और उसे उम्र भर करो।
पल पल यहाँ आते हैं सैकड़ों। कोशिश करके कुछ तो पा जाते है मंजिल, चमकते है पांच सितारों में। बाकी खो जाते है, गुमनामी के गलियारों में।
धनवान होना बड़े ही गर्व की बात है। धन जिसके पास है उसकी नहीं और कोई जात है। संचय धन का तुम भी करना लेकिन सिर्फ अपना पेट ही न भरना, उससे किसी का दुःख तुम हरना।
विफलता भूलों सभी, उसके कारण को मन में अंकित कर लो अभी, और भूल से भी उन्हें न दोहराओ कभी।
बेफिक्र होकर जीना सबको नहीं है आता, कोई डर के है जीता और कोई मर के भी मुस्कुराता।
खरीदने निकले हो सब कुछ पर प्यार कहीं बिकता नहीं अनमोल है प्यार की दौलत सभी को यह दिखता नहीं।
काश यह मैं करता काश यह हो जाता! ऐसी सोच ना तू कभी रखना वर्ना टूटेगा तेरा हर सपना। करना है जो तुझे वो तू कर अब ही कल का नहीं ठिकाना।
अपराध की मानसिकता से मुक्त होने के लिए अपनी गलती को मानना सबसे पहले जरुरी है।
मान-अपमान की भाषा से जो ऊपर उठ जाता है, और कोई नहीं बल्कि वही शिव कहलाता है।
परिश्रम प्रयास को सफलता बना देता है।
असफलता से सफलता का रास्ता अनुभव के पद चिह्नों पर चलकर ही पार हो सकता है।
वचनों की जो रखे लाज, उसे ही मिलता है ताज।

तो दोस्तों आपको आज का ये positive thoughts कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और आप हमे अपना थॉट्स भी शेयर कर सकते है और इस Positive Thoughts in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

49 thoughts on “200+ Best Positive Thoughts in Hindi | बेस्ट सकारात्मक सुविचार”

very intresting thought share kiya hai aapne thsnks

You’re Most Welcome Dheerendra Ji.

Very well presented and every line depicts an inspiring message. Thanks for sharing this awesome collection. Keep sharing and keep motivating other.

Thank you very much Kumar Ji.

Thougth Thought very nice This thought is life chang follow 🙏🙏🙏

Thank You Very Much Ji. Keep Reading, Keep Motivating. Wish You All The Very Best.

Thanks for sharing such wonderful stuff. Keep sharing and keep up the good work.

You’re Most Welcome.

I say to happy really it’s amazing and very creative thoughts thank you so much for sharing such valuable thoughts.

You’re Most Welcome Prem.

This is a very tremendous article. You keep making progress in this way.

Thank you, Vikas.

Thank you for this lovely post and i read your article and i found this great

You’re most welcome, keep reading, keep growing.

Nice Quotes, Thanks for sharing.

You’re most welcome.

Thanks for Sharing Great Article…

nice sir ,, kya mast thoughts hai,, achha likha hai

Thank you very much.

माना दुनिया बड़ी है, सब जगह धोखा है पर हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।

Love the way you are spreading positiveness.

nice quotes

This is good way to spreading Positivness

Hello Sir… I saw your website. And also read few of the articles I really like the content on your website. I have been following your website for a long time. I really like your web site. Thank you very much…

You’re Most Welcome Deep.

Nice article

Awesome, the post you share was really mind-blowing. I love reading this post. Thanks .

The positive thoughts you have mentioned are quite useful. Thanks for sharing and saving our time!

You have done good joy. Your work is informative and also amazing.

Good thoughts, and the collection is quite outstanding. Thank You for Posting

Thanks on your marvelous posting! I quite enjoyed reading it, you’re a great author.I will make sure to bookmark your blog and will often come back in the foreseeable future. I want to encourage you to definitely continue your great posts.

Very Nice Thoughts Keep it up??

Very nice sir ji 🥰

I appreciate the time and effort you put into this post, it shows in the quality of your writing.

i feel really nice, very very nice sir

I am feeling very well , than you sir

Very Nicely written article. thank you

You have shared a really good article, Thanks for this.

You’ve provided a truly excellent article. I appreciate your wonderful content.

Your Blog is awesome, Keep it up. it is very Beautiful.

Radhe Radhe

You have shared a really good quotes article, Thanks for this.

Looking for All types of Quotes with images. and you can use these quotes to Motivate yourself and also your friends and family.

Excellent piece of content! Keep sharing such positive thoughts.

Thanks for sharing

Leave a Comment Cancel reply

MuskaanHindi Site Logo

Positive Thoughts in Hindi with Images

Positive thinking quotes in hindi.

positive thinking quotes in hindi thumbnail

Positive Thoughts in Hindi | Positive Thinking Quotes in Hindi | Good Thoughts in Hindi

positive lines hindi about trust kindness helping

भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
धैर्य एक ऐसा गुण है, जो विपरीत समय में मुश्किलों को बढ़ने से रोकता है…
दुःख जीवन में इसलिए आते हैं, ताकि हम सुख का महत्व समझ सकें…
खुश रहने के लिए खुद से बात करनी पड़ती है…
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता ज़रूर हैं…
हमारी उम्मीद हम खुद हैं, और जबतक हम हैं उम्मीद कायम है…
जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है!
सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती..!!
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं बस सही वक्त पर कबूल होती है।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं..

positive thought hindi about mental thoughts

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा!!
सोच का अँधेरा रात के अंधकार से ज़्यादा खतरनाक होता हैं…
अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।
अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नहीं होता..!
वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त देकर देखो, वो आपका वक्त बदल देगा…
कर्म का कोई Menu नही होता, जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे!!

Positive Thought about Life

बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है, बस “रब” को हमारा “सबर” आजमाना होता है..!
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है, सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते..
मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं.. दौर बुरा हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..

positive thoughts about overthinking and regret hindi

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं; तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं…
आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।
जितने का मज़ा तब आता है…जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो..!

do good things hindi positive quotes

जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है..बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है!!
एक अच्छी कविता ख़ुशी में आरम्भ और ज्ञान पर खत्म होती है।

Positive-Thought on Regret

ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना; पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं..!!
ख़राब तबियत से व्यक्ति जितना कमजोर नहीं होता उससे ज्यादा वह नकारात्मक विचारों से थकता है..
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है, पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।

Positive Thinking Quotes in Hindi, Positive lines

ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।
नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश करने की अनुमति ना दें क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है..
जब कोई ‘हाथ’ और ‘साथ’ दोनो छोड़ देता है.. तब कुदरत कोई ना कोई उंगली पकड़ने वाला भेज हो देता है।

Good Thoughts in Hindi

कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी होती है..
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
आपके ख़िलाफ होने वाली बातों को खामोशी से सुन लिजिए..यकिन मानिए, वक्त उसे बेहतर जवाब देगा..!

positive thoughts hindi charitra vyavahar

सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..
जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।
जब कोई अपना अगला कदम पहचानने लगता है, तो बड़े परिवर्तन का आरंभ हो जाता है।

Good Sayings Positive Thoughts Hindi

सबको गिला है बहुत कम मिला है,ज़रा सोचिए..जितना आपको मिला है उतना कितनों को मिला है!!
अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है आप आईना हो आईना बने रहो फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…
एक समय में एक काम करो..और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ…

positive thoughts hindi about time and excess of money

पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले
आगे चलकर हिसाब होना है इसलिए बे-हिसाब जी लिजीए।
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है..शिकवे कितने भी हो हर पल, फिर भी हँसते रहना क्योंकि ये ज़िंन्दगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।

hindi positive thoughts about importance of truth in life

यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती..
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो, तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।
खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो… बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।

positive thinking quotes hindi about shyness introvert

यह चिंता छोड़िए कि लोग आपके बारें में क्या सोच रहें हैं; वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!
बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है; अगर अंदर से अहंकार खाली करना है, तो झुकना ही एकमात्र उपाय है..

positive thoughts hindi about vision

जहां तक दिखाई दे रहा हो वहां तक जाईए, जब आप वहां पहुचेंगे, आप और आगे देख पाएंगे..
आंसू वो खामोश दुआ है जो सिर्फ खुदा ही सुन सकता है।

anmol vachan images hd

कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है, ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।
हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..और जो हम बनना चाहते है, वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।

Be Positive Hindi thought

आप अगर ऐसा सोचते हो, की सब कुछ अच्छा होगा, तो जरूर वही होगा।
सकारात्मक व्यक्ति सदा दूसरों में भी अपनी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता हैं..

Positive thoughts on god blessings in hindi

अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते मजबूत है तो ज़मीन वाले आपका कुछ नही बिगाड़ सकते…
मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन इसे वश में किया जा सकता है।

positive lines hindi about the voice of heart

दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा दिल की सुनो..
यूं ही नही होती हात कि लकिरों के आगे ऊँगलियां, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

51 सकारात्मक सोच पर अनमोल कथन Best Positive thinking quotes in Hindi

51 सकारात्मक सोच पर अनमोल कथन Best Positive thinking quotes in Hindi

1) “Choosing to be positive and having a grateful attitude is going to determine how you’re going to live your life.” – Joel Osteen #“ सकारात्मक बनने को चुनना और एक अच्छा व्यवहार रखना, ये तय करेगा कि आप किस तरह अपनी आगे की जिंदगी जीने वाले हो।” – जोएल ओस टीन

4)“What you feel inside reflects on your face. So be happy and positive all the time.” – Sridevi #”आप जो अपने मन मे महसूस करते हो वो आपके चेहरे पर दिखता है। इसलिए हर समय सकारात्मक और खुश रहिए । ” – श्री देवी

8)” I am happy every day, because life is moving in a very positive way.” – Lil Yatchy #”मैं हर दिन खुश रहता हूं क्योंकि जिंदगी बहुत धीरे और आराम से चल रही है।” – लील याची

12)” Health and a positive body image are part of my personal values.” – Deborah Joy Winans #” स्वास्थ्य और सकारात्मक बॉडी मेरी निजी मूल्यों का हिस्सा है।” – डेबीरा जॉय विनानस

16)” Everything has positive and negative consequences.” – Farrah Fawcett #”हर चीज का सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम होता है। ” – फराह फौसेट

20)” As an artist, the more experience, the better the creation. I’m a very positive person.” – Psy #”एक कलाकार के लिए, जितना ज्यादा अनुभव, उतनी बेहतर रचना। मैं बहुत सकारत्मक व्यक्ति हूँ।” – प्साई

24)” Revenge is not a positive state of mind or energy to indulge your self in.” – Michael K. Williams #”बदला दिमाग की एक सकारत्मक स्थिति नहीं है और ना ही यह ऐसी ऊर्जा है जिसमें आपको शामिल होना चाहिए।” – माइकल के विलियम्स

28)“Fortune cookies are a good idea. If the message is positive, it can make your day a little better.” – Yao Ming #”फॉर्च्यून कुकि अच्छा विचार हैं। अगर इसका संदेश सकारात्मक है तो यह आपका दिन थोड़ा बेहतर बना देगा। ” – याओ मिंग

33)” I try to stay positive and be very, very active.” – Goldie Hawn #” मैं सकारात्मक रहने और बहुत सक्रिय रहने की कोशिश करता हूँ। ” – गोल्डी हान

38)” Money is a very important tool to make a big difference in people’s life. It is positive or negative depending on the values.” – Shiv Khera #”लोगों के जीवन स्तर मे अन्तर लाने के लिए पैसा एक जरूरी साधन है। यह सकारात्मक है या नकारात्मक यह मूल्यों पर निर्भर करता है। ” – शिव खैरा

43)” I like to accept it all, the negative and the positive.” – Alek Wek #”मुझे नकारात्मक और सकारात्मक सब स्वीकार करना पसंद है। ” – आलेक वेक

48)” Internally, we have so many different parts, both positive and negative. And if you force them together, a spark comes out.” – Arca #”हमारे अंदर बहुत सारे हिस्से होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक। और आप इनको मिला देते हो तो एक चिंगारी निकलती है। ” – आर्क

motivational speech on positive thinking in hindi

Similar Posts

अरस्तू के 51 बेहतरीन अनमोल कथन best aristotle quotes in hindi, भारत मेरा देश है निबंध essay on india my country in hindi, शहीद भगत सिंह के प्रेरणादायक विचार shaheed bhagat singh quotes in hindi, यात्रा पर अनमोल कथन (yatra) travel quotes in hindi, भावुक कर देने वाले विचार sad and emotional quotes in hindi, धीरूभाई अंबानी के 30 अनमोल सुविचार best dhirubhai ambani quotes in hindi, leave a reply cancel reply.

motivational speech on positive thinking in hindi

151+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल विचार | Motivational Inspirational Quotes

Motivational Quotes in Hindi

Hindi Quotes | Motivational Quotes In Hindi | Inspirational Thoughts In Hindi

Motivational Quotes – महान लोगों के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार हमें हमेशा सकारात्मक दिशा में ले जाते है, प्रेरणादायक सुविचार – Motivational Quotes पढ़कर हमारा मन Positive रहता है। यह पर प्रेरणादायक अनमोल विचारों का संग्रह दिया है, जो आपकी हार सुबह को उर्जावान और सकारात्मक बनायेंगा।

Best 151+ Motivational Inspirational Quotes & Thoughts In Hindi

Thought of the day: लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।

Motivational quotes in Hindi images

Golden thoughts of life in Hindi | Thoughts in Hindi on education

हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होना संकल्प इसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं।

Slogan on education in Hindi language

Motivational Quotes in Hindi

साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

Warren Buffett  वॉरेन बफे 

100 Motivational Quotes in Hindi

दुनिया  हर परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती हैं।

Motivational Quotes on Love

जहाँ प्रेम हैं, वहां जीवन हैं।

कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।

Swami Vivekananda Quotes In Hindi

Inspirational Quotes in Hindi

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।

Inspirational Quotes in Hindi

जब प्यार और नफ़रत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है।

Golden thoughts of life

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।

Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

100 Motivational Quotes

जीवन साइकल हैं संतुलन में रहने के लिए आगे बढे।

Golden thoughts of life in Hindi

बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाडियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी ख़राब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे।

एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो।

Best Motivational Quotes

उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

Inspirational Quotes about Love

मैं ७ फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता: मैं १ फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ।

 Warren Buffett Quotes

Motivational Quotes for Students Success

Read Also: Aaj ka Vichar

Funny Motivational Quotes for Employees

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

Bruce Lee  ब्रूस ली

Motivational Quotes for Students

जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक  एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।

Bruce Lee Quotes

Inspirational Quotes

“जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे।”

More Suvichar:-  सर्वाधिक पढ़े गए 10 सुविचार – Top 10 Suvichar

Inspirational Quotes about Life

जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।

Motivational Quotes on Failure

English Quote: Be happy, but never satisfied.

Hindi Quote: खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।

Inspirational Quotes on Life

English Quotes: Do not reveal what you have thought upon doing, but by wise council keep it secret being determined to carry it into execution.

Hindi Quote: इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।

  Chanakya Quotes

Inspirational Quotes

English Quote: Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.

Hindi Quote: शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है, शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

 Chanakya चाणक्य

Motivational Images for Life

English Quotes: A man is great by deeds, not by birth.

Hindi Quote: “कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।”

 Chanakya Quotes

Motivational Images for Students

English Quote: I never attempt to make money on the stock market. I buy on the assumption that they could close the market the next day and not reopen it for five years.

Hindi Quote: मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता, मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा।

  Warren Buffett Quotes

Motivational Images for Whatsapp

English Quotes: As flies to wanton boys, are we to the gods; they kill us for their sport.

Hindi Quote: जैसे शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं, वैसे ही देवताओं के लिए हम होते हैं; वो अपने मनोरंजन के लिए हमें मारते हैं।

William Shakespeare

Motivational Quotes for Athletes

English Quote: As he was valiant, I honor him. But as he was ambitious, I slew him.

Hindi Quote: जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया, पर जब वो महत्त्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया।

Motivational Quotes for Employees

EnglishQuotes: It is our duty to pay for our liberty with our own blood. The freedom that we shall win through our sacrifice and exertions, we shall be able to preserve with our own strength.

Hindi Quote: ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं, हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

Subhash Chandra Bose

Motivational Quotes for Exams

English Quote: We should have but one desire today, the desire to die so that India may live? the desire to face a martyr’s death, so that the path to freedom may be paved with the martyr’s blood.

Hindi Quote: आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।

Motivational Quotes for Girls in Hindi

English Quote: It does not matter how you came into the world, what matters is that you are here.

Hindi Quote: ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं।

Oprah Winfrey Quotes

Motivational Quotes for Girls

English Quotes: Lots of people want to ride with you in the limo, but what you want is someone who will take the bus with you when the limo breaks down.

Hindi Quote: बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे।

Oprah Winfrey ओपरा विनफ्रे

Motivational Quotes for Kids

English Quote: If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against.

Hindi Quote: “अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये।”

Osho Quotes

Motivational Quotes for Life

English Quotes: Don’t choose. Accept life as it is in its totality.

Hindi Quote: कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।

Motivational Quotes for Love

English Quote: When love and hate are both absent everything becomes clear and undisguised.

Hindi Quote: जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

Motivational Quotes for Women

English Quotes: Life is a balance between rest and movement.

Hindi Quote: जीवन ठेहराव और गति के बीच का संतुलन है।

Motivational Quotes for Work in Hindi

English Quote: Wherever you go, there are three icons that everyone knows: Jesus Christ, Pele, and Coca-Cola.

Hindi Quote: आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हे हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।

Pele Quotes

Motivational Quotes for Work

English Quotes: If I pass away one day, I am happy because I tried to do my best. My sport allowed me to do so much because it’s the biggest sport in the world.

Hindi Quote: अगर मैं एक दिन मर जाऊं तो मैं ख़ुशी से जाऊँगा क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है।

Motivational Quotes Images for Success

English Quote: Everything on Earth is a game. A passing thing. We all end up dead. We all end up the same, don’t we?

Hindi Quote: पृथ्वी पर हर एक चीज एक खेल है। एक खत्म हो जाने वाली चीज। हम सभी एक दिन मर जाते हैं। हम सभी का एक ही अंत है, नहीं ?

Pele Quotes In Hindi

Motivational Quotes Images in Hindi

English Quotes: Goal-getting matters. And writing down the brave acts and bold dreams you intend to accomplish will provide the spark to get them done.

Hindi Quote: लक्ष्य प्राप्त करना मायने रखता है, और जो बहादुरी भरे काम और साहसिक सपने आप पूरे करना चाहते हैं उनके बारे में लिखना उन्हें पूरा करने के लिए चिंगारी का काम करेगा।

Robin Sharma Quotes

Motivational Quotes Images

English Quotes: The business of business is relationships; the business of life is the human connection.

Hindi Quote: व्यापार का व्यापार सम्बन्ध हैं; जीवन का व्यपार मानवीय लगाव है।

Robin Sharma Quotes

  • T houghts In Hindi
  • Suvichar In Hindi
  • Aaj ka vichar

Motivational Quotes in Hindi 140

English Quote: We have a normal. As you move outside of your comfort zone, what was once the unknown and frightening becomes your new normal.

Hindi Quote: हमारा एक नॉर्मल होता है, जब आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल जाते हैं तो जो एक समय अनजाना और भयभीत करने वाला था अब आपका न्यू नॉर्मल बन जाता है।

Robin Sharma रॉबिन शर्मा

English quote: if you really want to be world-class – to be the best you can be – it comes down to preparation and practice..

Hindi Quote: यदि आप सचमुच विश्व – स्तरीय होना चाहते हैं – जितने अच्छे हो सकते हैं होना चाहते हैं तो अंतत: ये आपकी तैयारी और अभ्यास पर निर्भर करेगा।

Motivational Quotes in Hindi for Students

English Quote: I am in everything and beyond. I fill all the space.

Hindi Quote: मैं हर एक वस्तु में हूँ और उससे परे भी। मैं सभी रिक्त स्थान को भरता हूँ।

 Sai Baba Quotes

Motivational Quotes in Hindi for Success

English Quotes: All that you see taken together is Me.

Hindi Quote: आप जो कुछ भी देखते हैं उसका संग्रह हूँ मैं।

Sai Baba साईं बाबा

Motivational Quotes in Hindi for Women

Hindi Quote: मैं डगमगाता या हिलता नहीं हूँ।

 Sai Baba Quotes In Hindi

Motivational Quotes in Hindi Images

English Quotes: If one devotes their entire time to me and rests in me, need to fear nothing for body and soul.

Hindi Quote: यदि कोई अपना पूरा समय मुझमें लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए।

Motivational Quotes in Hindi on Success

English Quote: Design is not just what it looks like and feels like. The design is how it works.

Hindi Quote: डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है, डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है।

Steve Jobs  स्टीव जाब्स

Motivational Quotes in Hindi with Images

English Quotes: Why join the navy if you can be a pirate?

Hindi Quote: जब आप समुद्री डांकू बन सकते है तो फिर नौसेना में जाने कि क्या ज़रुरत है?

Steve Jobs Quotes In Hindi

#New Update 2018 Motivational Inspirational Quotes

Motivational Quotes in Hindi with Pictures

English Quote: Success and failure are both parts of life. Both are not permanent.

Hindi Quote: “कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के  हिस्से है, दोनों ही स्थायी नहीं हैं।”

Shahrukh Khan शाहरुख़ ख़ान

Motivational Quotes in Hindi

English Quotes: I don’t teach my children what is Hindu and what is Muslim.

Hindi Quote: मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है।

Shahrukh Khan Quotes In Hindi

Motivational Quotes on Failure

English Quote: I truly believe my job is to make sure people smile.

Hindi Quote: मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हंसें।

Motivational Quotes on Life

English Quotes: I could lie and say my wife cooks for me, but she doesn’t. My wife has never learned cooking but she has great cooks at home.

Hindi Quote: मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं सीखा लेकिन उसके पास घर पे बहुत अच्छे कुक्स हैं।

Motivational Quotes on Time

English Quote: Under Adverse conditions – some people break down, some break records

Hindi Quote: “विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।”

Shiv Khera शिव खेड़ा

Motivational Quotes One Liner

English Quotes: If you think you can – you can! If you think you cannot – you cannot! And either way……..you are right !”

Hindi Quote: अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं – तो आप नहीं कर सकते हैं। और किसी भी तरह से। आप सही हैं।

Shiv Khera Quotes In Hindi

Motivational Quotes with Images

English Quote: Delusion arises from anger. The mind is bewildered by delusion. The reasoning is destroyed when the mind is bewildered. One falls down when reasoning is destroyed.

Hindi Quote: क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है, जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है, जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है।

Srimadbhagwadgita  श्रीमद्भगवद्गीता

Motivational Quotes with Pictures

English Quotes: The power of God is with you at all times; through the activities of mind, senses, breathing, and emotions; and is constantly doing all the work using you as a mere instrument.

Hindi Quote: मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है।

Srimadbhagwadgita Quotes

अगले पेज पर और भी प्रेरणादायक विचार हैं…

332 thoughts on “151+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल विचार | Motivational Inspirational Quotes”

' src=

wow, bahut khoob. kaffi accha laga hame

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy
  • Personality
  • Spirituality
  • About US – Mission Genius Mind

जादुई सकारात्मक बाते जिसे रोज दोहराकर लाएं जीवन में सुख समृद्धि और सफलता

motivational speech on positive thinking in hindi

दोस्तों अगर आप इन ज़िन्दगी बदलने वाले सकारात्मक विचारो(positive affirmation) को अपने रोजमर्रा जिंदगी में अपना लेते हैं। तो यकीन मानिए आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां, शिकायतें दूर हो जाएगी। यह पॉजिटिव एफर्मेशन आपकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देंगे। इसलिए आज से सुबह की शुरुआत इन सकारात्मक विचारों(पॉजिटिव एफर्मेशन) से करे और अपनी ज़िंदगी मे चमत्कार

Morning Positive Affirmations in Hindi 1.आज का दिन एक ख़ूबसूरत दिन है। 2.आज का दिन मेरे लिए बहोत खास और बेहतर दिन है।

  • मै इस पुरे universe को आज के दिन लिए धन्यबाद करती हूँ।
  • मै धन्यवाद करती हूँ उस विधाता का जिंहोने मुझे बनाया है। 5.आज में जिन्दा हूँ, स्वस्त हूँ, खुश हूँ और मेरा मन positive energy से भरा हुआ है। Thank You Universe ! 6.मेरी अंदर जाती हुयी हर सांस नयी उर्जा, और सकारात्मक विचार को भरती जा रही है। और बाहार आती हुई साँस मेरे अन्दर से हर नकारत्मक विचारों को निकालती जा रही है। 7.मेरा मन बहोत शांत और खुश है। मै आज बहोत अच्छा महसूस कर रही हूँ। 8.आज का दिन मेरा एक बेहतरीन दिन बन्नेवाला है। 9.आज में कुछ अच्छा और नया सीखूंगी। 10.आज में कुछ अच्छा देखूंगी, कुछ अच्छा और नया महसूस करुँगी। 11.मैं अपने अतीत की हर बुरी घटना से उबर चुका हूं। 12.जाने अनजाने में मुझसे जो भी गलतियाँ हुयी हैं उसके लिए में खुदको माफ़ करती हूँ। 13.अतीत में जाने अनजाने में मुझे जिन्होंने दुःख दिया है, में उन्हें पुरे दिल से माफ़ करती हूँ। 14.मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ मेरे लक्ष पे केंद्रित है |
  • मै आज में और आने वाले पल में जीना जानती हूँ।
  • मै एक confident इंसान हूँ। में एक talented इंसान हूँ।मुझमें वो सारे गुण है जिससे मै अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकती हूँ । 17.मैं अपना समय का उपयोग बहोत अच्छे से करती हूँ। 18.मेरा मन विपरीत स्तिथि में भी शांत रहता है। 19.हर मुस्किल घड़ी को मै शांति से और समझदारी से पार कर सकती हूँ। 20.मुझे अपने जीवन में जो कुछ भी करना है वो सब मुझे अच्छे से पता है। 21.अपने लक्ष्य को पाने के लिए मै पूरी तरह से तैयार हूँ। 22.आज का दिन कल से और बेहतर बनने वाला है। 23.आज के दिन मै अपने लक्ष्य की ओर और बेहतर कदम उठाने वाली हूँ। 24.मै उन सारे मुस्किल घड़ियों का धन्यबाद करती हूँ, उन failures का धन्यबाद करती हूँ क्यूंकि failures ने, बुरे हालातों ने मुझे मेरा best version बनने में मदद की है। 22.मै अपने रब का शुक्रिया करती हूँ जिन्होंने हमेसा मेरा साथ दिया, मुझे हर ख़ुशी दी है, एक बेहतर जिंदगी दी है। 23.मेरा पूरा ध्यान मेरे आने वाले कल पर है। मै बहुत motivated और energetic feel कर रही हूँ। 24.मै पूरी तरह स्वस्थ हूँ और मै अच्छे से साँस ले पा रही हूँ। 25.मेरा शरीर का हर एक अंग स्वस्थ है और अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहा है । Thank You Universe!

' src=

Neetu Sharma

अपने व्यक्तित्व का विकास करें (9 टिप्स), बच्चों को अच्छी बातें सिखाने का यही सही समय, related articles, self awakening mission presents online angel therapy course..., self awakening mission presents online lama fera level..., self awakening mission presents online angel attunement workshop..., self awakening mission presents online workshop of practical..., self awakening misson presents online lama fera advanced..., self awakening mission presents online third eye activation..., बच्चों को अच्छी बातें सिखाने का यही सही..., अहंकार हमे ले डूबता है (संक्षिप्त कहानी), self awakening mission presents reiki level 3 online....

' src=

I was recommended this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my problem. You’re wonderful! Thanks!

Leave a Comment Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Law of Attraction, आकर्षण का सिद्धांत
  • Mind Power (माइंड पावर)
  • Self Hypnosis की विधि और लाभ
  • आत्म सुझाव Affirmations कैसे काम करते हैं
  • हिंदी आत्म सुझाव Affirmation Audios FREE
  • Affirmations to Overcome Tension
  • Self Discipline Affirmations
  • Affirmations for Life Goal (जीवन लक्ष्य)
  • Affirmations For Health
  • Parenting Videos
  • गर्भ संस्कार
  • For Parents of Pre-teens (0 – 10 Years)
  • For Parents of Teens
  • DMIT Videos
  • DMIT Franchisee
  • Multiple Intelligence
  • Meditation – क्या और कैसे
  • नए मेडिटेशन
  • Yog Nidra (योग निद्रा)
  • Personality Development Videos
  • Self-Hypnosis For Self Confidence
  • The Power of Silence (मौन की ताकत)
  • Study Tips Hindi
  • स्टडी टिप्स
  • Handwriting Improvment
  • स्टडी म्यूजिक
  • Study Issues – 1 (Carrier After 10+2)
  • Motivational Books
  • Motivational Songs
  • Motivational AudioBooks
  • Hindi Guided Meditation
  • New Guided Meditations
  • Free Parenting Books
  • Free Affirmation Books
  • स्वास्थ्य Audio MP3
  • Prayer Bhajan MP3
  • Useful Links
  • Our Social Service
  • Our Partners

IMAGES

  1. Hindi Two Line Shayari On Zindagi, Short Shayari On Life

    motivational speech on positive thinking in hindi

  2. जिंदगी की जंग के मैदान में उम्र नहीं हौसला देखा जाता है

    motivational speech on positive thinking in hindi

  3. Best Powerful Motivational Video In Hindi Inspirational Speech By Sandeep Maheshwari #mo

    motivational speech on positive thinking in hindi

  4. Jaya Kishori motivational speech in hindi. Motivational quotes for students in hindi whatsapp status

    motivational speech on positive thinking in hindi

  5. Motivational Thoughts in Hindi

    motivational speech on positive thinking in hindi

  6. positive thinking quotes hindi

    motivational speech on positive thinking in hindi

VIDEO

  1. Best powerful motivational video

  2. Best powerful motivational video

  3. motivational speech positive thinking #lifechangingquotes #sucessmotivation #viralshort

  4. Learn 4 Lines To Think Positive & Create Perfect Life Always: Part 4: Subtitles English: BK Shivani

  5. Motivational video

  6. 💐लोगों से ज़्यादा उम्मीद मत रखो || Mind Fresh Motivational Hindi Speech video

COMMENTS

  1. Motivational Story

    Positive सोच की ताक़त क्या है ?Check out my new Motivational Story every Monday Morning @ 9 : 30 !!#InspirationalVideo #MotivationalStory #MotivationalSpeech ...

  2. Mentally Strong Kaise Bane? The Best Motivational Speech By ...

    Mentally Strong Kaise Bane? The Best Motivational SpeechSuhani Shah motivational speechmotivational story videoinspirational video in hindi#Motivationalvideo...

  3. Positive Thinking : Best Motivational Speech in (Hindi)

    Video 1 : NEVER GIVE UP https://youtu.be/IgUxDKPQC9EVideo 2 : Consistency: https://youtu.be/c2uafTY-KVAVideo 3 : Failure https://youtu.be/jAd63O9NBdkVideo 4...

  4. 25 Best Motivational Story In Hindi

    Motivational Story About Positive Thinking | हाथी और रस्सी की कहानी एक दिन एक व्यक्ति सर्कस देखने गया. वहाँ जब वह हाथियों के बाड़े के पास से गुजरा, तो एक ऐसा दृश्य ...

  5. पॉजिटिव सोच कैसे बनाएं

    3. हमेशा खुशियां दूसरो के साथ बाँटें।. 4. सकारात्मक सोच वाले लोगों से जुड़ कर रहें।. उम्मीद हैं कि Positive Thinking in Hindi के इस ब्लॉग से आपको जानकारी ...

  6. The Power of Positive Thinking (Hindi Story)

    The Power of Positive Thinking and Attitude. सकारात्मक सोच (Positive Thinking) के बिना जिंदगी अधूरी है| सकारात्मक सोच की शक्ति से घोर अन्धकार को भी आशा की किरणों (Lights of Hope) से ...

  7. मोटिवेशन स्पीच इन हिंदी: जानिए टॉपिक्स की लिस्ट

    The World's 100 Greatest Speeches: Terry O'Brien : यहां से खरीदें: 365 Motivational Inspiring Quotes In Hindi: Life related Quotes: Raghav Arora : यहां से खरीदें: जीवन बदल देने वाली प्रेरणा: Best motivational quotes in Hindi (Hindi Edition) H D Kumhar

  8. विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच हिंदी में।

    मोटिवेशनल स्पीच इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स - Motivational Speech in Hindi For Student. मोटिवेशन उन्हें कोई भी दे सकता है, यदि उन स्टूडेंट्स में से किसी भी Students को ...

  9. Top 7 Best Motivational Speech in Hindi for Students

    1. Motivational Speech in Hindi for Success in Life | Him-eesh Madaan. This extreme motivation is based on scientific and logical explanations that are related to positive affirmations and thinking that can result in a change in your life. This video will explain how positive thinking affects your subconscious mind.

  10. Positive Thinking in Hindi: सकारात्मक सोच की ताकत

    Think Big, Act Big: Power of Positive Thinking in Hindi. वे इंसान जिन्होंने अपनी जिंदगी में बड़े काम किये हैं, वे लोग हैं जो बड़े कार्यों के लिए प्रयास करने से नहीं डरे; जो सफलता पाने के ...

  11. 200+ Best Positive Thoughts in Hindi

    Positive Thoughts in Hindi - बेस्ट सकारात्मक सुविचार. "अंधेरो से घिरे हो तो घबराए नहीं, क्यूंकि सितारों को चमकने के लिए, घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती ...

  12. Best Positive Thinking Quotes in Hindi

    Positive Thoughts in Hindi | Positive Thinking Quotes in Hindi | Good Thoughts in Hindi. भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं, तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है ...

  13. Inspirational Video in Hindi for Success Motivational Speech ...

    In this video, Dr. Vivek Bindra is seen addressing a large audience. He shares a heart-touching instance from his life that will motivate you to keep chasing...

  14. 51 सकारात्मक सोच पर अनमोल कथन Best Positive thinking quotes in Hindi

    51 सकारात्मक सोच पर अनमोल कथन Best Positive thinking quotes in Hindi. 1) "Choosing to be positive and having a grateful attitude is going to determine how you're going to live your life.". - Joel Osteen. 2)"I believe if you keep your faith, you keep your trust, you keep the right attitude ...

  15. 151+ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल विचार

    The mind is bewildered by delusion. The reasoning is destroyed when the mind is bewildered. One falls down when reasoning is destroyed. Hindi Quote: क्रोध से भ्रम पैदा होता है, भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है, जब बुद्धि व्यग्र ...

  16. Top Motivational Speakers in Hindi

    Sandeep Maheshwari: Inspiring Millions through Hindi Motivational Speeches. Sandeep Maheshwari, one of the best motivational speakers in India. Sandeep Maheshwari, a name synonymous with ...

  17. 'POWER OF DISCIPLINE'

    'POWER OF DISCIPLINE' |🔥🔥Akshay Kumar Most Powerful speech in Hindi | High Power Motivational Video One advice is enough if you are willing to change your...

  18. जादुई सकारात्मक बाते जिसे रोज दोहराकर लाएं जीवन में सुख समृद्धि और

    8.आज का दिन मेरा एक बेहतरीन दिन बन्नेवाला है।. 9.आज में कुछ अच्छा और नया सीखूंगी।. 10.आज में कुछ अच्छा देखूंगी, कुछ अच्छा और नया महसूस ...

  19. Best Powerful inspirational Heart touching Quotes

    This channel provides you the best motivational #speech in Hindi video with inspirational & positive quotes.You Can Watch.....☞ Educational Stories/Qu...

  20. MORNING MOTIVATIONAL VIDEO

    Positive daily affirmations are very powerful... when these affirmations are repeated over and over again, they begin to take charge of your thoughts, slowly...

  21. Best Motivational Speech

    Best Motivational Speech | Heart Touching Quotes | Inspirational Quotes in Hindi*****-*****👇👉 𝗠𝗬 𝗬...

  22. Mind को शांत कैसे करे

    Namashkar dostoAaj Ki video me aapkoMind changing speech sunne ko milegijo aapki life ko aage le jaane ke liye bahut zaroori haipast se nikalne or poorani ya...

  23. Positive Thinking urdu hindi

    Positive Thinking urdu hindi | Mind Changing Motivational Speech | Inspirational VideoBest Motivational Video For Positive ThinkingFeed the POSITIVE starve ...