Hindi Yatra

All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र

All Bank Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक में आने काम आने वाली सभी प्रकार की एप्लीकेशन ( प्रार्थना पत्र) लिखे है Bank me application kaise likhe .

SBI Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB Bank, AXIS Bank, Yes Bank, Kotak Bank, Canara Bank, Bank of Baroda etc. खाताधारकों को अनेक प्रकार की समस्याएं आती रहती है.

जिनके निराकरण के लिए उन्हें बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिखना होता है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि एप्लीकेशन कैसे लिखी जाए.

उन्हीं लोगों की सहायता के लिए Cheque book, Passbook, ATM Card, Mobile no. Change, Account open/close. Email id/ Address change इत्यादि विभिन्न की एप्लीकेशन लिखी है.

All Bank Application in Hindi

Get Some Cheque book, Passbook, ATM Card, Mobile no. Change, Account open/close. Email id/ Address change Application in Hindi

All New Bank Application in Hindi

New ATM Card ke Liye Application in Hindi

श्रीमान शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें) एमजी रोड, दिल्ली ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- ATM कार्ड प्राप्त करने हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मेरे खाते के लिए अभी तक कोई भी एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया है इसलिए मैं पैसों की निकासी के लिए अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड चाहता हूं.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी करें.

मेरे बचत खाते की जानकारी –

खाता संख्या – नाम – आईएफएससी नं. – मोबाइल नं. – पता –

संलग्न दस्तावेज :-

1. आधार कार्ड 2. वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं) 3. पास बुक कॉपी

सुनील कुमार _________दिनांक ________हस्ताक्षर

ATM Band Karne Ke Liye Application

श्रीमान शाखा प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक ऑफ इंडिया ( अपनी शाखा का नाम लिखें) कोटा (राजस्थान) ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड बंद करवाने हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विजय चौहान (अपना नाम लिखें) है मेरा आपकी बैंक शाखा में पिछले 3 वर्षों से बचत खाता है. मेरा एटीएम कार्ड कल कहीं गुम हो गया है. ( एटीएम बंद करवाने का कारण लिखिए) जिसे मुझे आशंका है कि मेरे एटीएम का दुरुपयोग किया जा सकता है.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते का एटीएम तुरंत प्रभाव से बंद कर दें ताकि कोई असामाजिक तत्व मेरा एटीएम कार्ड इस्तेमाल में ना ले पाए.

मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –

विजय चौहान दिनांक हस्ताक्षर

Application Bank Manager Change Mobile Number in Hindi

विषय :- मोबाइल नंबर बदलने हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विकास शर्मा (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मैं अपने बचत खाते का मोबाइल नंबर बदलना चाहता हूं.

अत: आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते का मोबाइल नंबर________( अपना पुराना मोबाइल नंबर लिखें) से बदलकर यह कर दें________( अपना नया नंबर लिखें).

विकास शर्मा दिनांक हस्ताक्षर

Application for Bank Passbook in Hindi

श्रीमान शाखा प्रबंधक न्यू इंडिया बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें) जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- बचत खाता पासबुक हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सौरभ शुक्ला (अपना नाम लिखें) है. मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में पिछले 5 वर्षों से है, वर्तमान में अत्यधिक डाटा एंट्री हो जाने के कारण मेरी पास बुक भर गई है जिसके कारण में अपने खाते में हुए नए ट्रांजैक्शन की जानकारी नहीं ले पा रहा हूं.

इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते के लिए एक नई पास बुक जारी करने की कृपा करें. मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा.

खाता संख्या – नाम – मोबाइल नं. – पता –

सौरभ शुक्ला दिनांक हस्ताक्षर

Cheque Book Issue Karne Ke Liye Application

श्रीमान शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें) जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- चेक बुक हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विवेक राज (अपना नाम लिखें) है और मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं. उसमें से मुझे अधिक राशि के लेन-देन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मेरे खाते के लिए एक चेक बुक जारी करें.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी खाते के लिए एक चेक बुक प्रदान करें और इस सेवा के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा.

विवेक राज दिनांक हस्ताक्षर

Close Account Ko Open Karne Ke Liye Application

श्रीमान शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( अपनी शाखा का नाम लिखें) जयपुर ( अपने गांव/शहर का नाम लिखें)

विषय :- बंद खाते को पुनः चालू करवाने हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश शर्मा (अपना नाम लिखें) है. मैं आपके बैंक में पिछले 5 वर्षों से बचत खाता धारक हूं. पिछले कुछ समय से मेरे खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण मेरा खाता अस्थाई रूप से बंद हो गया है.

मैं खाते में मिनिमम बैलेंस पारिवारिक समस्या के चलते नहीं रख पाया लेकिन अब मैं फिर से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेना चाहता हूं. इसलिए अपना बंद खाता फिर से चालू करवाना चाहता हूं.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता फिर से चालू करें और मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरे खाते में मिनिमम राशि से कम बैलेंस कभी नहीं होगा.

दिनेश शर्मा दिनांक हस्ताक्षर

ATM Se Paise Nahi Nikle lekin Account Se Paise Kat Gaye

विषय :- एटीएम से पैसे नहीं निकले और खाते से राशि कट जाने के संबंध में।

सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक का खाता धारी हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि कल जब मैं एटीएम मशीन से 2000 निकाल रहा था तो मेरे बैंक खाते से तो पैसे काट लिए गए लेकिन एटीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मुझे पैसे नहीं मिले.

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से काटी गई राशि को पुन: मेरे खाते में जोड़ दिए जाएं.

एटीएम मशीन से पैसे निकालने का विवरण –

एटीएम मशीन का नाम – ( जिस बैंक की एटीएम मशीन हो उसका नाम लिखें) दिनांक – ( जिस दिन पैसे निकाले उस दिन की दिनांक लिखें)

विजय कुमार दिनांक हस्ताक्षर

ATM Insurance Claim Application in Hindi – ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु

विषय :- बेटे के ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु।

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरे बेटे (पिता, माता, भाई, बहन जिसकी भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई हो उसका नाम और आप से संबंध क्या था यह बताएं ) बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर___________________( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है.

मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की मृत्यु बाइक दुर्घटना में हो गई है इसलिए मैं उसके एटीएम  की दुर्घटना बीमा का मुआवजा लेना चाहता हूं ताकि हम अपना आगे का जीवन यापन ठीक प्रकार से कर पाए.

मैंने इस एप्लीकेशन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर दिए है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई की एटीएम कार्ड की बीमा राशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाकर अनुग्रहित करें

मेरे बेटे/ पिता /माता /भाई के बचत खाते की जानकारी –

पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो

ATM कार्ड का दुर्घटना बीमा प्राप्त करने हेतु ध्यान देने योग्य बाते –

  • परिवार के सदस्य को 2 महीने से लेकर 5 महीने के भीतर बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस व्यक्ति का खाता था और वहां पर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देनी होगी।
  • दुर्घटना होने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित करें, पुलिस को दुर्घटना की पूरी तरह से जानकारी दें।
  • अस्पताल में भर्ती होने पर सभी मेडिकल रिपोर्ट पेश करनी पड़ती है। अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, मृत्यु प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस जमा कराना आवश्यक होता है।
  • यह भी सूचित करना आवश्यक होता है कि कार्डधारक द्वारा पिछले 90 दिनों में लेन-देन किया गया है।

यह भी पढ़ें –

Application in Hindi for Leave – अवकाश लेने हेतु प्राथना पत्र

Bank Account Transfer Application in Hindi – बैंक अकाउंट ट्रांसफर

Bank Statement Application in Hindi – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन

Band Khata Chalu Karne ka Application in Hindi

ATM ke Liye Application – एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा All Bank Application in Hindi विषय पर लिखी गयी एप्लीकेशन आपको पसंद आयी होगा। अगर यह Application आपको पसंद आयी है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले।

इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

25 thoughts on “All Bank Application in Hindi – बैंक के सभी प्रार्थना-पत्र”

Maine zero balance ka ek khata khola tha kiska mujhe last ke 4 number pata hai lekin pura account number nahi pata hai mujhe bank se pata karna hai Kya application me likhun

कारण badal do or application same likh do

सर एसबीआई ने मुझे बिना जानकारी दिए मुझे किसी मुद्रा लोन का गवाह बना दिया जबकि में उसे जानता नहीं हूं और न मेंने उनके कागजात में हस्ताक्षर किया आज ये स्थिति है कि वे लोन नहीं चुकाया है जिसके कारण मेरा सिबिल खराब हो गया हैं इसके लिए में क्या करू. और उससे संबंधित कोई आवेदन हो तो बताए किसे लिखे और कैसे लिखे।

consumer court में शिकायत करे

Sir, fraud transaction pe bhi kuch application post kr de to achha rhega

thik hai hum jald hi likhte hai

sir mere khate ko nishkriy kar diya hai to usse fir se skriy karvane ke liye kya karvana padega bank of baroda

Aap bank me jaye or khata chalu karne ka form bhare or ek bar kuch rupye niklwane honge or jama karne honge phir aap ka khata 24 hours me chalu ho jaye ga

Sir mere account me paise transfer kiye gye hh bt vo aaye nii or show nii ho ra h ….

Anamika Verma, iske liye aap bank ke toll free number par call kar ke shikayat kar de phir 7 days me aap ke paise wapas aa jayenge.

श्रीमान आफ्टरडेथ एटीएम से लाभ पाने के लिए एटीएम इंश्योरेंस के बारे में एप्लीकेशन लिखे प्लीज

सुभाष जी, हमने यह एप्लीकेशन रिक्वेस्ट पर इसी पेज पर अपडेट कर दी है आप देख सकते है

सर मैने रिक्शा चलाकर पेमेंट जमा किया और मै गरीब आदमी हू पेमेंट वापस रिफंड पीएनबी बैंक में खाता है में ट्रांसफर करने के लिए मेरे खाते में जमा नही किया 24890 रुपए 2बार गलत तरीके से किसी और के खाते में जमा हो गया है इस दिन 19/6/21और 20/6/21को पीएनबी बैंक में मेरी कोई हेल्प नही कि आप मेरी मदद करें जिससे मेरा पेमेंट वापस रिफंड पीएनबी बैंक में जमा करवाया जाए जल्दी से जल्दी कारवाई करे

Aap pnb ke toll free no. 1800 180 2222 par call kare or shikayat kare

यदी बैंक की ओर से एक रक्कम गलती से दो बार खाते में जमा हो जाए तो एक रक्कम वापसी करने के लिए आवेदन कैसे करें ?

आपको कोई भी एप्लीकेशन लिखने की जरूरत नही है आप सीधे बैंक मेनेजर को यह बात बता दे

सिंगनेचर नहीं मैच कर रहे है उसके ऊपर एप्लिकेशन लिखिए ना (plz)

Skgovind hum jald hi es par application likhnge.

Kiosk account ko bada karvane ka application

Hariom yadav, Hum is par jald hi application likhnge, aise hi hindi yatra par ate rahe.

Kcc bandhak hatane ke liye aavedan

Omprakash ji hum Kcc bandhak par jald hi application likhnge

Brajpal me apne bank account ka atm banwana he

Brajpal ji aap apne bank me jakar application de aap ko atm mil jaye ga

Kcc mukti karane ke liya

Leave a Comment Cancel reply

  • Privacy Policy

Bank Application in Hindi बैंक को पत्र हिंदी में | Hindi Letter

Hindi

बैंक में किसी कारण जाना पढ़ जाए और ऊपर से काम निकलवाने के लिए पत्र लिखना पढ़ जाए तो बस पूछिए मत, पहले तो इधर उधर देख्नेगे और फिर जब कोई नहीं मिलता तो बैंक कर्मचारियों से ही पूछ पूछ कर बहुत मुश्किल से लिख देते है। इसी कारण हम आपके साथ साँझा करेंगे कि बैंक मैनेजर को पत्र हिंदी में (Bank Application in Hindi / Letter in Hindi to Bank Manager) कैसे लिखा जाता है पूरे फॉर्मेट के साथ।

Bank Application in Hindi बैंक को पत्र हिंदी में

Bank Application in Hindi

Bank Application in Hindi for New ATM Card. नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र। Letter in Hindi to Bank Manager.

बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक करोल बाग शाखा

भानु प्रताप सिंह 53 गली नंबर 5, अफड़ा करोल बाग, दिल्ली

विषय: नया एटीएम कार्ड जारी करने के लिए।

मेरा एक विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम भानु प्रताप सिंह है, मैं करोल बाग में रहता हूँ। आपकी बैंक शाखा में मैंने पिछले महीने एक बचत खाता खुलवाया था जिसकी खाता संख्या ** है। मेरे बैंक खाते के लिए आपकी तरफ से अभी तक कोई एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया है, इसलिए मुझे पैसे निकलवाने में बहुत परेशानी आ रही है। कृपा करके मुझे अपने खाते से पैसे निकालने के लिए एक एटीएम कार्ड जारी करे। मैंने इस पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पास बुक की कॉपी लगा दी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बचत खाते के लिए जल्द से जल्द एक एटीएम कार्ड जारी करें।

मेरे बचत खाते की जानकारी –

खाता संख्या – * नाम – भानु प्रताप सिंह आईएफएससी कोड – मोबाइल – ** पता – 53 गली नंबर 5, अफड़ा, करोल बाग, दिल्ली

भानु प्रताप सिंह

Letter to Bank Manager in Hindi to block ATM card. एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र। Bank Application in Hindi to Manager.

शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बरोदा शाखा पानीपत हरियाणा

विषय: एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने हेतु।

श्रीमान / श्रीमती जी,

मेरा नाम अमन जुनेजा है और आपकी बैंक शाखा में मेरा पिछले 8 वर्षों से बचत खाता है। मेरा एटीएम कार्ड कही खो गया है इसलिए मैं इस खत के माध्यम से आपसे अनुरोध करता हूँ कि मेरे एटीएम कार्ड को जल्द से जल्द ब्लॉक कर दिया जाए। मेरा बचत अकाउंट नंबर * है। अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे खाते के एटीएम कार्ड को तत्काल कार्रवाई के साथ ब्लॉक कर दिया जाए ताकि एटीएम कार्ड का कोई दुरुपयोग न कर पाए।

मेरे खाते का विवरण नीचे दिया गया है –

खाता संख्या – नाम – अमन जुनेजा आईएफएससी कोड – मोबाइल नंबर – * पता – पोली गली, तीसरा घर, जनकपुरी इलाका, पानीपत

ईमानदारी से,

अब आपको पता चल गया कि Bank Application in Hindi बैंक मैनेजर को पत्र Letter in Hindi to Bank Manager कैसे लिखा जाता है। Like our  Facebook page  and follow our  Instagram account .

Hindi

Love Letter For Wife in Hindi पत्नी के लिए प्रेम पत्र

Love letter for husband in hindi पति के लिए प्रेम पत्र, love letter for boyfriend in hindi बॉयफ्रेंड के लिए प्रेम पत्र, most popular, topiwala aur bandar ki kahani टोपीवाला और बंदर की कहानी cap seller and monkey story in hindi, sher aur chuha ki kahani शेर और चूहे की कहानी lion and mouse story in hindi, hathi aur chiti ki kahani हाथी और चींटी की कहानी elephant and ant story in hindi, rabbit on the moon story in hindi चांद पर खरगोश की कहानी, recent comments.

MeaningfulHindi is a language-oriented website that promotes different content with the aim to teach and help people fall in love with Hindi language.

© MeaningfulHindi.com

Sarkari Yojana

Sarkari Yojana

Read More About Sarkari Yojana.

Application For Bank Manager in Hindi

Application For Bank Manager in Hindi बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में Bank Application in Hindi

दोस्तों आज का ब्लॉग का हमारा टॉपिक है “ Application For Bank Manager in Hindi कैसे लिखें ” अगर आपका किसी बैंक में और आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना है तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़े ,इस ब्लॉग में हम आपको एप्लीकेशन फॉर बैंक मैनेजर इन हिंदी | बैंक एप्लीकेशन इन हिंदी | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर | बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन | एटीएम के लिए एप्लीकेशन के बारे में लेटर कैसे लिखते है।

Application For Bank Manager in Hindi | Bank Application in Hindi | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर | बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन | atm ke liye application

बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में Application For Bank Manager in Hindi

15/2 बी, पारस रोड गीता कॉलोनी, नई दिल्ली-110031

बैंक मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक गीता कॉलोनी, नई दिल्ली-110031

विषय: पता सुधार पत्र

प्रिय महोदय/महोदया,

मेरा नाम मनमोहन सिंह है और मेरा बचत खाता आपके आईसीआईसीआई बैंक की गीता कॉलोनी शाखा में है, जिसका खाता संख्या 4562xxxxxxxxxxxx4896 है यह बचत बैंक खाता पिछले महीने ही खोला गया है जिसमें मेरा पता 20/12डी, पारस रोड गीता कॉलोनी है जिसे मैं बदलकर 15/2बी, पारस रोड गीता कॉलोनी, नई दिल्ली-110031 कराना चाहता हूं।

दरअसल बात यह है कि मैंने हाल ही में अपना घर बदला है जिसके कारण मेरा पता बदल गया है और और मेरा नया एड्रेस 15/2 बी, पारस रोड गीता कॉलोनी, नई दिल्ली-110031 हो गया है लेकिन बैंक अकाउंट में मेरा पुराना एड्रेस ही है अब मैं अपने घर का पता बदलना चाहता हूं ताकि बैंक से संबंधित कोई भी दस्तावेज जब आएं तो वह मेरे नए पते पर आएं, जिसके लिए मैं आपसे मेरे बैंक खाते में एक नया पता दर्ज करने का अनुरोध करता हूं,

मैंने अपने बैंक खाते के प्रमाण के रूप में अपनी बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी और अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच्ड की है। मुझे आशा है कि आप मेरा यह कार्य यथाशीघ्र करने की कृपा करेंगे।

सम्मान, हस्ताक्षर मनमोहन सिंह

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 9587XXXXXXX ईमेल पता – [email protected]

Application For Bank Manager in Hindi

Sample सभी बैंको के बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में Sample All bank Application For Bank Manager in Hindi | Bank Application in Hindi

[आपका पता] [आपका पता] [आपका पता]

बैंक मैनेजर [बैंक का नाम] [बैंक का पता]

विषय: [आपका विषय ]

मेरा नाम [आपका नाम ] है और मेरा बचत खाता आपके [बैंक का नाम] की [बैंक की शाखा] शाखा में है, जिसका खाता संख्या [ आपका अकाउंट नंबर ] है [ आपका कारन जिसके लिए आप बैंक मैनेजर को लेटर लिख रहे है ]

[ आप अपने विषय को विस्तार से भी लिख सकते है जैसे] ………दरअसल बात यह है कि मैंने हाल ही में अपना घर बदला है जिसके कारण मेरा पता बदल गया है और और मेरा नया एड्रेस 15/2 बी, पारस रोड गीता कॉलोनी, नई दिल्ली-110031 हो गया है लेकिन बैंक अकाउंट में मेरा पुराना एड्रेस ही है अब मैं अपने घर का पता बदलना चाहता हूं ताकि बैंक से संबंधित कोई भी दस्तावेज जब आएं तो वह मेरे नए पते पर आएं, जिसके लिए मैं आपसे मेरे बैंक खाते में एक नया पता दर्ज करने का अनुरोध करता हूं,

सम्मान, हस्ताक्षर [आपका नाम ]

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर –[ आपका मोबाइल नंबर ] ईमेल पता –[ ईमेल आईडी ]

bank manager ko application in hindi | application to bank manager | bank manager application in hindi | hindi application format

Application For Bank Manager in Hindi

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर के लिए बैंक मैनेजर को लेटर | Bank Application in Hindi

डीडीए फ्लैट्स पॉकेट-4 मयूर विहार फेज -III, नई दिल्ली-110091

बैंक मैनेजर बंधन बैंक मयूर विहार फेज -III, नई दिल्ली-110091

विषय: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर ( बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन )

मेरा नाम सीमा बॉस है और मेरा बैंक खाता आपके बंधन बैंक की मयूर विहार फेज-III शाखा में है जिसका खाता नंबर 7847xxxxxx4474 है और मैंने हाल ही में अपना बचत खाता खोला है लेकिन शायद किसी कारण से मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हो पाया है इसलिए मैं यह पत्र आपके सामने रख रही हूँ, कृपया मेरी बात का संज्ञान लें और मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने की कृपा करें।

सम्मान, प्रेषक के हस्ताक्षर सीमा बॉस

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 9874XXXXXX

बैंक मैनेजर को एटीएम के लिए एप्लीकेशन | atm ke liye application

डीडीए फ्लैट्स पॉकेट-B मयूर विहार फेज -I, नई दिल्ली-110091

बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक मयूर विहार फेज -III, नई दिल्ली-110091

विषय: एटीएम के लिए एप्लीकेशन

मेरा नाम अजय दुबे है, मेरा बचत खाता आपके एचडीएफसी बैंक की मयूर विहार फेज -1 शाखा में है, जिसका खाता संख्या 8747xxxxxxxx111 है, मैंने इस महीने आपके बैंक में अपना खाता खोला है और मुझे बैंक खाते की सभी सामग्री मिल गई है, लेकिन एटीएम कार्ड नहीं मिला है।

इसलिए इस पत्र के माध्यम से, मैं आपका ध्यान आकर्षित करता हूं कि मुझे मेरा एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि मैं अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके अपने खाते से पैसे निकाल सकूं। मैंने अपने बैंक खाते के प्रमाण के रूप में अपनी बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी और अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच्ड की है। मुझे आशा है कि आप मेरा यह कार्य यथाशीघ्र करने की कृपा करेंगे।

सम्मान, प्रेषक के हस्ताक्षर अजय दुबे

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 7984xxxxxx ईमेल पता – [email protected]

Sample Bank Application Letter Format for a New ATM Card नए एटीएम कार्ड के लिए नमूना बैंक आवेदन पत्र

application for sbi bank manager in hindi

1502/16 गली नंबर-51, नाईवालन करोल बाग, नई दिल्ली -110005

बैंक मैनेजर एसबीआई बैंक पदम् सिंह रोड, नई दिल्ली -110005

विषय: नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक आवेदन पत्र

मेरा नाम बिनोद सिंह है, मेरा आपके एसबीआई बैंक कि पदम सिंह रोड शाखा में बचत खाता है, खाता संख्या 2347xxxxxxxx111, मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि मेरा एटीएम कार्ड खो गया है/चोरी हो गया है, जिसके लिए मुझे नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

इसलिए इस पत्र के माध्यम से, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे खाते में होने वाली हानि को रोकने के लिए मेरे चोरी हुए एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करें और मुझे एक नया एटीएम कार्ड भी प्रदान करें ताकि मैं अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके अपने खाते से पैसे निकाल सकूं। मैंने अपने बैंक खाते के प्रमाण के रूप में अपनी बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी और अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न की है। मुझे आशा है कि आप कृपया मेरा यह कार्य यथाशीघ्र करेंगे।

सम्मान, प्रेषक के हस्ताक्षर बिनोद सिंह

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 7984xxxxxx ईमेल पता – [email protected]

Bank Account Close Application in Hindi बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PNB

bank account close application in hindi

17/201 गली नंबर-61, नाईवालन करोल बाग, नई दिल्ली -110005

बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक पदम् सिंह रोड, नई दिल्ली -110005

विषय: बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

मेरा नाम इरफ़ान खान है, मेरा आपके पंजाब नेशनल बैंक कि बैंक स्ट्रीट रोड शाखा में बचत खाता है, जिसका खाता संख्या 914858xxxxxxxx578, है,मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं आपके बैंक में अपना चालू खाता बंद करना चाहता हूं जिसके लिए मैं यह आवेदन लिख रहा हूं।

और इस पत्र के माध्यम से मैं बताना चाहूंगा कि मुझ पर या मेरे खाते पर किसी भी प्रकार का कोई डिफॉल्ट/लोन नहीं है। और मैं वो दस्तावेज़ संलग्न कर रहा हूँ जो मैंने आपके बैंक में खाता खोलते समय दिए थे। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा खाता बंद कर दें।

सम्मान, प्रेषक के हस्ताक्षर इरफ़ान खान

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 98745xxxxxx ईमेल पता – [email protected]

दिनांक: 25-12-2023

Bank Account Close Application in Hindi

बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में Bank Loan Application in Hindi

Bank Loan Application in Hindi

5/3 गली नंबर-55, नाईवालन करोल बाग, नई दिल्ली -110005

विषय: बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन

मेरा नाम विश्वाश शर्मा है, मेरा बैंक अकाउंट आपके पंजाब नेशनल बैंक कि बैंक स्ट्रीट रोड शाखा में है, जिसका अकाउंट नंबर 556458xxxxxxxx588, है,मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा कपड़े का छोटा सा कारोबार है, टैंक रोड पर मेरी एक दुकान है और अब मैं इस कपड़े की दुकान का विस्तार करना चाहता हूं यानी अपना कारोबार बढ़ाना चाहता हूं जिसके लिए मुझे पैसों की जरूरत है। इसलिए, मैं आपके बैंक से ऋण लेना चाहूंगा, ताकि मैं इस व्यवसाय का विस्तार कर सकूं।

और इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे अनुरोध को स्वीकार करें और मुझे जल्द से जल्द ऋण देने की कृपा करें।

सम्मान, प्रेषक के हस्ताक्षर विश्वाश शर्मा

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 79850xxxxxx ईमेल पता – [email protected]

दिनांक: 29-12-2023

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए

बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिखे मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए

बैंक मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, 882, ग्राउंड फ्लोर, करोल बाग़ नई दिल्ली -110005

विषय: मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र

मेरा नाम प्रीतम पटेल है, मेरा बैंक अकाउंट आपके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्ट्रीट रोड शाखा में है, जिसका अकाउंट नंबर 345266xxxxxxxx588, है,मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा पुराना मोबाइल नंबर अब बंद हो चुका है और मेरा नंबर बदल दिया गया है और अब मैं चाहता हूं कि मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ दिया जाए ताकि मेरी सभी बैंक जानकारी मेरे नए नंबर पर आने लगे।

और इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे मेरा मोबाइल नंबर बैंक में जोड़ने की कृपा करे इसका में आपका आभारी रहूँगा।

सम्मान, हस्ताक्षर प्रीतम पटेल

सम्पर्क करने का विवरण: फ़ोन नंबर – 95404xxxxxx ईमेल पता – [email protected]

दिनांक: 29-12-2024

Also Check application in hindi

  • TC Application in Hindi टीसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में
  • Self check kaise bhare
  • Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi
  • एडवांस सैलेरी के लिए कंपनी को आवेदन पत्र

FAQ on Application For Bank Manager in Hindi बैंक मैनेजर को लेटर इन हिंदी

1.बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें.

हमने आपको ऊपर दिए ब्लॉग में बताया है की अगर आपको Bank Application in Hindi | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर | बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन | atm ke liye application लिखनी है तो ऊपर का ब्लॉग पड़े और इसे आप इस्तेमाल भी कर सकते है , यदि आप जो ढूंढ रहे है वह इसमें नहीं है तो कृपया कमेंट बॉक्स में आपका विषय डालें हम उस पर आपको लेटर लिख कर देंगे।

2.बैंक में एप्लीकेशन लिखने के लिए कैसे लिखें?

जब भी आप बैंक मैनेजर को प्रार्थना पत्र लिख रहे हों तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। सिंपल सा लेटर हो जो आसानी से समझा जा सके। आपका आवेदन साफ-सुथरा होना चाहिए, उस पर कोई ओवरराइटिंग या कांट-छांट नहीं होना चाहिए। दस्तावेज़ों में आपकी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, बैंक से जुड़ा आपका नाम आदि बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए। अपना कारण को पॉइंट तो पॉइंट बताये ज्यादा खेचे नहीं। दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले शब्दों का प्रयोग करें। लेटर में ब्रांच का अड्रेस और नाम जरूर डालें।

3.मैं बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखूं?

इसके लिए आप बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट नंबर और जिस डेट से जिस डेट तक आपको आपकी बैंक स्टेटमेंट निकालनी है उसे जरूर लिंखे।

4.बैंक ऑफ बड़ौदा खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन PDF

बैंक ऑफ बड़ौदा खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन पीडीऍफ़ आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है bank of baroda bank account close application

आशा करता हूँ की आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा अगर इस ब्लॉग से आपको मदद मिली हो तो कमेंट कर के अवश्य बताएं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

और अन्य जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे  E-sarkariyojna  पर

Share this:

7 thoughts on “application for bank manager in hindi बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में bank application in hindi”.

Bank account close karne ke liye kaise linkhe

Thanks Mr.ajay

Thnks manoj ji

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

हिंदी में जानकारी

हिंदी में Application कैसे लिखे- हिंदी के सभी एप्लीकेशन

हिंदी में  application कैसे लिखे .

hindi me application kaise likhe

Hindi Me Application Likhne Ka Process

  • Google Me Apni Man Pasand Naukri Dhundhe
  • PM Jan Dhan Yojana ke Fayde aur Nuksan

Example- Hindi Me Application Likhe

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतू वीडियो को एप्लीकेशन लिखे। , बीमार होने पर एप्लीकेशन , स्कूल में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन.

सेवा में  श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय   मॉडर्न पब्लिक स्कूल , ( कानपूर )

26 अक्टूबर 2022 

विषय :- नाम बदलने हेतु। 

मान्यवर ,

                 सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार आपके विद्यालय का VII-बी का क्षात्र हूँ। मैं अपना नाम बदलना चाहता हूँ , क्योंकि यह नाम मेरे व्यक्तित्व के अनुसार नहीं है। 

पुराना नाम :- अजय कुमार  नया नाम  :- ऋषि आनंद 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे दिए नाम को जल्द से जल्द स्कूल रजिस्टर में दर्ज कर दें।  इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। 

आपका विश्वाशी 

नाम :- अजय कुमार  कक्षा :- VII-बी  अनुक्रमांक :- 05 

  • English Me Application Kaise Likhe
  • All Bank Application in Hindi
  • All Leave Application in Hindi
  • Company Se Chutti Ke Liye Application
  • School Se Chutti Ke Liye Application
  • Chief Minister Ko Application Likhe
  • Pradhan Mantri Ko Application Likhe
  • All Job Application
  • Scholarship Ke Liye Application
  • Bonafide Certificate Ke Liye Application
  • Character Certificate Ke Liye Application
  • Migration/ School Leaving Certificate Ke Liye Application
  • Passport Banane Ke Liye Application
  • Teacher Ke Job Ke Liye Application
  • Resignation Ke Liye Application
  • Company Me Huyi Galti Ke Liye Application
  • Ghar Me Chori Hone Par Janch Hetu Police Ko Application
  • Gas Connection Transfer Karne Ke Liye Application
  • Insurance Policy Close Karne Ke Liye Application
  • Aadhar Card Me Name/DOB/Address Change Karne Ke Liye Application
  • Gram Panchayat Adhikari Ko Application Likhe
  • SBI Me Branch Transfer Kare

73 टिप्‍पणियां

application letter bank manager hindi

Sir Mai up government ke agrijunction (one stop shop) k liye training kr Chuka hu..jisme dukan ( shop) kholne k liye loan bhi milta hai. Sir Mai Apne bank Ko sare detail de Dene k bad bhi loan krne k liye guarantee ke liye 4 lakh ki fixed deposit mang rhe h. Jbki Aisa government scheme me nhi hai. Sir mujhe Pradhanmantri ji Ko bank manager ke khilaph application Dena hai aur application likhu kaise samjh nhi pa rha hu .. Kripya uchit margdarshan aur sahyog kre

application letter bank manager hindi

Aapke liye maine application likh diya hai...Aap isse niche ke post se dekh sakte hai... http://www.anekroop.com/2018/04/pradhanmantri-ko-letter-application.html

Pension stop ki application kese likhte h

Sir ji mere CIF a/c other party loan chada hu wa hai bank ki Galti meri cibil per dhik raha h

How to write application in court for getting residential certificate

Sir mene private job me intrgrity me fas gya hu or mere head mujhe nikalna chahte h to me kese letter likhu ki vo mujhe maff kr de ye meri pehli galti h job ki plss koi achhi si letter likh kr de.

Plss jldi hi information de

Uske liye aap ye Padhe... http://www.anekroop.com/2018/09/company-office-me-huyi-galti-ke-liye.html

Transfer k liye kesi application likhe post office me

सर प्लीज हेल्प मी

Sir passport office me police verification not present hai.re verification Ka application Jaise likhe

Sir mujhe S P POLICE station me application dena hai lekin samasya yah hai ki mere pass makan banane ke liye jamin nhi hai or mujhe ek aadmi ne jamin di hai to use girane ki dhaki de rahe hai gaon wale lekin mai application likh nhi pa raha hoon mujhe application batane ki krapa kare

Uske liye aap ye padhe... http://www.anekroop.com/2018/10/police-station-ke-liye-application-fir.html

Sir adhar card me address change krne ke lye application kaise likhte h

Sir TC kho jane pr kaise fir likhte h

application letter bank manager hindi

Sadi rukwany ky liy letter kesy likhy

Sir mera scholarship form me bord ka name galat ho gaya h usko sahi karne ke liye samaj kalyan adhikari ko kaise application likhe helpp me sir plz

सेवा में , दिनांक ( ) श्रीमान समाज कल्याण अधिकारी ( पता ) विषय -क्षात्रवृति के फॉर्म में बोर्ड का नाम गलत होने पर । महाशय , सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) डी ए वी पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ । क्षात्रवृति के लिए फॉर्म भरते समय मैंने गलती से किसी और बोर्ड का नाम डाल दिया है। जिसकी सुधार मुझे करनी है। मैंने गलती से (बिहार बोर्ड ) का नाम डाल दिया है , जबकि मैं सीबीएसई बोर्ड से हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि मेरे फॉर्म में मेरा बोर्ड का नाम सुधार दे । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। आपका विश्वासी। नाम - (अपना नाम लिखे ) पता - विद्यालय - मो - (मोबाइल no ) sign - (अपना sign करे )

dinank(date) thoda door me de....

Hey thanks dost Agar Aaj tum na hote to sayad ham v na hote Aapse mujhe bahut help mili yrr Aaj dil se thank u dost

application letter bank manager hindi

विधायक को पत्र कैसे लिखे !!

Such a great and informative article. Thanks for sharing

Passport seva me hindi me application kaise likhna h

Passport ke liye maine application likh diya hai..... Niche me diye link ko copy karke naye page me open kare... https://www.anekroop.com/2019/03/passport-application.html

Sir block ke co ko application likna chahta hu

Kis sambandh me,,,puri jankari de....

Mai adhar card me name change karbana chahata hu

Sir mujhe viyuti palar ke liye application chahiye

बीजली विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री को प्राथना पत्र लो वोल्टेज के सम्बंध में कृपया लिखने का कष्ट करें

School addmission leeter of deo

Sir Mai civil kes ka sulahnama kaise likhu

Sir Mai pariwar register me name judwane ki application kaise likhu

Sir mujhe rto ko application likhna hai Mera RC me naam galat ho gaya hai

Elections ke bare me likhana hai

Sir Hindi me bhejna

Sir mene railway me nokri join kri hai but usme date of birt our father ke name glat aara hai tho usse Cheng krwane ke liye (senior dpo DRM kota ) ko application likni hai plz help me Ye wali update krwani hai Date of birthday 10/12/1998 Ugam lal gurjar

Ladke walo ke upar kesh karna h mujhe sir

Sir maigresn k liy prarthna ptr

Migration ke liye application maine pehle hi likh diya hai..Aap uska link upar post me dekh sakte hai.

Nalanda open university se certificate ke liye application

Aadar card mei name/address change Karna hain uske liye ek application likhna hai kaise lekhe

Aadhar Card ME Name/DOB/Address Change karne ke liye application maine likh diya hai, jiska link aap upar ke post me sabse niche dekh sakte hai.. Maine iska link niche bhi de diya hai aap ise copy karke naye page me open kare.. https://www.anekroop.com/2019/09/aadhar-card-me-name-dob-address-change.html

Pariwar register me naam badhawane ke liye ek application likhana hai kaise likhe

Thank U Narendra Ji , Pariwar register me naam jodne ya sudhar karne ke liye application maine likh diya hai.. Jiska link maine de diya hai ,,aap iss link ko copy karke naye page me open kare.. https://www.anekroop.com/2019/11/pariwar-register-me-naam-jodne-sudhar.html

Circle officer ke pass letter Kaise likhen

Namaskar Sir, Mai Army NCC chhorna chahta hu kyonki maine Airforce NCC join kr liya h,,,,, to apne College k A.N.O ko application kaisay likhhu. Plz mera help kre

army ncc se airforce ncc ke liye application likh diya hai. maine army se airforce ncc me course badalne ke liye application likha hai. yadi aapne pahle se hi course badal liya hai to application me course badalna chahta hoon ki jagah course badal kar liya hai likhe. Niche application ka link hai aap ise copy karke naye page me open kare.. https://www.anekroop.com/2019/12/ncc-course-badalne-ke-liye-application.html

@Raja , Circle Officer ke paas kis sambandh me application likhna hai ? kripya puri jankari de.

Sir Rani durgabati rddv Jabalpur ke liye application likhna h meri marshit se sarnem hatane hetu piz. Riply

Surname Change karna hai ya hatana hai? kyonki surname change ho sakta hai lakin hat nahi sakta..

Surname Change Karne Ke Liye Application... सेवा में , श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय , रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय , जबलपुर दिनांक - विषय - मार्कशीट में नाम बदलने के सम्बन्ध में । महोदय , सविनय निवेदन है कि मैं (कॉलेज का नाम ) की छात्रा हूँ । पिछले वर्ष मेरी शादी हो गयी है जिससे मेरा नाम भी परिवर्तन हो चूका है। अब इस नए नाम का ही इस्तेमाल मैं हर कागजात मैं करना चाहती हूँ। इसीलिए मेरे नए नाम को मार्कशीट में चढाने में मेरी मदद करें - पुराना नाम -रीना मेहता। नया नाम - रीना अग्रवाल। मुझे नए नाम के साथ मार्कशीट की जरूरत बोहोत जल्द पड़ने वाली है इसीलिए आप इसे जल्द से जल्द परिवर्तन करने की कोशिश करें। इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी। नाम - कक्षा - कॉलेज - मोबाइल -

Atm fraud k liye application

sir mere khet ka rashid nhi kaat rahe hai karamchari bol rahe hai office k register me jamabandi ka page fata hua hai, Block k CO ko application likho ki register me jamabandi ka page fata hua hai To purane rashid aur kebala ko dekh k rashid katneki aadesh de Sir ji please please help kijiye Co sir ko application kaise likhu

Gram kachari ko kaise letter likhe

Mujhe gram panchyat Adhikari ko letter likna hai kaise likhooo

Gram Panchayat adhikari ko kis sambandh me letter likhna hai ? Kripya puri jankari de.

Gram Panchayat Adhikari Ko Application Likh diye hai...Link post me niche hai.... Thanx for ur comment...

सर मेरे पास atm (swipe) मासीन है जो कि नये दुकान पे सिफ्ट करना है लेटर कैसे लिखे

Sir meri M.A 2nd semester me back ayi thi or naune uska back paper diya or pass bhi krli bt jb M.A 4 th sem ki marksheet mili to usme ab bhi Back likha h or result incomplete likha hua h uske liye mujhe application likhni hai lucknow university ko to kaise likhu pls help krdijiye

Company chodne ke liye application Kaise likhe.

Company chorne ke liye application maine pahle hi likh diya hai... Jiska link aapko upar se mil jayega. Link ka naam hai-Resignation ke liye application.

सर! DTO सर के पास पत्र किस तरीके से लिखे?

Mata ke jagran ki permission ke lia application kaise likhe

Sar ji Mere account se monthly average ke naam per paise Kat rahe hain use band karne ke liye application likh dijiye thank u Sar ji

CMO sir ko application likhna hai. Aprentix ke liye

Sir Block/State Ke agriculture department ke kisi bhi adhikari ko application kaise likhe.

Hello sir, hume 80+ age hone ke bad jo pension me 20% badhaya jaata hai uske liye ek application likha hai bank ko magar samjh me nhi aa rha so please help kar dijiye aaplication kaise likhe.

Emoticon Emoticon

Samsung Galaxy A55 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें | Letter to Bank Manager in Hindi

application letter bank manager hindi

Letter to Bank Manager in Hindi: इस पेज पर आपको बैंक मैनेजर को पत्र लिखने के तरीके के बारे में एक गाइड मिलेगा। आसान लेखन के लिए हमने कुछ नमूना प्रारूप पत्र भी प्रदान किए हैं।

नमूना प्रारूप 1- बैंक प्रबंधक को दूसरी शाखा में खाते के हस्तांतरण के लिए पत्र – Letter to bank manager for transfer of account to another branch

दिनांक शाखा प्रबंधक का नाम, बैंक का नाम शाखा पता

विषय: एक शाखा से दूसरी शाखा में खाता स्थानांतरण अनुरोध पत्र

मैं पूरी श्रद्धा के साथ अनुरोध करता हूं कि आप मेरे बैंक खाते को वर्तमान शाखा से (पता और क्षेत्र का नाम) स्थित अपनी शाखा में स्थानांतरित कर दें। जैसा कि मैंने स्थानांतरित कर दिया है (शहर का नाम शहर का नाम) और यह मेरे लिए उपर्युक्त शाखा से अपने खाते के संचालन को संभालने के लिए अधिक उपयुक्त होगा। (अपना वास्तविक कारण और स्थिति दिखाएं)।

उसी शाखा के साथ मेरा कोई अनसुलझा दायित्व नहीं है, इसलिए कृपया मेरे दैनिक व्यापार लेनदेन के संबंध में किसी भी परेशानी से बचने के लिए मेरे खाते को एक अत्यावश्यक आधार पर स्थानांतरित करें।

मेरे खाते का विवरण इस प्रकार है: खाते का शीर्षक: नाम खाता संख्या: 000-111-222-333

इस संबंध में आपकी त्वरित कार्रवाई की बहुत सराहना की जाएगी। धन्यवाद।

नाम पता संपर्क नंबर। और हस्ताक्षर

नमूना प्रारूप 2- नकद जमा करने के लिए प्राधिकरण पत्र के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र

खाताधारक का नाम खाताधारक का पता दिनांक

बैंक प्रबंधक बैंक का नाम बैंक शाखा का पता

विषय: बैंक खाता संख्या 123-456-89 में नकद जमा करें।

मैं अपने बेटे, (नाम) को मेरी ओर से आपके सम्मान बैंक के साथ मेरे बैंक खाता संख्या 123-456-78 में INR 40,000 की राशि जमा करने की अनुमति देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं क्योंकि मैं ठीक से नहीं रह रहा हूं। मेरे बेटे का आधार कार्ड नंबर IND112233 है, जिसकी सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी इस पत्र के साथ संलग्न है।

यहां मुद्राओं का विवरण दिया गया है:

500 एक्स 80 = INR 400000

मैं इस पत्र के साथ बैंक को बिना किसी सूचना के जाली मुद्रा या जाली नोटों की कमी के मामले में मेरा खाता संख्या 123-456-78 डेबिट करने की अनुमति देता हूं और स्वीकार करता हूं।

मैं, एतद्द्वारा, यह दावा करता/करती हूं कि मैं किसी भी ईसीएस या अनादर या चेक के लिए बैंक को उत्तरदायी नहीं रखूंगा, जो कि कमी की राशि की पुनर्प्राप्ति के कारण गिरा हो सकता है। मैं कहता हूं कि मैं मानता हूं कि बैंक जाली धन या जाली नोटों से संबंधित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करेगा।

किसी भी प्रश्न के मामले में, कृपया मुझसे (मोबाइल नंबर) पर संपर्क करने में संकोच न करें।

कृपया मेरी ओर से जमा करें

प्रत्याशा में धन्यवाद भवदीय, खाताधारक का नाम

नमूना प्रारूप 3- बैंक खाता बंद करने के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र लिखें

प्रबंधक, बैंक का नाम, शाखा पता,

विषय: बचत बैंक खाता संख्या बंद करना: 0000000000

प्रिय महोदय / महोदया,

आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा बचत बैंक खाता संख्या 0000000000 बंद कर दें क्योंकि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण मैं इसे प्रबंधित करने की स्थिति में नहीं हूं। मेरी चेकबुक, पासबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड (जो भी प्रासंगिक हो) इसके साथ लौटा दिए गए हैं।

आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी शेष राशि को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से वापस करें या शेष राशि एनईएफटी के माध्यम से मेरे अन्य बैंक खाते में निम्नलिखित विवरण के अनुसार स्थानांतरित करें-

खाता धारक का नाम:

खाता संख्या: 11111111111 बैंक का नाम: आईएफएससी कोड:

कृपया मेरे अनुरोध को यथाशीघ्र जारी रखें; क्योंकि मुझे पैसे की सख्त जरूरत है, और अगर आप खाता बंद कर सकते हैं और जल्द से जल्द धनराशि स्थानांतरित कर सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा।

मैं प्रत्याशा में धन्यवाद कर रहा हूँ।

आपके हस्ताक्षर (आपका नाम और हस्ताक्षर) दिनांक:

Related Posts

How to Write the NOC Letter

एनओसी पत्र कैसे लिखें | How to Write the NOC Letter? with Sample formats

Letter to Bapu

बापू को पत्र | Letter to Bapu (Mahatma Gandhi)

How to Write a Complaint Letter in Hindi

शिकायत पत्र कैसे लिखें | How to Write a Complaint Letter in Hindi for various topics? with Format Samples

[…] यह भी पढ़ें:बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखें […]

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Application For Bank Manager in Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application For Bank Manager in Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

अपने दैनिक जीवन में कमाई को सुरक्षित रखने के लिए आपको अक्सर बैंक का सहारा लेना पड़ता है। यह आपकी वित्तीय स्थिति को सुरक्षित रखने में मदद करता है। बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए, आप बैंक मैनेजर को एक आवेदन पत्र लिखकर सही करवा सकते हैं। बैंक मैनेजर की यह महत्वपूर्ण भूमिका है कि वह आपके अकाउंट में हो रही समस्याओं का समाधान करें। इसलिए, किसी भी समस्या को सरलता से हल करने के लिए, मैनेजर को पत्र (Bank Application in Hindi) लिखने की सलाह दी जाती है।

Table of Contents

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने की एक निश्चित फॉर्मेट होती है, जिसे फॉलो कर आवेदन लिखना सबसे उपयुक्त माना जाता है। इसलिए, इस पोस्ट में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन (Application For Bank Manager in Hindi) कैसे लिखें के फॉर्मेट और तरीके की पूरी जानकारी दी गई है, जिसे अनुसरण करके कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते से जुड़ी समस्या के लिए आवेदन लिख सकता है।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के कुछ सामान्य सन्दर्भ:

बैंक अकाउंट से जुड़े बदलाव या सुधार:

  • एटीएम कार्ड खो जाने पर उसे बंद करने के लिए एप्लीकेशन
  • एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन
  • बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन
  • बैंक अकाउंट में एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि बदलने के लिए
  • अपने अकाउंट पर लोन लेने या चल रहे लोन को बंद करने के लिए
  • चेक बुक अप्लाई करने या cancel करने के लिए
  • बैंक अकाउंट बंद करने के लिए
  • अपने बैंक अकाउंट को किसी नए एड्रेस पर ट्रान्सफर करने के लिए
  • बैंक अकाउंट से सम्बंधित नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए
  • मोबाइल बैंकिंग या app के on/off करने के लिए
  • नॉमिनी बदलने के लिए
  • बैंक अकाउंट से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए

अन्य सन्दर्भ:

  • ऋण आवेदन (जैसे होम लोन, कार लोन, शिक्षा ऋण)
  • बैंक ड्राफ्ट (Demand Draft) या पे ऑर्डर (Pay Order) के लिए आवेदन
  • बैंक guarantee के लिए आवेदन
  • बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए
  • बैंक में जमा राशि पर ब्याज दरों में बदलाव के लिए
  • बैंक की सेवाओं से असंतुष्ट होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए

एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

जब आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े एप्लीकेशन लिखते हैं, तो इसमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे:

  • एप्लीकेशन में विषय स्पष्ट रूप से लिखें।
  • अपनी सभी जानकारी (जैसे नाम, खाता संख्या, संपर्क विवरण) सही और पूरी तरह से लिखें।
  • अपनी समस्या या अनुरोध को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप में लिखें।
  • आवश्यक दस्तावेजों की सूची लिखें और उन्हें एप्लीकेशन के साथ संलग्न करें।
  • एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर करें और तारीख लिखें।
  • एप्लीकेशन को बैंक के शाखा प्रबंधक को जमा करें।

एप्लीकेशन लिखने के लिए कुछ उपयोगी संसाधन:

  • बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म
  • बैंक की शाखा में उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म
  • ऑनलाइन उपलब्ध एप्लीकेशन टेम्पलेट

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के महत्वपूर्ण भाग:

1. आवेदन करने वाली विडियो का एड्रेस:

  • अपनी पूरी जानकारी लिखें, जिसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी शामिल हो।
  • यदि आपके पास बैंक खाता है, तो अपना खाता संख्या भी लिखें।

2. बैंक खाता की जानकारी:

  • बैंक का नाम और शाखा का नाम लिखें।
  • अपना खाता संख्या लिखें।
  • यदि आप किसी विशिष्ट खाते के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो उस खाते का प्रकार भी लिखें।

3. एप्लीकेशन की तिथि:

  • वर्तमान तिथि लिखें।

4. आवेदन की सम्बोधन:

  • “सेवा में” लिखें।
  • बैंक मैनेजर का नाम और पद लिखें।

5. अभिवादन:

  • “माननीय महोदय/महोदया” लिखें।

6. एप्लीकेशन का मुख्य भाग:

  • यदि आप किसी दस्तावेज को संलग्न कर रहे हैं, तो उसकी सूची लिखें।

7. हस्ताक्षर:

  • एप्लीकेशन पर हस्ताक्षर करें।
  • अपना नाम लिखें।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट:

यह भी ध्यान रखें:.

  • बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।
  • बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने के लिए आप बैंक की वेबसाइट, बैंक की शाखा, या ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
  • बैंक मैनेजर आपके अनुरोध पर विचार करेगा और आपको उचित निर्णय से अवगत कराएगा।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने से संबंधित – Top 5 FAQs

बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखें.

यदि आप अपना बैंक खाता बंद करना चाहते हैं, तो भी प्रक्रिया समान है। बस विषय पंक्ति में “खाता बंद करने के लिए अनुरोध” लिखें और आवेदन में खाता बंद करने का कारण बताएं। शेष चरण अन्य आवेदनों के समान ही हैं।

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे लिखें?

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन करते समय, उसी प्रारूप का पालन करें जो आपने शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखते समय किया था। हालाँकि, विषय पंक्ति में “बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध” लिखें। आवेदन में उस अवधि का उल्लेख करना न भूलें जिसके लिए आप बैंक स्टेटमेंट चाहते हैं। बाकी प्रक्रिया आपके द्वारा अन्य आवेदन लिखने के समान ही है।

बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन कैसे लिखें?

जब आप बैंक शाखा प्रबंधक को आवेदन लिख रहे हों, तो कुछ अतिरिक्त बातों का ध्यान रखें। आवेदन को सम्मानपूर्वक शुरू करें, “सेवा में” लिखकर और फिर प्रबंधक का नाम, पद, बैंक का नाम और शाखा का नाम लिखें। विषय पंक्ति में अपने आवेदन का सारांश स्पष्ट रूप से लिखें। इसके बाद, अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें और फिर अपने अनुरोध को विस्तार से बताएं। स्पष्ट और संक्षिप्त रहें, और आवश्यक सभी दस्तावेज संलग्न करें। अंत में, तारीख के साथ हस्ताक्षर करें और आवेदन को बैंक शाखा में जमा करें।

बैंक को आवेदन कैसे लिखें?

बैंक को एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देना आवश्यक है। जैसे एटीएम कार्ड, खाता बंद करने या अन्य विषय के लिए, एक सीधा तरीका होता है। पहले, विशिष्ट विषय को स्पष्ट करें। फिर, बैंक की वेबसाइट से या शाखा से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें। अब, स्पष्ट रूप से बताएं कि आप क्या चाहते हैं। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। अंत में, हस्ताक्षर करें और तारीख डालकर उसे शाखा में जमा करें। ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया बैंक के अनुसार भिन्न हो सकती है, इसलिए विशिष्ट निर्देश प्राप्त करें।

क्या बैंक खाता बंद करने के लिए पासबुक जरूरी है?

जरूरी नहीं, लेकिन यह प्रक्रिया को आसान बनाता है। आप अन्य पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण भी जमा कर सकते हैं।

बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना जटिल नहीं है! इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, पहले स्पष्ट करें कि आप क्या चाहते हैं (एटीएम कार्ड, खाता बंद करना, आदि)। बैंक की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें या अपना लिखें। अपनी जानकारी भरें, अनुरोध स्पष्ट करें, और पहचान/पते के प्रमाण संलग्न करें। अंत में, हस्ताक्षर करें और इसे शाखा में जमा करें। सम्मानजनक लहजा बनाए रखें, संक्षिप्त रहें, और सहायता के लिए बैंक से संपर्क करने में झिझकें न करें!

' data-src=

भारती कुमार

मैं भारती कुमार, BankingWap पर आपका बैंकिंग गुरु! मुझे बैंकिंग की दुनिया को आपकी उंगलियों पर लाने में खुशी होती है! जटिल बैंकिंग विषयों को आसान बनाना मेरा जुनून है। चाहे आप अपना बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर रहे हों, सही बैंकिंग सेवा चुन रहे हों, या अपने कार्ड का सुरक्षित रूप से उपयोग करना सीख रहे हों, मैं आपका साथ दूंगा। BankingWap पर मेरे लेखों के साथ, आप एक स informed बैंक ग्राहक बन सकते हैं। तो आइए, बैंकिंग की पेचीदगियों को सुलझाएं और अपनी वित्तीय यात्रा को आसान बनाएं!

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

RaicomputerHindi

How To Write A Letter To Bank Manager : बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखे

How To Write A Letter To Bank Manager

How To Write A Letter To Bank Manager : बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखे।

बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र ( bank account close application in hindi), how to write a letter to bank in english, how to write a letter to bank : बैंक को पत्र कैसे लिखे।, how to write a letter to bank manager for refund money, how to write a letter to bank manager for bank statement, leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Ease Computer Notes

Ease Computer Notes

Bank Manager ko Application in Hindi बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें

Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ?

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ”Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे? , मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन   बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?के बारे में जान पायेंगे|

Bank Manager ko Application in Hindi बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें

बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें?

अगर आप अपने बैंक खाता के किसी बदलाव के लिए आवेदन देना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक मैनेजर को निम्नलिखित प्रकार के बदलाव के लिए आवेदन लिख सकते है-

  • एटीएम कार्ड खो देने पर नया बनवाने के लिए या नया एटीएम कार्ड अप्लाई के लिए|
  • बैंक स्टेटमेंट  के लिए|
  • पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या कोई और कांटेक्ट इनफार्मेशन में बदलाव|
  • ऋण के लिए आवेदन करना चाहते हैं या ऋण बंद करना|
  • चेक बुक के लिए अप्लाई|
  • बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए|
  • बैंक खाता एक शाखा से दूसरे शाखा स्थानांतरण करना|

बैंक मैनेजर को आवेदन के मुख्य भाग |

बैंक मैनेजर को आवेदन लिखते समय हमें निम्न बिन्दुवो का ध्यान देनी चाहिए-

  • आवेदक का पता
  • खाता की जानकारी
  • तिथि-दिनांक

बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

दिनांक :- 31/12/2022

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक

शीतलपुर, छपरा

विषय :- बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु|

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम सोनू सिंह है, आपकी बैंक शाखा में हमारी अकाउंट है| जिसका खाता संख्या – 1025XXXXXX21 है| मै अपने व्यक्तिगत कारणों से अपने इस खाते को महराजगंज सिवान, जिसका ब्रांच कोड :- 2565xx पर स्थानांतरण करवाना चाहता हूँ|

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरे खाता को दूसरे खाता में स्थानांतरित करने की कृपया प्रदान करे| इस आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी अनुलग्न कर रहा हूँ|

आपका विश्वासी,

नाम :- सोनू कुमार सिंह

खाता संख्या :- 1025XXXXXX21

मोबाइल नंबर :- +918956xxxx25

Bank Manager ko Application in Hindi |

बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र

 मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

दिनांक : 31/12/2022

सेवा में, श्रीमान शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक करोल बाग न्यू दिल्ली

विषय : मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन |

महाशय, सविनय निवेदय की मेरा नाम मोनू सिंह है| मेरा खाता क्रमांक संख्या 1558xxxx25 है जो की विगत 10 वर्षो से चल रहा है| पिछले साल मेरा मोबाइल चोरी हो गई, और किसीव्यक्तिगत कारणों से अपना मोबाइल नंबर दुबारा ले नहीं पा रहा हूँ|

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरा नया मोबाइल नंबर +918956XX2556 बदलने की कृपया प्रदान करे, जिसका मै सदा आभारी रहूँगा|

आपका वुश्वासी, नाम : मोनू सिंह खाता क्रमांक संख्या 1558xxxx25 पता : H N 58, करोल बाग, न्यू दिल्ली मोबाइल नंबर : 1558xxxx25

Bank Account Mobile Number Change letter in Hindi

मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ”Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे? , मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन   बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र कैसे लिखे?के बारे में जान पाए होंगे|

  • letter kaise likhe | आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
  • Patra Kya Hota Hai | Patra Kitne Prakar ke Hote Hain
  • Nimantran Patra in Hindi | आमंत्रण पत्र हिंदी में कैसे लिखे ?

Share this:

1 thought on “bank manager ko application in hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ”.

  • Pingback: Bank Account Close Application in Hindi | खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? - Kaise Likhen

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hindi Essay

Letter To The Bank Manager In Hindi | बैंक मैनेजर को पत्र | PDF

Letter to the bank manager in hindi.

Letter To The Bank Manager In Hindi (Download PDF) बैंक मैनेजर को हिंदी में पत्र – बैंक इन दिनों हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। जिन मुख्य कारणों से बैंकों को पत्र लिखे जाते हैं उनमें एटीएम कार्ड जारी करना, नया खाता खोलने का अनुरोध, ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए अनुरोध, चेक के गुम होने की सूचना देना आदि शामिल हैं। यह पत्र त्रुटिहीन, सार्थक और विशिष्ट होना चाहिए। इन्हें लिखते समय लापरवाह नहीं होना चाहिए।

पत्र कैसे लिखें

  • जिस उद्देश्य के लिए आपको पत्र लिखना है, उसकी व्याख्या करके पत्र की शुरुआत करें।
  • अब यदि रेफरी या गारंटर की आवश्यकता है तो उनके बारे में जानकारी प्राप्त करें या उनके बारे में लिखें।
  • अब एक आशाजनक उत्तर की अपेक्षा करें।

Set (1) Letter To The Bank Manager In Hindi

बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक साकेत शाखा दिल्ली

विषय – नया एटीएम कार्ड प्राप्त करने का अनुरोध

आदरणीय महोदय,

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं साकेत में आपकी शाखा में खाताधारक हूं। मेरा वर्तमान एटीएम कार्ड ठीक से काम नहीं कर रहा है और यह लेनदेन के दौरान समस्या पैदा कर रहा है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द नया एटीएम कार्ड जारी करें। इसलिए, यदि आप मेरे अनुरोध को जल्द से जल्द संसाधित करते हैं, तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

मैंने आपके अनुरोध को संसाधित करने के लिए अपने खाते के विवरण का भी उल्लेख किया है। यदि प्रक्रिया के लिए मेरे क्षतिग्रस्त एटीएम कार्ड को सरेंडर करने की आवश्यकता है, तो मुझे सूचित करे। यदि आपको मेरी ओर से किसी अन्य विवरण की आवश्यकता है, तो कृपया मुझसे मेरी ईमेल आईडी: [email protected] पर संपर्क करें, और आप मुझसे मेरे मोबाइल: 905xxxxxxx पर संपर्क कर सकते हैं। मैं किसी भी शीघ्र उत्तर के लिए आभारी रहूंगा।

आपका धन्यवाद, बैंक विवरण नाम: एबीसी खाता संख्या: ५९६७५६८९४४१

आपका विश्वासी (हस्ताक्षर) दिनांक: 20/02/2020 जगह: दिल्ली

ये भी देखें – Leave application for marriage in Hindi

Set (2) Letter To The Bank Manager In Hindi

बैंक मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक अंधेरी पूर्व शाखा मुंबई

विषय – चालू खाता खोलने का अनुरोध

मैं हाल ही में इस शहर में आया हूं और नीचे दिए गए पते पर एक जनरल स्टोर खोला है। मेरे मित्र अजय की सिफारिश पर मैं आपके बैंक में एक चालू खाता खोलना चाहता हूं।

कृपया मुझे आवश्यक फॉर्म भेजें और मुझे यह भी बताएं कि क्या नया खाता खोलने के लिए किसी रेफरी (गारंटर) की आवश्यकता है। मैं किसी भी शीघ्र उत्तर के लिए आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी, नाम: एबीसी दिनांक: 20/02/2020 जगह: मुंबई

Set (3) Letter To The Bank Manager In Hindi

बैंक मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक अंधेरी पूर्व शाखा मुंबई

विषय – खाता बंद करने का अनुरोध

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मुझे बैंगलोर स्थानांतरित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में भविष्य में आपके बैंक में अपना खाता जारी रखना मेरे लिए संभव नहीं होगा। इसलिए मैं आपसे मेरा खाता बंद करने का अनुरोध करता हूं। खाते का विवरण नीचे दिया गया है।

यदि आपको कोई और विवरण चाहिए। कृपया मुझे मेरी ईमेल आईडी: [email protected] पर बताएं, और आप मेरे मोबाइल: 807xxxxxxx पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अनुकूल उत्तर की आशा है।

आपका धन्यवाद, बैंक विवरण नाम: एबीसी खाता संख्या: 59675689441

ये भी देखें – Medical leave application for office in Hindi

Set (4) Letter To The Bank Manager In Hindi

बैंक मैनेजर केनरा बैंक पुणे शाखा पुणे

विषय – ओवरड्राफ्ट के लिए अनुरोध

दिवाली के नजदीक आने के साथ ही हमें अपनी दुकान की बिक्री में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है। जैसा कि हमने अभी-अभी इस क्षेत्र में प्रवेश किया है, थोक व्यापारी हमें ऋण सुविधा देने को तैयार नहीं हैं। इसलिए में 20,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट के लिए अनुरोध करना चाहता हूँ। मेरे पास 50,000 रुपये के डिबेंचर हैं, जिन्हें में सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को तैयार हूँ।

यदि आप मांगे गए ओवरड्राफ्ट को अनुदान दे सकते हैं तो में आपका आभारी रहूँगा।

आपका धन्यवाद, बैंक विवरण नाम: एबीसी खाता संख्या: 59675689441 डिबेंचर विवरण: XYZ

आपका विश्वासी, नाम: एबीसी दिनांक: 20/02/2020 जगह: पुणे

Download PDF – Click Here

Related Articles

Leave Application for Sister Marriage in Hindi

Leave Application For Sister Marriage In Hindi | PDF

SBI bank account closing letter format in Hindi

SBI Bank Account Closing Letter Format In Hindi | PDF

Leave Application for food poisoning for school in Hindi

Leave Application For Food Poisoning For School In Hindi | PDF

application for fever in hindi

Application For Fever In Hindi For Students | PDF

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Bank Manager Ko आवेदन कैसे लिखें?

परिचय(introduction).

Application for bank manager in hindi :-बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो कई लोगों के मन में उठता है। जब हमें अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाना, खाता ट्रांसफर करना, स्टेटमेंट प्राप्त करना या मोबाइल नंबर चेंज करवाना होता है, तो हमें बैंक मैनेजर के पास आवेदन करना पड़ता है।लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ।

इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरीके से इन सभी परिस्थिति में बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिख सकते हैं। इसमें बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें, बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कैसे लिखें, बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, और बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी।

Bank Manager को आवेदन लिखते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए।

आवेदन पत्र सही तरीक़े से लिखना बेहद ज़रूरी होता है, अगर आप बैंक मैनेजर को दिये गये आवेदन सही से नहीं लिखेंगे और अपने खाते से संबंधित समस्या नहीं बतायेंगे तो बैंक मैनेजर आपके आवेदन को वापस कर देगा और आपके खाते से संबंधित समस्या का समाधान नहीं होगा । इसीलिए बैंक मैनेजर को आवेदन लिखने से पहले नीचे दिये गये कुछ बातों पर ध्यान देना है उसके बाद ही आवेदन लिखना है :-

  • सादे पेपर और काले नीले पेन उपयोग करें :- आवेदन लिखने के लिए आपको सिर्फ़ सादे पेपर और काले या नीले कलाम का इस्तेमाल करना है।
  • सही शब्दों का चयन :- किसी भी तरह के कड़े शब्दों का उपयोग बैंक मैनेजर को आवेदन लिखते समय नहीं करना चाहिए, आपको विनम्रता पूर्वक सही शब्द का उपयोग करना है जिससे बैंक मैनेजर को लगे की आवेदक उनसे प्रार्थना कर रहा है।
  • डॉक्यूमेंट लगायें : – आवेदन के साथ कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट लगायें जो आपके आवेदन में लिखे बातों को सत्यापित करता हो।
  • बैंक मैनेजर से मिलें :- बैंक मैनेजर को आवेदन लिखने से पहले एक बार अपनी समस्याओं के बारे में Bank Manager से बातचित करें और उसके बाद बैंक मैनेजर के कहने पर आवेदन लिखेंगे तो आपका काम जल्दी हो जाएगा।
  • हेमसा आवेदन ना लिखें :- बैंक मैनेजर को आवेदन उन्हीं समस्याओं के लिए लिखे जिनके लिए आवेदन देना ज़रूरी है,बैंक में कुछ समस्याएँ ऐसे भी होते है जो बिना आवेदन के सिर्फ़ बैंक कर्मियों से मिलने से हो जाता है।

संबंधित और भी लेख पढ़िये :-

Axis Bank Consolidated Charge क्या है? Bank से Loan लेने के लिए कैसे बात करें? Loan margin money क्या होता है? Lien Amount क्या है? (Lien amount meaning In Hindi)

बैंक खाता बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र? ( Bank Account Close Application In Hindi)

बैंक अकाउंट बंद करने का कोई भी वक्तिगत कारण हो सकता है। बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक मैनेजर को आवदेन देने कि जरूरत होती है, जिसके बाद ही खाता बंद होता है। अब सवाल यह उठता है कि जिस Account को आप बंद करवा रहे है उसमे मौजूद पैसे कहा जाएंगे। घबराइए मत उस अकाउंट में जितना भी पैसा है या तो वो आपको नगद दे दिया जाएगा या आपके दूसरे खाते में डाल दिया जाएगा। यदि आप भी अपना खाता बंद करवाना चाहते है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे बैंक मैनेजर को application लिखा जाएगा।

श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय ( अपने बैंक शाखा का नाम ) ( अपने क्षेत्र और शहर का नाम )

विषय :– अपना ( बचत या चालू ) खाता बंद करवाने के संबंध में।

       उपर्युक्त विषय के संबंध में सादर निवेदन है कि मेरा नाम ( अपना नाम दर्ज करे ) है , आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे ) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर ( आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें ) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता / चाहती हूं।

इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे। मेरे खाते में मौजूद पैसों को मुझे नकद दे/या मेरे इस नए बैंक खाते ( अकाउंट नंबर लिखें और IFSC लिखे) पर भेज देने की कृपया करे।

धन्यवाद नाम :- (अपना नाम लिखें) Signature:- (अपना हस्ताक्षर करें) पता :- (अपना पता लिखें) खाता संख्या :- (अपना खाता संख्या लिखे) तिथि:- (आवेदन करने का तारीख़ डाले)

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवेदन? (Bank Account transfer application in hindi.)

बैंक खाता ट्रांसफर करवाने के कई कारण हो सकते है। जैसे कहीं और घर बदलना, नौकरी का तबादला होना, आदि। खैर कारण  कोई भी हो यदि आप भी बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लिकेशन लिखना चाहते है तो हम आपको बताते है कि बैंक मैनेंजर को बैंक खाता ट्रांसफ़र करने के लिए आवेदन किस प्रकार प्रकार लिखे।

शाखा प्रबंधक महोदय (बैंक ,शाखा का नाम) (बैंक शाखा का पता) (क्षेत्र और शहर का नाम)

विषय – बैंक Account दूसरी  बैंक शाखा में Transfer करने के लिए आवेदन पत्र।

उपर्युक्त विषय के संबंध में सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखे) है। मेरा खाता आपके शाखा_(अपने बैंक शाखा का नाम) में है। मेरा अकाउंट नंबर ( अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे) है। ( अपना अकाउंट ट्रांसफर करवाने का कारण लिखे।) मैं अपने खाते को (नये ब्रांच का नाम जहां खाता ट्रांसफ़र करवाना चाहते हैं ) ट्रांसफ़र करवाना चाहता हूँ ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द ट्रांसफर करे आपकी अति कृपया होगी।

धन्यवाद प्रार्थी का नाम मोबाइल नंबर – बैंक खाता संख्या – दिनांक सहित हस्ताक्षर

बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? (Bank statement application in hindi)

बैंक स्टेटमेंट कई कार्यों में ज़रूरी होता है, लोन लेने के लिए भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है। यदि आपको भी बैंक स्टेटमेंट चाहिए तो इसके लिए आपको बैंक मैनेजर को आवेदन पत्र देना होगा। तो आइये जानते हैं ,कि आप किस प्रकार बैंक स्टेटमेंट के लिए आवदेन पत्र लिख सकते है।

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय (बैंक, शाखा का नाम) (बैंक शाखा का पता)

विषय – अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।

उपर्युक्त विषय के संबंध में सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ( अपना नाम लिखे) है।मैं आपके बैंक शाखा में खाताधारी हूं। मेरी खाता संख्या (अपनी खाता संख्या लिखे) है। ( बैंक स्टेटमेंट क्यूं चाहिए वो कारण लिखे) इस कारण मुझे मेरे बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे ( कब से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो तारीख लिखे) तक का खाता स्टेटमेंट प्रदान करे, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

नाम – खाता संख्या – दिनांक – हस्ताक्षर –

बैंक में मोबाइल नंबर change करवाने के लिए आवदेन कैसे करे ?(Mobile Number Change Application to Manager)

कभी कभी ऐसा होता है जो नंबर हमने अपने बैंक में दिया होता है वो हमसे खो जाता है, या फॉन चोरी होने पर भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसी situation में आपको बैंक में दूसरा नंबर लिंक करवाने की जरूरत पड़ेगी। पर यह कार्य केवल बैंक जाने से नहीं होगा इसके लिए आपको बैंक में application लिख कर देने की जरूरत है।

पर क्या आपको पता है मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु आवेदन कैसे लिखा जाता है, चिंता मत कीजिए हम आपको बताएंगे कि कैसे इस आवेदन को लिखा जाए। एक बात ध्यान रखे आपको इस आवेदन को लिखने से पहले बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, नया मोबाइल नंबर आदि। यह सभी दस्तावेज आपको अपने आवेदन पत्र के साथ लगा कर जमा करवाने है।आइये जानते हैं आवेदन का प्रारूप कैसा होगा –

श्रीमान/ श्रीमती शाखा प्रबंधक (अपने बैंक का नाम लिखे) (यहां अपना पता लिखे)

विषय:- खाते में मोबाइल नम्बर बदलने के लिए आवेदन

निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखे), में आपके बैंक का खाताधारक हूं।मेरे खाते में (पुराना मोबाइल नंबर डालें ) मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर था ,मेरा मोबाइल खो जाने से मैं अपने बैंक से आने वाले Message नहीं प्राप्त कर पा रहाँ हूँ ,जिससे मेरे बैंकिंग कार्य में बढ़ा हो रही है ।

बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें

दोस्तों बैंक में नये खाते खुलवाने के लिए आपको कोई भी आवेदन लिखने की ज़रूरत नहीं होती है आपको बैंक के किसी काउंटर पर जाना है और उन्हें बताना है की आपको बैंक में नया खाता खुलवाना है वे आपको उस काउंटर पर भेजेंगे जहां New Account Opening फॉर्म मिलता होगा,आपको इस Account Opening फॉर्म को भरने के बाद इस फॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज लगाकर बैंक में देने होते है ।तब जाकर आपका New Bank account खुलता है।

निष्कर्ष(Conclusion)

बैंक हमारी ज़िदंगी में बहुत सरुरी है व्यक्ति बैंक में अपनी पूरी ज़िदंगी की जमा पूंजी जमा कर के रखता है। बैंक एक बहुत ही Safe जगह है जहां आप अपना पैसा बिना डरे रख सकते है। पर बैंक में ऐसे कुछ काम होते है जिसे करवाने के लिए आपको आवेदन पत्र की जरूरत होती है। इसमें नया नंबर जुड़वाना, अकाउंट बंद करवाना, बैंक स्टेटमेंट के लिए, खाता ट्रांसफर आदि यह सब काम करवाने के लिए आवेदन पत्र देना होता है। पर यह आवेदन पत्र सही से लिखा होना चाहिए वरना बैंक मैनेजर इसे approve नहीं करता। आज हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप सही तरीके से बैंक में यह सभी कार्यों के लिए एप्लिकेशन लिख कर जमा करवा सकते है।

Passbook खोने पर क्या करें?

सबसे अपने बैंक में जाकर खबर करें और न्यू पैस्बुक के लिए अप्लाई करें।

किसी भी समस्या के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन देना ज़रूरी है?

नहीं ,कुछ कम जैसे मोबाइल नम्बर बदलना,न्यू passbook बनाना,atm बंद करना etc

Bank Manager को हिन्दी में क्या कहते हैं?

शाखा प्रबंधक

Bank शाखा का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

Bank Manager

1 thought on “Bank Manager Ko आवेदन कैसे लिखें?”

Leave a comment cancel reply.

नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन | New ATM Application in Hindi

किसी भी बैंक खाते पर एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को देने के लिए New ATM Application in Hindi यहां से Online लिखें।

इस पोस्ट के माध्यम से  eExamPaper.com उन सभी खाताधरकों के लिए नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( New ATM Application for bank in Hindi) को उपलब्ध करा है। जो की खाताधारक अपने उस बैंक के मैनेजर को जिसमें खाता धारक का खाता हो उसके लिए लिख सकता है।

यह एप्लीकेशन खाताधारक अपने बैंक मैनेजर या उप बैंक मैनेजर को लिखता है। इस नये एटीएम के लिए एप्लीकेशन के माध्यम से खाताधारक अपने बैंक में अपने खाते पर नए ATM को जारी करने को कह सकता है।

यह एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक ( New ATM Application in Hindi for bank) प्रार्थना पत्र उन सभी खाताधरकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि किसी बैंक में अपने खुले हुए खाते पर नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं। New  ATM Application in Hindi का यह Application सभी बैंकों के लिए मान्य है।

खाताधारक यह किसी भी बैंक मैनेजर या डिप्टी बैंक मैनेजर को संबोधित कर के लिख सकते है। इसका उपयोग सभी बैंक खाते पर ATM लेने के लिए कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

STEP 01 # यदि आपके बैंक खाते पर नेट बैंकिंग चालू है तो उस के माध्यम से नए ATM के लिए आवेदन कर सकते हैं।

STEP 02 # अपने बैंक शाखाा में नीचे लिखे गए नए ATM के लिए एप्लीकेशन को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।

STEP 03 # एटीएम के लिए आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधक केे द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के पश्चात ATM डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

STEP 04 # एटीएम प्राप्त कर लेने के पश्चात एटीएम पिन को बनानेेे के लिए आपको अपने बैंक के एटीएम मेंं जाकर बनाना पड़ेगा।

STEP 05 # एटीएम पिन बनाने के पश्चात आपको सर्वप्रथम अपने ही बैंक के एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा ।

नोट :- हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इस New ATM Application in Hindi में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है। उसे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप बदल भी सकते हैं और प्रार्थना पत्र के प्रारूप में कोई भी परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार करके इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं।

ATM ke Liye Application, एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन Online, एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन, New ATM Ke Liye Application, application for atm card in hindi, ATM card request letter format in Hindi

New ATM Application in Hindi for Bank

सेवा में श्रीमान शाखा प्रबंधक बैंक की शाखा का नाम :- XYZ (यहां पर अपनी बैंक शाखा का नाम लिखें) बैंक का नाम :- XYZ (यहां पर अपनी बैंक का नाम लिखें) पता :- BXDA (यहां पर अपना पता लिखें)

विषय :- नए एटीएम कार्ड के लिए Application

सविनय निवेदन है कि मैं (यहाँ पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (यहां पर अपना खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है (यहां पर अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपने खाते का ATM Card चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि ATM Card के लिए यह Application स्वीकार करेें और ATM Card  प्रदान करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 

आपका खाताधारक नाम :-  BCDAY खाता संख्या :-  XYZA1234 पता :-  C4DEFG मोबाइल नम्बर :-  7398HAAAF9 हस्ताक्षर :-  XYZ दिनांक :-  DD-MM-YYYY

बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण (Applications) आवेदन पत्र

  • Band khata Chalu karne ka Application || बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन
  • खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन || khata Band Karne ke liye Application
  • खा ते का हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्लीकेशन || Signature Change Application for bank in Hindi
  • खोए हुए ATM के लिए एप्पलीकेशन || ATM Lost Application for Bank in Hindi
  • New ATM Application in Hindi || नए एटीएम के लिए एप्पलीकेशन
  • Bank Khate में Mobile No. जोडने के लिए Application || Mobile No. Link Application for Bank
  • Bank Kahte का Mobile Number Change कराने का Application
  • Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi
  • Bank में Name Change करवाने का Application | Bank me Name Change Application
  • Application for Photo Update in Bank || Bank में फ़ोटो Update करवाने के लिए एप्पलीकेशन
  • बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन || Bank Check Apply Application
  • Bank Khate se Paisa kat Jane Par Application
  • Bank Account Transfer Application || खाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
  • Bank Account में Aadhar Card Link करवाने का Application
  • Ladai – Jhagda Hone Par Thana Prabhari ko Application
  • Leave Application in Hindi | अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
  • Fees Mafi Application in Hindi || फीस माफी के लिए एप्पलीकेशन इन हिंदी

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे  Facebook Page  को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

अन्य महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ( [email protected] ) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा लिखे गए इस New ATM Application in Hindi से आप सभी को ATM के लिए  Bank में Application का format समझ आ गया होगा। सभी एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म इसी प्रकार लिखा जाता है।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? एटीएम के लिए आवेदन कैसे करे? जैसे सवालों के जवाब भी आपको इसमें मिल गया होगा। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिये हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए New ATM Card Application in Hindi को लिख कर अपने बैंक में जमा करें।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया ATM ke Liye Application आपको अपने खाते पर एटीएम लेने में सहायता प्रदान करेगा। अतः यदि आपको ATM के लिए आवेदन करना है तो इस ATM के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।

15 thoughts on “नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन | New ATM Application in Hindi”

ATM चाहिए मुझे

अपने बैंक शाखा में संपर्क करें।

मेरा ऐ टी एम कार्ड की डेट समाप्त हो गई है कृपया आप मेरा नया ऐ टी एम कार्ड भेज दीजिए

इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा मे संपर्क करना होगा।

Mujhe atm chahiye

अपने बैंक से संपर्क करें।

Canara Bank prem nagar aashram ranipur mod haridwar Lana tikuri mota mainpuri

‌‌‌ श्रीमान एसबीआई बैंक प्रबंधक साहब एसबीआई ब्रांच कोटडी भीलवाड़ा विषय निया एटीएम चाहने हेतु महोदय जी, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मेरा पहले वाला एटीएम की वैलिडिटी खत्म हो गई है इसलिए मेरे को निया एटीएम चाहिए मेरा अकाउंट नंबर 61342291268 है जो जय लाल गुर्जर के नाम से है इस अकाउंट का मुझे निया एटीएम चाहिए। प्रार्थी जय लाल गुर्जर

Mujhe ATM chahie

यही लिखकर अपने बैंक में जमा कर दें।

Arun Kumar ka atm dedo

Contact your branch Sir.

Mujhe band account calu karna he

aap bank me sampark karen jha apaka account tha

Contact your branch.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

application letter bank manager hindi

गलत ट्रांसक्शन की वापसी के लिए 3 बेस्ट एप्लीकेशन सैंपल ǀ Wrong Transaction Application in hindi

application letter bank manager hindi

Application to bank manager for wrong transaction in Hindi , गलत खाते में पैसे ट्रांसफर की एप्लीकेशन , Wrong Transaction Application in hindi

application letter bank manager hindi

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की  गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं? ये जानेंगे।

Wrong Transaction Applications in Hindi

गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(wrong transaction application in hindi) .

बैंक मैनेजर,

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय: गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा खाता आपकी _ (शाखा का नाम) शाखा में है जिसका क्रमांक _ (Account Number) है। मैंने दिनांक को खाते में ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर ट्रांसक्शन  की थी, जिसका संदर्भ संख्या _ (reference number) है। __ (Account Number / Bank IFSC / Mobile Number) गलत होने के कारण ट्रांसक्शन गलत हो गयी। जिसके कारण मेरे खाते से पैसे कट गए परन्तु जिस खाते में जाने थे वहाँ नहीं पहुंचे

आप से अनुरोध है कि आप मेरे मामले को देखें और मेरी इस सन्दर्भ में जल्द से जल्द कोई हल करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी

नाम – अपना नाम लिखे

पता – अपना पता लिखे

बैंक अकाउंट नंबर –

मोबाइल नंबर –

हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

हस्ताक्षर :-

गलत ट्रांसक्शन हो गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(Wrong Transaction Application in hindi) 

विषय :- गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र।

विनम्र निवेदन हैं कि मेरा आपकी बैंक में बचत खाता हैं। मैंने गलती से किसी दुसरे खाते में रूपए भेज दिए हैं। जिसका खाता नम्बर (वह खाता नम्बर लिखे जिसमे गलती से आपने रूपए भेज दिए) हैं। जिसकी जमा राशि कितने रूपए भेजे हैं वो लिखे ।

अतः आपसे निवेदन है कि यह राशि पुनः प्राप्त करने की सहायता करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन(Wrong Transaction Application in hindi)   

(बैंक का नाम, पता)

विषय: गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र।

आपसे सविनय निवेदन है की में राकेश आपकी शाखा का पिछले साल से ग्राहक हूँ । व मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है। इस खाते में 56789 रुपए चले गए हैं श्रीमान बैंक मैनेजर से निवेदन है की मेरे द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को गलती से रुपए चले गए हैं । आपसे गुजारिश है मेरे पैसे वापस करवा दीजिये मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक :- DD/MM/YYY

नाम – अपना नाम लिखे.

application letter bank manager hindi

kamal Joshi

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Letter Writing
  • Formal Letter Writing In English
  • Application to Branch Manager

Application to Branch Manager │Format and Sample Letters

Is there a mistake in your name or your address in your bank account details? All you need to do is write a letter to the bank manager to let them know what it is that you need. This article on writing an application to a branch manager will help you understand how you should address the problem you are facing, the details and documents you need to submit as proof to get the changes done and so on.

Table of Contents

How to write an application to the bank manager, application letter to bank manager sample for correction of address, sample application format to bank manager for change of phone number, sample bank application letter format for a new atm card, frequently asked questions on writing an application to branch manager.

You can write to the bank manager to let them know of any changes you might want to make in your bank account details, including your name, address or phone number. The same works when you lose your ATM card, need a bank statement, want to apply for a loan or close a loan.

An application to the bank manager can be written in the format of a formal letter. You can start the letter with the sender’s complete address and the date. The address of the bank should be written next. The purpose of the subject is to inform the recipient what the letter is about. Use a proper salutation to start the body of the letter. Mention why you are writing the letter and explain why the changes have to be made. In case you require a bank statement or a new ATM card, give adequate reason for that as well. Use a complimentary closing, your signature and your full name in block letters to end the letter. Make sure you give your contact details and attach the necessary documents as proof along with the letter.

Sample Letters to Bank Manager

Check out the following sample letters to the bank manager that you can refer to when you have to write one.

45 B, Sri Sakthi Road

N G G O Colony

Ashokapuram P O

Coimbatore – 641022

15 th January, 2022

The Bank Manager

South Indian Bank

N G G O Colony Branch

Subject: Request for correction of address

Dear Sir/Ma’am,

I am Yashitha Santhosh, and I just opened a savings bank account with the account number 4562xxxxxxxx4896. I am writing this letter to bring to your kind notice that there is a mistake in the address in my bank passbook.

I received the passbook yesterday (14/1/2022) and found that there was a mistake in my address. It is only a typo error, but I would like to get it corrected. I have attached a copy of my bank passbook and a copy of my Aadhaar card as proof for your verification. In case there is anything else you require, please feel free to contact me.

Yours sincerely,

Signature of the sender

YASHITHA SANTHOSH

Contact details:

Phone number – 12345

Email address – [email protected]

Attached Documents

1. Copy of Aadhaar Card

2. Copy of Bank Passbook

9/26, Army Nagar

Meena Estate 3 rd Cross East

Chennai – 600015

February 5, 2022

Central Bank of India

Anna Nagar Main Branch

Subject: Request for change of phone number

I am Sooraj Ravindran. I hold a premium account in your bank. I am writing this letter to request you to change the phone number linked to my bank account.

I have updated my new phone number to be my primary contact number for all official purposes, and so I would like to use the same for the bank account as well. I am attaching along with this letter a copy of my bank passbook and a copy of my Aadhaar card for your reference. If there is anything else I should do, kindly let me know.

I would be highly obliged if you could do the needful and link my new phone number as early as possible.

Thank you very much.

SOORAJ RAVINDRAN

Contact details

New phone number – 12345

Old phone number – 99999

Email address – [email protected]

Enclosed Documents

1. Copy of Bank Passbook

2. Copy of Aadhaar Card

Apartment No. 13

Sky View Apartments

HSR Layout Phase III

Bangalore – 560036

January 20, 2022

The Branch Manager

State Bank of India

Koramangala Main Branch

Bangalore – 560029

Subject: Request for new ATM card

I am Dan Jose, a premium account holder with the account number 0102xxxxxxxx4563 in your bank. I am writing to bring to your notice that my ATM card was stolen and to request you to issue a new ATM card.

It would be greatly appreciated if you could block my ATM card as soon as possible so that we can avoid any possibility of financial theft. I would also like to apply for a new ATM card. I am enclosing herewith a copy of my bank passbook and a copy of my Aadhaar card for your reference. Kindly consider my request and do the needful at your earliest convenience.

Thank you in advance.

Phone number – 123456

Attached documents:

Check out Letter Writing , cheque book request letter , enquiry letter , application for bank statement and application for closing bank account

What is the format of an application to the branch manager?

An application to the branch manager to address some concerns about the change of mobile number, correction of your name and address, applying for a loan, closing an account, etc., can be written in the format of a formal letter. Make sure you provide the necessary information and attach the relevant documents as proof.

How can I write an application to the branch manager?

Can i address any issue i have in an application to the branch manager.

You can address any concern related to your bank account to the branch manager, who in turn would do the needful to resolve the issue and let you know in case there is anything more they require from your side.

ENGLISH Related Links

Leave a Comment Cancel reply

Your Mobile number and Email id will not be published. Required fields are marked *

Request OTP on Voice Call

Post My Comment

application letter bank manager hindi

Register with BYJU'S & Download Free PDFs

Register with byju's & watch live videos.

TOI logo

  • Education News

Indian Bank Recruitment 2024: Application for 300 Local Bank Officer Posts Begins at indianbank.in, apply here

Indian Bank Recruitment 2024: Application for 300 Local Bank Officer Posts Begins at indianbank.in, apply here


1
General
127
2
Scheduled Castes (SC)
44
3
Scheduled Tribes (ST)
21
4
Other Backward Classes (OBC)
79
5
Economically Weaker Sections (EWS)
29

Total
300

Visual Stories

application letter bank manager hindi

Letters in Hindi

Hindi Letters, Letter Format in Hindi, Sample Letters

Home » बैंक खाता बंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र – Letter to the Branch Manager to Close Savings Bank Account in Hindi

बैंक खाता बंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र – Letter to the Branch Manager to Close Savings Bank Account in Hindi

सेवा में, शाखा प्रबंधक, ____________ (बैंक का नाम) ____________ (शाखा का पता)

दिनांक: __/__/____ (दिन/माह/वर्ष),

विषय- बैंक खाता बंद करने के लिए रिक्वेस्ट

आदरणीय महोदय,

मैं, ____________ (नाम) आपकी शाखा में ____________ (बचत/चालू/आदि) खाता रखता हूँ। मैं यह पत्र आपसे यह अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप मेरा _________ (क्रेडिट/डेबिट/बचत/चालू/आदि) खाता संख्या ____________ (खाता संख्या) बंद कर दें। बंद करने का कारण ___________ (भविष्य में खाते का उपयोग न करने का कारण, उदाहरण के लिए विदेश में स्थानांतरण/स्थान पर स्थानांतरण जहां शाखा उपलब्ध नहीं है/खराब सेवा/व्यक्तिगत/अपरिहार्य कारण/ आदि) है।

खाते की डिटेल्स नीचे दी गयी हैं: खाताधारक का नाम: ____________ खाता संख्या: ____________ शाखा का नाम: ____________ IFSC कोड: ____________

बैंक के मानदंडों के अनुसार _________ (डिमांड ड्राफ्ट/ नकद /चेक) के माध्यम से खाता बंद होने के बाद कृपया बचे हुए शेष को वापस कर दें। बैंक की आवश्यकता के अनुसार, मैं आवेदन के साथ ___________ (खाता बंद करने का फॉर्म, केवाईसी, अन्य दस्तावेज – यदि लागू हो) संलग्न कर रहा हूं।

धन्यवाद, सादर, ____________ (नाम) ____________ (पता), ____________ (संपर्क नंबर)

Incoming Search Terms:

  • बैंक खाता बंद करने का पत्र नमूना प्रारूप
  • बैंक खाता बंद करने और फंड ट्रांसफर करने का अनुरोध पत्र
  • बैंक खाता बंद करने का आवेदन प्रारूप
  • bank account closing letter sample format
  • request letter to close bank account and transfer funds
  • bank account closure application format

Leave a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

DMCA.com Protection Status

IMAGES

  1. Resume Letter In Hindi Application Letter Hindi To Bank Perfect Resume

    application letter bank manager hindi

  2. Bank Manager ko Application in Hindi

    application letter bank manager hindi

  3. [PDF] Bank Statement Application Letter in Hindi Download

    application letter bank manager hindi

  4. how to write application to bank manager in Hindi in simple words

    application letter bank manager hindi

  5. Business loan application letter to bank manager

    application letter bank manager hindi

  6. बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

    application letter bank manager hindi

COMMENTS

  1. All Bank Application in Hindi

    All Bank Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक में आने काम आने वाली सभी प्रकार की एप्लीकेशन ( प्रार्थना पत्र) लिखे है Bank me application kaise likhe.

  2. Application to Bank Manager in Hindi

    शाखा प्रबंधक को आवेदन लिखें. बैंक को नमूना आवेदन. बैंक को नमूना आवेदन कैसे लिखें. बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें. How to write an application to the bank. write ...

  3. Bank Application in Hindi-बैंक के सभी एप्लीकेशन

    All Bank Application in Hindi-बैंक के सभी एप्लीकेशन।. नमस्कार दोस्तों आपका AnekRoop में स्वागत है। आज हम जानेंगे कि Bank के लिए application कैसे लिखते हैं।. इस post में वो ...

  4. Bank Application in Hindi बैंक को पत्र हिंदी में

    Bank Application in Hindi for New ATM Card. नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र। Letter in Hindi to Bank Manager.

  5. Application For Bank Manager in Hindi बैंक मैनेजर को लेटर हिंदी में

    दोस्तों आज का ब्लॉग का हमारा टॉपिक है " Application For Bank Manager in Hindi कैसे लिखें " अगर आपका किसी बैंक में और आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना है तो इस ब्लॉग को जरूर ...

  6. हिंदी में Application कैसे लिखे- हिंदी के सभी एप्लीकेशन

    और इस तरह आप अपना application लिख पाएंगे।. तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आप हिंदी में application कैसे लिख सकते है।. मैं निचे कई उदाहरण दे रहा हूँ , जिससे ...

  7. Letter to Bank Manager in Hindi

    Letter to Bank Manager in Hindi: इस पेज पर आपको बैंक मैनेजर को पत्र लिखने के तरीके के बारे में एक गाइड मिलेगा। आसान लेखन के लिए हमने कुछ नमूना प्रारूप पत्र भी

  8. Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)

    इस प्रकार Bank Application in Hindi जानकारी समझ में आ गई होगी। अब आप एक खाली पन्ने में बैंक मैनेजर के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जिस तरह के आपको बैंक ...

  9. Fund Transfer Request Letter to Bank in Hindi

    Incoming Search Terms: अपने बैंक से दूसरे खाताधारक के खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने हेतु बैंक मैनेजर को पत्र Application to Bank Manager for Money Transfer to Other Bank Account in Hindi How to write application for Fund Transfer in Hindi

  10. How to write application letter to bank manager in English and Hindi in

    How to write application letter to bank manager in English and Hindi in simple words JAI JHARKHAND 12.9K subscribers Subscribed 3K 469K views 6 years ago HINDI me application ke liye niche link ...

  11. Application For Bank Manager in Hindi

    Application For Bank Manager in Hindi | बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें. February 24, 2024 by भारती कुमार. अपने दैनिक जीवन में कमाई को सुरक्षित रखने के लिए आपको अक्सर ...

  12. How To Write A Letter To Bank Manager : बैंक मैनेजर को पत्र कैसे लिखे

    [आपका ईमेल पता] यह भी पढ़े : अपने शिक्षक (टीचर) को पत्र कैसे लिखें - How to Write a Letter to Your Teacher Application for bank manager in hindi: बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें?

  13. Bank Manager ko Application in Hindi

    Bank Account Mobile Number Change letter in Hindi. इस आर्टिकल के माध्यम से आप "Bank Manager ko Application in Hindi | बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें, बैंक खाता स्थानांतरण करवाने हेतु ...

  14. Letter To The Bank Manager In Hindi

    Letter To The Bank Manager In Hindi. Letter To The Bank Manager In Hindi (Download PDF) बैंक मैनेजर को हिंदी में पत्र - बैंक इन दिनों हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गए हैं। जिन मुख्य कारणों ...

  15. बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें ?Application to bank manager in Hindi

    Application for bank manager in hindi :-बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो कई लोगों के मन में उठता है। जब हमें अपने बैंक अकाउंट को ...

  16. नई पासबुक जारी करने के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र

    बैंक से पासबुक जारी करने के लिए अनुरोध पत्र Letter to the Branch Manager requesting the issuance of passbook request letter for passbook issue from bank

  17. नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन

    New ATM Application in Hindi for Bank. विषय :- नए एटीएम कार्ड के लिए Application. महोदय. सविनय निवेदन है कि मैं (यहाँ पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ...

  18. गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखेǀApplication to bank manager

    गलत ट्रांसक्शन होने पर एप्लीकेशन (Wrong Transaction Application in hindi) सेवा में, बैंक मैनेजर, (बैंक का नाम, पता) विषय: गलत ट्रांसक्शन के विषय में पत्र।

  19. Application to Branch Manager │Format and Sample Letters

    Application to Branch Manager: Don't know how to write an application to the branch manager? Read through the article to gain an insight into the bank application letter format.

  20. शिक्षा ऋण के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र

    शिक्षा ऋण के लिए बैंक प्रबंधक को पत्र - Letter to Bank Manager for Student Loan in Hindi March 10, 2020

  21. पते में सुधार के लिए बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र

    पता सुधार अनुरोध नमूना पत्र बैंक खाते में पता सुधार के लिए शिकायत पत्र Request letter for correction of address spelling in Bank address correction request sample letter complaint letter for address correction in Bank account

  22. Indian Bank Recruitment 2024: Application for 300 Local Bank Officer

    Indian Bank has released the 2024 recruitment notification for 300 Local Bank Officer (LBO) Scale-I positions. Eligible candidates can apply online via indianbank.in from August 13 to September 2 ...

  23. माइनर से मेजर खाते के लिए बैंक को आवेदन पत्र

    नाबालिग खाते को प्रमुख खाते में बदलने के लिए अनुरोध पत्र application for minor to major account in bank format minor to major account sample letter minor to major account application in English request letter for how to convert minor account to major account

  24. बैंक खाता बंद करने ...

    बैंक खाता बंद करने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र - Letter to the Branch Manager to Close Savings Bank Account in Hindi