• गर्भधारण की योजना व तैयारी
  • गर्भधारण का प्रयास
  • प्रजनन क्षमता (फर्टिलिटी)
  • बंध्यता (इनफर्टिलिटी)
  • गर्भावस्था सप्ताह दर सप्ताह
  • प्रसवपूर्व देखभाल
  • संकेत व लक्षण
  • जटिलताएं (कॉम्प्लीकेशन्स)
  • प्रसवोत्तर देखभाल
  • महीने दर महीने विकास
  • शिशु की देखभाल
  • बचाव व सुरक्षा
  • शिशु की नींद
  • शिशु के नाम
  • आहार व पोषण
  • खेल व गतिविधियां
  • व्यवहार व अनुशासन
  • बच्चों की कहानियां
  • बेबी क्लोथ्स
  • किड्स क्लोथ्स
  • टॉयज़, बुक्स एंड स्कूल
  • फीडिंग एंड नर्सिंग
  • बाथ एंड स्किन
  • हेल्थ एंड सेफ़्टी
  • मॉम्स एंड मेटर्निटी
  • बेबी गियर एंड नर्सरी
  • बर्थडे एंड गिफ्ट्स

FirstCry Parenting

  • प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)
  • बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

कुत्ते पर निबंध (Essay On Dog In Hindi)

In this Article

कुत्ता पर 5 लाइन (5 Lines On Dog In Hindi)

कुत्ता पर 10 लाइन (10 lines on dog in hindi), कुत्ता पर निबंध 200-300 शब्दों में (short essay on dog in hindi 200-300 words), कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (essay on dog in hindi 400-600 words), कुत्ते के बारे में रोचक तथ्य (interesting facts about dog in hindi), कुत्ता के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है (what will your child learn from a dog essay), अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (faqs).

सभी पालतू जानवरों में हमें सबसे प्रिय कुत्ते होते हैं। यहां तक की कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है। लगभग हर सोसाइटी या मोहल्ले में आपको पालतू जानवर के रूप में कुत्ते जरूर मिलेंगे। आज के मॉडर्न जमाने में कुत्तों और इंसानों का एक अनोखा ही रिश्ता बन गया है। कुत्तों को लोग इसलिए भी इतना प्यार करते हैं क्योंकि वह काफी वफादार होते हैं। कुत्तों के चार पैर होते और एक पूंछ होती है। यह एक बार में कई सारे बच्चों को जन्म दे सकते हैं। कुत्तों के बच्चों को पिल्ला या पप्पी कहा जाता है। वैसे तो इस जानवर के बारें में हर कोई वाकिफ है लेकिन इस एस्से के जरिए बच्चे यह जानेंगे आखिर कुत्ते इंसानों के लिए इतने खास क्यों होते हैं और उन्हें इतना प्यार क्यों किया जाता है।

मेरे कुत्ते पर 5 आसान व छोटी पक्तियां इस प्रकार लिख सकते हैं।

  • कुत्ता एक पालतू जानवर है।
  • इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, मुंह और नाक होती है।
  • कुत्ते ज्यादातर भूरे, सफेद व काले रंग के पाए जाते हैं।
  • कुत्ते के बच्चे को पिल्ला कहते हैं।
  • यह एक वफादार जानवर होता है।

ज्यादातर लोग पालतू जानवर के तौर पर घर में कुत्ते रखते हैं क्योंकि यह वो जानवर है जो सदियों से इंसानों का वफादार रहा है। आइए नीचे दी गई 10 आसान पंक्तियों से पालतू जानवर कुत्ता के बारे में जानते हैं।

  • कुत्ता पालतू और वफादार जानवर होता है।
  • यह मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।
  • कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर हैं।
  • कुत्तों के दांत बेहद नुकीले होते हैं।
  • इनकी देखने और सूंघने की शक्ति तेज होती है।
  • इनका जीवन काल लगभग 10-15 साल तक का होता है।
  • बड़े कुत्तों की तुलना में छोटे कुत्तों का जीवन काल लंबा होता है।
  • बड़े कुत्तों के 42 दांत और छोटे कुत्तों के 28 दांत होते हैं।
  • कुत्ते सोते वक्त भी सतर्क रहते हैं।
  • कुत्ते को लोग घर की चौकीदारी करने के लिए रखते हैं।

कुत्ता एक बहुत ही प्यारा जानवर है। उसके बारे में तो हम सब अच्छे से जानते हैं पर कुत्ता के बारे में लिखना क्या आप बच्चों को आता है? यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो कुत्ते में बारे में वाक्य बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको नीचे शॉर्ट पैराग्राफ या शॉर्ट एस्से के रूप में बताया गया है:

कुत्ता एक बहुत प्यारा पालतू जानवर होता है। कुत्ते के चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। कुत्तों के दांत बेहद नुकीले और मजबूत होते हैं, ताकि वह आसानी से मांस खा सके। इन्हें सर्वहारी जानवर कहा जाता है क्योंकि यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं। कुत्तों का दिमाग काफी तेज होता है और इसलिए लोग इन्हें अपने घर की सुरक्षा के लिए भी रखते हैं। इनकी रफ्तार और सूंघने की क्षमता भी काफी तेज होती है, इसलिए चोरों या अपराधियों को पकड़ने में इनकी मदद ली जाती है और इस कार्य के लिए इन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर यह जोर से भौंकना शुरू कर दते हैं ताकि इनका मालिक खतरे से सावधान हो जाएं। कुत्ते अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं और किसी अनजान को उनके करीब तब तक नहीं आने देते जब उन्हें यह लगने लगे की उस अनजान व्यक्ति से उनके मालिक को कोई खतरा नहीं है। कुत्ते की कई नस्ले होती हैं, जिसके आधार पर इनका जीवनकाल तय होता है। वैसे औसतन कुत्तों का जीवन काल 10 से 15 तक का माना जाता है। जर्मन शेफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, पोमेरेनियन आदि अधिक जाने जाने वाली कुत्तों की ब्रीड हैं।

कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है:

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो इंसान के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है। प्राचीनकाल से यह यह दोनों एक दूसरे के दोस्त रहे हैं। कुत्ते के शारीरिक संरचना की बात की जाए तो इनके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इनके दांत काफी नुकीले होते हैं जिसके कारण यह आसानी से मांस को फाड़ सकते हैं। कुत्ते शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं क्योंकि यह दोनों प्रकार के भोजन का सेवन करते हैं। कुत्ते न केवल अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं बल्कि इनके सूंघने और सुनने की क्षमता काफी अच्छी होती है। जिसकी वजह से पुलिस विभाग में भी अपराधियों को पकड़ने के लिए इनकी मदद ली जाती है और इन्हे विशेष इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कुत्ता का महत्व (Importance of Dog)

कुत्ते का तेज दिमाग़ और इनके सूंघने की अच्छी क्षमता के कारण यह इंसानों की मदद करते हैं। इन्हे प्यार देने पर यह आपके दोस्त बन जाती है और आपसे कोई खतरा महसूस नहीं करते हैं। लोग अपना अकेलेपन को दूर करने के लिए इन्हे घर में पालते हैं। घर में पाला जाने वाला कुत्ता परिवार के हर सदस्य की रक्षा करता है और कोई भी खतरा होने पर अपनी जान की परवाह नहीं करता। इतना ही नहीं इनके सूंघने की शक्ति अच्छी होने की वजह, सुरक्षा कर्मी और आर्मी में कुत्तों का इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए किया जाता है, जैसे अपराधी को पकड़ना या उससे जुड़ा कोई सबूत जो हम नहीं देख पाते वो कुत्ते बहुत आराम से सूंघ कर ढूंढ सकते हैं।

कुत्तों की लोकप्रिय नस्लें (Popular Breeds Of Dog)

  • लैब्राडोर: कुत्तों की यह नस्ल भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। ये काफी होशियार होते हैं इसलिए इनका उपयोग एक सुरक्षा गार्ड के रूप में भी किया जाता है। ये आकार में बड़े होते हैं और इनके सूंघने की शक्ति काफी तेज होती है। यह इंसानों के साथ जल्दी घुल-मिल जाते हैं।
  • गोल्डन रिट्रीवर: गोल्डन रिट्रीवर भी भारत में काफी पॉपुलर है। अधिकतर घरों में इन्हें पाला जाता है। यह दिखने में बहुत प्यारे और दिमाग से तेज होते हैं। यह अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार होते हैं। इनका स्वभाव बहुत आक्रमक नहीं होता है।
  • जर्मन शेफर्ड: यह कुत्ते दुनिया के सबसे बुद्दिमान कुत्तों की नस्लों में गिने जाते हैं। यह भेड़िया जैसे दिखने में लगते हैं और काफी आक्रमक भी होते हैं। इन कुत्तों का ज्यादातर उपयोग पुलिस, आर्मी या फिर किसी विस्फोटक को खोजने के लिए किया जाता है। बेहतर ट्रेनिंग देने पर इनका स्वभाव एक आज्ञाकारी पालतू जानवर जैसा ही होता है।
  • रॉटवीलर: कुत्तों की यह नस्ल बहुत बुद्धिमान होती है और इन्हें देश की कई सुरक्षा एजेंसी में इस्तेमाल किया जाता है। इन कुत्तों का गुस्सा बेहद खतरनाक होता है, यदि इन्हें गुस्सा आता है तो आप पर झपट सकते हैं।
  • बीगल: ये कुत्ते दिखने में छोटे और बहुत प्यारे होते हैं। इंसानों के साथ अच्छे से दोस्ती कर लेते हैं। यह औरों की तुलना अधिक सोते हैं, लेकिन यह जितना आराम करते हैं उतना ही बाद में सक्रीय भी रहते हैं।
  • पग: पग दुनिया के सबसे छोटे कुत्तों की गिनती में आता है। ये बहुत क्यूट, बहुत प्यारे और बच्चों से बेहद प्रिय होते हैं। ये थोड़े सेंसिटिव भी होते हैं।
  • पोमेरेनियन: यह आकर के छोटा, सफेद रंग का और पूरे फर से भरा हुआ होता है। यह बच्चों के साथ बहुत खेलता है। बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं। यह एक्टिव, फ्रेंडली और बहुत सोशल होता है।

कुत्तों का जीवन काल (Life Span Of Dog)

कुत्तों का जीवन काल काफी कम होता है। यह ज्यादा से ज्यादा 12 से 15 साल ही जीवित रह सकते हैं। इनका जीवन काल इस बात पर भी निर्भर करता है कि इनका आकार क्या है। छोटे कुत्ते बड़े कुत्तों की मुकाबले ज्यादा जीवित रहते हैं। कुत्तों की अलग-अलग नस्लें होती हैं, जिसे उनकी खासियत के हिसाब से इनकी श्रेणी अलग की जाती है और उनकी नस्ल के अनुसार उनका जीवन काल तय होता है।

  • कुत्ते अच्छे तैराक होते हैं।
  • लगभग 400 कुत्ते और उनकी नस्ले दुनिया में मौजूद हैं।
  • मनुष्य की तुलना में कुत्ते 4 गुना दूर की आवाज सुन सकते हैं।
  • अंगूर या किसमिस खाने से कुत्तों की किडनी ख़राब हो सकती है।
  • कुत्तों को भी सपने आते हैं।
  • हर कुत्ते के नाक पर बना निशान एक दूसरे से अलग होता है।
  • कुत्ता मनुष्यों का सबसे पहला पालतू जानवर है।
  • कुत्ते के चेहरे की जगह पैरों में पसीना आता है।
  • 14000 साल से कुत्ते इंसानों के साथ रह रहे हैं।
  • प्राचीन काल में कुत्ते की मौत होने पर लोग अपनी भौं मुंडवा लेते थे।

इस निबंध से यह पता चलता है कि कुत्ते हमारा हर हाल में साथ निभाते हैं हैं और मुसीबत में कभी साथ  छोड़ते है। इनके रहते हुए इंसान कभी भी खुद को अकेला नही समझता है। इस लेख में दिए कुत्ते पर अनुच्छेद से आपके बच्चे को न केवल अच्छा लिखना आएगा बल्कि उसको कुत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होगी।

1. कुत्ते एक-दूसरे से आपस में कैसे बात करते हैं?

कुत्ते आपस में भौंकर या फिर चीखकर एक दूसरे से बातें करते हैं।

2. कुत्तों की नाक हमेशा गीली क्यों रहती है?

कुत्ते अपनी नाक को साफ रखने के लिए दिन भर में कई बार उसे चाटते हैं, जिसकी वजह से उनकी नाक गीली रहती हैं।

3. कुत्तों को इंसानों का दोस्त क्यों कहते हैं?

कुत्ते इंसानों के सबसे खास दोस्त इसलिए होते हैं क्योंकि वे उनकी भावनाओं को समझते हैं, दुख-तकलीफ में उनके साथ रहते हैं। मुसीबत आने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने मालिक की रक्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें:

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi) मोर पर निबंध (Essay On Peacock In Hindi)

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

कुतुब मीनार पर निबंध (essay on qutub minar in hindi), प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध (essay on plastic pollution in hindi), चांदीपुरा वायरस – अपने बच्चे की सुरक्षा कैसे करें, मेरा परिचय पर निबंध (essay on myself in hindi), मोबाइल फोन पर निबंध (essay on mobile phone in hindi), प्रकृति पर निबंध (essay on nature in hindi), popular posts.

FirstCry Parenting

  • Cookie & Privacy Policy
  • Terms of Use
  • हमारे बारे में

Hindi Yatra

कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi : दोस्तों आज हमने कुत्ते पर निबंध लिखा है अक्सर विद्यार्थियों को स्कूल में कुत्ते पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है इसीलिए हमने विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए यह निबंध प्रत्येक कक्षा के हिसाब से छोटे-छोटे भागों में बैठकर लिखा है.

कुत्ते पर निबंध में हमने उसकी शारीरिक रचना, भोजन, विशेषता और नस्ल इत्यादि का वर्णन किया है.

essay on dog in hindi

10 Line Essay on Dog in Hindi

(1) कुत्ता एक चौपाया जानवर होता है।

(2) कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है।

(3) कुत्ता एक बुद्धिमान जानवर होता है।

(4) कुत्ते के मुंह में नुकीले दांत होते है।

(5) यह काले, सफेद, भूरे इत्यादि रंगों में पाया जाता है।

(6) कुत्ते का शरीर नस्ल के आधार पर छोटा बड़ा होता है।

(7) कुत्ता सर्वाहारी होता है इसीलिए यह मांस और सब्जियां दोनों खा सकता है।

(8) कुत्ते के पैरों में नुकीले नाखून होते है।

(9) कुत्ता अपने मालिक के प्रति जिंदगी भर वफादार रहता है।

(10) कुत्ता सोते समय भी बहुत सतर्क होता है थोड़ी सी भी आहट पर यह जाग जाता है।

Best Essay on Dog in Hindi 200 Words

कुत्ते 30 से 40 हजार साल पहले से ही इंसानों द्वारा घरों में पालतू जानवर के रूप में पाले जाते है कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और मादा कुत्ते को कुतिया कहा जाता है.

कुत्ता ज्यादातर इंसानों के आसपास रहना पसंद करता है क्योंकि इसे उन्हीं के द्वारा खाना प्राप्त होता है. जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर है जिसके कारण यह है घरों की रखवाली के लिए सबसे ज्यादा पाला जाता है.

अमेरिका एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा लगभग 7 करोड़ के करीब पालतू कुत्तों को पाला जाता है. कुत्ते के चार पैर होते है जिसके कारण इसे चौपाया जानवर भी कहते है इसके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते हैं यह काले सफेद भूरे ग्रे इत्यादि रंगो में पाया जाता है.

कुत्ते के दो आंख होती है और एक नाक होता है जिसकी सहायता से ही है इंसानों की तुलना में 10 गुना ज्यादा सूंघ सकता है. कुत्ते के दो कान होते है जिनसे धीमी से धीमी आवाज भी सुन सकता है. यह मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का भोजन आसानी से पचा लेता है.

कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ सकता है बर्फीले स्थानों पर कुत्तों को सामान ढोने के रूप में भी काम में लिया जाता है.

Essay on Dog in Hindi 300 Words

कुत्ता बहुत समझदार और वफादार जानवर होता है यह इंसानों का सच्चा मित्र होता है क्योंकि यह इंसानों की तरह ही सोच और भावनाओं को समझ सकता है इसीलिए जब भी कुत्ता अपने मालिक से कई सालों बाद भी मिलता है तो उसे याद रखता है और मालिक के दूर होने पर दुख व्यक्त करने के लिए रोता भी है.

एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है कुत्ते की एक नाक होता है इसके सूंघने की छमता इंसानों के मुकाबले बहुत अधिक होती है जिसके कारण इसका उपयोग चोर पकड़ने, विस्फोटक आदि का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा उपयोग में लिया जाता है.

अलग-अलग देशों में कुत्ते की अलग-अलग नस्लें पाई जाती है. कुत्ते और भेड़िए के पूर्वज एक ही थे जिसके कारण यह देखने में एक जैसे लगते हैं और इनका डीएनए में 99% तक एक समान है. एक कुत्ते का औसतन जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है लेकिन कुछ कुत्ते से अधिक अवधि तक भी जीवित रहते है.

यह भी पढ़ें – बिल्ली पर निबंध – Essay on Cat in Hindi

कुत्ता भोजन में मांस फल सब्जियां इत्यादि खा सकता है इसलिए इसे इंसानों की तरह ही सर्वाहारी भी कहा जाता है. कुत्ता नींद में भी इतना सतर्क होता है कि यह छोटी सी आवाज फिर भी उठ खड़ा होता है इसीलिए जिस घर में कुत्ते को पाला जाता है उस घर में चोरों का आना मुश्किल होता है.

कुत्ता अपनी भावनाएं पूछ हिला कर या फिर भोंक कर व्यक्त करता है. मादा कुत्ते को हिंदी में कुतिया कहा जाता है और उसके बच्चे को पिल्ला कहा जाता है. कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जो कि हर प्रकार के वातावरण के हिसाब से अपने आप को ढाल लेता है इसीलिए इस की प्रजाति हर देश में पाई जाती है.

कुत्ते का शरीर इंसानों की तुलना में अधिक गर्म होता है फिर भी इसके शरीर से पसीना नहीं आता है सिर्फ नाक और पंजों से पसीना आता है.

Essay on Dog Information in Hindi 1000 Words

प्रस्तावना –

पुरातन काल से ही इंसानों द्वारा कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है वर्षों पहले वाले कुत्ते भेडियों की तरह जगली होते थे लेकिन धीरे-धीरे इंसानों के साथ घुलते मिलते गए और पालतू जानवर बन गए.

आज भी जंगल में रहने वाले कुत्ते वीडियो की तरह शिकारी होते हैं और वे इंसानों पर हमला कर सकते है पूरी दुनिया भर में कुत्तों की कई नस्ल पाई जाती है.

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो कि इंसानों की भावनाओं को पढ़ लेता है इसीलिए मैं इंसानों के सुख में खुश रहता है और जब भी उनका मालिक दुखी होता है तो वह भी दुखी हो जाते है. कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसान का किसी भी परिस्थिति में साथ नहीं छोड़ता है वह अपने मालिक के साथ हमेशा मित्रता का व्यवहार बनाए रखता है.

कुत्ते की शारीरिक रचना –

कुत्ता एक चौपाया जानवर है इसके पैर कंधों से अलग होते हैं जिसके कारण यह है तेजी से दौड़ पाता है. कुत्ते के चारों पैरों में नुकीले नाखून होते है. कुत्ते के दो चमकीली आंखें होती है. कुत्ते के पीछे की टांगों की तरफ एक पूछ होती है.

विभिन्न प्रकार की ध्वनियाँ सुनने के लिए कुत्ते के दो कान होते है. पूरे विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें किसी का शरीर बड़ा होता है तो किसी का छोटा किसी के शरीर पर बाल बड़े होते है तो किसी का छोटे इसी प्रकार है इन के रंगों में भी विभिन्न ता पाई जाती है. कुत्ते की गर्दन छोटी और पतली होती है कुत्ते की शारीरिक रचना और व्यवहार भेडियों और लोमड़ी से मिलता जुलता होता है ऐसा माना जाता है कि इनके पूर्वज एक ही थे.

कुत्ता स्तनधारी जीव होता है इसलिए मैं अपने छोटे पिल्लों को दूध पिलाता है.

कुत्ते की विशेषता –

(1) कुत्ते का वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस होता है और मादा कुत्ते का नाम हिंदी भाषा में कुतिया होता है और कुत्ते के बच्चे का नाम पिल्ला होता है.

(2) एक व्यस्क कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते है और छोटे कुत्ते के मुंह में 28 दांत होते है.

(3) इंसानों की तुलना में कुत्ते का खून 13 प्रकार का होता है जबकि इंसानों में सिर्फ चार प्रकार का होता है.

(4) कुत्ते का छोटा बच्चा भी इंसान की बच्चे जितना ही बुद्धिमान होता है.

(5) कुत्ता भी इंसानों की तरह सपने देख सकता है और इंसानों की तरह ही लोगों की भावना समझ सकता है.

(6) कुत्ते के शरीर में केवल नाक और पंजों से ही पसीना निकलता है.

(7) कुत्ते का जीवनकाल 15 से 20 वर्ष का होता है.

यह भी पढ़ें –  कौआ पर निबंध – Essay on Crow in Hindi

(8) जर्मन शेर्फड प्रजाति के कुत्ते के नाक में इंसानों की तुलना में 22 करोड़ कोशिकाएं पाई जाती हैं जबकि इंसानों में सिर्फ 20 लाख कोशिकाएं पाई जाती है इसी कारण यह कोई भी दुर्गंध या सुगंध दूर से ही सूंघ सकते है.

(9) कुत्ता अपने मालिक को सूंघ कर ही पहचान सकता है और सालों तक उसे याद रखता है.

(10) कुत्ता दस विभिन्न प्रकार की आवाजे अपने मुहं से निकाल सकता है.

(11) कुत्ते की सुनने की सकती बहुत अधिक होती है इंसानों की तुलना में यह है 35,000 कंपनी प्रति सेकंड वाली आवाज भी सुन सकता है जबकि इंसान केवल 20000 डेसीबल वाली आवाज ही सुन सकता है.

(12) कुत्ते की आंखों पर 3 पलके होती है.

(13) एक औसत अनुमान के अनुसार कुत्ता एक बार में 6 से 8 बच्चे दे सकता है.

(14) कुत्ता जब भी खुश होता है तो अपनी पूंछ को जोर जोर से हिलाता है और अपने मालिक को चाटता है.

(15) कुत्ता ही मात्र एक ऐसा प्राणी है जो कि इंसानों की आंखों में देखकर पता लगा लेता है कि इस समय इंसान कैसा महसूस कर रहा है इसीलिए कुत्ता इंसानों के खुश होने पर खुश रहता है और जब कोई गम का माहौल होता है तो कुत्ता भी साथ में रोता है.

कुत्ते का भोजन –

कुत्ता भोजन में मांस मछली फल सब्जियां रोटियां इत्यादि खा सकता है यह इंसानों की तरह ही सर्वाहारी होता है पहले यह केवल मांस खाता था लेकिन जब से इंसानों ने इसे पालतू जानवर के रूप में पालना शुरू किया है यह शाकाहारी भोजन भी करने लगा है.

कुत्ते को अगर भोजन में चॉकलेट खिला दी जाए तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है क्योंकि चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नामक तत्व पाया जाता है जो कि कुत्ते की शरीर के लिए जहर का काम करता है.

कुत्ते का उपयोग –

कुत्ते का उपयोग पुराने जमाने में इंसानों द्वारा परजीवीयोँ से रक्षा करने के लिए और सामान ढोने के उपयोग में लिया जाता था लेकिन वर्तमान में इसे घरों से चोरों को दूर रखने के लिए किया जाता है. कुत्ते का उपयोग पुलिस द्वारा भी विस्फोटक का पता लगाने और अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है.

कुत्ता अन्य व्यक्तियों और जानवरों से अपने मालिक की रक्षा भी करता है.एक समझदार कुत्ता मालिक की मुश्किल में होने पर पुलिस को भी सूचित कर देता है.

वर्तमान में कुत्ते पुलिस विभाग, वैज्ञानिक शोध केंद्र, रेलवे, आर्मी इत्यादि में नौकरी भी करते है.

वर्तमान में मनोरंजन के लिए कुत्तों की रेस भी करवाई जाती है.

बर्फीली स्थानों पर कुत्तों के पीछे स्लेज बांधकर यात्रा का आनंद लिया जाता है.

कुत्ते की नस्ल –

विश्व में कुत्ते की विभिन्न प्रकार की नस्ले होती हैं जिनमें से कुछ नाम निम्नलिखित है- बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड, अक्बाश डॉग, एरिएज पॉइंटर, बसेंजी, बारबेट, ब्लू लेसी, बॉक्सर, ब्रैयार्ड, कैर्न टेरियर, केन कोर्सो, पॉलिश ग्रेहाउंड इत्यादि है.

उपसंहार –

कुत्ता एक अच्छा पालतू जानवर है जो कि इंसानों के साथ हमेशा मित्रता पूर्वक व्यवहार करता है. हमें कुत्तों को कभी भी चोट नहीं पहुंचानी चाहिए. यह बोल नहीं सकते लेकिन यह हमारी भावनाओं को समझ सकते हैं इसलिए हमेशा इनसे प्यार करना चाहिए.

अगर कुत्तों से सही प्रकार से पेश आया जाए तो यह बदले में अपने मालिक की रक्षा करते हैं और घर की सुरक्षा भी करते है. हमें हमेशा सभी प्राणियों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि उनका जीवन हमारे ऊपर ही निर्भर होता है.

अगर हम कुत्तों और अन्य जानवरों से अच्छा व्यवहार करेंगे तो वह भी हमारे साथ अच्छा व्यवहार करेंगे और हमारे साथ घुल मिलकर रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

घोड़ा पर निबंध – Essay on Horse in Hindi

ऊँट पर निबंध – Essay on Camel in Hindi

गाय पर निबंध – Essay on Cow in Hindi

बाघ पर निबंध – Essay on Tiger in Hindi

हाथी पर निबंध – Essay on Elephant in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Essay on Dog in Hindi पर लिखा गया निबंध आपको पसंद आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “कुत्ता पर निबंध – Essay on Dog in Hindi”

बहुत अच्छी जानकारी है सर

राज शेखर जी प्रसंशा के बहुत बहुत धन्यवाद

Leave a Comment Cancel reply

कुत्ते पर निबंध (10 लाइन) 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Essay On Dog in Hindi)

essay on dog in hindi

Essay On Dog in Hindi – कुत्ता एक पालतू जानवर है और इसे सबसे आज्ञाकारी जानवरों में से एक माना जाता है। दुनिया में तरह-तरह के कुत्ते पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ बहुत मिलनसार होते हैं तो कुछ खतरनाक। कुत्तों की विभिन्न प्रजातियां हैं जो हमारे सामने आती हैं, और कुछ की फिसलन भरी चमकदार त्वचा होती है, जबकि अन्य की त्वचा खुरदरी होती है। कुत्ते मांसाहारी जानवर होते हैं और उन्हें मांस खाना बहुत पसंद होता है। कुत्तों के चार पैर, दो कान और एक पूंछ होती है। 

कुत्ते के सामान्य तथ्य (Dog General Facts in Hindi)

कुत्ते भेड़ियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कुत्ते पालतू मांसाहारी हैं जो केनिडे परिवार से संबंधित हैं। वे स्तनपायी श्रेणी से संबंधित हैं क्योंकि मादा कुत्ते पिल्लों को जन्म दे सकती हैं। उनके पास स्तन ग्रंथियां भी हैं, और वे पिल्लों को दूध से पोषण देते हैं। कुत्तों को अच्छे तैराक के रूप में जाना जाता है और वे मनुष्यों के अनुकूल और मददगार भी होते हैं। कुत्तों को अत्यधिक बुद्धिमान और संवेदनशील जानवर कहा जाता है। सभी कुत्तों को अलग-अलग काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। पुलिस स्निफर डॉग की मदद से चोरी छिपे सामान का पता लगाती है। कुत्ते दुनिया के सबसे वफादार घरेलू जानवर हैं। 

कुत्ते पर निबंध 10 लाइन (Essay On Dog 10 lines in Hindi)

  • 1) कुत्ता एक पालतू जानवर है जिसे मनुष्य ने पाला है और यह मनुष्य का सबसे आम पालतू जानवर है।
  • 2) कुत्ते की वफादारी उसे “आदमी का सबसे अच्छा दोस्त” बनाती है।
  • 3) वे चंचल, मिलनसार और मनुष्यों के प्रति वफादार होते हैं और वे उन्हें सुनते और समझते हैं।
  • 4) उनके चार पैर और एक पूंछ होती है और वे “छाल”, “ऊफ” और “सूँघने” जैसी ध्वनि उत्पन्न करते हैं।
  • 5) वे इंसानों की तुलना में बेहतर सूंघ और सुन सकते हैं हालांकि वे रंगों को नहीं देख सकते क्योंकि वे कलर ब्लाइंड हैं।
  • 6) कुत्ते मांस और अन्य खाद्य पदार्थ दोनों खाते हैं; इसलिए उन्हें “सर्वाहारी” कहा जाता है।
  • 7) मादा कुत्तों को “कुतिया” कहा जाता है; वे अपनी संतान को जन्म देते हैं जिन्हें “पिल्ले” कहा जाता है।
  • 8) एक मादा कुत्ता एक बार में औसतन 3-6 पिल्लों को जन्म दे सकती है।
  • 9) एक कुत्ते की औसत आयु 10 से 13 वर्ष होती है।
  • 10) दुनिया में कुत्तों की लगभग 800 नस्लें हैं।

इनके बारे मे भी जाने

  • Teachers Day Essay
  • Online Education Essay

कुत्ते पर निबंध 100 शब्द (Essay On Dog 100 Words in Hindi)

एक कुत्ता सहायक जानवरों में से एक है जिसमें एक शराबी बालों वाला शरीर होता है। कुत्ते रात के समय घर को चोरों और धोखेबाज लोगों से बचाने में मदद करते हैं। पृथ्वी पर बहुत सारी नस्लें उपलब्ध हैं। वे अपने मालिक और परिवार के साथ अपने समय का आनंद लेना पसंद करते हैं। वह अपने परिवार के सदस्यों को अजनबियों से भी बचाता है। इसके बजाय, वे अपने परिवार के प्रति कोमल और वफादार रहते हैं। कुत्ते भी अपने मालिक के साथ मॉर्निंग और इवनिंग वॉक का लुत्फ उठाते हैं। उन्हें अपने शरीर के बेहतर विकास के लिए ताजा और स्वस्थ भोजन की आवश्यकता होती है। ताकत बढ़ाने के लिए वे ताजा दूध और मांस खा सकते हैं। कुत्ते भी मालिक को अपने प्यार का एहसास कराने के लिए अपने मालिक को चाटते हैं।

कुत्ते पर निबंध 150 शब्द (Essay On Dog 150 Words in Hindi)

धरती पर सबसे वफादार और मददगार जानवरों में से एक कुत्ता है। दौड़ने और कूदने के लिए कुत्तों के चार पैर होते हैं। इनकी दो आंखें, कान और एक पूंछ होती है, जिससे ये खूबसूरत दिखती हैं। एक कुत्ते के तेजस्वी रूप में एक प्रमुख भाग होता है जो तेज दांत होता है। कुत्ते बहुत तेज दौड़ सकते हैं। इस प्रकार, वे आपको अधिक व्यायाम करने में मदद कर सकते हैं। वे बड़ी मात्रा में मांस, दूध, हरी सब्जियां, फल, चावल, मछली और कई अन्य चीजें खा सकते हैं। फिर भी, सभी मीठे पदार्थ कुत्तों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। कुत्ते जानकार पालतू जानवर होते हैं। इसलिए ये रात में लोगों पर नजर रखते हैं। कई सैन्य और पुलिस कर्मचारी चोरों और अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का इस्तेमाल करते हैं। कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज और तेज होती है। इस प्रकार, वे चीजों को एक बार सूंघने के बाद दूर से ही महसूस कर सकते हैं। कुत्तों में बहुत दोस्ताना और प्रकृति की रक्षा करने वाली प्रकृति होती है।

कुत्ते पर निबंध 200 शब्द (Essay On Dog 200 Words in Hindi)

सभी जानते हैं कि कुत्ता चार फीट का पालतू जानवर होता है जिसके पतले पैर होते हैं। यह एक सामान्य तथ्य है कि कुत्ता एक घरेलू जानवर है जो अपने मालिकों की कई कामों में मदद करता है। कुत्ते अपने मालिकों की रक्षा के लिए अपराधियों और अजनबियों को काट सकते हैं। कुत्ते की बुद्धिमत्ता को लोग कभी कम नहीं आंक सकते क्योंकि वह हर अपराधी को पकड़ सकता है। साथ ही, बड़े समुदाय दुनिया भर में डॉग इवेंट आयोजित करते हैं। इस प्रकार, हर साल लोग इस विशाल आयोजन में अलग और अनोखी नस्लों को देख सकते हैं। कुछ कुत्ते सर्दियों में बाल झड़ते हैं तो कुछ गर्मियों में बाल झड़ते हैं। लैब्राडोर, ब्लडहाउंड, ग्रेहाउंड और जर्मन शेफर्ड कुत्तों की कुछ नस्लें हैं। डॉग लवर्स हमेशा जर्मन शेफर्ड, रॉटवीलर, पूडल और लैब्राडोर रखना पसंद करते हैं। कुत्तों में तैरने की उच्च गुणवत्ता होती है, और साथ ही, वे अपने मालिकों के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। यह एक आवश्यक तथ्य है कि स्वस्थ रहने के लिए कुत्तों को एक आदर्श वातावरण की आवश्यकता होती है। सैन्य अधिकारी जंगली कुत्तों को प्रशिक्षित करने में मदद करते हैं। प्रशिक्षित कुत्ते बड़े पैमाने पर जांच में मदद करते हैं और बम का पता लगाने में भी मदद करते हैं। सभी कुत्ते प्रेमी कुत्तों को गरिमा का एक बड़ा प्रतीक प्रदान करते हैं। कुत्ते को रोज भौंकने और चिल्लाने की आदत होती है।

कुत्ते पर निबंध 250 शब्द (Essay On Dog 250 Words in Hindi)

कुत्ता पृथ्वी पर एक सुंदर प्राणी है जिसके चार पैर और नुकीले दांत होते हैं। कुत्ते के दांत सख्त और चमकीले होते हैं जो शरीर के मांस को काटने में मदद करते हैं। कुत्तों का स्वभाव बुद्धिमान होता है, इसलिए वे चोरों और अजनबियों को पकड़ने में अधिकारियों की मदद करते हैं। ये बहुत तेज भौंकने वाले स्वभाव के होते हैं। कुत्ता एक बहुत ही वफादार प्राणी होता है जो अपने मालिक की जान को हमेशा सुरक्षित और सुरक्षित रखता है। स्वस्थ जीवन शैली बिताने के लिए एक कुत्ते को एक महत्वपूर्ण व्यायाम की आवश्यकता होती है। इनकी सूंघने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है और ये बहुत दूर से आने वाली आवाजों को भी सुन सकते हैं। कुत्ता पानी में तैर सकता है और लंबी दीवारों से कूद भी सकता है। एक कुत्ता हर भोजन में मांस, मांस, चावल, रोटी और मछली खा सकता है। उन्हें दिन में कम से कम छह बार भोजन करना चाहिए।

एक कुत्ते में वफादारी और चंचलता की उत्कृष्ट क्षमता होती है। वे अपना क्वालिटी टाइम अपने मालिकों और परिवार के साथ बिताना पसंद करते हैं। वे अपने मालिकों को अवसाद और चिंता के मुद्दों से भी दूर रख सकते हैं। कुत्ते व्यायाम करके मनुष्यों के हृदय स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकते हैं। वे वयस्कों और बच्चों के सबसे अच्छे साथी हैं। कुत्ते सुरक्षा पुरुषों की सबसे अच्छी भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे अजनबी की एक चाल को नोटिस कर सकते हैं। कुत्ते अपने मालिक से उसकी अमीरी-गरीबी की परवाह किए बिना प्यार करते हैं। स्वस्थ वातावरण के आधार पर एक कुत्ता बारह या पंद्रह साल तक जीवित रह सकता है। कुत्ते स्तनधारी जंतुओं की श्रेणी में आते हैं क्योंकि वे अपने बच्चों को जन्म देते हैं।

कुत्ते पर निबंध 300 शब्द (Essay On Dog 300 Words in Hindi)

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम केनिस ल्यूपस फेमिलेरिस है। यह पूरी दुनिया में पाया जाता है और मुख्य पालतू जानवर के रूप में माना जाता है और पालतू जानवरों के रूप में घर पर रखा जाता है। कुत्ते जंगली भी हो सकते हैं और अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं। कुछ कुत्ते, जो पालतू नहीं हैं, इधर-उधर घूमते हैं, जिन्हें अनपेट या स्ट्रीट डॉग कहा जाता है।

हिमाचल प्रदेश, असम, उड़ीसा आदि जैसे जंगली कुत्ते भारत में बहुत कम पाए जाते हैं और लोमड़ियों और भेड़ियों के समान होते हैं। वह स्थान, जहाँ कुत्ता घर में रहता है, केनेल कहलाता है। इसके बच्चे को पप या पपी कहते हैं। कुत्ते अपने प्रकार के आधार पर अपने रंग, आकार, आकार, वजन और आदतों में भिन्न होते हैं। यह चार पैरों वाला मांसाहारी जानवर है लेकिन पालतू जानवर सर्वाहारी हो सकते हैं।

स्लेज खींचने वाले कुछ कुत्ते ग्रीनलैंड और साइबेरिया जैसे ठंडे देशों में पाए जाते हैं। एक मादा कुत्ता एक बार में 3-6 पिल्लों को जन्म दे सकती है। कुत्ते की माँ अपने सभी पिल्लों के स्वतंत्र होने तक दूध पिलाती है और उनकी देखभाल करती है। कुत्ते की उम्र 12 से 15 साल तक हो सकती है। कुत्ता दिन में सोता है लेकिन रात में सक्रिय रहता है इसलिए इसे निशाचर जानवर कहा जाता है। यह अलग-अलग मूड को व्यक्त करने के लिए चीख़, गुर्राना, भौंकना, गुर्राना आदि जैसी विभिन्न आवाजें निकाल सकता है। यह बहुत तेज दौड़ सकता है और चोरों और लुटेरों को पकड़ने में पूरी तरह सक्षम है।

कुत्तों को डिजीग्रेड जानवर के रूप में जाना जाता है क्योंकि वे दौड़ते या चलते समय अपने पैर की उंगलियों का उपयोग करते हैं। मांस खाने के लिए उनके पास अच्छी तरह से विकसित नुकीले दांत होते हैं। कुत्तों में सूंघने और सुनने की तीव्र शक्ति होती है इसलिए पुलिस और सेना द्वारा अपराधियों का पता लगाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। उनके पास तेज दृष्टि और समझने की शक्ति भी होती है इसलिए उन्हें बुद्धिमान जानवर कहा जाता है। उनकी जीभ में मीठी ग्रंथियां पाई जाती हैं जो हांफने की प्रक्रिया से खुद को ठंडा करने में मदद करती हैं।

  • My Aim In Life Essay
  • Morning Walk Essay
  • Essay On India

कुत्ते पर निबंध 500 शब्द (Essay On Dog 500 Words in Hindi)

कुत्ता एक पालतू जानवर है। कुत्ते के दांत नुकीले होते हैं जिससे वह आसानी से मांस खा सकता है, उसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। यह बहुत चालाक जानवर होता है और चोरों को पकड़ने में बहुत उपयोगी होता है। यह बहुत तेज दौड़ता है, जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करता है। एक कुत्ता अपने मालिक की जान खतरे से बचाता है। दुनिया में हर जगह कुत्ते मिल सकते हैं। कुत्ते बहुत ही वफादार जानवर होते हैं। इसके पास तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता है। इसमें पानी में तैरना, कहीं से भी कूदना, अच्छी महक सूंघने जैसे कई गुण भी होते हैं।

कुत्ते का महत्व

कुत्ते में सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। वे अपनी वफादारी के कारण लोगों द्वारा अधिक पसंद किए जाते हैं। वे बुद्धिमान हैं, वे चौकस हैं। कुत्तों के कई रंग होते हैं जैसे ग्रे, सफेद, काला, भूरा और लाल। वे कई प्रकार के होते हैं जैसे ब्लडहाउंड, ग्रेहाउंड, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, रॉटविलर, बुलडॉग पूडल आदि।

आमतौर पर कुत्ता मछली, मांस, दूध, चावल, रोटी आदि खाता है। कुत्तों को कभी-कभी केनाइन भी कहा जाता है। कुत्तों को कभी-कभी मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है क्योंकि उन्हें घरेलू पालतू जानवर के रूप में रखा जाता है और वे आमतौर पर वफादार होते हैं और मनुष्यों के आस-पास रहना पसंद करते हैं। वे तनाव, चिंता और अवसाद, अकेलेपन को कम करने में भी सहायक हैं, व्यायाम और खेलकूद को प्रोत्साहित करते हैं और यहां तक ​​कि आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। एक कुत्ता वृद्ध वयस्कों के लिए मूल्यवान साहचर्य भी प्रदान करता है।

कुत्ते अपने मालिक के प्रति इतने वफादार होते हैं कि कोई भी चीज उन्हें अपने मालिक को छोड़ने के लिए प्रेरित नहीं कर सकती। उसका मालिक कोई गरीब आदमी या भिखारी भी हो सकता है लेकिन फिर भी कुत्ता अपने मालिक को दूर से नहीं छोड़ता। कुत्ते अपने मालिक को काम से घर आते देख उनके पास दौड़ते हैं और अपने प्यार का इज़हार करने के लिए उन पर कूद पड़ते हैं। कुत्ते ईमानदार दोस्त होते हैं जो दोस्त को बचाने के लिए हमेशा मर मिटने को तैयार रहते हैं। यह एक चोर या अजनबी को काट सकता है जब वे इसके भौंकने की उपेक्षा करते हैं और शरारत करने की कोशिश करते हैं। कुत्ते हमेशा दिन-रात मालिक की सुरक्षा करते हैं।

जीवन काल 0f एक कुत्ता

एक कुत्ते का जीवनकाल बहुत छोटा होता है हालांकि यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है जो उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे छोटे कुत्ते अधिक जीवन जीते हैं। एक मादा कुत्ता एक बच्चे को जन्म देती है और दूध पिलाती है इसलिए कुत्ते स्तनपायी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। कुत्ते के बच्चे को पिल्ला या पिल्ला कहा जाता है और कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है। कुत्तों को लोगों के लिए उनकी सेवा के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है जैसे कि गार्ड कुत्ते, चरवाहा कुत्ते, शिकार कुत्ते, पुलिस कुत्ते, गाइड कुत्ते, खोजी कुत्ते, आदि। इसमें पुलिस की सहायता से सूंघने की शक्ति होती है जो हत्यारों, चोरों और चोरों को गिरफ्तार कर सकता है। डाकू। सेना कुत्तों को बमों का पता लगाने और उनका पता लगाने के लिए प्रशिक्षित करती है।

कुत्तों की आवश्यकता

खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, सीमाओं और स्कूलों में नियोजित किया जा सकता है। ट्रैकिंग और शिकार करने वाले कुत्ते, हाउंड, टेरियर्स, और डछशंड शिकार और ट्रैकिंग कुत्तों के सबसे लोकप्रिय प्रकार हैं। इन कुत्तों को उनके मानवीय साथियों की आंख, कान और रिट्रीवर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कुत्ते बहुत अच्छे तैराक होते हैं। वे वास्तव में एक बहुत ही मददगार पालतू जानवर हैं। वह अपने मालिक का दिल से सम्मान करता है और उसकी गंध से उसकी उपस्थिति का आसानी से अनुमान लगा सकता है। हमें इसकी अच्छी देखभाल करनी चाहिए और उन्हें अच्छी स्थिति में रखना चाहिए।

कुत्ते पर अनुच्छेद पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

कुत्ता कितना अधिक समय तक जीवित रह सकता है.

कुत्ते अन्य जानवरों के बीच संक्षिप्त वर्षों तक जीवित रहते हैं। फिर भी, वे बारह वर्ष से अधिक और पंद्रह वर्ष से कम जीवित रह सकते हैं।

कुत्ते की विभिन्न श्रेणियां क्या हैं?

कुत्तों की विभिन्न श्रेणियां होती हैं जो उन्हें अन्य जानवरों से वर्गीकृत करने में मदद करती हैं। कुछ प्रकार हैं स्निफर डॉग, हंटिंग डॉग, गार्ड डॉग, पुलिस डॉग, मिलिट्री डॉग और चरवाहा कुत्ता।

कुत्ते की सबसे अच्छी क्षमताएं क्या हैं?

कुत्ता बहुत तेजी से कूद सकता है, तैर सकता है और दौड़ सकता है।

कुत्ते अपने मालिकों की मदद कैसे कर सकते हैं?

कुत्ते अपने मालिक को तनावमुक्त और अकेलेपन से मुक्त कर सकते हैं।

कुत्तों की प्रबल शक्ति क्या है?

कुत्ते की तीव्र शक्ति उसकी सूंघने की क्षमता होती है।

HindiKiDuniyacom

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

पालतू जानवर विशेष होते हैं और अगर पालतू जानवर कुत्ता हो तो यह अपने मालिक के लिए और अधिक विशेष हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जितना प्यार हम कुत्तों को देते हैं वे उसका सौ गुना प्यार हमें वापिस देते हैं और अपने जीवन के अंत तक हमारे प्रति वफादार बने रहते हैं। मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा है। यह घर की रखवाली करता है, वफादार है और मुझे तहे दिल से प्यार करता है। मुझे इसके साथ समय व्यतीत करना पसंद है। केवल मैं ही नहीं मेरे परिवार का प्रत्येक सदस्य इसे पसंद करता है।

मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Dog in Hindi, Mera Paltu Kutta par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (300 शब्द).

मेरा पालतू कुत्ता बार्नी एक लैब्राडोर है। यह हल्के भूरे रंग का है तथा इसके शरीर की बनावट बहुत मजबूत है। एक पालतू पशु के रूप में लैब्राडोर दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करता है। आपको न केवल एक वफ़ादार दोस्त मिलता है जो हमेशा आपके साथ खेलने के लिए तैयार रहता है बल्कि यह आपके घर के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करता है। बार्नी की उपस्थिति के कारण हमारा घर अधिक सुरक्षित स्थान है।

डॉग शो में भागीदारी

बहुत से लोग घर में पालतू जानवरों को लाते हैं पर उन्हें जल्दी ही भूल जाते हैं। हम उन लोगों जैसे नहीं हैं। हम बार्नी की अच्छी देखभाल करते हैं और हमेशा विभिन्न गतिविधियों में इसे शामिल करना पसंद करते हैं। यह पिछले 5 सालों से हमारे साथ रह रहा है और इस बीच इसने तीन डॉग शो में भाग लिया है। हमने बार्नी को इन डॉग शो के लिए प्रशिक्षित किया और इसने भी सभी कार्यक्रमों में पुरस्कार जीत कर हमें इस पर गर्व करने का मौका दिया। पहले शो के समय बार्नी सिर्फ 10 महीने का था। उस समय यह अति सक्रिय था और तब इसने बाधा दौड़ जीती थी। दूसरी कार्यक्रम के दौरान यह 2 साल का था और तब इसने बर्ड हंट का खेल जीता। तीसरी शो में इसने फिर से एक दौड़ में भाग लिया और तीसरे नम्बर पर आया। उस समय बार्नी 4 साल का था।

मेरा पालतू कुत्ता बहुत सतर्क है

बार्नी हर समय सतर्क रहता है। यह विशेष रूप से रात में घर के पास किसी की भी आवाज को आसानी से सुन लेता है। इसकी सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ है और यह आसानी से कुछ भी सूंघ लेता है खासकर तब जब एक कोई अजीब या अपरिचित गंध आस-पास से आ रही है। कुत्ते बहुत विश्वासयोग्य होते हैं और अपने स्वामी के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते। बार्नी कोई अपवाद नहीं है। यह हमारे परिवार के बारे में बहुत सुरक्षात्मक है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।

मुझे बार्नी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। यह मेरे सभी तनावों और चिंताओं को दूर कर देता है। जब मेरा स्कूल से घर आने का वक़्त होता है तो यह घर के दरवाज़े के पास खड़े होकर मेरा इंतजार करता है और मुझे देख कर यह अपनी पूँछ हिलाना शुरू कर देता है। हम दोनों एक दूसरे को देख कर बहुत खुश होते हैं।

निबंध 2 (400 शब्द)

मेरे पास पालतू जानवर के रूप में प्यारा सा डचशुंड है। यह एक बहुत ही जीवंत कुत्ता है और जब भी हम इसके साथ खेलना चाहते हैं तो यह हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है। हमने इसे बडी नाम दिया है और यह वाकई हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। डचशुंड बहुत दोस्ताना और हंसमुख हैं। बडी हमारे परिवार के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और हम सभी को बहुत प्यार करता है। हम भी इसे तहे दिल से प्यार करते हैं।

मेरे पालतू कुत्ते की विशेषताएं

अपने लंबे और निचले शरीर के कारण डचशुंड कुत्तों की नस्ल अन्य नस्लों से काफी अलग दिखती हैं। यहां आगे बताया है कि मेरा बडी कैसा दिखता है और कैसे व्यवहार करता है:

  • बडी का रंग चॉकलेटी भूरा है और बाल लंबे है।
  • यह छोटे आकार का डाचशुंड है।
  • इसकी बहुत मजबूत गंध सूंघने की शक्ति है।
  • यह बहुत ही शांत और मैत्रीपूर्ण स्वभाव का है। यह हमारे सभी दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से दोस्ती बना लेता है जो घर आते हैं और उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक रहता है।
  • यह बहुत बहादुर और चतुर है। कौन-कौन हमारे घर के आसपास घूम रहा है तथा अनजान और अपरिचित लोगों को लेकर यह हमेशा सतर्क रहता है। किसी भी संदिग्ध या अपरिचित व्यक्ति के दिखते ही यह तुरंत भौंक पड़ता है।
  • यह चीजों के बारे में भी बहुत उत्सुक है।

बडी के साथ खेलने में मज़ा आता है

डचशुंड बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और हमेशा अलग-अलग गेम खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं I बडी विशेष रूप से गेंद के साथ खेलना पसंद करता है। इसलिए हर शाम हम इसे करीब आधे घंटे तक गेंद के साथ खिलाते हैं। यह ना केवल बडी के लिए मजेदार पल होते है बल्कि मेरे और मेरे भाई के लिए भी बहुत अद्भुत अनुभव के क्षण होते हैं।

बडी को यात्रा करना बहुत पसंद है। हम अक्सर सप्ताह के आखिर में सैर के लिए जाते हैं और बडी हमेशा हमारे साथ जाने के लिए उत्साहित रहता है। चूंकि यह आकार में छोटा है इसलिए इसे ले जाना परेशानी भरा नहीं है। बडी को ज्यादा भोजन की भी आवश्यकता नहीं है जो इसे काफी यात्रा करने के लिए अनुकूल बनाता है।

बडी को हमारे घर आये हुए एक साल से अधिक का वक़्त हो गया है और इसके आने के बाद से हमारे मित्र और चचेरे भाई हमारे घर अधिक आने लगे हैं। बडी एक हंसमुख दोस्त है। हर कोई इसे चाहता है और इसके साथ समय बिताना चाहता है।

जब हम घर पर होते हैं तो हम ज्यादातर इसे चेन से बांध कर रखते हैं। मेरी मां ने इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा है कि बडी छज्जे के साथ बालकनी के पास बंधा हुआ रहे। इसका कारण यह है कि जिस क्षण हम इसे खोलते हैं वह हर चीज, जो उसके रास्ते में आती है, को तोड़ते हुए घर के चारों ओर भागता रहता है ।

पालतू कुत्तों के आसपास रहने से आनंद की अनुभूति होती है खासकर तब जब वह डचसुंड हो तो आपको बोरियत महसूस नहीं हो सकती। हर दिन इनका साथ बेहद रोमांचदायक और मजेदार लगता है। बडी हमारे परिवार की जीवन रेखा है।

Essay on My Pet Dog in Hindi

निबंध 3 (500 शब्द)

जब मैं छोटा था तब हमारे पास पालतू जानवर के रूप में एक डोबरमैन था। मेरे जन्म के पहले ही यह मेरे परिवार का एक हिस्सा बन गया था। तो मैं इसे उस समय से जानता था जब मैं पैदा हुआ था। डोबरमैन की इन्द्रियां बहुत अच्छी होती है और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। हालांकि अगर डोबरमैन नस्ल के छोटे बच्चों को देखेंगे तो आपको उनका नरम पक्ष दिखाई देगा और मुझे अपने पालतू डोबरमैन के इस पक्ष का अनुभव है जिसे हम प्यार से ब्रूनो बुलाते हैं।

मेरे माता पिता ने पालतू कुत्ते को लाने का फैसला क्यों किया ?

शादी के तुरंत बाद मेरे माता-पिता गोवा में स्थानांतरित हो गए थे। गोवा में उन्होंने किराए पर घर लिया। यह एक सुंदर घर था जो दो परिवारों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल था। हालांकि एकमात्र समस्या यह थी कि घर थोड़ा अलग-थलग था। यह आसपास के अन्य घरों से दूरी पर था। मेरी माता की सुरक्षा और हिफ़ाज़त को सुनिश्चित करने के लिए जब मेरे पिता कार्यालय में गए तो उन्होंने यह तय किया कि घर में एक पालतू कुत्ता लाएंगे। उन्होंने एक डोबरमैन नस्ल का कुत्ता लाने का फैसला किया क्योंकि यह निडर, बहादुर और मजबूत कद-काठी का कुत्ता है। इसी ख़ूबी के कारण दुनिया भर में पुलिस और सैन्य सेवाओं में डोबरमैन कुत्ते को पसंद किया जाता है।

मेरी मां को पहले से ही कुत्तों का बहुत शौक था और ब्रूनो नए शहर में उनका सबसे अच्छा दोस्त बन गया था। चूंकि डोबरमैन को रोजाना व्यायाम की आवश्यकता होती है तो मेरी माँ हर दिन इसे दो बार घुमाने के लिए ले जाती थी। मेरे पिताजी भी इसकी कंपनी का आनंद लेते थे। ब्रूनो मुझसे बहुत प्यार करता था और जब से मेरा जन्म हुआ था तब से वह मेरी हर समय सुरक्षा करता था तथा मेरे साथ खेलता भी था।

क्यों हमें अपने डोबरमैन को दूर करना पड़ा ?

मेरा ब्रूनो से बहुत लगाव था और मेरी मां भी इससे बहुत जुड़ी हुई थी। हालांकि हमें इसे दूर करना पड़ा था क्योंकि मेरे पिता को संयुक्त राज्य में काम करने का मौका मिला जिस वजह हमें दो साल तक वहां रहना पड़ा था। दुखी दिल से हमें उसे हमारे एक पड़ोसी को देना पड़ा जो ख़ुशी से उसे अपने घर ले गए। हम अक्सर ब्रूनो का हाल-चाल पूछने के लिए उनसे बात करते थे।

मैं एक भारतीय स्पिट्ज से कैसे मिला ?

दो साल बाद हम भारत में वापस आ गए। इस बार एक अलग शहर में। मैं फिर से एक पालतू कुत्ते को रखना चाहता था लेकिन मेरी मां इसके लिए तैयार नहीं थी पर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने मेरी इच्छा सुन ली और इसे पूरा किया दिया।

एक दिन जब मैं स्कूल से घर वापस आ रहा था तो मैंने एक स्पिट्ज कुत्ते को साइकिल के टायर से अपना पैर बाहर निकालने के लिए संघर्ष करते देखा। जैसे ही मैंने यह सब देखा मैं तुरंत मदद करने के लिए आगे आया। यह किसी का पालतू जानवर था लेकिन ऐसा लगता था कि यह अपना रास्ता खो चुका है। मैंने टायर से इसका पैर निकाला और उसके सिर को प्यार से सहलाया।

स्पिट्ज काफी स्नेही हैं। उसने मेरा हाथ चाटना शुरू कर दिया। मैंने इसके मालिक के लिए चारों ओर देखा लेकिन वह मुझे दिखाई नहीं दिया। जैसा ही मैंने अपने घर की ओर चलना शुरू किया इसने मेरे पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया। मैं इसे वापिस उस स्थान पर ले गया जहाँ मैंने इसे पहली बार देखा था ताकि इसका मालिक इसे खोजते-खोजते वापिस आ जाए लेकिन कई हफ्तों कोई इसे लेने नहीं आया। तब से यह हमारे साथ रहता है। मैंने इसका जेगल्स नाम रख दिया।

कुत्ते बहुत प्यारे और देखभाल करने वाले होते हैं। वे अपने स्वामी के प्रति वफादार होते हैं। पालतू जानवर के रूप में कुत्ते को रखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है।

निबंध 4 (600 शब्द)

मेरे पास रोजर नामक एक पालतू कुत्ता है। यह एक जर्मन शेफर्ड है और पिछले 3 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा रहा है। यह बहुत जोशीला, मैत्रीपूर्ण और चंचल है। हालांकि बाहरी लोगों को यह अक्सर खतरनाक लगता है। ऐसा उसके शरीर की बनावट और रंग के कारण है। यह हर पल सतर्क रहता है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।

मैं पालतू कुत्ते को क्यों रखना चाहता था ?

मेरे परिवार में हर कोई रोजर को पसंद करता है। हम सब उससे एक परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं। हम उसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि मुझे अभी भी वह समय याद है जब मैं पालतू कुत्ते को रखना चाहता था और मेरे परिवार के सभी सदस्य इस विचार के खिलाफ थे। जब मैं 8 वर्ष का था तब मेरे दोस्त अन्या के पास एक बहुत ही प्यारा पग था। वह हमेशा उसे पार्क में लाती थी। जब भी मैं उसके पर जाता था वह उसके साथ खेलती रहती थी। दोनों बहुत खुश दिखते थे और ऐसा लगता था कि दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद है। कई बार मैंने अन्या को अपने घर साथ में खेलने के लिए बुलाया लेकिन वह हर बार यह कह कर इनकार कर देती कि वह रोजर को खिलाने या नहलाने में व्यस्त है। यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं हमेशा यही चाहता था कि मेरे पास भी दोस्त के रूप में एक कुत्ता हो। यही सोचकर तब मैंने घर में एक पालतू कुत्ते को लाने का फैसला किया।

कैसे मैंने अपने पालतू कुत्ते को पाने के लिए संघर्ष किया ?

मुझे पता था कि मैं पालतू जानवर के रूप में एक कुत्ते को चाहता था लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि उसे घर लाने के लिए मुझे मेरे माता-पिता से इतना संघर्ष करना पड़ेगा। जैसे ही एक पालतू कुत्ते को रखने का विचार मेरे मन में आया मैं अपनी माँ के पास गया और उनसे कहा कि मुझे घर में एक कुत्ता चाहिए। यह सुनते ही मेरी मां हँस दी और मेरे गाल पर थपकी देकर मेरे अनुरोध को खारिज कर दिया। मैंने अपनी इच्छा दोहराई और उन्होंने फिर से इसे हल्के ढंग में लिया। मेरी माँ के व्यवहार ने मुझे क्रोधित कर दिया और मैंने उनसे कहा कि मैं वास्तव में एक पालतू कुत्ता चाहता हूँ। तब मेरी मां को पता चला कि मैं इसके बारे में गंभीर हूं और फिर उन्होंने मुझे बैठकर समझाया कि हम पालतू कुत्ता क्यों नहीं रख सकते।

मेरे माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। हालांकि मेरे दादा दादी हमारे साथ रहते थे पर बूढ़े दादा-दादी से पालतू जानवरों की देखभाल करने के बारे में पूछना सही नहीं था। इसके अलावा जब मेरा भाई छोटा था तो मेरी मां को डर था कि वह उसे संक्रमण ना पकड़ ले। उन्होंने इन सभी बिंदुओं को मुझे समझाने की कोशिश की लेकिन मैंने उनके किसी भी स्पष्टीकरण को नहीं सुना। मैं अपनी दादी के पास गया और उससे अनुरोध किया कि वह एक पालतू कुत्ते को घर लाने के लिए माँ को मनाए। मेरी दादी ने भी मेरी माँ का समर्थन करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें कई दिन तक समझाना ज़ारी रखा और आखिरकार एक दिन मैंने उन्हें मना ही लिया। जब तक मैं स्कूल से घर वापिस नहीं आ जाता तब तक वह वे आधे दिन के लिए कुत्ते की देखभाल करने के लिए सहमत हो गई। इसके बाद बाकी सब मेरी ज़िम्मेदारी थी।

किसी तरह मैंने भी अपने पिता को आश्वस्त किया। चूंकि उन्हें भी कुत्ते बेहद पसंद है इसलिए उन्हें समझाना मुश्किल नहीं था। इन सबके मानने के बाद आखिरकार मेरी मां भी सहमत हो गई। हम पास की एक पालतू जानवरों की दुकान में गए और इस 2 महीने के जर्मन शेफर्ड, जो एक छोटे से पिंजरे में शांति से सो रहा था, को देखते ही मेरे दिल ने इसे पसंद कर लिया। मुझे इसे देखते ही पता चल गया था कि यह वही है जिसे मैं अपने घर रखना चाहता था।

रोजर ने हर व्यक्ति का दिल जीत लिया

रोजर इतना छोटा और प्यारा था कि जैसे ही उसे घर में लाए वैसे ही मेरे परिवार में लगभग हर कोई उससे प्यार करने लगा। मेरी मां जो पालतू कुत्ते को घर लाने के विचार से घृणा करती थी उन्हें भी समय गुज़रने के साथ वह प्यारा लगने लगा था। कुत्ते को शिशुओं से बहुत प्यार होता है और वह उनके बारे में बहुत सुरक्षात्मक होता है। रोजर और मेरा छोटा भाई इस प्रकार मित्र बन गए। रोजर को परिवार में शामिल करने के लिए मैं बेहद उत्साहित था। मैंने अपने सभी दोस्तों को इस दिन के बारे में पहले ही बता दिया था।

रोजर आज हमारे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया है और मैं उसे बहुत पसंद करता हूँ। कुत्ते वास्तव में बहुत प्यारे होते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक पालतू कुत्ता रखना चाहिए।

More Information:

मेरा पालतू जानवर पर निबंध

मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language

मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language : कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त माना गया हैं. हर स्थिति में स्वामिभक्ति दिखाने वाले डॉग्स की तुलना किसी अन्य पालतू जानवर से नहीं की जा सकती हैं.

कई दफा अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते अपने नमक का फर्ज अदा करते हैं. आजकल के व्यस्त जीवन में लोगों का रुझान कुत्तों के पालन की तरफ अधिक जा रहा हैं. इस निबंध में हम पालतू डॉग्स के विषय पर कुछ निबंध बता रहे हैं.

Essay On Dogs In Hindi And English

Pet animals are part of our family life. according to our different hobbies, many pets live in our house. Dogs Is my pet animal,

in this short essay (paragraph) 10 lines about dogs helpful for students who read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. and searching for information about my pet dog in Hindi or English.

then you are the right place lets go ahead and read out this short Essay On Dogs.

dogs are kept as pets. they are called our domestic animals. hunting dogs are called hounds. they kill animals as pray for their masters.

lapdogs are those which are tamed and kept in the lap of man. some dogs are tamed to tend sheep.

eskimo dogs have furs against cold winter.

dogs are very faithful. they watch our houses/ they keep strangers, animals and the lives off the houses.

dogs are used to find animals, they are kept with police for investigation.

to be precise, a dog is men’s best and true friend. he readily dies for the sake of his master.

Essay On Dogs In Hindi Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध

हमारे जीवन में पालतू पशुओं का विशेष महत्व है. लोग अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग जानवरों को पालते है. मेरा पालतू पशु कुत्ता है, कई कारणों से यह मुझे अन्य जानवरों से पसंद आता है.

जानवरों में कुत्ते को सबसे अधिक वफादार माना जाता है. कहते है, इस जानवर को आप जितना प्यार करोगों यह आपसे सैकड़ों गुना प्रेम करेगा. तथा अपनी अंतिम सांस तक आपसे वफादारी रखेगा.

आज के समय में किसी इंसान से अधिक वफादार कुत्ता होता है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए बिना आलस किये यह चौबीस घंटे सतर्क रहता है, तथा अपने स्वामी को अनजान लोगो व जानवरों से हर पल रक्षा करता है, यहाँ तक की वो अपनी जान भी कुर्बान कर देता है.

इसलिए मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा लगता है. यह हर वक्त मेरे घर की रखवाली करने के साथ साथ परिवार के सदस्यों से दिल से प्यार करता है. मै अपना काफी समय अपने कुते के साथ व्यतीत करता हु. सिर्फ मै ही नहीं मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी इससे इतना ही प्यार करते है.

इसके फर्र सर्दी व गर्मी से बचाने के साथ ही इसके रूप को भी निखारते है. हमारे प्रशासन में विभिन्न अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कुत्तों का उपयोग किया जाता है.

इन सब विशेषताओं के कारण कुत्ता इंसान का सबसे नजदीकी मित्र होता है, तथा यह अपने जीवन के अंत तक मालिक की निस्वार्थ सेवा करते करते जान दे देता है.

मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Animal Dog in Hindi)

हमारे घर में एक पालतू कुत्ता है जिसे सभी लोग चार्ली के नाम से बुलाते हैं, लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल का हल्के भूरे रंग का है जो शारीरिक रूप से बलशाली और फुर्तीला भी हैं. यह हमारे लिए दो तरह की भूमिकाओं को निभाता हैं.

चार्ली न केवल हम सभी का अच्छा मित्र है बल्कि अच्छे सुरक्षा गार्ड के रूप में सुरक्षा भी प्रदान करता हैं. दिनभर यह परिवार के सदस्यों के साथ खेलता रहता है. घर में इसकी उपस्थिति सभी को सुरक्षा की अनुभूति कराती हैं.

मैंने जब से समझना शुरू किया है तभी से मै चार्ली के साथ रहता हूँ, उम्रः में वह मुझसे बड़ा हैं. वह अब महज एक पालतू जानवर नहीं रह गया है बल्कि हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. चार्ली शरीर से जितना ताकतवर है उतना ही फुर्तीला भी, जरा सी आहट सुनकर वह अपनी नजरें गड़ा लेता हैं.

डॉग शो में भागीदारी

अमूमन लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को लाकर उसके बारे में भूल जाते हैं. जबकि हमारे परिवार के इस प्रति ख्याल अलग है. हम चार्ली की केयर करते है उन्हें वह सभी कार्य करने देते है जिससे उसे स्वतन्त्रता का अहसास हो तथा वह खुश रह सके. लगभग पिछले दस वर्षों से वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं. इस दौरान उसने दो डॉग शो में हिस्सा भी लिया हैं.

हर बार हमारी आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर उसने सम्मान प्राप्त किये हैं. चार्ली ने अब तक हंटिंग और डॉग रेस में हिस्सा लिया है दोनों में ही उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया हैं. हम इसे निरंतर प्रशिक्षित भी करते हैं ताकि यह आने वाले समय में स्वयं को अधिक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सके.

सतर्कता इसकी पहचान

अक्सर कुत्तों में दो तरह की श्रेणियां पाई जाती है आलसी और सतर्क. हमारा चार्ली बचपन से ही सतर्क रहता हैं. वह अपने खड़े कानों से जरा सी असामान्य आवाज सुनकर उस तरफ भाग निकलता हैं. ताकि कोई खतरा हो तो उसे समाप्त कर सके. इसकी घ्राण शक्ति भी उच्च स्तर की हैं.

यह आसानी से किसी भी वस्तु की गंध को सूंघ सकता हैं. वह अपनी इसी क्षमता से घर के तथा अजनबी लोगों की पहचान करता हैं. कुत्तों को सर्वाधिक वफादार माना जाता हैं वे सच्चे स्वामिभक्त होते है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तत्पर रहते हैं.

न केवल मुझे बल्कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों को चार्ली डॉग बेहद पसंद हैं. हम सभी उसके साथ काफी समय व्यतीत करते हैं. जब हमारे घर कोई नहीं होता है तो चार्ली उनकी कमी को पूरा करता हैं.

जब शाम को बगीचे में मेरे साथ उछल कूद करता हैं तो मन विभोर हो जाता हैं सारा तनाव एवं थकान दूर हो जाती हैं, जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दरवाजे पर मेरा इन्तजार करता हुआ मिलता हैं एक दुसरे को देखकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती हैं.

1000 शब्द : मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

इस संसार में कुछ जानवर ऐसे हैं जो हिंसक स्वभाव के होते हैं, वहीं कुछ प्राणी ऐसे भी हैं जो अहिंसक होते हैं और अहिंसक प्राणी ही अक्सर इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।

इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त की गिनती में कुत्तों की भी गिनती होती है, क्योंकि कई बार हमने कहानियों के माध्यम से यह सुना है कि कुत्तों ने मरते दम तक अपने मालिक की रक्षा की और हमेशा उनके प्रति वफादारी निभाई।

मेरे घर में भी एक कुत्ता है जो कि मेरा पालतू कुत्ता है, जिसे मैंने शेरू का नाम दिया हुआ है। हालांकि यह देसी कुत्ता नहीं है बल्कि यह एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है जिसे हमने हमारे एक अंकल से व्यवहार में लिया था।

जब हम अपने शेरू कुत्ते को अपने घर पर लेकर के आए थे तब यह बहुत ही छोटा था और छोटा होने पर यह अत्याधिक प्यारा दिखता था। छोटा होने पर यह अधिकतर समय सोता ही रहता था और खाने में मेरे पालतू कुत्ते को दूध पसंद था।

हालांकि जैसे जैसे मेरा पालतू कुत्ता शेरू बड़ा होता गया वैसे वैसे हमने इसे खाने के लिए और भी चीजें देना चालू किया जैसे कि बिस्किट, ब्रेड, उबला हुआ अंडा इत्यादि।

आज के समय में हमारा पालतू कुत्ता शेरू लगभग 5 साल का हो गया है परंतु इतनी उम्र होने के बावजूद भी हमारे पालतू कुत्ते की क्यूटनेस में कोई भी कमी नहीं आई है। हमारा पालतू कुत्ता आज भी उतना ही प्यारा दिखता है जितना कि यह छोटा होने पर दिखता था।

हमारा शेरू आज भले ही बड़ा हो गया है परंतु यह अभी भी काफी प्यारा लगता है। मेरे पालतू कुत्ते शेरू के शरीर पर बड़े बड़े बाल हैं जो कि सफेद रंग के हैं और यह दिखाई देने में बिल्कुल दूध की तरह ही लगते हैं। इसके अलावा मेरे पालतू कुत्ते शेरू के टोटल 4 पैर हैं।

इसकी एक छोटी सी पूछ भी है जिस पर भी सफेद रंग के बड़े बड़े बाल हैं। इसकी आंखें बिल्कुल मोती के समान काली-काली दिखाई देती है और रात में इसकी आंखें काफी चमकदार दिखाई देती है।

मेरे कुत्ते की जीभ बहुत ही साफ है जोकि गुलाबी रंग की दिखाई देती है। हमारे लाड प्यार के कारण ही आज शेरू मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकता।

मैं जब काम करके बाहर से घर पर आता हूं तब यह एकटक निगाहें लगाकर के मेरा इंतजार करता रहता है और जैसे ही मैं दरवाजा खोल करके घर में प्रवेश करता हूं वैसे ही यह मेरे ऊपर टूट पड़ता है और मुझे यहां वहां चाटने लगता है। इस प्रकार से वह अपने प्यार को मेरे प्रति दर्शाता है।

जब हम रात को सो रहे होते हैं तब शेरू रात भर जागता है और वह हमारे घर की रखवाली करता है। दिन में भी अगर हमारे घर में कोई अनजान आदमी प्रवेश करने का प्रयास करता है तो शेरू उसे देखते ही तुरंत ही भोकने लगता है जिसकी वजह से हमारा घर कई बार सुरक्षित बचा रहता है। सिर्फ अनजान लोगों पर ही नहीं कभी-कभी शेरू हमारे जान पहचान के रिश्तेदारों पर भी 

भोकना चालू कर देता है। ऐसे में हमें उसे चुप कराना पड़ता है और उसे यह समझाना पड़ता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारा रिश्तेदार है।

हमारे घर में शेरू को सभी लोग बहुत ही लाड प्यार करते हैं। उसे समय पर हमारे घर के किसी भी व्यक्ति के द्वारा दूध रोटी खिलाई जाती है और खाली समय में हम उसे बिस्किट खाने के लिए देते हैं। हमारा शेरू अब तो सभी प्रकार की शाकाहारी चीजें खाने लगा है।

हमारे घर के पास में ही एक छोटा सा मैदान है जहां पर रोज शाम को मैं अपने कुत्ते को लेकर के टहलने के लिए जाता हूं। उसी मैदान में हम लोग एक दूसरे के साथ खेलते हैं।

मैं मैदान में जब गेंद फेकता हूं तो शेरू गेंद को पकड़ कर के वापस से मेरे पास लाता है। पार्क में जो अन्य लोग खेलने आते हैं वह भी मेरे कुत्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह भी कभी-कभी मेरे कुत्ते के साथ खेलना चालू कर देते हैं।

एक बार हमारा शेरू बरसात के मौसम में काफी तेज बीमार हो गया था, उसकी बीमारी की हालत को देख कर के हम काफी डर गए थे और हमने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया था। डॉक्टर ने जब आकर के शेरू का चेकअप किया तब उन्होंने बताया कि शेरू को हल्का सा इंफेक्शन है जिसकी वजह से उसे बुखार आ गया है।

इसके बाद डॉक्टर ने कुछ जरूरी इंजेक्शन शेरू को लगाएं जिससे 1 से 2 दिन के अंदर ही उसकी सिचुएशन में काफी सुधार आया और 3 से 4 दिनों के अंदर ही हमारा शेरू फिर से हसमुख मिजाज का हो गया, तब जाकर के हमारी जान में जान आई।

हमारा शेरू नर है। इसलिए जब हम इसे लेकर के बाहर जाते हैं तो अक्सर दूसरे गली के कुत्ते मेरे शेरु को देख करके काफी जोर जोर से भोंकने लगते हैं परंतु मेरा शेरू भी एक निडर कुत्ता है। वह भी सामने वाले कुत्तों पर जोर जोर से भोंकने लगता है।

अगर मैं उसे ना पकड़ु तो वह सामने वाले कुत्तों से झगड़ा भी कर डाले परंतु मैं उसे गली के कुत्तों से बचाता हूं और उसे सुरक्षित तौर पर यहां वहां घुमा कर के वापस से अपने घर पर ले करके आता हूं।

जब मैं घर पर नहीं होता हूं तब शेरू के साथ हमारे घर के अन्य लोग खेलते हैं। एक प्रकार से शेरू हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया टाइम पास भी है। इसके द्वारा हमारा समय भी पास हो जाता है और हमारा मनोरंजन भी हो जाता है। अब तो हमारे कुत्ते और हमारे बीच बहुत ही मजबूत संबंध हो गया है।

कई बार शेरू को लेने के लिए हमारे रिश्तेदारों ने हमसे कहा परंतु हम ने साफ तौर पर उन्हें मना कर दिया और हमने कहा कि शेरू हमारा कुत्ता है और यह हमारे घर में ही रहेगा। हम जब तक शेरू जिंदा रहेगा तब तक उसका ख्याल रखेंगे और उसके साथ खेलेंगे, उसे लाड प्यार करेंगे।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Easy Hindi

केंद्र एव राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी in Hindi

Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में

Essay on dog in hindi

हमारे भारत देश की संस्कृति बहुत ही अनोखी है यहां मानव प्रेम के साथ-साथ जानवरों को भी बहुत प्यार किया जाता है। दुनिया के हर कोने में आपको कुत्ते देखने को मिल जाएंगे हमारे भारत में भी कुत्ते को बहुत ही ज्यादा पाला जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कुत्ते मानव के बहुत ही अच्छे दोस्त और अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होते हैं। आज हम जानेंगे Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में , कुत्ता एक सबसे अच्छा पालतू जानवर माना जाता है। कुत्ता अपने मालिक की प्रति हमेशा वफादार रहता है मालिक अमीर हो या गरीब उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है वह अपने मालिक की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर भी खिल जाता है। इनका दिमाग बहुत ही तेज होता है और उनके सूंघने की क्षमता भी बहुत तीव्र होती है इसीलिए इनको के लिए भी रखा जाता है। इसके पास एक बड़ा सिर, चार पैर, दो आंख, दो कान, एक नाक और एक पूछ होती है। कुत्तों के दांत बहुत ही नुकीले होते हैं जिसकी मदद से वह छोटे जानवरों का शिकार करके भी अपना भोजन तैयार कर लेते हैं। यह शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के भजन का सेवन करते हैं।

Short essay on dog। कुत्ते पर छोटा निबंध

कुत्ता एक पालतू जानवर है जो की बहुत ही लोकप्रिय होता है। उसके पास एक तेज दिमाग और सूंघने की तीव्र क्षमता होती है यह मनुष्य से भी कई गुना अधिक क्षमता से सुन सकता है। सूंघने की क्षमता के वजह से ही इसे देश की रक्षा के काम आते है। इनका जीवन काल उनके आकार पर निर्भर करता है छोटे आकार के कुत्ते बड़े आकार के कुत्ते की तुलना में ज्यादा समय तक जीवित रहते हैं औसतन इनका जीवनकाल 12 से 15 वर्ष तक काम माना जाता है। बहुत अच्छे तरह भी होते हैं और इन्हें पानी में रहना भी पसंद होता है।

About the dog’s nasl। कुत्ते की नस्ल के बारे में

हमारे देश में जानवरों कुत्ता बहुत ही ज्यादा प्यार किया जाता है। यह बहुत ही ज्यादा वफादार जानवर होता है साथ ही हम बताना चाहते हैं कि कुत्ते बहुत सारी नस्ल के होते हैं जो हमारे भारत में पाए जाते हैं। अगर आप भी अपने घर कुत्ता लाना चाहते हैं तो नीचे उनके नस्लों के बारे में हमने बताया है उसे एक बार जरूर पढ़ ले।

भारत में गोल्डन राइट्रीवर्स,जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, पग, इंडियन परिया कुत्ते बहुत ही ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किए जाते हैं। लेब्राडोर कुत्ते की नस्ल हमारे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। हमारे भारत में जो सबसे आम नस्ल है कुत्ते की वह कंगाली कुत्ता जो कि हमारे गली मोहल्ले में टहलते रहते हैं।

दुनिया में हर जगह कुत्ते पाए जाते हैं लेकिन अमेरिका में सबसे ज्यादा कुत्तों को पाला जाता है। यहां पर तोलैब्राडोर 31 सालों तक सबसे लोकप्रिय कुत्ता माना गया है।

Importance of dog। कुत्तों का महत्व

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कुत्ता बहुत ही लोकप्रिय जानवर होता है। साथ ही हम बताना चाहते हैं कि कुत्ते का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व है। यह बहुत ही ज्यादा वफादार होते हैं और यह मानव जीवन में बहुत सारे कामों को आसान कर देते हैं। जैसे की हवाई अड्डे, पुलिस स्टेशन, सीमाओं पर खोजी कुत्तों को रखा जाता है, जो हमारी बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं। और हमारी आर्मी में देश की रक्षा के लिए कुत्तों को रखा जाता है क्योंकि इनके पास सूंघने की मनुष्य से बहुत ही ज्यादा क्षमता होती है। रात में हमारे घरों की सुरक्षा करते हैं, और यह जिस भी घर में रहते हैं उसे घर के माहौल को पूरे बदल के रख देते हैं। आजकल कुत्तों को ट्रेनिंग भी दिया जाता है जिसके फल स्वरुप वह बहुत सारी क्रियाकलापों को करते हैं।  

Essay on dog in 10 lines। कुत्ते पर 10 लाइन का निबंध

कुत्ता इस पृथ्वी का एक ऐसा जानवर है जो मनुष्य के प्रति सबसे ज्यादा वफादार होता है। मनुष्य भी कुत्तों को बहुत ही ज्यादा प्यार और दुलार देते हैं अपने घरों में पालते हैं। उन्हें अपने बच्चों की तरह लाड प्यार करते हैं, की देखभाल करते हैं। नीचे हमने कुत्ते के बारे में कुछ लाइन लिखी हैं जिनको पढ़कर आप उनके बारे में अच्छे से जान सकते हैं।

  • मनुष्य ने जो सबसे पहला जानवर पाल था वह कुत्ता था।
  • कुत्ते का जीवनकाल औसतन 13 से 15 साल का होता है।
  • इसके सूंघने की क्षमता बहुत ही तेज होती है।
  • इसके पास चार पैर, दो कान, दो आंख एक नाक और एक पूंछ होतीहै।
  • यह जानवरों में सबसे वफादार जानवर माना जाता है।
  • यह बहुत ही चालाक होते हैं उनके नाम से बुलाने पर यह तुरंत ही आपके पास दौड़कर आ जाते हैं।
  • ये भेड़िया की प्रजाति के जानवर हैं और इनका दूसरा नाम स्वान है।
  • प्रत्येक कुत्ते की नाक की छाप अलग होती है जैसे की प्रत्येक मनुष्य के उंगलियों के निशान अलग-अलग होते हैं।
  • जब इनके बच्चे जन्म लेते हैं तो लगभग 12 दिनों तक वह अंधे और बहरे रहते हैं। उसके बाद उनकी आंखें और कान खुलते हैं।
  • कुत्ते को सर्वाहारी जानवर की श्रेणी में रखा गया है।

Essay on My pet Dog। मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

कुछ लोगों को पालतू कुत्ता रखने का शौक होता है उनमें से एक मैं भी हु। मुझे भी कुत्ता बहुत पसंद है मैं अपने पालतू कुत्ते की बहुत ही अच्छे से देखभाल करता हूं और वह मुझे बहुत प्यार देता है। नीचे मैंने अपने पालतू कुत्ते के बारे में बताया है।

लूसी मेरा पालतू कुत्ता

सर्दी का मौसम था, एक दिन मैं अपने दोस्त के घर गया था और मैंने उसके घर पर देखा कि उसकी कुत्ते ने पिल्लो को जन्म दिया है और उनमें से मुझे एक पिल्ला पसंद आ गया और मैं उसके पास गया और अपने हाथों में लेकर उसे प्यार दिया। फिर मैं घर चला आया और पापा से बोला कि मेरे लिए वह पिल्ला घर लेते आइए। पापा भी जानवरों को बहुत प्यार करते हैं और वह आसानी से इस बात के लिए सहमत हो गए। दूसरे दिन मैं और पापा जाकर उस पिल्ले को अपने घर लाया और उसका नाम लूसी रखा। जब वह मेरे घर आई तो वह छोटी बच्ची थी। उसके घर आने के बाद मेरे घर का पूरा माहौल बदल गया। समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता है। लूसी लैब्राडोर नस्ल की है, उसका रंग दूध जैसा गोरा है। जब आई तो उसकी पंछी बहुत ही मुलायम और छोटे-छोटे थे जोकि बहुत ही प्यारे लगते थे। मेरे घर के सभी सदस्य उसे बहुत प्यार देते और सब अपना ज्यादा से ज्यादा समय उसके पास प्रतीत करना चाहते। मैं रोज सुबह अपनी लुसी को घर के पास ही एक पार्क है वहा टहलाने के लिए ले जाता हूं तब उसे अपने दोस्तों से मिलवाता हूं। वह हमेशा गेट पर बैठी रहती है और जब भी मेरे घर का कोई सदस्य बाहर से आता है तो प्यार से अपना पूछ हिलाती है। वह पालतू कुत्ता नहीं मेरे घर का एक सदस्य बन चुकी है। समय-समय पर मैं उसको पशु चिकित्सक को बुलाकर दिखाता हूं टीकाकरण कराता हु। जिससे उसे कोई भी परेशानी ना हो। मेरे घर पर किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर वह बहुत तेजी से भौंकती है, लेकिन कभी भी वह किसी को कटती नहीं है। और जब भी मैं स्कूल के काम से बोर हो जाता और दुखी मन से बैठा रहता तो लूसी मेरे पास आकर मुझे खुश करने की पूरी कोशिश करती है। मैंने अपनी लुसी से यह सीखा कि कैसे वह हमारी खुशी और सुरक्षा के लिए हमेशा वफादार बनी रहती है ऐसी हमें भी अपने जीवन में अपने लोगों के साथ हमेशा वफादार रहना चाहिए।

Essay on my pet dog in 10 lines।मेरे पालतू कुत्ता पर 10 लाइन का निबंध

पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा पाला जाता है और यह बहुत ही वफादार जानवर होता है, मैं भी अपने घर में एक कुत्ता पाला हूं इसके बारे में मैं नीचे आपको बताया हू जो आपको बहुत ही पसंद आएगा।

  • मेरे पालतू कुत्ते का नाम रॉकी है।
  • रॉकी जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है
  • उसका रंग कोयले जैसा एकदम काला है।
  • रॉकी जब 3 महीने का था तभी मेरे घर पर लाया गया था, अब वह 2 साल का हो चुका है।
  • वह वेजिटेरियन है और उसे सब्जियां फल बिस्किट और पेडिग्री बहुत ज्यादा पसंद है।
  • वह रात में मेरे घर के गेट पर पहरेदार की तरह रहता है किसी भी अनजान व्यक्ति के आने पर उस पर भौकता है जिससे हमको पता चल जाता है।
  • वह मेरे दुखी होने पर बहुत प्यार देता है और खुश करता है।
  • वह मेरा पालतू कुत्ता नहीं दोस्त बन गया जो मेरे सुख-दुख में हमेशा साथ रहता है।
  • रोज सुबह वह बगीचे में मेरे साथ गेंद के साथ खूब खेलता है और दौड़ता है।
  • रॉकी को पानी में तैरना बहुत पसंद है इसलिए मैं उसे हफ्ते में एक बार नदी में ले जाता हूं और वह खूब तैरता है।

इस आर्टिकल में हमने कुत्ते के बारे में बताया जिसमें हमने कुत्ते की नस्ल कुत्ते का हमारे जीवन में महत्व और कुत्ते पर ढेर सारी बातें बताएं। जिसको पढ़कर आप कुत्ते के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Related News

essay on dog in hindi

Essay On Cancer In Hindi | कैंसर पर निबंध

essay on dog in hindi

ईद पर निबंध । Essay on Eid in Hindi

essay on dog in hindi

विज्ञान  वरदान या अभिशाप पर निबंध । Essay Science  Gift Or Curse In Hindi

essay on dog in hindi

विद्यार्थी जीवन पर निबंध।Essay on Student life

  • Study Material

essay on dog in hindi

Essay on Dog in Hindi | कुत्ता पर निबंध

Essay on Dog in Hindi: दोस्तो आज हमने  कुत्ता पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

500+ Words Essay On Dog in Hindi

कुत्ता एक पालतू जानवर है। एक कुत्ते के दांत तेज होते हैं ताकि वह बहुत आसानी से मांस खा सके, इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होता है। यह बहुत चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने में बहुत उपयोगी है। यह बहुत तेज दौड़ता है, जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करता है। एक कुत्ता मास्टर के जीवन को खतरे से बचाता है। दुनिया में हर जगह कुत्ते मिल सकते हैं। कुत्ते बहुत वफादार जानवर हैं। इसमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र भावना है। इसमें पानी में तैरना, कहीं से भी कूदना, अच्छी महक वाला भाव जैसे कई गुण होते हैं।

Essay On Dog in Hindi

कुत्ते का महत्व

एक कुत्ते में गंध की एक मजबूत शक्ति होती है । उन्हें उनके विश्वासपात्र होने के कारण लोग अधिक पसंद करते हैं। वे बुद्धिमान हैं, वे चौकस हैं। कुत्तों के कई रंग होते हैं जैसे कि ग्रे, सफेद, काला, भूरा और लाल। वे कई प्रकार के होते हैं जैसे कि ब्लडहाउंड, ग्रेहाउंड, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, रोटवीलर, बुलडॉग पुडल, आदि।

आमतौर पर, कुत्ते मछली, मांस, दूध, चावल, रोटी आदि खाते हैं। कुत्तों को कभी-कभी कुत्ते भी कहा जाता है। कुत्तों को कभी-कभी मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में संदर्भित किया जाता है क्योंकि उन्हें घरेलू पालतू जानवरों के रूप में रखा जाता है और आमतौर पर वे वफादार होते हैं और मनुष्यों के आसपास रहना पसंद करते हैं। वे तनाव, चिंता और अवसाद को कम करने, अकेलेपन, व्यायाम और खेल को प्रोत्साहित करने और यहां तक ​​कि आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार करने में भी सहायक हैं। एक कुत्ता भी बड़े वयस्कों के लिए मूल्यवान साहचर्य प्रदान करता है।

कुत्ते अपने मालिक के प्रति इतने वफादार होते हैं कि कोई भी चीज उसे अपने मालिक को छोड़ने के लिए प्रेरित नहीं कर सकती है। उसका मालिक एक गरीब आदमी या एक भिखारी भी हो सकता है लेकिन फिर भी, कुत्ता अपने मालिक को दूर से नहीं छोड़ेगा। कुत्ते अपने मालिक को काम से घर आते देखते हैं, वे उनके पास भागते हैं और अपने प्यार को दिखाने के लिए उन पर कूदते हैं। कुत्ते ईमानदार दोस्त हैं जो एक दोस्त को बचाने के लिए हमेशा मरने के लिए तैयार रहते हैं। यह एक चोर या अजनबी को काट सकता है जब वे इसकी भौंकने की अनदेखी करते हैं और शरारत करने की कोशिश करते हैं। कुत्ते हमेशा मालिक को दिन-रात सुरक्षा देते हैं।

कुत्ते का जीवनकाल

एक कुत्ते का जीवनकाल बहुत छोटा होता है, लेकिन यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है जो उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबा जीवन जीते हैं। एक मादा कुत्ता एक बच्चे को जन्म देती है और दूध पिलाती है, इसीलिए स्तनपायी श्रेणी के कुत्ते हैं। कुत्ते के बच्चे को पिल्ला या पिल्ला और कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है। कुत्तों को उनकी सेवा के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है जैसे गार्ड डॉग, हेरिंग डॉग, हंटिंग डॉग, पुलिस डॉग, गाइड डॉग, स्निफर डॉग, आदि। इसमें गंध की एक मजबूत शक्ति होती है जिसकी सहायता से पुलिस हत्यारों, चोरों और डाकुओं। मिलिट्री ने कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया।

500+ Essays in Hindi – सभी विषय पर 500 से अधिक निबंध

कुत्तों के लिए की जरूरत है

खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, सीमाओं और स्कूलों में नियुक्त किया जा सकता है। ट्रैकिंग और शिकार कुत्ते, शिकारी कुत्ता, टेरियर्स, और डछशुंड शिकार और ट्रैकिंग कुत्तों के सबसे लोकप्रिय प्रकार हैं। इन कुत्तों को उनके मानव साथियों के लिए आंख, कान और रिट्राइजर होने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

कुत्ते बहुत ही उत्कृष्ट तैराक होते हैं। वे वास्तव में एक बहुत ही उपयोगी पालतू जानवर हैं। वह अपने मालिक का दिल से सम्मान करता है और आसानी से अपनी गंध के माध्यम से उसकी उपस्थिति का अनुमान लगा सकता है। हमें इसकी अच्छी देखभाल करनी चाहिए और उन्हें अच्छी स्थिति में रखना चाहिए।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

essay on dog in hindi

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Log in to leave a comment

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

hindi parichay

मेरा प्रिय जानवर कुत्ता पर छोटा और बड़ा निबंध

HindiParichay पाठकों को नमस्कार… यहां आपको वफादार पशु कुत्ता पर निबंध के बारे में जानने को मिलेगा।

अगर आप छात्र हो और आपके विद्यालय में आपसे Dog Essay in Hindi Language में लिखने को बोला है तो हमने कुत्तों पर निबंध लिखा है जिसका उपयोग आप अपने विद्यालय में कर सकते हैं।

About Dog in Hindi

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव का जमाना हुआ करता था तभी से कुत्तों की प्रजाति का उपयोग होता है। आज के समय में लोग कुत्ता पालना बहुत पसंद करते है।

प्राचीन काल से ही जब आदिमानव जंगलों में रहा करते थे तभी से वह कुत्तों को अपना पालतू जानवर बनाना सही समझते थे क्योंकि कुत्तों में सुनने और सूंघने की जो ताकत होती है व अन्य कई जानवरों से ज्यादा अच्छी होती है।

कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत ही अच्छी होती है और वह कच्चे माँस और जानवरों की गंध को सूंघ लेते थे जिससे कि उनके साथ आदि मानव जानवर की गंध को पाकर उन्हें खा जाते हैं और रात में जब आदि मानव अपने कबीले में रात के समय सो जाते थे तब कुत्ते रात भर जाग कर अपने मालिक की रक्षा करते थे।

यह प्रथा आज भी चलती आ रही है, कुत्ता आज भी रात में जाकर अपने मालिक और अपने घर की रक्षा करते हैं, कुत्तों के जैसा जानवर पूरे इतिहास में आज तक नहीं पाया गया है।

किसी भी जानवर पर विश्वास नहीं किया जा सकता लेकिन कुत्ता ही एक मात्र एक ऐसा जानवर है जो कई सालों तक अपने मालिक को नहीं भूलता है और उसके लिए इंतजार करता रहता है। कुत्ता अपने मालिक के लिए वफादार और एक पालतू जानवर साबित हुआ है, कुत्ता मांसाहारी, शाकाहारी दोनों होता है।

Dog Essay in Hindi 10 Lines

Dog Essay in Hindi

सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ होती हैं। किसी भी कुत्ता के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज  को चीर-फाड़ सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है। कुत्तों की दौड़ने और सूंघने की क्षमता बहुत ही अच्छी होती है, कुत्ता बहुत तेजी से दौड़ता है, प्यार से और जोर से भोक्ता है और अजनबियों पर भौकना हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

Grammarly Writing Support

वैज्ञानिकों द्वारा मानित है कि एक कुत्ता का जीवनकाल बहुत ही छोटा होता है। यह लगभग 12-15 साल तक जीवित रह सकता है।

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन काल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटा कुत्ता लंबा जीवन जीते हैं और बड़ा कुत्ता का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है। एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है। इसलिए स्तनपायी श्रेणी में कुत्ते आते हैं।

कुत्तों के बच्चे को पिल्ला (puppy) कहा जाता है।

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करते है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो वह अपनी पूंछ हिलाने लगता है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है, जब तक कुत्ता का मालिक उनके सिर पर हाथ नहीं फेरता वह बेचैन रहते हैं। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

Essay on Dog in Hindi For Class 1, 2, 3, 4, ,5 ,6 ,7 ,8 , 9, 10, 11, 12

Dog Photo

दुनिया के सभी पालतू जानवरों में कुत्ता सर्वोपरि माना जाता है। एक कुत्ता पालतू जानवर होता है कुत्तों के पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, उसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ जिसे सब कुत्तों की दुम भी कह सकते हैं।

किसी भी कुत्तों के दांत तेज और नुकीले होते हैं, ताकि वह बहुत आसानी से किसी भी चीज को चीर-फाड़ कर सके और अपना भोजन आसानी से खा सके।

कुत्ता बहुत ही चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने और घर की रक्षा करने में बहुत उपयोगी है।

कुत्तों की दौड़ने की क्षमता बहुत ही अच्छी होता है, कुत्ता बहुत तेज दौड़ता है, प्यार से और जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करना इसकी खासियत होती है। एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है।

  • Dog Information in Hindi

वैज्ञानिकों की मान्यताओं के अनुसार एक कुत्ता का जीवन कल उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबा जीवन जीते हैं और बड़े कुत्तों का जीवन औरों के मुकाबले कम होता है।

एक मादा कुत्ता एक समय में 7-8 बच्चे से ज्यादा बच्चे भी दे सकती है और कुत्तों की कुछ नसल ऐसी भी होती है जिसमें वो केवल एक बार में एक ही बच्चे को जन्म देती है और उसे दूध पिलाती है।

  • कुत्तों का वर्गीकरण

कुत्तों को उनकी नसल के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है। कुत्तों को उनके काम के अनुसार भी वर्गीकृत किया जाता है जैसे हाउस डॉग, बॉडीगार्ड डॉग, गार्ड डॉग, हेरिंग डॉग, हंटिंग डॉग, मिलिट्री डॉग, पुलिस डॉग, गाइड डॉग, स्निफर डॉग, इत्यादि।

कुत्तों में सूंघने की अद्भुत शक्ति होती है, जिसकी सहायता से पुलिस सुराग को आसानी से खोज लेता है, हत्यारों, चोरों, डाकुओं और बारीक से बारीक चीजों को आसानी से पकड़ सकते है। मिलिट्री कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित करती हैं। कुत्तों को देशी-विदेशी कुत्तों में भी वर्गीकृत किया गया है।

  • कुत्तों की जरूरत

पालतू कुत्ते को लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते है, कुत्तों को घर की रख वाली के लिए भी रखा जाता है, मिलिट्री कुत्तों को सरहदों पर रखा  जाता है, खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, देश की सीमाओं और स्कूलों में नियुक्त किया जाता है।

पालतू कुत्तों की जरूरत घर की और घर में रहने वालों की रक्षा करने के लिए पाला जाता है।

ट्रैकिंग, हंटिंग और शिकार के लिए कुत्तों की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। सभी कुत्तों को उनके मानव साथियों के लिए सूंघने, सुनने, देखने और शिकार ढूंढ कर लाने व अपनी रक्षा करवाने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाता है।

  • कुत्तों का प्यार

कुत्ता अपने मालिक से बहुत प्रेम करता है, जब भी कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो उसकी पूंछ हिलने लगती है और उसकी जीभ बाहर लटकने लगती है। जब तक कुत्तों का मालिक उसके सिर पर हाथ नहीं फेरता तो वह बेचैन रहता है। कुत्ता अपने मालिक से अत्यंत प्रेम करता है।

सम्पूर्ण दुनिया में हर जगह कुत्ता मिलता हैं। कुत्तों की नस्ल विभिन्न प्रकार की होती है और इन नस्ल को देशी और विदेशी नस्ल में वर्गीकृत किया गया है।

कुत्ता बहुत वफादार जानवर है, कुत्ता इतना वफादार होते है कि वो मरते दम तक अपने मालिक को नहीं भूलते है।

मालिक के घर न आने पर कई बार कुत्ते खाना पीना तक छोड़ देते है, इनमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता होती है। इनमें पानी में तैरना, ऊंचाइयों से, कहीं से भी कूदना जैसे कई गुण होते हैं।  हमेशा अपने मालिक के लिए वफादार रहते है वो कभी अपने मालिक को नुकसान नहीं देते।

कुत्तों की कबर की कहानी: Dog Story in Hindi

Dog Short Story with Moral

कुत्तों के प्यार की कहानी: यह एक सच्चे और वफादार कुत्ते की कहानी है जिसे पढ़ कर आपके दिल में कुत्तों के लिए प्यार उमड़ जाएगा। यह एक ऐसे कुत्ते की कहानी है जिसका अपने मालिक पर अटूट विश्वास और प्रेम था।

यह कहानी है यूपी के बुलंदशहर जिले की जहां एक कुत्ता की कब्र है, जिसकी लोग सालों से पूजा करते आ रहे हैं।

जी ये बात आपको अजीब बेशक लग रही होगी लेकिन यह एकदम सच है, इस कहानी के चलते मैं इस जगह जा कर भी आया हूँ।

वहाँ कोई भी व्यक्ति किसी कुत्तों पर हाथ नहीं उठाता और कुत्तों की कब्र पर जाकर पूजा करते हैं, इसकी अजब-गजब मान्‍यता है। होली , दीपावली को यहां मेला भी लगता है। दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं।

Dog Short Story with Moral in Hindi

  • इस मंदिर को कुत्तों की कब्र के नाम से जाना जाता है। बड़े-बुर्जुग बताते हैं, करीब 100 साल पहले यहां लटूरिया बाबा रहते थे।
  • उनके साथ एक कुत्ता रहता था। बाबा सिद्ध पुरूष थे, लेकिन उन्‍हें दिखाई नहीं देता था।
  • बाबा को अगर कोई सामान मंगाना होता था, तो वह कुत्ता के गले में थैला डाल देते थे और कुत्ता बाजार से सामान लेकर आ जाता था।
  • लटूरिया बाबा ने करीब 100 साल पहले मंदिर वाले स्‍थान पर समाधि ले ली थी। कहा जाता है कि कुत्ता भी उसी समाधि में कूद गया।
  • लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन वह फिर कूद गया। बाबा की समाधि से कुत्ते को जब-जब निकालते थे, तब-तब वह खाना-पीना छोड़ देता था।
  • लटूरिया बाबा ने प्राण त्यागने से पहले कहा- “सबसे पहले कुत्ता की पूजा होगी, उसके बाद मेरी।” तभी से कुत्ता की पूजा शुरू हो गई।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह लेख बहुत ही अच्छा लगा होगा और यदि आपको कुत्ता पर निबंध अच्छा लगा है और कुत्तों की कहानी अच्छी लगी होगी तो कृपया शेयर जरूर करें, आपका एक शेयर हमें बहुत मोटिवेट करता है।

– My Dog Essay in Hindi

Table of Contents

Similar Posts

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध 2020 (रंगों के त्यौहार का महत्व)

होली पर निबंध के इस लेख को शुरू करने से पहले आपको HindiParichay.com की और से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं…! आज हम आपको होली के बारे में जानकारी देंगे। प्रिय मित्रों, मैं आपको बता दूँ की होली 2020 आ चुका है तो आप सभी अपनी पिचकारियाँ बिल्कुल तैयार कर लीजिये और गुब्बारे पानी के…

होली पर छोटा और बड़ा निबंध

होली पर छोटा और बड़ा निबंध

हिंदु धर्म में अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं उन त्योहारों में होली भी एक त्यौहार है जिसे मनाने वालों की संख्या करोड़ों में है। होली को भारतीय लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। होली का पर्व पूरे भारत के अंतर्गत बनाया जाता है। हर भारतवासी होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ…

मेरा पसंदीदा पशु गाय पर हिन्दी में निबंध

मेरा पसंदीदा पशु गाय पर हिन्दी में निबंध

Essay on Cow in Hindi: आज के दौर में लोगों के पास इतना भी समय नहीं है कि वो अपने ऊपर भी ध्यान दें। उसी तरह कुछ ऐसी चीजें है जिसे हम सभी भूलते जा रहे हैं। आज के समय में कुछ लोग अपने प्राचीन काल की कुछ ऐसी बातें भूलते जा रहे है जिन्हें भूलना…

महात्मा गांधी पर निबंध, इतिहास व जीवन परिचय

महात्मा गांधी पर निबंध, इतिहास व जीवन परिचय

इस लेख में हम आपको महात्मा गांधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay in Hindi) बताएंगे। महात्मा गांधी जी को पूरा भारत वर्ष अच्छी तरह जानता है। महात्मा गांधी जी को बापू जी भी कहा जाता है। महात्मा गांधी जी का भारत को स्वतंत्र कराने में बहुत बड़ा योगदान है। महात्मा गांधी जी का जन्म 02 अक्टूबर…

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के लिए बाल दिवस 2023 पर निबंध 100 से 600 शब्दों में

नमस्कार, आप सभी छात्रों के लिए बाल दिवस पर निबंध (Bal Diwas Essay in Hindi) उपलब्ध है। बच्चों के लिए बड़ों के लिए बाल दिवस पर हिंदी निबंध (Children’s Day Essay in Hindi) लिखा गया है. बाल दिवस भारत में मनाया जाता है। बाल दिवस चाचा नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर पर उसी दिन मनाया जाता है….

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर 10 लाइन और वाक्य

शीर्षक: 10 Lines on Beti Bachao Beti Padhao in Hindi नमस्कार प्रिय पाठकों आज मैं कुछ ऐसे मुद्दे पर कुछ शब्द लिख रहा हूँ जिसको पढ़ना बहुत ही अनिवार्य सा हो गया है। भारत में प्राचीन समय से ही स्त्री और महिलाओं को वो सम्मान नहीं मिला है जो दरअसल उन्हे मिलना चाहिए। एक महिला…

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on dog in hindi कुत्ते पर निबंध.

Write an essay on Dog in Hindi language – कुत्ते पर निबंध| Read an essay on my favourite pet dog in Hindi, but to write better to need to know few lines about Dog in Hindi. Now essay on dog for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 ,9, 10, 11 and 12. Essay on my pet dog in Hindi was asked in many competitive exams as well because they want to see their viewpoint on animals. Get more to know about labrador dog information in Hindi. Read an essay on dog in Hindi to get better results in your exams.

Paragraph on Dog in Hindi or write an essay on dog in Hindi.

Hindiinhindi essay on Dog in Hindi

Essay on Dog in Hindi 100 Words

कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार के होते है। कुछ कुत्तों के पूरे शरीर पर नरम बाल भी होते है और कुछ कुत्ते के लम्बे बाल होते है।

कुछ कुत्ते कद में लम्बे होते है व कुछ छोटे होते है इनकी उम्र लगभग 12 से 15 साल के बीच में होती है। कुत्ते कई प्रकार के रंगों में पाये जाते है। इनके अलग-अलग वजन भी होता है। यह एक वफादार और आज्ञाकारी जानवर होता है। कुत्ता इंसानों का बहुत ही बडा दोस्त होता है। मुझे कुत्तो से बहुत प्यार है।

Essay on Animals in Hindi

Essay on Horse in Hindi

Essay on Dog in Hindi 300 Words

Hindiinhindi hindi essay

कुत्ता एक पालतू जानवर है, जिसका वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस है। पूरे विश्व भर में मनुष्य द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया जाने वाला जानवर कुत्ते ही हैं और मूल रूप से कुत्ते भेड़ियों की नस्ल के हैं। कुत्ते मनुष्य के के लिए बहुत ही उपयोगी और आज्ञाकारी जानवर है, जिस वजह से यह उनका सबसे प्रिय मित्र माना जाता है। यह मनुष्य के लिए वफादार साबित हो चुके हैं क्योंकि यह मनुष्य द्वारा बोलने के तरीके और स्वभाव हो भली भांति समझते हैं।

कुत्ते स्तनधारियों की श्रेणी में आते हैं क्योंकि यह पिल्ले को जन्म देता है। इनका तेज दिमाग और सूंघने की शक्ति इन्हे और जानवरो से बिलकुल अलग कर देती है। इसके दाँत बहुत ही तेज और नुकीले होते हैं, जबकि पूँछ छोटी और टेढ़ी होती है। कुत्तो की पतली टांगे उन्हें तेज दौड़ने मे मदद करती है। कुत्ते आम तौर पर मांस खाना पसंद करते है किन्तु घरेलू कुत्ते मांस छोड़ कर बिस्कुट खाना पसंद करते है।

कुत्ते अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होते है जो उन्हें कबि भी धोखा नहीं देते, चाहे वह गरीब, भिखारी या अमीर हो। यह बहुत ही मित्रवत होता है हालांकि, पागल होने पर बहुत ही खतरनाक हो जाता है। कुत्ता मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है।

कुत्ते बहुत सारी नस्लों में पूरे विष्व भर में पाए जाते है, जिनके रंग, आकार, और वजन अलग अलग है। कुत्तों को उनके काम करने के तरीके के अनुसार श्रेणीबद्ध किया गया है; जैसे की – गार्ड कुत्ते, हैरडिंग (चरवाहा) कुत्ते, शिकारी कुत्ते, पुलिस के कुत्ते, पथप्रदर्शक कुत्ते, खोजी कुत्ते आदि। इसीलिए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कुत्तों की सहायता लेती है। रात मे अगर चोर घर में घुसे तो कुत्ता भोंकने लगता है, जिससे पडोसी भी सावधान हो जाते है, और चोर को मजबूरन वापिस भागना पड़ता है।

Hindi Essay

Essay on Tiger in Hindi

Essay on Parrot in Hindi

Essay on Peacock in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

essay on dog in hindi

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

मेरा प्रिय पशु कुत्ता.

Twitter

मेरा प्रिय पशु कुत्ता.essay on dog in hindi . कुत्ता चार पैर वाला जानवर है . यह एक पालतू पशु है . इसके गुणों की कहानी अनमोल है . यह रीढ़दार हिंसक प्राणी है.

कुत्ता

essay on dog in hindi

its very helpful.good job (h)

कुत्ता एक उपयोगी व वफादार जानवर होता है।

it was very helpful thanks

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

Guest Post & Advertisement With Us

[email protected]

Contact WhatsApp +91 8467827574

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0.

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

essay on dog in hindi

Footer Social$type=social_icons

Nibandh

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

ADVERTISEMENT

जानवर सबसे पालतू और वफादार होते है। हमारा पास भी एक पालतू जानवर है। हमारे पास एक पालतू कुत्ता है। उसका रंग भूरा है। हम उसे 'शेरू' कहते हैं। वो हम सबका लाडला हैं।

उसके पैर गद्दीदार हैं। उसकी पूँछ टेढ़ी है। शेरू अनजान आदमी को देखकर भोंकता है। जिस वजह से हमारे रिश्तेदार घर आने से डरते है। शेरू कभी कभी हमारे दूर के रिश्तेदार पे भी भोंकने लगता है।

शेरू को घर के सब लोग प्यार करते हैं। माँ उसे दूध-रोटी खिलाती है। मैं भी उसे बिस्कुट खिलाता हूँ। हमारा शेरू सब कुछ खाता है। हमारे यहां एक छोटा-सा मैदान हैं। मैं रोज शाम को वहां शेरू को घुमाने ले जाता हूँ। वह मेरे साथ खेलता है। मैं मैदान में गेंद फेंकता हूँ। वह दौड़कर उसे मुँह से पकड़ कर ले आता है। मेरे मित्र भी शेरू बहुत पसंद करते है। वे भी मेरे शेरू के साथ खेलते है। चिट्टी मेरा सच्चा दोस्त है। मैं विद्यालय से घर लौटता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आ जाता है। मैं अपना अधिकतर समय अपने शेरू के साथ बिताता हूँ। जब भी हम कही बाहर घूमने जाते है तो अपने साथ शेरू को भी लेके जाते है।

शेरू हमारा पालतू जानवर के साथ-साथ एक वफादार पहरेदार भी है। वह हमारी घर की चोरों से रक्षा करता है।

Nibandh Category

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi

essay on dog in hindi

कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi!

कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता है । वह दुम हिलाकर तथा भौंककर अपने स्वामी के प्रति वफादारी प्रकट करता है । वह चोरों एवं अवांछित व्यक्तियों को घर में प्रवेश करने से रोकता है । पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को पालती है । कुत्ता सर्वाहारी जीव है । वह मांस, मछली, अंडा, डबलरोटी, सब्जी आदि खाता है । बहुत से लोग कुत्तों को पालते हैं तथा हर तरह से उसकी देखभाल करते हैं । उसके रहने, खाने, टहलने इत्यादि का उचित प्रबन्ध किया जाता है । अनेक कुत्ते दूसरों के द्वारा फेंके गए भोजन पर आश्रित होते हैं । ये जिस गली या मोहल्ले में रहते हैं, स्वयं-सेवक की तरह वहाँ की रक्षा का दायित्व संभालते हैं । लेकिन पागल या बिगड़े हुए आवारा कुत्ते मनुष्यों के लिए हानिकारक सिद्ध होते हैं । ऐसे कुत्तों के इलाज की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।

Related Articles:

  • कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi
  • Hindi Story on City Dogs and Village Dogs (With Picture)
  • Gentleman Never Flatters (with Pictures) | Hindi
  • स्वामी दयानन्द सरस्वती पर अनुच्छेद | Paragraph on Swami Dayanand Saraswati in Hindi
  • Privacy Policy

Hindi Essay | निबंध

  • Hindi Essays | निबंध
  • _Upto 100 Words
  • _100-200 Words
  • _200-400 Words
  • _More than 400 Words
  • Letter & Application
  • Other Resources
  • _All Essay | English Essays
  • _Fact TV India
  • _Stories N Books
  • Animals and Birds (23)
  • Articles (57)
  • Authors and Poets of India (42)
  • Authors and Poets of World (1)
  • Awards and Prizes (2)
  • Biographies (122)
  • Chief Justices of India (1)
  • Debates (1)
  • Famous Personalities of India (75)
  • Famous Personalities of World (2)
  • Famous Places of India (6)
  • Festivals of India (57)
  • Festivals of World (7)
  • Flowers and Fruits (5)
  • Freedom Fighters of India (31)
  • History of India (6)
  • History of World (1)
  • Important Days of India (62)
  • Important Days of World (52)
  • Letters and Forms (19)
  • Miscellaneous (110)
  • Monuments of India (9)
  • Organizations and Institutions (1)
  • Presidents of India (17)
  • Prime Ministers of India (16)
  • Religious (4)
  • Rivers and Mountains (2)
  • Social Issues (53)
  • Sports and Games (2)
  • Stories & Vrat Katha (9)
  • Symbols of India (12)

Short Essay on 'Dog' in Hindi | 'Kutta' par Nibandh (100 Words)

essay on dog in hindi

Connect with Us!

Subscribe us, popular posts, short essay on 'peacock' in hindi | 'mor' par nibandh (120 words), short essay on 'dr. a.p.j. abdul kalam' in hindi | 'a.p.j. abdul kalam' par nibandh (230 words), short essay on 'mahatma gandhi' in hindi | 'mahatma gandhi' par nibandh (150 words), short essay on 'diwali' or 'deepawali' in hindi | 'diwali' par nibandh (150 words), short essay on 'jawaharlal nehru' in hindi | 'jawaharlal nehru' par nibandh (200 words), short essay on 'importance of water' in hindi | 'jal ka mahatva' par nibandh (245 words), short essay on 'independence day: 15 august' of india in hindi | 'swatantrata diwas' par nibandh (125 words), short essay on 'christmas' in hindi | 'christmas' par nibandh (170 words), short essay on 'dr sarvepalli radhakrishnan' in hindi | 'dr s. radhakrishnan' par nibandh (230 words), short essay on 'national flag of india' in hindi | 'bharat ka rashtriiya dhwaj' par nibandh (130 words), total pageviews, footer menu widget.

IMAGES

  1. Essay on Dog in Hindi 300 Words कुत्ते पर निबंध हिंदी में

    essay on dog in hindi

  2. Essay on Dog in Hindi 300 Words कुत्ते पर निबंध हिंदी में

    essay on dog in hindi

  3. 10 Lines on Dog in Hindi

    essay on dog in hindi

  4. कुत्ते के बारे में 10 लाइन

    essay on dog in hindi

  5. Small essay on pet dog in hindi

    essay on dog in hindi

  6. Hindi Essay on Dog || 10 लाइन कुत्ता पर निबंध

    essay on dog in hindi

VIDEO

  1. 20 Lines On Dog in Hindi/कुत्ता पर निबंध 20 लाइन/Essay On Dog in Hindi/Kutta Par Nibandh

  2. Write an essay on Dog

  3. 10 Lines Essay On My Pet Dog In Hindi

  4. मेरे प्रिय जानवर पर 10 वाक्य

  5. 10 Lines Essay On The Dog In English/Essay On Dog/10 Lines On Dog/Dog Essay/10 Lines On My Pet Dog l

  6. My pet Dog/Essay On my pet Dog in Hindi/मेरा कुत्ता पर निबंध/10 lines on My pet Dog in Hindi/My pet

COMMENTS

  1. कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi)

    कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023. कुत्ता सभ्यता के आरंभ से ही हमारे साथ है। यह बहुत ही वफादार सेवक और सच्चा दोस्त होता है ...

  2. कुत्ता पर निबंध हिंदी में

    कुत्ता पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on Dog in Hindi 400-600 Words) कक्षा 1,2,3,4,5,6,7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 400 से 600 शब्दों के बीच कुत्ते पर निबंध इस प्रकार है ...

  3. कुत्ता पर निबंध

    Essay on Dog in Hindi कुत्ता पर निबंध लिखा है इसकी सहायता से कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ...

  4. कुत्ते पर निबंध (10 लाइन) 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Essay

    कुत्ते पर निबंध 10 लाइन (Essay On Dog 10 lines in Hindi) 1) कुत्ता एक पालतू जानवर है जिसे मनुष्य ने पाला है और यह मनुष्य का सबसे आम पालतू जानवर है।. 2) कुत्ते ...

  5. मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

    निबंध 4 (600 शब्द) प्रस्तावना. मेरे पास रोजर नामक एक पालतू कुत्ता है। यह एक जर्मन शेफर्ड है और पिछले 3 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा रहा ...

  6. कुत्ता पर निबंध

    Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...

  7. कुत्ता पर निबंध- Dog Essay in Hindi

    कुत्ता के बारे में 10 साल के परिचय, प्रकार, प्राप्ति, स्वभाव, उपयोग आदि के बारे में कुछ सामान्तर की जानकारी पढ़ें। 10 वर्ग, 200 वर्ग, 250 वर्ग, 300 वर्ग

  8. मेरा पालतू कुत्ता निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)

    मेरे पालतू कुत्ते पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay On My Pet Dog in Hindi) बच्चों को पालतू कुत्ते पर निबंध (Kutte par nibandh) या कुत्ते पर लेख (kutte par lekh) लिखने को कहा जाता है। उसे इस ...

  9. मेरा पालतू कुत्ता निबंध

    Essay On Dogs In Hindi Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध. हमारे जीवन में पालतू पशुओं का विशेष महत्व है. लोग अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग जानवरों को पालते ...

  10. Essay on dog in hindi। कुत्ते पर निबंध हिंदी में

    Essay on my pet dog in 10 lines।मेरे पालतू कुत्ता पर 10 लाइन का निबंध. पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा पाला जाता है और यह बहुत ही वफादार जानवर होता है, मैं भी अपने घर ...

  11. कुत्ता पर निबंध

    Article shared by: कुत्ता पर निबंध | Essay on Dog in Hindi! अन्य पालतू पशुओं की भांति कुत्ता भी एक पालतूपशु है । कुत्ते को बड़ा स्वामिभक्त माना जाता है । यह बहुत ...

  12. Essay on Dog in Hindi

    500+ Words Essay On Dog in Hindi. कुत्ता एक पालतू जानवर है। एक कुत्ते के दांत तेज होते हैं ताकि वह बहुत आसानी से मांस खा सके, इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और ...

  13. Dog Essay in Hindi

    Dog Essay in Hindi 10 Lines. सभी के लिए एक कुत्ता पालतू जानवर होता है, उनके पास दो आँख, एक नाक, एक मुंह और दो कान होते हैं, इसके साथ-साथ उसके चार पैर और एक छोटी थी पूछ होती हैं ...

  14. Essay on Dog in Hindi- कुत्ता पर निबंध

    Essay on Dog in Hindi- कुत्ता पर निबंध. कुता एक पालतु जानवर है जो कि पूरे विश्व में पाया जाता है। यह अलग अलग रंग और अलग अलग आकार का पाया जाता है। कुछ कुतों के शरीर पर ...

  15. Short Essay on Dog in Hindi Language

    Paragraph, Short Essay on Dog in Hindi Language- कुत्ता पर निबंध: Get information about Dog in Hindi. Essay on My Favourite Pet Dog in Hindi Language for Students of all Classes in 150, 300, 400 Words.

  16. मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

    My Pet Animal Dog Essay in Hindi for Class 1, 2, 3, and 4 Childrens. हमारा एक पालतू कुत्ता है। उसका रंग भूरा है। हम उसे 'चिट्टी' कहते हैं। ...

  17. Essay on Dog in Hindi कुत्ते पर निबंध

    Essay on Dog in Hindi 100 Words. कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार ...

  18. मेरा प्रिय पशु कुत्ता

    मेरा प्रिय पशु कुत्ता.essay on dog in hindi . कुत्ता चार पैर वाला जानवर है . यह एक पालतू पशु है . इसके गुणों की कहानी अनमोल है . यह रीढ़दार हिंसक प्राणी है.

  19. मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध

    मेरा पालतू कुत्ता पर हिंदी निबंध - मेरा पालतू जानवर पर निबंध - कुत्ता पर हिंदी निबंध - हमारा पालतू कुत्ता - Essay Writing on My Pet Dog in Hindi - Hindi Essay on My Pet Dog - My Pet Dog Hindi Essay - Mera Paltu Kutta par nibandh in ...

  20. Essay on My Pet Dog in Hindi

    Essay on My Pet Dog in Hindi - मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध. मेरा पालतू पशु मेरे पिताजी देहरादून से एक कुत्ते का बच्चा लाए थे। उस समय वह चार दिन का था। अब वह एक वर्ष का हो गया ...

  21. कुत्ता पर अनुच्छेद

    कुत्ता पर अनुच्छेद | Paragraph on Dog in Hindi! कुत्ता एक स्वामिभक्त पशु है । मनुष्य और कुत्ते का साथ बहुत पुराने समय से चला आ रहा है । कुत्ता अपने स्वामी का कहना मानता ...

  22. 10 lines on Dog in Hindi

    Dog Essay in Hindi 10 Lines | कुत्ता पर पर 10 लाइन निबंध. 1. कुत्ता पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पालतु बनाया जाने वाला जानवर हैं।. 2. कुते बहुत ही समझदार और ...

  23. कुत्ता

    सी लूपूस्. उपजाति: C. l. familiaris. त्रिपद नाम. Canis lupus familiaris. पर्यायवाची. Canis familiaris. Canis familiaris domesticus. कुत्ता या श्वान भेड़िया कुल की एक प्रजाति है। यह मनुष्य ...

  24. Short Essay on 'Dog' in Hindi

    Hindi Essay | निबंध Home; Hindi Essays | निबंध ; _Upto 100 Words _100-200 Words _200-400 Words; _More than 400 Words; Letter & Application; Videos; Other Resources; ... Home Animals and Birds Short Essay on 'Dog' in Hindi | 'Kutta' par Nibandh (100 Words)